फोन पे का मालिक कौन है? (Owner of PhonePe company in Hindi)

क्या आपको पता है की PhonePe का मालिक कौन है? फ़ोन पे को किसने बनाया था। (Who is the owner of PhonePe) सायद आपको नहीं पता होगा तभी आज आप यहाँ तक आये हैं।

आज हम आपको PhonePe के बारे में बताने वाले हैं। आज आपको फोन पे के मालिक के बारे में और फ़ोन पे के बारे में बहौत कुछ बताने वाले हैं, तो इस लेख को आप अच्छे से और पूरा पढ़ें, ताकि आपको PhonePe का मालिक के बारे सभी जानकारी मिल सके।

Phone Pe App में आपको कई सारे ऐसे ऑप्शन मिलते है जो बाकि apps में देखने को नही मिलते है। यह UPI आधारित app है जो बहुत तेजी से काम करता है इसमें आपको अपने bank account को एक बार लिंक करना पड़ता है और फिर आप कभी भी कही भी डिजिटल पेमेंट कर सकते है।

जबसे ऑनलाइन UPI की मदद से पेमेंट संभव होने लगी है, तब से हर रोज़ भारत में लाखों लोग अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट बड़ी ही आसानी से कर पा रहे हैं।

Also Read:- पेटीएम का मालिक कौन है? Owner of Paytm company in Hindi

अब हम घर बैठे किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। पैसे लेने के लिए हम PhonePe का भी इस्तेमाल करते हैं। फोन पे की मदद से हम किसी को भी ऑनलाइन पैसे भज सकते हैं।

जिस तरह से PayTm में हम अपने किसी भी दोस्त को या फिर कही पर पेमेंट करते हैं, तो उसी तरह से हे हम फोन पे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन पैसे लेने और देने के लिए ।

फोन पे से आप बस एक QR Code को स्कैन करके किसी भी को भी पैसे भेज सकते है। और किसी से भी पैसे ले सकते है। तो आइये आगे जानते हैं की PhonePe का मालिक कौन है। और कैसे बनी ये इतनी बड़ी कंपनी।

PhonePe का मालिक कौन है?

phonepe ka malik kon hai, PhonePe का मालिक कौन है

PhonePe का मालिक समीर निगम (Sameer Nigam) है, और फोन पे की पैरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट है। फ़ोन पे की शुरुआत 2015 में बैंगलोर से की गयी थी।

समीर निगम ने वर्ष 2001 से 2007 तक Shopzilla में काम किआ, जो कि आनलाईन शापिंग ब्रांड के पोर्टफोलियो मैनेज करने वाली कम्पनी हैं, मे प्राडक्ट डेवलपमेंट डायरेक्टर के तौर पर कार्य किया।

वर्ष 2009 मे उन्होंने आनलाईन शोसल मिडिया डिस्ट्रीब्यूशन चैैैनल Mime360.com की शुरुआत की, बाद मे फ्लिपकार्ट ने इसका अधिग्रहण कर लिया।

Sameer Nigam ने वर्ष 2011 से 2015 फ्लिपकार्ट मे विभिन्न पदों पर कार्य किया। यहां पर उन्होंने मार्केटिंग से लेकर प्रोडक्ट डेवलपमेंट विभाग मे वीपी से लेकिन सीनियर वीपी पदों पर कार्य करते रहे।

फ्लिपकार्ट छोडऩे के बाद वर्ष 2015 मे उन्होंने PhonePe की स्थापना कीजिसे बाद मे फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहित कर लिया। लेकिन समीर यहां पर सीईओ के रूप मे कार्य करते रहे।

फोन पे कंपनी के बारे में (About PhonePe)

स्थापना2015
मुख्यालयबैंगलोर
मालिकसमीर निगम
सीईओसमीर निगम
मूल कंपनीफ्लिपकार्ट
उत्पाद ऑनलाइन पेमेंट ऐप
वेबसाइट phonepe.com

PhonePe क्या है?

फोनपे एक ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से चलने वाला ऐप है, जिससे आप UPI की मदद से ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। और साथ ही आप इसमें रिचार्ज, गैस बुकिंग, बिजली बिल को ऑनलाइन भर सकते हैं।

यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई)पर आधारित एक ऑनलाइन भुगतान प्रणाली प्रदान करता है, जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू की गई इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर में एक नई प्रक्रिया है।

PhonePe से फंड ट्रांसफर करने के अलावा Phonepe Recharge, Mobile Bill Payment, Electricity Bill Payment, DTH Recharge और Digital Gold की खरीदारी भी कर सकते है।

PhonePe App को भारत में 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। इतना बड़े यूजर बेस में इनको तक़रीबन 4.5 Star रेटिंग मिली है यानि करोडो लोग इसपर भरोसा करते है।

आपके फोन में भी यह App होना चाहिए, आज ही इसे डाउनलोड करें और खुद इस्तेमाल करके देखें।

about phonepe in hindi

PhonePe में आपको कैशबैक के रूप में जो पैसे दिया जाते है आप उन्हें केवल shopping और Recharge के लिए इस्तेमाल कर सकते है परन्तु इन्हें bank account में ट्रांसफर नही कर सकते। इसमें आपको एक बार अपनी details डालनी पड़ती है और फिर वह इसमें सेव रहती है।

फोनपे का उपयोग क्या हैं?

फोन-पे एक नया मोबाइल भुगतान विकल्प है, जो आपके अलग-अलग जरुरतों के अनुसार कई तरह के भुगतान का विकल्प देता है। फोन-पे मोबाइल वॉलेट का लक्ष्य डिजिटल भुगतानों को आसान और सुरक्षित बनाना है।

इसे आप online Shopping कर सकते है जिसके बदले आपको कैसेबक भी मिलता है। यह UPI पर आधारित है जो पूरी तरह से सुरक्षित है। यह बाकि App के मुकाबले बहुत तेज है जो मिनटों में आपका काम कर देता है।

इसमें आपको बार-बार अपनी डिटेल्स नही डालनी पड़ती क्योकि एक बार डालने के बाद सेव हो जाती है। यह कई तरह की भाषा में उपलब्ध है आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते है।

आप फोन-पे मोबाइल वॉलेट का प्रयोग एक वॉलेट के रूप में कर सकते हैं, और सीधे अपने बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

PhonePe में क्या-क्या सुविधाएं मिलती है?

फोन-पे एप के जरिए आप बैंक से बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके अलावा अपने वॉलेट से अन्य फोन-पे एप यूजर के वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

वहीं इस एप में बैंक खाते से वॉलेट में पैसे ट्रांसफर नहीं हो सकता है और ना ही वॉलेट से दोबारा बैंक खाते में पैसे वापस हो सकते हैं।

Phone Pe app जिसे आप मोबाइल वॉलेट भी बोल सकते है क्योंकि इस app की मद्त से आप mobile Recharge, mobile bill, Gass bill, electricity bill, Dish Recharge, Money transfer, online Shopping इत्यादि कर सकते है।

इसके जरिए आप फोन-पे यूजर को तुरंत पैसे भेज सकते और मंगा भी सकते हैं। इसमें आप 1 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक भेज सकते हैं और मंगा सकते हैं। इसके अलावा री-चार्ज, बिल payement जैसे काम भी आसानी से निपटा सकते हैं।

फोनपे कहाँ की कंपनी है?

फोनपे भारत की ही कंपनी है, जिसको को पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है, और इसके सर्वर और सब कुछ भारत से ही चलाये जाते हैं। फोनपे को बैंगलोर में सन 2015 में सुरु किआ गया था।

PhonePe के माध्यम से भुगतान करना बहुत आसान है। इस के माध्‍यम से आप बैंक खातों को लिंक कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते हैं, और साथ ही सरल और सुविधाजनक तरीके से फोनपे के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

FAQ

Q. फोन पे की स्थापना कब हुई?

Ans. फोन पे की स्थापना 2015 में बैंगलोर से हुई थी।

Q. फोन पे क्या है?

Ans. फोनपे एक ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से चलने वाला ऐप है, जिससे आप UPI की मदद से ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। और साथ ही आप इसमें रिचार्ज, गैस बुकिंग, बिजली बिल को ऑनलाइन भर सकते हैं।

इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की, PhonePe का मालिक कौन है? (Owner of Phone Company) और भी कई चीज़ें आज आपको फोनपे के बारे में पता चला होगा।

अगर आपको ये लेख PhonePe का मालिक कौन है पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और अगर आपको भी फोनपे के बारे में कुछ पता हो, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Read More-

Go to Homepage >

1 thought on “फोन पे का मालिक कौन है? (Owner of PhonePe company in Hindi)”

Leave a Comment