HCL कम्पनी का मालिक कौन है? HCL किस देश की कम्पनी है?

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की HCL कम्पनी का मालिक (HCL company owner) कौन है? HCL कम्पनी किस देश की है? HCL कम्पनी की स्थापना कब हुई? और HCL कम्पनी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

HCL भारत की एक बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी (Technologies) कम्पनी है, जो सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) की सेवाएं प्रदान करती है। यह कम्पनी बहुत सालों पहले शुरू हुई बहुत पुरानी कम्पनी है, जो आज भारत की बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल है।

शुरुआत में एचसीएल (HCL) कम्पनी कम्प्यूटर बनाने का काम करती थी लेकिन बाद में यह कम्पनी ने आईटी (IT) सर्विस देना भी शुरू कर दिया।

आपको बता दें की HCL कम्पनी और अन्य बिज़नेस में भी काम करती थी, जिसमें यह कम्पनी कम्प्यूटर सेंटर खोलकर लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) से सम्बंधित स्टडी कराती थी और उन्हें कम्प्यूटर का ज्ञान देती थी।

लेकिन अब यह बिज़नेस कम्पनी ने बहुत कम कर दिया है और अपना पूरा फोकस आईटी सेवाएं देने में लगा दिया है।

यह कम्पनी अपने नाम में भी कई बार बदलाव भी कर चुकी है क्योंकि यह कम्पनी अपने बिज़नेस को दूसरे फिल्ड में ध्यान केंद्रित करके अपना नाम बदलकर बिज़नेस से मिलता जुलता नाम रख लेती थी।

लेकिन अब यह कम्पनी ने पिछले कई सालों से आईटी में अपना बेहतर योगदान प्रदान कर रही है और आज इनका बिज़नेस देश-विदेशों में भी काफी प्रचलित है।

HCL कम्पनी का मालिक कौन है?

HCL कम्पनी का मालिक कौन है

HCL कम्पनी के मालिक शिव नादर (Shiv Nadar) हैं और कम्पनी के संस्थापक भी हैं। शिव नादर जी का जन्म 14 जुलाई 1945 तमिलनाडु के तूतीकोरीन जिला, मूलैपोळी गाँव में हुआ था।इस कंपनी की चेयरमैन रोशनी नादर मल्होत्रा हैं जो शिव नाडार की बेटी हैं और इस कम्पनी के CEO सी.विजयकुमार हैं।

शिव नादर बचपन से ही पढाई में बहुत होशियार थे। इन्होने हायर सेकेंडरी एजुकेशन पूरी करने के बाद इन्होने द अमेरिकन कॉलेज (The American College) मदुरै से प्री-यूनिवर्सिटी की डिग्री प्राप्त की फिर इसके बाद इन्होने तमिलनाडु के कोयम्बटूर में स्थित PSG College Of Technology से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में भी डिग्री प्राप्त की।

शिव नादर और अर्जुन मल्होत्रा ने मिलकर 11 अगस्त 1976 को इस कम्पनी की स्थापना की। इन्होने एक गैरेज में एचसीएल इंटरप्राइजेज की स्थापना की थी फिर 1991 में वे एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technology) के साथ बाजार में एक नए रूप में हाजिर हुए।

वर्तमान में HCL की पैरेंट कम्पनी एचसीएल एंटरप्राइज (HCL Enterprise) है, जो कंसल्टिंग प्रदान करती है। शिव नादर भारत के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी भी हैं। सन 2008 में भारत सरकार द्वारा शिव नादर को उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है।

HCL के मालिक शिव नादर की और भी अलग-अलग नाम से कई बिज़नेस हैं जिसमें से एक एचसीएल इंफोसिस्टम्स (HCL Infosystems) के नाम से भी इनका बिज़नेस है।

HCL किस देश की कम्पनी है?

HCL भारत की आईटी टेक्नोलॉजी (IT Technology) कम्पनी है, यह कम्पनी अलग-अलग क्षेत्र में अपना बिज़नेस करती है। इस कम्पनी के मालिक एवं संस्थापक शिव नादर हैं, ये कंपनी के प्रमुख रणनीति अधिकारी भी हैं।

इसकी स्थापना 11 अगस्त 1976 में उत्तरप्रदेश में की गई। इसका मुख्यालय उत्तरप्रदेश के नॉएडा में स्थित है। HCL का पूरा नाम हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड है। यह एक अंतरराष्ट्रीय इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कम्पनी है।

इसके अलावा यह कंपनी विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे आईटी कंसल्टिंग, एंटरप्राइज ट्रांसफॉर्मेशन, बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग आदि के लिए भी जानी जाती है, वर्तमान में HCL की देश में 500 से भी अधिक ब्रांच हैं और यह कंपनी 4 देशों में अपना कार्य कर रही है, इस कंपनी में लगभग 150000 कर्मचारी कार्यरत हैं और HCL के कंप्यूटर्स की पूरी दुनिया में डिमांड हैं।

HCL कंपनी के बारे में (About HCL Company)

HCL कम्पनी का मालिक कौन है
स्थापना11 अगस्त 1976
मुख्यालयउत्तरप्रदेश, नॉएडा
संस्थापकशिव नादर
मालिकशिव नादर
चेयरमैन रोशनी नादर मल्होत्रा
CEOसी विजयकुमार
कुल संपत्ति₹75,379 करोड़
वेबसाइटwww.hcltech.com

HCL कंपनी के नाम

इस कंपनी ने शुरुआत से लेकर अब तक कई बार अपने नाम में बदलाव किये जो इस प्रकार से हैं-

11 अगस्त 1976 में इस कंपनी का नाम बदलकर हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड रखा गया था।
इसके बाद जुलाई 1994 में इस कंपनी का नाम HCL Consulting Limited कर दिया गया।
अक्टूबर 1999 को इस कंपनी का नाम बदलकर HCL Technologies Limited कर दिया गया।
इसके बाद 14 July 1994 को इस कंपनी का नाम बदलकर एचसीएल कंसल्टिंग लिमिटेड रखा गया था।
इसके बाद 6 October 1999 को इस कंपनी के नाम को बदलकर एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रखा गया।

इस प्रकार से इस कंपनी के नाम में कई बार परिवर्तन हुए व हाल में यह कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के नाम से जानी जाती है और 9 जून 2015 को कम्प्यूटर बनाने वाली कंपनी डेल (Dell) ने भी एचसीएल के साथ रणनीतिक वितरण साझेदारी की घोषणा की थी।

HCL को पुरस्कार और उपलब्धियां

1. शिव नादर को सन 1995 में Dataquest ने ‘IT Man of The Year’ के लिए चुना।
2. सन 2005 में प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘CNBC Business एक्सीलेंस’ पुरस्कार से नवाजा।
3. सन 2007 में उन्हें ‘Entrepreneur of The Year’ सम्मान से नवाज़ा।
4. सन 2008 में सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया।
5. सन 2009 में फ़ोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें ’48 Heroes of Philanthropy’ में शामिल किया।

FAQ

Q. HCL कंपनी का मालिक कौन है?

Ans. HCL कंपनी के मालिक कौन शिव नादर हैं।

Q. HCL कंपनी के CEO कौन हैं?

Ans. HCL कंपनी के CEO सी विजयकुमार हैं।

Q. HCL कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans. HCL कंपनी की स्थापना 11 अगस्त 1976 हुई।

Q. HCL कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

Ans. HCL कंपनी का मुख्यालय कहाँ उत्तरप्रदेश के नॉएडा में स्थित है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की HCL कम्पनी का मालिक(Owner of HCL company) कौन है? साथ ही एचसीएल किस देश की कंपनी है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिला होगा।

साथ ही अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उनको भी HCL कंपनी के बारे में जानकारी दें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment