वर्डप्रेस क्या है? (What is WordPress in Hindi)

क्या आप जानते हैं की, WordPress क्या है? What is WordPress in Hindi, वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनती है? नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिसके बाद आपको वर्डप्रेस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

आपको वेबसाइट में इंट्रेस्ट आता है, और आप ये भी जानना चाहते हैं की वेबसाइट कैसे बनती है, तो अपने वर्डप्रेस के बारे में भी जरूर सुना होगा, और इसलिए आज हम आपको इससे जुडी हुई सभी जरुरी जानकारी को आपको बताने वाले हैं।

तो इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें ताकि आपको पता चल सके की वर्डप्रेस क्या है।

अगर आपको वेबसाइट बनाने में, या आप अपना खुद का कोई ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको वर्डप्रेस में बारे में जरूर पता होना चाइये।

इससे आपको अपना खुद का ब्लॉग और कोई भी वेबसाइट को बनाने में बहोत आसानी होगी। जो चलिए जानते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी।

WordPress क्या है?

wordpress kya hai hindi me

WordPress एक फ्री और Open-source कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) है, जिसको बनाने के लिए PHP लैंग्वेज का यूज़ किआ गया है, जिसका की यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए भी किआ जाता है।

और साथ ही वर्डप्रेस एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म भी है, जहाँ से ब्लॉग्गिंग शुरू की जा सकती है। वर्डप्रेस वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए Themes और Plugins का यूज़ किआ जाता है।

वर्डप्रेस एक सबसे इजी वेब सॉफ्टवेयर है, जिसका की उपयोग कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग किआ जाता है। वर्डप्रेस में दुनिया की 43% से ज्यादा वेबसाइट बनी हुई है, जोकी एक बहोत बड़ी बात है, और साथ ही रोज़ लाखों लोग वर्डप्रेस में वेबसाइट बना रहे है।

सबसे आसान भाषा में वर्डप्रेस क्या है – ये वेबसाइट बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है।

आपका बता दें की वर्डप्रेस दुनिया भर के सभी ब्लॉग्गिंग करने वाले लोगों की पसंद है, क्यू की इसमें उनकी चॉइस के हिसाब से सभी चीज़ें की जा सकती है। आप जैसी चाहें वैसी वेबसाइट आप वर्डप्रेस में बना सकते हैं।

वर्डप्रेस किसने और कब बनाया?

वर्डप्रेस को Matt Mullenweg और Mike Little दो दोस्तों ने 27 May 2003 में बनाया और लांच किआ था. वर्डप्रेस को GPLv2 लाइसेंस के साथ रिलीज़ किया गया था, इसका मतलब था की इसे कोई भी यूज़ कर सकता है, और इसे अपने हिसाब से मॉडिफाई भी कर सकता है, बस कुछ बेसिक नॉलेज से।

आपको बता दें की वर्डप्रेस को बनाने का सबसे बड़ा मकसद यही थी की, जिसको Coding या Programing नहीं आती है, तो इनके बिना ही आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

और अगर कहि कोई परेशानी आती है, तो उनको बड़ी आसानी से बहौत सारे लोग ऑनलाइन मदद करने के लिए भी मिल जायँगे, क्यू की इसमें बहौत सारे वालंटियर्स भी जुड़े हुए हैं, जिनको की लोगो की मदद करना बहौत पसंद है, जैसा की HindiMeInfo को है। 🙂

Also Read:-

वर्डप्रेस Theme और Plugin क्या है?

आपने ये तो जान लिया की वर्डप्रेस क्या है, और इसे किसने बनाया है, आइये अब आपको बताते हैं की, वर्डप्रेस में Themes और Plugins का यूज़ किआ जाता है, वो क्या होती हैं, और उनका वर्डप्रेस में क्या यूज़ किआ जाता है। तो चलिए जानते हैं।

WordPress Theme क्या है?

वर्डप्रेस थीम्स, एक तरह से अपनी वेबसाइट की सभी चीज़ों को दिखाने और उनको सही जगह पर रखने के लिए यूज़ किआ जाता है,वर्डप्रेस थीम्स को उपयोग सभी लोग करते हैं, जिन्होंने अपनी वेबसाइट को WordPress पर बनाया होता है।

वर्डप्रेस Themes फ्री और पेड दोनों हे तरह की होती हैं। ऐसे में हमे अपनी जरूरत के हिसाब से Theme को खरीदना होता है, जैसे की हमे जिस तरह की Website बनानी है, उस तरह की थीम को खरीदना होता है, जैसे की अगर हमे blog वाली वेबसाइट बनानी है, तो इसके लिए हमे कोई Blog वाली Theme को अपनी वेबसाइट में इनस्टॉल करना होगा, क्यू की वो खास करके ब्लॉग्गिंग के लिए बनायीं जाती है।

WordPress Plugin क्या है?

जिह तरह से वर्डप्रेस Theme को किसी भी वेबसाइट की डिज़ाइन के लिए इनस्टॉल किआ जाता है, उसी तरह से Theme में और भी चीज़ें ऐड करने के लिए Plugin का इस्तेमाल किआ जाता है, जैसे की सभी चीज़ें थीम में नहीं दी जा सकती हैं इसलिए Plugin को बनाया गया।

Plugin का इस्तेमाल बहोत जरुरी है, किसी भी WordPress वेबसाइट में। जैसे ही हमे अपनी वेबसाइट में SEO करने के लिए किसी अच्छी SEO plugin को अपनी वेबसाइट में इनस्टॉल करना होता है, जिससे हम होनी वेबसाइट में अच्छा SEO कर सकें, और अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकें।

वर्डप्रेस Theme और Plugin के बारे में और अधिक जानकरी पाने की लिए यहाँ क्लिक करें

वर्डप्रेस में किस तरह की वेबसाइट बनाई जा सकती हैं?

wordpress kya hai hindi me jankari

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है, की वर्डप्रेस में किसी भी तरह की वेबसाइट को बनाया जाता है। ये एक टूल है जिसके मदद से आप कोई भी वेबसाइट अपनी पसंद की बना सकते हैं।

पहले वेबसाइट बनाने के लिए बहौत सारा नॉलेज और चीज़ें चाइये होती थी, जिससे एक नार्मल व्यक्ति को वेबसाइट बनाने में बहौत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था, लेकिन वर्डप्रेस में कोई भी बिना ज्यादा नॉलेज के आसनी से वेबसाइट बना सकता है।

Example के लिए निचे दीगयी वेबसाइट आप आसानी से वर्डप्रेस में बना सकते हैं।

  • बिज़नेस वेबसाइट
  • eCommerce स्टोर्स वेबसाइट
  • ब्लॉग
  • पोर्टफ़ोलिओस
  • फ़ोरम्स
  • सोशल नेटवर्क्स
  • शॉपिंग वेबसाइट

ऊपर दिए गए example के अलावा भी आप वर्डप्रेस में और भी कई तरह की वेबसाइट बना सकते हैं।

WordPress वेबसाइट कैसे बनती है

आप अब ये तो जान गए होंगे की, वर्डप्रेस क्या है, और इसके बारे में हमने आपको और भी बहौत साड़ी जानकारी दी है। तो आइये अब आपको बताते हैं की वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनती है।

एक वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए कौन-कौन सी चीज़ों की जरुरत होती है, और साथ ही इसको बनाने के लिए क्या खर्च आता है, आइये आपको सब कुछ बताएं।

Domain Name-

एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक डोमेन की, जरुरत होती है। डोमेन आपकी वेबसाइट का नाम होता है। डोमेन नाम वह पता है जहां इंटरनेट यूजर आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

इंटरनेट पर वेबसाइट खोजने और पहचानने के लिए डोमेन नाम का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर IP address का उपयोग करते हैं, जो संख्या की एक श्रृंखला है।

Hosting-

Web Hosting एक प्रकार की service है जो की हमें अपनी website को internet पर upload करने की सुविधा प्रदान करती है।

वेबसाइट होस्टिंग के लिए हमें एक powerful server की जरुरत पड़ती है जो की हमेशा इंटरनेट से connected होना चाहिए ताकि हमारी वेबसाइट 24 घंटे बिना किसी समस्या के users के लिए उपलब्ध रहे।

डोमिन और होस्टिंग लेने के बाद आपको आपकी वेबसाइट में वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होगा। वैसे आजकल ऐसी बहौत साड़ी होस्टिंग कंपनी हैं जो की आपको एक क्लिक में वर्डप्रेस इनस्टॉल करने का ऑप्शन देती हैं।

अगर आपको ऑप्शन नहीं मिलता है, तो आप कस्टमर सपोर्ट में बात कर सकते हैं, जहाँ से आपकी मदद करदी जाएगी।

वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

एक सवाल जो हर किसी के मन में होता है, की आखिर एक अच्छी वर्डप्रेस वेबसाइट को बनाने में कितने पैसे खर्च होते होंगे।

वैसे तो हम आपको बता दें की एक वेबसाइट का खर्च कम भी हो सकता है, और बहौत ज्यादा भी, ये बात इसपर निर्भर करती है की आपकी वेबसाइट किस चीज़ की, है या आप कैसी वेबसाइट बनाना चाहते हैं।

मान लीजिये की अगर आपको एक सिंपल ब्लॉग के के लिए वेबसाइट बनानी है, तो आप उसको 5 हज़ार रुपये के अंदर में बना सकते हैं, और अगर आप एक शॉपिंग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो वो भी आप 8-12 हज़ार तक में बना सकते हैं।

अगर आपको एक कस्टम वेबसाइट बनानी है, मतलब की उसमे आपको आप जैसी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, और वो काम कितना बड़ा है, उस पर निर्भर करता है, की आपके कितने पैसे लगेंगे एक कस्टम वेबसाइट बनाने में।

WordPress.com vs WordPress.org क्या अंतर है दोनों में?

WordPress.com एक Free Hosting Blogging Platform है। यहाँ आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं लेकिन आपका इसपर फुल कण्ट्रोल नहीं रहेगा। यदि आप इसकी term and condition का उल्लंघन करते हैं, तो यह आपके ब्लॉग को ससपेंड कर देगा।

WordPress.org एक Self Hosted Platform और open source software है जिसका इस्तेमाल आप एक खूबसूरत वेबसाइट, ब्लॉग या ऐप बनाने के लिए कर सकते हैं।

यह पूरी तरह से मुफ़्त है और दुनिया भर में 38% वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी हुयी है। लेकिन इसपर ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने के लिए, आपको होस्टिंग और डोमेन नाम की आवश्यकता है। इसके लिए हजारों थीम और प्लगइन्स मुफ्त में उपलब्ध हैं, जो आपकी साइट को प्रोफेशनल बनाते हैं।

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, और आपको ये भी पता चल गया होगा की WordPress क्या है। और भी बहौत कुछ हमने आपको वर्डप्रेस में बारे में बताया है, जो आपके बहौत काम आएगा।

अगर आपको कोई चीज़ जो आज हमने आपको बताई है उसमे कुछ समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। और इस पोस्ट को भी आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट में जरूर शेयर करें।

Read More-

1 thought on “वर्डप्रेस क्या है? (What is WordPress in Hindi)”

Leave a Comment