Royal Enfield का मालिक कौन है? यह किस देश की कम्पनी है?

royal enfield ka malik kaun hai, रॉयल एनफील्ड कंपनी का मालिक कौन है, रॉयल एनफील्ड का मालिक कौन है, royal enfield company ka malik kaun hai, royal enfield ka owner kaun hai, Royal Enfield का मालिक कौन है

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज का युग युवा युग है और भारत को युवाओं का देश भी कहा जाता है, वो इसलिये क्योंकि भारत में सबसे अधिक जनसंख्या युवाओं की है और आज कल के युवाओं के दिलचस्पी की बात करे तो उन्हें गाडियों में बहुत दिलचस्पी होती है।

जैसे बाइक या कार में, बाइक की बात करें तो आज कल के युवाओं को एक अलग ही तरह की बाइक पसंद होती है और ये बाइक के बड़े शौकीन होते हैं बाइक की बात करें को अधिकतर लोगो को रॉयल इनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) जैसी बाइक में दिलचस्पी बहुत होती है।

और हो सकता है आप लोगों ने यह बाइक चलाई होगी लेकिन क्या आपको पता है की Royal Enfield का मालिक कौन है? और यह किस देश की कम्पनी है?

अगर आपको इस कम्पनी के बारे में नही पता तो आप बहुत सही जगह पर आयें है, रॉयल इनफील्ड कंपनी के बारे में हम आपको बहुत सी जानकारी देने वाले हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

दोस्तों आपको पता ही होगा की रॉयल इनफील्ड बुलेट पोपुलर बाइकों में से एक है यह भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और क्या कारण है यह बुलेट इतना लोकप्रिय है तो चलिए बतातें हैं, बुलेट के लुक की बात करें तो इसका लुक काफी शानदार होता है।

और जब यह रोड पर चलती है तो वाह ही वाह और भी ज्यादा शानदार लगती है और इसकी आवाज ऐसी होती है की माने इस बुलेट पर बैठ कर कोई राजा जा रहा हो, जब यह बुलेट रोड से गुजरती है तो इसकी आवाज़ सुनकर लोग एक बार बुलेट पर सवार व्यक्ति की तरफ जरुर देखतें हैं और आपको पता है।

इसकी आवाज़ में बहुत दम होता है इसकी आवाज़ 1 किलीमीटर दूर तक सुनाई देती है, कुछ लोग बाइक पसंद करतें हैं और कुछ लोग रॉयल इनफील्ड बुलेट की सवारी करना पसंद करतें हैं इसलिए वह इस बुलेट को खरीदतें हैं।

अगर इसके प्राइस या मूल्य की बात करें तो साधारण बाइक की तुलना में बुलेट का प्राइस काफी ज्यादा होता है आसान भाषा में कहें तो एक बुलेट के मूल्य में दो बाइक ख़रीदे जा सकते हैं।

तो दोस्तों क्या आपको पता है की यह कंपनी साइकिल बनाने का काम भी करती है, जी हां दोस्तों यह कम्पनी साइकिल बनाती हैं और इस कंपनी ने अपनी शुरुआत साईकिल बनाने से ही की थी फिर लोगों की जरूरतों को देखते हुए कंपनी नें मोटर व्हीकल बनाना शुरू कर दिया जो आज रॉयल इनफील्ड बुलेट के नाम से बहुत प्रसिद्ध है।

Royal Enfield का मालिक कौन है

Royal Enfield का मालिक कौन है

रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी के मालिक सिद्धार्थ लाल है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है, और कंपनी की स्थापना 1955 में हुई थी।

सिद्धार्थ लाल आइसर (Eicher) कंपनी के भी मालिक हैं, जो कमर्शियल वाहन व कृषि वाहन निर्माता कंपनी है।

रॉयल एनफील्ड दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है और यह बुलेट के नाम से काफी लोकप्रिय है। इस कंपनी के सीईओ B Govindarajan है जो 1 अप्रैल 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है हैं।

इस कंपनी द्वारा बनाये गए हर वाहन काफी ट्रेंड में रहते हैं, जिस तरह कुछ साल पहले इन्होंने Bullet के नाम से मोटरसाइकिल लॉन्च किया था जो आज भी खूब पसंद किया जाता है, Royal Enfield की शुरुआत 1955 में की गई थी।

यह कंपनी लोगों के फैशन को देखते हुए डिफरेंट-डिफरेंट लुक के साथ मोटरसाइकिल का निर्माण करती है जिससे मार्केट में इनकी बाइक पूरी तरह से डिफरेंट और यूनिक हो, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आए और मार्केट में इनकी सेल ज्यादा से ज्यादा हो।

रॉयल एनफील्ड किस देश की कंपनी है?

रॉयल इनफील्ड भारत की कम्पनी है, इसकी शुरुआत सन् 1955 में चेन्नई से हुई थी। यह भारत की मल्टीनेशनल मोटरसाईकिल निर्माता कंपनी है जो बहुत सालों से मार्केट में काम कर रही है, इस कंपनी ने 2018 में 9000 करोड़ रूपए की कमाई की थी।

Royal Enfield कंपनी की शुरुआत ब्रिटिश यानी इंग्लैंड में हुई थी पहले यह ब्रिटिश कंपनी थी फिर इस कंपनी ने 1955 में मद्रास मोटर के साथ मिलकर मोटरसाईकिल बनाना शुरू के दिया लेकिन यह कंपनी यह कामयाब नहीं हो पाई।

फिर यह कंपनी भारतीय मोटर्स कंपनी आईसर के द्वारा 1999 में खरीद लिया गया था और इसी नाम से बाइक बनाना शुरू कर दिया जिसके कारण Royal Enfield कंपनी की पूरी हिस्सेदारी अभी एक भारतीय कंपनी के पास है वर्तमान में ब्रिटेन के साथ साथ दुनिया भर भारत अपनी बाइक निर्यात करता है।

रॉयल इनफील्ड के बारे में (About Royal Enfield)

स्थापना1955
मुख्यालयचेन्नई
मालिकसिद्धार्थ लाल
सीईओB Govindarajan
कुल संपत्ति8965 करोड़ (2018)
वेबसाइटwww.royalenfield.com

2022 Royal Enfield Bike Price List in India

Royal Enfield BikesEx-Showroom Price
Royal Enfield Classic 350₹ 1,84,374
Royal Enfield Bullet 350₹ 1,27,094
Royal Enfield Meteor 350₹ 1,98,537
Royal Enfield Himalayan₹ 2,10,784
Royal Enfield Classic Chrome₹ 1,88,868
Royal Enfield Continental GT 650₹ 2,98,079
Royal Enfield Interceptor 650₹ 2,81,518

रॉयल इनफील्ड का इतिहास (Royal Enfield History)

Royal Enfield company ka owner

अगर बात की जाए वर्तमान की तो Royal Enfield अभी एक इंडिया की कंपनी है। अभी Royal Enfield एक Indian Multinational bike manufacturing कंपनी है।

जो भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में स्थित कारखानो में निर्माण करती है। इस कंपनी के पास निरंतर उत्पादन करने में सबसे पुराना वैश्विक मोटरसाइकिल ब्रांड का टैग है।

यानी कि यह मोटरसाइकिल बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनियों में से है। रॉयल इनफील्ड भारत देश में बहुत ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल कंपनी है यह कंपनी एक शताब्दी से ज्यादा पुरानी है, इसकी पहली मोटरसाइकिल साल 1901 में बनाई गई थी।

शुरुआत से ही Royal Enfield एक भारतीय कंपनी नहीं थी, इसकी शुरुआत भारत में नहीं हुई थी Royal Enfield एक British Company थी जिसका बाद में एक Indian Company आयशर मोटर्स के द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया।

अब यह एक भारतीय कंपनि है। शुरुआत के समय इस कंपनी को Enfield cycle कंपनी के नाम से जाना जाता था।

इस कंपनी की शुरुआत के कुछ समय बाद यह ब्रिटिश कंपनी मोटरसाइकिल का उत्पादन करती थी परंतु उस समय वह मार्केट में टिक नहीं पाई। स्थापना के समय यह एक ब्रिटिश कंपनी थी।

फिर साल 1994 में भारत की आयशर मोटर्स के द्वारा रॉयल इनफील्ड को खरीद लिया गया, इसीलिए साल 1994 से ही यह कंपनी royal Enfield India के नाम से जानी जाती है।

जब Royal Enfield कंपनी की शुरुआत हुई थी उस समय यह कंपनी हथियार बनाने का काम करती थी जैसे एनफील्ड राइफल के नाम से जाना जाता है।

हथियारों के अलावा यह कंपनी कुछ दूसरी मशीनें भी बनाती थी। Royal Enfield की Bikes Army को भी supply की जाती थी पहले इसकी सप्लाई रूस की सेना आर्मी को की जाती थी।

उसके बाद ब्रिटिश आर्मी को भी इसकी सप्लाई की जाने लगी और 1950 के दशक में Indian Army को भी Royal Enfield की मोटरसाइकिल सप्लाई होनी शुरू हुई।

Harley Davidson जो कि इतनी पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी है उसने अपना पहला बाइक 1905 में लांच किया था और Royal Enfield ने 1901 में। आज रॉयल इनफील्ड बाइक की बिक्री Harley Davidson से काफी अधिक है।

अभी Royal Enfield आयशर मोटर्स के अंतर्गत आता है, आयशर मोटर्स एक इंडिया की कंपनी है जो मोटर्स के निर्माण का काम करती है। आयशर मोटर्स के द्वारा ट्रक, ट्रैक्टर, बस इत्यादि का भी निर्माण किया जाता है।

Eicher moters company की शुरुआत भारत में साल 1948 में की गई थी जिसके पास आगे चलकर इस कंपनी द्वारा Royal Enfield को खरीद लिया गया।

पहले भारत सरकार द्वारा सेना के लिए कुछ Royal Enfield Bikes को खरीदा गया था, जिसके बाद इसकी क्षमता इत्यादि को देखते हुए सरकार ने और bikes की मांग की।

एक दूसरी देश की कंपनी होने के कारण ऐसा करने में Royal Enfield को थोड़ी मुश्किल हुई,ऐसे में रॉयल एनफील्ड ने भारत में ही bike assemble करने का काम शुरू कर दिया।

1957 के करीब कंपनी द्वारा इस bike के components बनाने का काम यहां शुरू किया गया, जिसे चेन्नई में स्थापित किया गया।

भारत में अपनी शुरुआत के समय Royal Enfield केवल पुलिस और सेना के लिए ही था, लेकिन समय के साथ इसके बढ़ते क्रेज के चलते यहीं इसकी फैक्टरी लगाई गई और अभी यह सब के लिए उपलब्ध है।

राॅयल एनफील्ड के द्वारा 1970 मे 650cc, 700cc की बाइक बाजार मे उतारा गया था, लेकिन इसकी माँग (Demand) नही होने के कारण बाद में इसका निर्माण बंद कर दिया गया था।

रॉयल इनफील्ड कंपनी की bullet classic 350 सबसे लंबे समय तक चलने वाली मोटरसाइकिल मॉडल है, इस कंपनी का यह मॉडल 1955 से लेकर अब तक मार्केट में चल रहा है।

रॉयल इनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकिल के साथ जूड़ी एक बहुत ही रोचक बात यह है कि इस कंपनी की हर मोटरसाइकिल की तेल की टंकी पर जो पेंट जॉब और कलाकारी की हुई होती है।

वह चेन्नई के दो कलाकारों द्वारा हाथ से पेंट की जाती है। इस कंपनी की हर बाइक में यही दो कलाकार हाथ से पेंट करते हैं।

FAQ

Q. रॉयल एनफील्ड कंपनी का मुख्यालय कहां है?

Ans. कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है।

Q. रॉयल एनफील्ड किस देश की कंपनी है?

Ans. यह भारत की दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है और इसकी कंपनी आइसर मोटर्स है।

Q. Royal Enfield का ओनर कौन है?

Ans. इस कंपनी के ओनर Siddhartha Lal है।

Q. Royal Enfield की स्थापना कब हुई?

Ans. रॉयल एनफील्ड की स्थापना 1955 में की गई थी।

Q. रॉयल एनफील्ड का CEO कौन है?

Ans. Royal Enfield के सीईओ Vinod K Dasari है और ये 1 अप्रैल 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है।

निष्कर्ष –

इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की, Royal Enfield का मालिक कौन है (Royal Enfield Company Owner) और भी कई चीज़ें आज आपको रॉयल एनफील्ड कंपनी के बारे में पता चली होगी।

अगर आपको कोई चीज़ जो आज हमने बताई वो समझ में न आई हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Also Read-

Go to Homepage >

Leave a Comment