TVS का मालिक कौन हैं? और टीवीएस कहां की कंपनी है

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों क्या आपको पता है की TVS का मालिक कौन हैं (TVS Company Owner) और यह किस देश की कंपनी है तो आज इस लेख में हम आपको TVS कंपनी के बारे में बहुत सारी जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों TVS कंपनी का नाम पढ़ते ही आपको TVS की बाइक या स्कूटी की याद आ गई होगी, वो इसलिए की यह मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी है (motorcycle manufacturing company) जो भारत में बहुत प्रचलित है और बहुत लोग इनकी की बाइक या स्कूटी खरीदना पसंद करतें हैं।

वैसे कहा जाए तो भारत में मोटरसाइकिल निर्माण कम्पनियां बहुत सी हैं लेकिन बात करें TVS की तो इसका अंदाज कुछ अलग ही है और इसके लुक की बात करें तो इसका लुक बहुत ही शानदार लुक होता है।

इसकी एडवांस टेक्नोलोजी भी बहुत शानदार है और इसका लुक देख कर तो ऐसा लगता है की इसे अभी खरीद लूँ। यदि बात करें इसके न्यू अपाचे बाइक की तो इसक लुक बहुत ही शानदार है और चलने में तो और भी ज्यादा शानदार है।

यह कंपनी बाइक बनाने के साथ-साथ एक्टिवा स्कूटी भी बनाती है जो मार्केट में बहुत बिकी है और आज भी इसकी बिक्री में इजाफ़ा हो रहा है।

एक तरह से कहा जाए तो इसका प्रोडक्ट मार्केट में काफी चलता है क्योंकि यह अपने हर न्यू बाइक में कुछ डिफरेंट लुक और डिफरेंट टेक्नोलॉजी के साथ अपनी बाइक लांच करता है। ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आए और भारी मात्रा में बिके।

दोस्तों आप लोगों ने भी TVS की बाइक या स्कूटी जरुर चलाई होगी और अगर नहीं चलाई तो इसकी बाइक या स्कूटी जरुर खरीदें। तो दोस्तों अब जानतें है TVS कंपनी के मालिक कौन है।

TVS का मालिक कौन हैं?

TVS का मालिक कौन हैं

TVS कंपनी के मालिक थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम अयंगर (Thirukkurungudi Vengaram Sundram Iyengar) है. इनका जन्म 22 मार्च 1877 को थिरुक्कुरंगुडी, तमिलनाडु में हुआ था। TVS का नाम इन्ही के नाम से लिया गया है, TVS का फुल फॉर्म Thirukkurungudi Vengaram Sundram है।

आपको बता दें की TVS के मालिक अब इस दुनिया में नहीं हैं इनका देहान्त 28 अप्रैल 1955 में तमिलनाडु के कोडईकनाल शहर में हुआ था इनके बाद इस समय पर TVS कंपनी के मालिक इनके पोते वेणु श्रीनिवासन जी (Venu Srinivasan) हैं तथा इस कम्पनी के सीईओ K. N. Radhakrishnan (के.एन.राधाकृष्णन) हैं जो साल 2008 से अब तक CEO के पद में बने हुए हैं।

TVS किस देश की कंपनी है?

टीवीएस कंपनी (T.V.S) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई, भारत में है। इसकी स्थापना सन् 1978 में हुई थी। यह 2018-19 में (20,000 करोड़ (US $2.8 बिलियन) से अधिक के राजस्व के साथ भारत में तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है।

कंपनी की 3 मिलियन यूनिट की वार्षिक बिक्री और 4 मिलियन से अधिक वाहनों की वार्षिक क्षमता है। टीवीएस मोटर कंपनी 60 से अधिक देशों को निर्यात के साथ भारत में दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक भी है। इस कंपनी का Customer Service Number: 1800 258 7555 है।

TVS कंपनी का इतिहास

इस कंपनी को टी.वी सुंदरम अयंगर ने साल 1911 में मदुरै की पहली बस सेवा के साथ अपने व्यवसाय की शुरुआत की थी और दक्षिणी रोडवेज के नाम से ट्रकों और बसों के साथ परिवहन व्यवसाय में अपने TVS कंपनी की शुरुआत की थी।

1976 में इस कंपनी ने होसुर में एक संयंत्र स्थापित किया जिससे उनके नए डिवीजन के हिस्से के रूप में मोपेड का निर्माण हो सके। 1980 में तमिलनाडु की होसुर में भारत का पहला 2 सीटर मोपेड लांच किया गया।

1987 में sundaram-clayton लिमिटेड और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के बीच संयुक्त उद्यम हुआ। 1989 में मोटरसाइकिल का व्यवसाय काफी तेजी से बड़ा और तरह-तरह की मोटरसाइकल धीरे-धीरे बनने लगी। 2007 टीवीएस कंपनी का राजस्व लगभग 1 बिलियन अमेरिकन डॉलर हो गया और यह कंपनी धीरे-धीरे भारत की मानी जानी कंपनी बन गई।

2008 से 2019 तक इस कंपनी में नए-नए और आधुनिक मोटरसाइकिल का निर्माण होने लगा जो भारतीय जनता व विदेशी जनता को काफी पसंद आया।

2021 में इस कंपनी द्वारा और भी तरह-तरह की मोटरसाइकिल का निर्माण किया जा रहा है जो आने वाले समय में आपको देखने को मिलेगा इस कंपनी ने समय के साथ साथ नए-नए तरह की मोटरसाइकिल लो का निर्माण किया है।

TVS के वर्तमान मॉडल

TVS का मालिक कौन हैं
  • टीवीएस एनटॉर्क
  • टीवीएस स्कूटी
  • टी वी एस जूपिटर
  • अपाचे आरटीआर
  • टीवीएस वीगो
  • अपाचे आरटीआर सीरीज
  • टीवीएस रेडियन
  • टीवीएस स्टार सिटी प्लस
  • टीवीएस रीडर
  • टीवीएस एक्सएल 100
  • टीवीएस आईक्यूब

TVS कंपनी की विशेषताएं

यह पहली भारतीय कंपनी थी जिसने 100 सीसी मोटरसाइकिल में एक उत्प्रेरक कनवर्टर तैनात किया था और पहली बार स्वदेशी रूप से चार स्ट्रोक मोटरसाइकिल का उत्पादन किया था।

फर्म की पहली सूची में शामिल हैं: भारत की पहली 2-सीटर मोपेड – टीवीएस 50, भारत की पहली डिजिटल इग्निशन – टीवीएस चैंप, भारत की पहली पूर्ण स्वदेशी मोटरसाइकिल – विक्टर, मोटरसाइकिल में एबीएस लॉन्च करने वाली पहली भारतीय कंपनी –

अपाचे आरटीआर सीरीज, इंडोनेशिया की पहला ड्यूल-टोन एग्जॉस्ट नॉइज़ टेक्नोलॉजी – टॉरमैक्स, और हाल ही में लॉन्च – भारत का पहला कनेक्टेड स्कूटर TVS NTORQ जो कॉल असिस्टेंस, नेविगेशन आदि जैसी सुविधाओं के साथ भारत का पहला ब्लूटूथ कनेक्टेड स्कूटर होने का दावा करता है।

TVS कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां

● कंपनी की स्थापना वर्ष 1978 टीवी सुंदरम अयंगर द्वारा की गई थी।

● भारत देश की कंपनी है जोकि भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी काफी प्रसिद्ध है।

● कंपनी ने ब्रिटेन की 122 साल पुरानी Norton मोटरसाइकिल कंपनी को खरीद लिया है।

● कंपनी का मुख्यालय तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में स्थित है।

● कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है।

FAQ

Q. TVS किस देश की कंपनी है?

Ans. यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी दुपहिया और तिपहिया बनाने वाली कंपनी है।

Q. TVS कंपनी का मुख्यालय कहां है?

Ans. कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है।

Q. TVS कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans. TVS की स्थापना 1978 में की गई थी।

Q. TVS का मालिक (Owner) कौन है?

Ans. इस कंपनी के मालिक T. V. Sundram Iyengar है और मौजूदा समय में इसे इनके पोते वेणु श्रीनिवासन देख रहे है।

Q. TVS का CEO कौन है?

Ans. TVS कंपनी के सीईओ K. N. Radhakrishnan है और ये अगस्त 2008 से इस पद पर कार्य कर रहे हैं।

निष्कर्स-

इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की TVS का मालिक कौन है, और साथ ही इसके बारे में और भी बहुत सारी बाते आज आपको पता चली होंगी।

आज हमने आपको TVS कंपनी के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है। हम आशा करते हैं की ये लेख पढ़ कर आपको आज कुछ अच्छा जानने को मिला होगा।

अगर आपको भी TVS के बारे में कुछ पता हो, या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिसि करेंगे।

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इससे आपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read More

Go to Homepage >

1 thought on “TVS का मालिक कौन हैं? और टीवीएस कहां की कंपनी है”

  1. Sir mene March 2023 me raider gadi Li thi usme calte samay band ho jati hai mene kafi bar kampani walo ko bola bhi meri gadi band ho jati hai lakin meri gadi ko thik nahi karya gya agr meri meri sahi nahi karte hai to me tvs company ki raider gadi ka virod karunga meri gadi jald se jald sahi karye

    Reply

Leave a Comment