L&T का मालिक कौन है? Larsen & Toubro कहाँ की कंपनी है।

क्या आपको पता है की L&T का मालिक कौन है? क्या आप जानते हैं की Larsen and Toubro कंपनी का मालिक कौन है और ये कहाँ की कंपनी है। तो आज हम आपको L&T कंपनी के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों L&T भारत की बहौत पुरानी और बहौत बड़ी कंपनी है। ये कंपनी बहौत सारे कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग के कामों को बहौत बड़े लेवल पर करती है। और कही और बड़े प्रोजेक्ट्स भी लेती है।

बहौत सारे लोगों को कुछ कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, क्यू की वो उनका नाम ज्यादा नहीं सुनते हैं, लेकिन भले एसी कंपनी का नाम ज्यादा सुनने में ना आता हो, लेकिन ये बहौत बड़ी कंपनी होती हैं, जैसे की L&T के बारे में आप में से बहौत सारे लोग नहीं जानते होंगे। लेकिन आज आपको L&T के मालिक से लेकर इसके बारे में और भी बहौत सारी बाते जानने को मिल जायेंगी।

क्या आपको पता है की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति जो भारत में बनी है Statue of Untiy इसे भी L&T कंपनी ने ही बनाया है। एसे ही भारत में मेट्रो से लेकर बड़ी-बड़ी चीज़ें L&T कंपनी ने बनाए हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आइए आगे आपको बताते हैं की L&T का मालिक कौन है? साथ ही ये कहाँ की कंपनी है, और इसके बारे में और भी कई जानकारी के बारे में जानते हैं।

L&T का मालिक कौन है?

L&T का मालिक कौन है

L&T के मालिक हैनिंग होल्च लार्सन (Henning Holck-Larsen) एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो (Søren Kristian Toubro) हैं। इन दोनों ने मिलकर L&T कंपनी की शुरुआत 7 February 1938 को मुंबई में की थी।

एल एंड टी कंपनी की स्थापना 1938 में मुंबई में दो डेनिश अभियंता, हैनिंग होल्च लार्सन एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो, द्वारा की गयी थी। शुरुआती दौर में इस कंपनी ने डेनमार्क के दुग्ध उपकरणो के निर्माताओं के प्रतिनिधि के रूप मे कार्य प्रारंभ किया था।

लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड दो डेनिश इंजीनियरों की सबसे बड़ी विरासत है, जिन्होंने एक विश्व स्तरीय संगठन बनाया जो पेशेवर रूप से प्रबंधित है और भारत के इंजीनियरिंग और निर्माण उद्योग में बहौत आगे है।

कंपनी का नाम लार्सन एंड टर्बो नाम रखने के पीछे मुख्य कारण यही था की इसकी स्थापना करने वाले हैनिंग होल्च लार्सन एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो का सरनाम लार्सन और टर्बो था इसके कारण इस कंपनी का नाम भी यही रखा गया था व शार्ट में इस कंपनी को लोग एल एंड टी के नाम से भी जानते है।

L&T की शुरुआत कैसे हुई? एल एंड टी कंपनी की जानकारी

होल्क-लार्सन और टुब्रो ने मिलकर 1938 में एलएंडटी की साझेदारी फर्म की स्थापना की, जिसे 7 फरवरी, 1946 को एक सीमित कंपनी में बदल दिया गया था। आज, यह भारत की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक में बदल गया है।

L&T आज भारत की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है। जब इसकी शुरुआत हुई थी तब मुंबई में इनका जो ऑफिस था, वो इतना छोटा था की उसमे एक समय में कोई एक आदमी ही उसका उपयोग कर सकता था।

Also Read-

कंपनी विनम्र मूल से इंजीनियरिंग और निर्माण में फैले एक बड़े समूह के रूप में विकसित हुई है। ECC को अप्रैल 1944 में इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रूप में माना गया था और इसे लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। एलएंडटी के संस्थापकों होल्क – लार्सन और टुब्रो ने ईसीसी की नींव रखी।

प्रारंभिक वर्षों में, उन्होंने मामूली अनुचर के लिए डेयरी उपकरणों के डेनिश निर्माताओं का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत के साथ, आयात को प्रतिबंधित कर दिया गया, जिससे उन्हें नौकरी करने और सेवा सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक छोटी कार्यशाला शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एलएनटी कंपनी कौन से देश की है?

L&T भारत की कंपनी है, जिसकी स्थापना 1938 में मुंबई में हुई थी। वैसे कंपनी के नाम से तो ये कही बाहर की कंपनी लगती है लेकिन, ये भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है।

इसका मुख्यालय मुम्बई में है। यह विश्व के अनेक देशों में कार्यरत है तथा इसके कार्यालय एवं कारखाने पूरे विश्व में फैले हुए हैं।

एलएनटी कंपनी क्या बनाती है?

L&T ka malik

L&T कंपनी बहौत सारे मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन के काम करती है।

  • Engineering & Construction Projects (E&C)
  • Heavy Engineering (HED)
  • Engineering Construction & Contracts (ECC)
  • Electrical & Electronics (EBG)
  • Machinery & Industrial Products (MIPD)
  • Information Technology & Engineering Services
  • L&T–Case Equipment Private Limited
  • L&T Komatsu Limited (LTK) 
  • Tractor Engineers Limited (TENGL)
  • Audco India Limited (AIL) 
  • L&T–Demag Plastics Machinery Limited
  • EWAC Alloys Limited 
  • L&T Finance Limited 
  • L&T International FZE 
  • L&T Urban Infrastructure Limited 
  • L&T Infrastructure Finance Limited
  • L&T Capital Company ltd. (LTCCL): Subsidiary Company
  • L&T Infrastructure Development Projects Ltd. (L&TIDPL): Subsidiary Company

एल एंड टी पॉवर-

एल एंड टी ने कोयला आधारित, गैस आधारित और परमाणु बिजली परियोजनाओं में अवसरों पर केंद्रित एक अलग संगठन की स्थापना की है।

यह प्रभाग उपयोगिता बिजली संयंत्र, सह उत्पादन और कैप्टिव बिजली संयंत्रों की स्थापना के लिये समाधान प्रदान करता है। एल एंड टी ने मित्सुबिशी भारी उद्योग, जापान के साथ मिलकर सुपर क्रिटिकल वाष्पक एवं वाष्प टरबाइन जनरेटर के निर्माण के लिए दो संयुक्त उपक्रम बनाये हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी-

एल एंड टी इन्फोटेक कंपनी, एल एंड टी की पूर्ण स्वामित सहायक कंपनी, विनिर्माण, वित्त और संचार एवं एम्बेडेड प्रणालियों पर केन्द्रित सॉफ्टवेयर समाधान और सेवाएँ उपलब्ध कराती है| शेवरॉन कॉर्पोरेशन, एल जी, सैमसंग, हिताची, लाफार्ज, जॉन्सन एंड जॉन्सन, सिटी समूह, क्वालकॉम जैसे औद्योगिक समूह एल एंड टी के ग्राहक हैं।

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स-

एल एंड टी इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक उत्पादों एवं प्रणालियों की विस्तृत श्रृंखला के अंतर्राष्ट्रीय उत्पादक हैं। एल एंड टी औद्योगिक क्षेत्र जैसे ऊर्जा, रिफायनरी, पेट्रो रसायन एवं सीमेंट, के लिए विशेष रूप से रचित स्विचगियर का उत्पादन करती है। इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में, एल एंड टी मीटरों की श्रृंखला एवं उद्योगों के लिए नियंत्रण और स्वचालन प्रणाली प्रदान करती है।

निर्माण-

निर्माण प्रभाग एल एंड टी के व्यापार का एक बड़ा हिस्सा योगदान करता है। इस समय एल एंड टी भारत की सबसे बड़ी निर्माण कंपनियों में से एक है।

एल एंड टी निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद है जैसे – सिविल, यांत्रिकी, इलेक्ट्रिकल एवं इंस्ट्रुमेंटेशन। एल एंड टी ने मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, रूस, सीआईएस, मॉरीशस, अफ्रीका और सार्क देशों में निर्माण व्यापार पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है।

इन सभी काम के अलावा और भी बहौत सारे काम L&T कंपनी करती है। और लगभग 40 से ज्यादा देशों में ये कंपनी अपना बिज़नेस करती है।

L&T के बारे में कुछ रोचक बातें।

1940 में L&T को बहुत बड़ा प्रोजेक्ट मिला मिलियन डॉलर का टाटा ग्रुप से जो उस समय भारत की सबसे बड़ी कंपनी थी जिन्हें सोडा एक्सप्लेन बनवाना था अपने लिए।

उन्होंने यह प्रोजेक्ट L&T को सौंप दिया क्योंकि यह प्रोजेक्ट पहले किसी जर्मन इंजीनियर को दिया गया था लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया वर्ल्ड वॉर 2 के कारण एसा हुआ था। क्योंकि वर्ल्ड वॉर टू में जर्मन हार गए थे वह भी बहुत बुरी तरीके से। इसीलिए अंग्रेजों ने जर्मनों को अपने देश में कैद कर दिया और इस तरह यह प्रोजेक्ट L&T को मिल गया था।

L&T का कारोबार भारत के साथ-साथ और भी सात देशो में फैला हुआ है। यह अपने ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और विश्व स्तर की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने के आधार पर भारत की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की कंपनियों में से एक बड़ी कंपनी के रूप में मशहूर हो गई।

L&T कंपनी से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब।

Q: L&T कंपनी का मालिक कौन है?

Ans: L&T कंपनी के मालिक हैनिंग होल्च लार्सन (Henning Holck-Larsen) एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो (Søren Kristian Toubro) हैं।

Q: एलएनटी कंपनी कौन से देश की है?

Ans: एलएनटी कंपनी भारत की कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1938 में हुई थी।

Q: L&T का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: L&T का फुल फॉर्म Larsen & Toubro है।

Q: L&T की स्थापना कब हुई?

Ans: L&T की स्थापना 7 February 1938 को मुंबई में हुई थी।

Q: L&T क्या है?

Ans: L&T भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसका मुख्यालय मुम्बई में है। यह विश्व के अनेक देशों में कार्यरत है, तथा इसके कार्यालय एवं कारखाने पूरे विश्व में फैले हुए हैं। कंपनी के चार मुख्य व्यापारिक क्षेत्र हैं- प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, निर्माण और उत्पादन हैं।

Q: L&T कंपनी कहां की है

Ans: L&T भारत की कंपनी है, जिसकी स्थापना 1938 में मुंबई में हुई थी। वैसे कंपनी के नाम से तो ये कही बाहर की कंपनी लगती है लेकिन, ये भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है।

निष्कर्ष-

तो आज आपने इस लेख के माध्यम से जाना की L&T का मालिक कौन है, एलएनटी कंपनी कौन से देश की है। और साथ ही और बहौत सारी जानकारी आपको एलएनटी कंपनी के बारे में जानने को मिली होगी।

आज इस लेख में हमने आपको L&T कंपनी के बारे में बहौत सारी जानकारी दी है। अगर आपको भी कोई जानकारी हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आज आपको कुछ अच्छा सीखने की मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

और भी कई कंपनी के मालिक कौन है। इसकी जानकारी आप यहाँ से ले सकते हैं।

Read More-

Go to Homepage >

5 thoughts on “L&T का मालिक कौन है? Larsen & Toubro कहाँ की कंपनी है।”

Leave a Comment