Bajaj का मालिक कौन है? बजाज किस देश की कंपनी है?

Bajaj का मालिक, बजाज किस देश की कंपनी है, (Bajaj company owner name, Bajaj Chetak ka Malik kaun hai)

दोस्तों क्या आपको पता है की Bajaj का मालिक कौन है या बजाज कंपनी का मालिक कौन है (Bajaj Company Owner) तो आज इस लेख में हम आपको बजाज कंपनी के बारे में बहौत सारी जानकारी देने वाले हैं।

अगर आपका जन्म सन 2000 के पहले हुआ होगा तो आपने चेतक स्कूटर जरूर देखा होगा, जोकि अब ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। चेतक स्कूटर ने भारत में दो पहिया गाड़ी के लिए एक क्रांति लाइ थी।

बजाज कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो रिक्शा, फैन, गीजर, AC, कूलर और भी बहुत से प्रोडक्ट्स बनाती है। आपने भी कभी न कभी Bajaj कंपनी के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किये होंगे आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा की बजाज का मालिक कौन है? और Bajaj किस देश की कंपनी है?

बजाज नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? यकीनन वो स्कूटर और ‘हमारा बजाज’ वाला ऐड। बजाज का चेतक स्कूटर जिससे एक पूरी जनरेशन की बचपन की यादें जुड़ी हैं। तो कितनों की शादी-ब्याह का मामला भी एक स्कूटर से पूरा होता था।

आजभी बजाज भारत में दो पहिया वाहनों के लिए सबसे पसंदीदा कंपनी है। आज के समय में बजाज की बाइक पल्सर बहौत लोकप्रिय है, और युवाओं को बहौत पसंद आती है।

बजाज कम्पनी के भारत में ही नहीं दुनिया भर में वाहन निर्यात होते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि भारत में सबसे ज्यादा आबादी मिडिल क्लास लोगो की पसंद है। बजाज वही कंपनी है जिसका नारा था- हमारा बजाज और आप बजाज को पछाड़ नहीं सकते।

Bajaj का मालिक कौन है?

Bajaj का मालिक कौन है

Bajaj कंपनी का मालिक Bajaj Group है जिसकी शुरुआत जमनालाल बजाज ने 29 November 1945 को राजस्थान में की थी।

बजाज ग्रुप देश की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। बजाज ग्रुप के अंदर 26 और कंपनियां हैं। जिसमें बजाज ऑटो, बजाज इलैक्ट्रिकल्स, बजाज हिंदुस्तान शामिल हैं।

बजाज ऑटो टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाना शुरू किया। जिसके बाद बजाज स्कूटर घर-घर की पहचान बन गई थी।

स्कूटर खरीदने के लिए नंबर लगावाना होता था, और उसके लिए वेटिंग लिस्ट जारी होती थी। 1980 के दशक में बजाज ऑटो देश की सबसे बड़ी स्कूटर बनाने वाली कंपनी बन गई थी।

बजाज की शुरुआत करने वाले जमनालाल बजाज का जन्म राजस्थान के काशी का वास गांव के एक गरीब मारवाड़ी परिवार में हुआ था और 5 साल की उम्र में वर्धा के एक अमीर सेठ बच्छराज ने जमनालाल को गोद ले लिया।

जमनालाल 1915 में महात्मा गांधी के संपर्क में आए और जीवन भर उनसे प्रभावित रहे. दोनों में इतना स्नेह था कि जमनालाल को महात्मा गांधी का पांचवा बेटा भी कहा जाता था।

बजाज जमनालाल बजाज द्वारा शुरू किए गए बिजनेस हाउस से आते हैं। उन्हें 2001 में तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में उभरते बाजार परियोजना के लिए हाल ही में एक साक्षात्कार में, बजाज 1990 के दशक में उदारीकरण से पहले भारतीय औद्योगिक नीतियों की विनाशकारी आलोचना प्रदान करता है।

बजाज के बारे में (About Bajaj)

स्थापनाNovember 1945
मुख्यालयमुंबई, भारत
मालिकBajaj Group
सीईओराजीव बजाज
मूल कंपनीBajaj Group
उत्पाद ऑटोमोटिव कंपनी
वेबसाइट bajajauto.com

बजाज कंपनी के बारे में जानकारी।

Bajaj company का मालिक

बजाज ऑटो लिमिटेड, भारत की एक निजी और सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। बजाज ऑटो लिमिटेड, बजाज समूह का एक हिस्सा है।

इसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में और संयंत्र चाकण (पुणे), वालुज (औरंगाबाद) एवं पंतनगर(उत्तराखण्ड) में स्थित हैं। बजाज ऑटो स्कूटर, मोटरसाइकल, ऑटो रिक्शा और मोटरवाहन आदि का निर्माण एवं निर्यात भी करता है।

Bajaj कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मोटरसाईकिल निर्माता कम्पनी है। बजाज कम्पनी स्कूटर, मोटरसाईकिल ओर ऑटो रिक्शा बनाती है बजाज का मुख्यालय भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में स्थित है।

मई 2015 को, इसका बाजार पूंजीकरण 64,000 करोड़ रूपए तक था, जो इसे बाजार मूल्य से भारत की 23 वीं सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बना दिया।

बजाज कहां की कंपनी है?

बजाज ऑटो लिमिटेड भारत की एक निजी और सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। जिसकी शुरुआत 29 November 1945 को राजस्थान में की गयी थी। अभी वर्तमान में इसका हेड ऑफिस पुणे महाराष्ट्र में स्थित है।

Bajaj के उत्पाद (Product) क्या-क्या है?

दोपहिया वाहन – मोटरसाइकिल, स्कूटर
तिपहिया वाहन- ऑटो रिक्शा

मोटरसाईकिल में प्लेटिना, पल्सर, डिस्कवर, एवेंजर, Ct100, डोमिनार,
तिपहिया वाहन में, कॉम्पैक्ट और मैक्सिमा शामिल हैं।

FAQ

Q. बजाज कंपनी का मालिक कौन है?

Ans. बजाज कंपनी का मालिक Bajaj Group है जिसकी शुरुआत जमनालाल बजाज ने 29 November 1945 को राजस्थान में की थी।

Q. बजाज कौन से देश की कंपनी है?

Ans. बजाज भारत की एक सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। जिसकी शुरुआत 29 November 1945 को राजस्थान में की गयी थी।

Q. बजाज कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

Ans. बजाज कंपनी की स्थापना 29 November 1945 को राजस्थान में की गयी थी।

Q. बजाज कंपनी का CEO कौन है?

Ans. बजाज कंपनी के सीईओ राजीव बजाज हैं।

निष्कर्ष-

तो इस तरह से आज अपने जाना की Bajaj का मालिक कौन है। (Bajaj Company ka malik kaun hai) के बारे में पता चल गया होगा। और साथ ही आपको आज बजाज कंपनी के बारे में और भी बहौत सारी बाते पता चली होंगी।

अगर आपको भी बजाज कंपनी के बारे में और कोई जानकारी हो जो आप हमारे साथ साझा करना चाहते होंगे तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से कर सकते हैं।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment