Dream11 का मालिक कौन है? (Owner and CEO of Dream11)

क्या आपको पता है की, Dream11 का मालिक कौन है? Dream11 का owner कौन है। आज हम इस लेख में आपको dream11 के मालिक से लेकर के ड्रीम 11 के बारे में बहौत सारी जानकारी देने वाले हैं, आप अंत तक अच्छे पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

अगर बात करें खेल की तो भारत में सबसे ज्यादा अगर किसी खेल को पसंद किआ जाता है, तो वो है क्रिकेट। सभी लोग क्रिकेट को बहौत पसंद करते हैं और एसे में आईपीएल को भी सभी लोग खूब पसंद करते हैं।

Dream11 में यूँ तो बहौत सारे गेम हैं जिसमे आप अपनी टीम बना सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोग क्रिकेट को खेलना पसंद करते हैं। और आईपीएल के सुरु होते ही dream11 का जूनून भी बहौत बढ़ जाता है।

Also Read- MPL का मालिक कौन है? (Owner of MPL Game)

dream11 को भारत में ज्यादा तर आईपीएल के समय में लोग इस्तेमाल करते हैं, और इससे पैसे भी कमाते हैं, अपनी टीम बना कर।

Dream11 के बारे में तो आप सभी लोगों ने जरूर ही सुना होगा और उस्से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। और करोड़ पति बन सकते हैं।

आज हम आपको Dream11 के बारे में सभी कुछ जानकारी जैसे की Dream11 का मालिक कौन है, Dream11 कहा की कंपनी है, या फिर Dream 11 की इनकम कितनी है। आज आपको इस लेख में सभी जानकारी मिलने वाली है।

Dream11 का मालिक कौन है?

Dream11 का मालिक कौन है, Dream11 ka founder kaun hai

Dream11 के मालिक भावित शेठ और हर्ष जैन हैं। इन्होने dream11 की शुरुआत 2008 में मुंबई से की थी। हर्ष जैन, Co-founder & CEO हैं और भवित सेठ, Co-founder और COO है Dream11 के।

बहुत ही कम समय में ये ड्रीम 11 बहुत ही popular हो गया और देखते ही देखते बहुत सारे users इस game से जुड़ते गए। इसमें आप लगभग सभी तरह के गेम खेल सकते हो।

ड्रीम 11 भारत की एक मात्रा Gaming Company है जिसने पहली बार में Unicorn Club में enter किया है।

ड्रीम 11 मुख्यत, मोबाइल ऐप पर फोकस्ड है जिस पर क्रिकेट, फुटबॉल जैसे कई खेलों के जरिए यूजर्स घर बैठे ही लाखों रुपये तक कमा लेते हैं। इसके साथ ही इसे कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

बीते कुछ सालों में ड्रीम 11 ने खेल जगत में काफी नाम कमाया है और अब आईपीएल की स्पॉन्सरशिप मिलने के बाद निश्चित रूप से कंपनी को वैश्विक पहचान मिलेगी।

अगर आप cricket match देखने और खेलने के शौकीन है। और आप हमेशा cricket की दुनिया से update रहते है तो आप अपनी Dream11 team बनाकर लाखों रुपये कमा सकते है।

ड्रीम 11 कंपनी के बारे में (About Dream11)

स्थापना2008
मुख्यालयमुंबई
मालिकभावित शेठ और हर्ष जैन
सीईओहर्ष जैन
मूल कंपनीDream Sports
उत्पाद फैंटसी स्पोर्ट्स
वेबसाइट dream11.com

Dream11 का सीईओ कौन है?

ड्रीम 11 के CEO & Co-founder Harsh Jain हैं, जिन्होंने 2008 में भावित शेठ के साथ मिलकर ड्रीम 11 की शुरुआत की थी। और भावित सेठ COO और को-फाउंडर हैं।

इनके अलावा कंपनी में कई लोग उच्च पदों पर कार्यरत हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर हैं। यदि आप ड्रीम 11 की वेबसाइट खोलेंगे तो आपको बल्ला थामे धोनी की तस्वीर सबसे ऊपर दिखाई देगी।

Dream11 क्या है?

Dream11 एक वेबसाइट या ऐप है जिसमे आप जहां पर जो भी मैच होने वाला होता है उसमे जो भी प्लयेर्स होते है , उन प्ल्यर्स को चुनकर करके आप अपने खुद की एक टीम बना सकते है, और वहां पर चल रहे कांटेस्ट में भाग ले सकते हैं।

dream11 ka ceo kon hai

ड्रीम 11 में बहौत सारे लोग अपनी टीम बनाते हैं, और खास कर के ड्रीम 11 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल आईपीएल के मैचों के दौरान किआ जाता है। और सबसे बड़े-बड़े कांटेस्ट भी आईपीएल के मैचों में ही चलते हैं।

इस ऐप में जिन स्पोर्ट्स में मैच होने वाले हैं. आपको उन मैच के लिए अपनी टीम बनानी होती है. इस टीम को आप मैच शुरू होने के 1 घंटे पहले तक बना सकते हैं।

टीम बनाने के बाद जब मैच सही में शुरू होगा और उसमें जो प्लेयर आपने चुना है वो जैसा खेलेगा उसके हिसाब से आपको Point मिलेंगे. इन्हीं पॉइंट्स के आधार पर आपकी कमाई होगी।

वैसे तो और भी बहुत सारी website हैं जिसपर आप अपनी cricket team बनाकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आज के समय मे Dream11 सबसे popular और विश्वसनीय website है। Dream11 में जीती गई राशि को आप सीधे अपने bank account में transfer कर सकते हैं।

Dream11 fantasy cricket जॉइन करने पर पहले 250 रुपये दिये जाते थे, लेकिन आज के समय में इसका Refer और Earn Program बदल चुका है।

अगर आप किसी के Refer किये गए लिंक पर क्लिक करके और उसका code डालकर Register करते हैं, तो दोनों को 100 रुपये मिलते हैं. इससे आप बिना कुछ इन्वेस्टमेंट के Dream11 cricket team बनाकर खेल सकते हैं।

ड्रीम 11 कहाँ की कंपनी है?

ड्रीम 11 पूरी तरह से भारत की ही कंपनी है, जिसकी शुरुआत भारत में ही हुई है, और साथ ही इसका हेडक्वाटर भी भारत में ही है।

ड्रीम 11 के मालिक भावित शेठ और हर्ष जैन हैं। इन्होने dream11 की शुरुआत 2008 में मुंबई से की थी।

इन दोनों ने मिलकर Dream11 को बतौर एक स्टार्टअप के रूप में शुरू किया था काफी कम समय में इनके स्टार्टअप को सक्सेस मिल गयी है।

2020 में Dream11 ने IPL 2020 Season 13 का Title Sponsor लिया हे 1 साल के लिए 222 करोड़ में लिए थे।

Dream11 की कितनी कमाई होती है?

साल 2020 में ड्रीम 11 ने लगभग 800 करोड़ की कमाई की थी, वही 2019 में ड्रीम 11 ने लगभग 400 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह से ड्रीम 11 की कमाई हर साल बढ़ते जा रही है।

Dream11 लीगल है या इललीगल है?

आपमें में से बहौत से लोग सोचते होंगे की क्या Dream11 लीगल है या इललीगल है, तो आपको बता दें की ड्रीम11 भारत में पूरी तरह से एक लीगल स्पोर्ट्स गेम है।

दो तरीके के गेम्स होते हैं एक वो जो पूरी तरह से लक पर डिपेंड करते हैं ऐसे गेम्स सट्टे जुएं बाजी में आते हैं जो कि इंडिया में इलीगल है जबकि दूसरे तरीके के गेम्स होते हैं उनमें लक के साथ स्किल्स होती है ड्रीम11 में भी लक के साथ साथ आपकी स्किल भी काम करती है।

इस्मे आपको Predict करना पडता है आप अपने माइंड से चुनते हैं प्लेयर्स को और एक टीम बनाते हैं यहां पर आप अपनी टिम चुनते हैं इसलिए dream11 इंडिया में लीगल है, और सरकार को इसका टैक्स भी दिया जाता है।

FAQ

Q: Dream11 कब लांच हुआ था?

Ans: Dream11 की शुरुआत 2008 में मुंबई से हुई थी।

Q: Dream11 किस देश की कंपनी है?

Ans: Dream11 एक भारतीय कंपनी है, जिसकी शुरुआत मुंबई में हुई थी।

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की, Dream11 का मालिक कौन है, ड्रीम 11 का सीईओ कौन है, और साथ ही ड्रीम 11 कहाँ की कंपनी है। आज आपको ड्रीम 11 के बारे में बहौत अच्छी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हने भी जानकारी दें, साथ ही अगर आपको भी ड्रीम 11 के बारे में और भी कुछ चीज़ या बात पता हो, तो आप हमको निचे कमेंट बॉक्स में बारे सकते हैं।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment