Statue of Unity क्या है? कैसे ये दुनिया का सबसे बड़ा Statue है

Statue of unity क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

पुराने ऐतिहासिक काल में बड़े-बड़े पत्थरों और पहाड़ों को काटकर बनाये गए स्टेचू हों या फिर मॉर्डन जमाने में सभी सुविधाओं के साथ बनाई गए बड़ी-बड़ी मूर्तियां हों जिनकी जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी. दुनिया भर में मौजूद ये मूर्तियां हमेशा से ही टूरिस्ट्स को अपनी ऑर्डर आकर्षित करती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया के उन बड़ी चीज़ के बारे में जिन्हें अगर अपने नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा और इन्हें देखने जाने का प्लान आपको तुरंत बनाना चाइये.

Statue of unity

Statue of unity

अगर बात स्टेचू की हो रही है तोह अब हम बात करने वाले है दुनिया के सबसे बड़े स्टेचू की जोकि हमारे फ्रीडम फाइटर सरदार वल्लभभाई पटेल जिनका जनम 1875 में हुआ था उनके लिए ये स्टेचू बनाया गया है।

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी को गुजरात में बांया गया है. ये स्टेचू 182 मीटर बड़ा है और इस स्टेचू का उद्घाटन प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी जी ने 31 अक्टूबर 2018 को किया था. ये स्टेचू इंडिया के महान देश प्रेमी सरदार वल्लभभाई पटेल की है. जहा ये स्टेचू है वह पर गार्डन और म्यूजियम भी बांया गया है जिसमे सरदार वल्लभभाई पटेल के लाइफ से रिलेटेड चीज़ों को रखा गया है.

Statue of unity की खुश खास बातें।

Statue of unity 1
  1. सबसे पहली चीज़ो जो है वो ये की आपको ये स्टेचू देखने के लिए 350 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और अगर आपको वह अंदर बस से घूमना है तो उसके लिए आपको अलग से 30 रुपये देने होंगे कुकी ये जगह बहौत बड़े एरिया में बनायीं गई है।
  2. अगर आप ये स्टेचू देखने जायेंगे तो आप वहां से सरोवर डैम विंध्य माउंटेन और सतपुरा माउंटेन को भी देख सकते है।
  3. इस स्टेचू को बनाने में 2,989 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। और 4 साल में इतनी बड़ी स्टेचू को बना कर तैयार कर दिया गया।
  4. Statue of unity का वजन, 1700 टन है, और इसकी लम्बाई 182 मीटर की है, ये स्टेचू इसी के साथ दुनिया का सबसे बड़ा स्टेचू है। इस Statue के पैर की उचाई 80 फ़ीट, हाथ की उचाई 70 फ़ीट, कंधे की उचाई 104 फ़ीट और चेहरे की उचाई 70 फ़ीट की है।
  5. इस स्टेचू को 92 साल के राम वी सुतार की देख रेख में बनाया गया है। और आपको बता दें की Ram V. Sutar इंडिया के सबसे बड़े मूर्तिकार हैं। और इन्होने ऐसे बहौत सारे स्टेचू बनाएं हैं। इनको 2016 में पदम् भुसन का अवार्ड भी मिला था।
Statue of unity

दुनिया के सबसे बड़े स्टेचू –

  1. Statue of Unity, India, 182 Meter
  2. Spring Temple Buddha, China, 153 Meter
  3. Laykyun Setkyar, Myanmar, 116 Meter
  4. Ushiku Daibutsu, Japan 110 Meter
  5. Guan Yin of the South Sea of Sanya, China, 108 Meter

तोह दोस्तों ये था आर्टिकल स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के बारे में हमने कोसिस की है की आपको स्टेचू के बारे में कुछ अछि और इम्पोर्टेन्ट बातें बता सकते अगर आपको कुछ समझ नहीं आया हो या आप हमसे कुछ पूछना छाते है तोह आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. अगर आपको और इमेजेज देखनी है स्टेचू की तो आप पर http://www.statueofunity.in/ जाकर और फोटोज देख सकते है.

अगर आपको Statue of Unity का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो, इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में भी शेयर करें।

Leave a Comment