Adani का मालिक कौन है? जानिए अडानी कंपनी के बारे में सब कुछ।

Adani का मालिक- क्या आपको पता है की अडानी का मालिक कौन है? क्या आप Adani company का मालिक कौन है इसके बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

इस लेख को आप अच्छे से और पूरा पढ़ें ताकी आपको अडानी का मालिक कौन है, और अडानी कंपनी के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके।

जैसा की आप जानते ही हैं की, भारत में बिज़नेस करने का तरीका और बिज़नेस करने वाले लोग बहौत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, और साथ ही दुनिया भर में भारत के लोगो ने बिज़नेस सुरु किये हुए हैं, उसी के साथ-साथ भारत में भी बहौत सारे लोग है। जिन्होंने अपना बिज़नेस चालू किआ है, और उसे बहौत आगे तक बढ़ाया हैl

आज हम आपको बताने वाले हैं की, Adani का मालिक कौन है, और साथ ही आज हम आपको Adani कंपनी के बारे सब कुछ, सभी जानकारी देने वाले हैं, जिससे आज आपको अडानी कंपनी के बारे सब कुछ जानने को मिलेगा, और भी बहौत जानकारी आज आपको मिलने वाली है।

Adani का मालिक कौन है?

Adani का मालिक कौन है

अडानी कंपनी के मालिक गौतम अडानी हैं। अडानी कंपनी की शुरुआत 20 July 1988 को गौतम अडानी ने की थी। 1988 में अडानी ग्रुप की नींव डाली। शुरुआती साल में ग्रुप का फोकस एग्रो कमोडिटी और पावर पर रहा।

अदानी कंपनी कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को सम्भालने वाला विश्व स्तर का एकीकृत बुनियादी ढ़ाँचा है।

अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 25 नवंबर 1994 को बीएसई में लिस्ट हुआ था। उस दिन कंपनी के शेयर बीएसई पर 360 रुपये पर खुला था और 375 रुपये पर बंद हुआ था। इसी दिन कंपनी के शेयर ने 400 रुपये का ऊपरी स्तर और 360 रुपये का निचला स्तर देखा था।

जैसा की आप जानते होंगे की, भारत में हमेसा से ही खानदानी बिज़नेस को आगे बढ़ाने का सिलसिला चला है, जैसा की आज के उद्योगपति मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी नहीं, बल्कि उनके पिता धीरू भाई अंबानी रहे हैं, जिनकी वजह से रिलायंस कंपनी सुरु हुई और आज सिर्फ देश की ही नई बल्कि दुनिया की बड़ी कंपनियों में सुमार है, उसी तरह से ही टाटा और बिरला भी है।

लेकिन अगर बात करे, अडानी ग्रुप के बारे में तो इससे जिसने सुरु किआ उन्होंने इसे खुद सुरु किआ है, ना की विरासत में मिली हुई चीज़ों से कंपनी बनाई है। उसी तरह से आज के समय में भारत में एसे बहौत सारे लोग हो गए हैं, जिन्होंने अपना बिज़नेस बहौत उचाईयों तक लाया है।

अडानी कंपनी के बारे में (About Adani)

स्थापना20 July 1988
मुख्यालयअहमदाबाद
मालिकगौतम अडानी
सीईओगौतम अडानी
मूल कंपनीAdani Group
उत्पाद कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, लॉजिस्टिक
वेबसाइट adani.com

जानिए गौतम अडानी के बारे में।

जैसा की हमने आपको बताया की, अडानी कम्पनी के मालिक हैं गौतम अडानी, इनका जन्म, 24 जून 1962, को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था।

इनके पिता का नाम शांतिलाल अदानी, माता का नाम शांताबेन अदानी, और पत्नी का नाम प्रीति अडानी है। इनके दो बेटे, कारन अडानी और, जीत अडानी हैं।

8 भाई-बहनों में एक गौतम अडानी के घर की हालत ऐसी नहीं थी कि वे अरबपति बनने का ख्वाब भी देख सकें लेकिन अपनी लगन और विजन के दम पर उन्होंने ऐसा कर दिखाया, और न सिर्फ अपने लिए इतना कुछ हासिल किआ, बल्कि उन्होंने एसे सभी लोगो को एक मोटिवेशन दिए है की, म्हणत और लगन से कोई भी काम करने पर आपको उसका फल जरूर मिलता है, और आप भी जरूर सफल होते हैं।

Also Read:- दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन हैं ? जानिए Top 10 List

गौतम अडानी ने बहौत गरीबी देखि है, एसा बोला जाता है, की वो अपने परिवार के साथ एक झोपडी में रहते थे। पढ़ाई लिखाई करने से पहले रोजी-रोटी का सवाल आ गया।

नतीजा यह हुआ कि कॉलेज की पढ़ाई के बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी में बीकॉम में एडमिशन तो ले लिया, लेकिन पैसों की कमी की वजह से पढ़ाई आगे बढ़ नहीं पाई।

गौतम अडानी जेब में सिर्फ 100 रुपए लेकर अडानी सपनों की नगरी मुंबई पहुंचे। यहां उन्हें पहली नौकरी महिंद्र ब्रदर्स के मुंबई ब्रांच में मिली। यहां उनका काम हीरे छांटना था।

कारोबार का ककहरा सीखते-सीखते अडानी अपने दिमाग में आगे की रणनीति भी तय कर रहे थे। अडानी ने मुंबई के सबसे बड़े ज्वैलरी मार्केट जावेरी बाजार में डायमंड ब्रोकरेज का काम शुरू किया था।

अडानी ग्रुप में कितनी कम्पनीज हैं?

adani group

आपने Adani का मालिक कौन, और कंपनी के बारे तो जान लिया आइये अब आपको बताते हैं की, अडानी ग्रुप में कितनी कम्पनीज हैं, जिनकी वजह से गौतम अडानी इतने बड़े बिज़नेस को चलते हैं।

अडानी ग्रुप प्रोडक्ट्स लिस्ट, ग्रुप में ये कंपनी शामिल हैं।

  • Renewable Power Generation (अक्षय ऊर्जा उत्पादन)
  • Solar PV Manufacturing (सौर पीवी विनिर्माण)
  • Ports and Terminals (पोर्ट और टर्मिनल)
  • Logistics (लोजिस्टिक्स)
  • Agri Logistics
  • Power Transmission (विद्युत पारेषण)
  • Power distribution (ऊर्जा वितरण)
  • Gas Distribution (गैस वितरण)
  • Defense and Aerospace (रक्षा और एयरोस्पेस)
  • Edible Oil and Food Products (खाद्य तेल और खाद्य उत्पाद)
  • Fruits (फल)
  • Real Estate (रियल एस्टेट)
  • Private airports (निजी हवाई अड्डे)
  • Road, Metro, and Rail (सड़क, मेट्रो और रेल)

भारत के उन गिने-चुने कामयाब उद्योगपतियों में एक हैं, जिन्होंने फर्श से उठकर अर्श पर पहुंचने की ‘अरबपति कामयाबी’ हासिल की है।

माली हालत खराब होने से ही उनके पिता अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहते थे। आज उनका कारोबार पूरी दुनिया के कोयला व्यापार, खनन, तेल एवं गैस वितरण, बंदरगाह, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन-पारेषण तक फैला हुआ है, और दुनिया की बड़ी कंपनी के अडानी का नाम सुमार है।

बता दें की पिछले 10-15 वर्षों में अदाणी ग्रुप का कारोबार करीब 35 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रहा है। अडानी ग्रुप इस वक्त देश का सबसे बड़ा सीपोर्ट ऑपरेटर और सबसे बड़ा प्राइवेट एयरपोर्ट डेवलपर भी है।

इसके अलावा ग्रुप का कारोबार एनर्जी, माइनिंग, गैस, रिन्यूएबल्स, एयरोस्पेस, डिफेंस, लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और एग्रो-कमॉडिटीज जैसे सेक्टर्स में भी फैल चुका है।

गौतम अडानी इस वक्त वह लगभग दस अरब डॉलर की संपत्ति के स्वामी हैं। उनके पास देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है। उन्होंने खुद का बीचक्रॉफ्ट जेट 2005 में और हॉकर जेट 2008 में खरीदा था। उनको यह सब महज साढ़े तीन दशक में हासिल हुआ है।

अडानी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में 35 हजार करोड़ के निवेश का एलान किया है। उनकी पत्नी प्रीति पेशे से डेंटिस्ट हैं और अडानी फाउंडेशन की हेड भी हैं।

FAQ

Q: अडानी कहां की कंपनी है?

Ans: अडानी एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना 20 July 1988 को अहमदाबाद गुजरात में हुई थी।

Q: गौतम अडानी कहां के रहने वाले हैं?

Ans: गौतम अडानी अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले हैं।

Q: अडानी कंपनी की स्थापना कई हुई थी?

Ans: अडानी कंपनी की स्थापना 20 July 1988 को अहमदाबाद गुजरात में हुई थी।

तो दोस्तों आज आपने जाना की Adani का मालिक कौन है, और आज हमने आपको अडानी कंपनी और अडानी कंपनी के मालिक गौतम अडानी के बारे में भी बहौत साड़ी बाते बताई है, हम आशा करते हैं की आज हमने आपको जो कुछ भी बताया है, वो आपके काम आया होगा, और आज आपको बहौत कुछ जानने को भी मिला होगा।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो आप इसे अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में जरूर शेयर करे।

Also Read:-

Leave a Comment