Domain

« Back to Glossary Index

Domain क्या है?

domain kya hai hindi

Domain एक नाम होता है, जोकी किसी भी website की पहचान होती है। या फिर internet की भासा मे कहे तो डोमेन एक एड्रेस होता है, और इस एड्रेस की मदद से ही लोग किसी भी वेबसाइट को पहचान पाएंगे और वेबसाइट को देख सकते है।

अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो, उसके लिए आपको डोमेन को खरीदना होता है, और उसके बाद आपको उसको होस्ट करने के लिए होस्टिंग खरीदनी पड़ती है।

इंटरनेट पर वेबसाइट खोजने और पहचानने के लिए डोमेन नाम का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर IP address का उपयोग करते हैं, जो संख्या की एक श्रृंखला है। डोमेन नाम अक्षरों और संख्याओं का कोई भी संयोजन हो सकता है, और इसका उपयोग विभिन्न डोमेन नाम एक्सटेंशन, जैसे .com, .net आदि में किया जाता है।

« Back to Glossary Index