सबसे अच्छी SEO Plugin कौनसी है? (Best SEO Plugin in Hindi)

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो SEO के बारे में बहौत अच्छे से जानते होंगे और नहीं जानते तब भी आपने कभी न कभी इसके बारे में सुना होगा। किसी भी वेबसाइट के गूगल में सर्च रैंकिंग में फर्स्ट पेज में आना इतना आसान नहीं है। बिना अच्छा SEO किए कोई भी वेबसाइट सर्च इंजन में रैंकिंग नहीं कर सकती है।

एक अच्छी Web Hosting के साथ वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने में बहौत मदद मिलती है, और आपकी वेबसाइट के seo की रैंकिंग के लिए भी बहौत मदद करती है। लेकिन एक अच्छी वेब होस्टिंग के अलावा भी एसी बहौत सारी चीज़ें हैं, जो की एक वेबसाइट को रैंक कराने के लिए बहौत जरुरी होती है।

आपकी वेबसाइट के पोस्ट्स, पेजेज, इमेजेज, या और भी दूसरे कंटेंट के लिए seo बहौत जरुरी होता है, बिना अच्छे से seo किए हम सर्च इंजन में रैंकिंग अच्छे से नहीं कर सकते हैं, और हमारे ब्लॉग लिखने का भी इतना फायदा नहीं होगा।

इसलिए seo की जरुरत को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको Best seo Plugin in hindi बताने वाले हैं, जिन्हे हमने खुद अपनी website में यूज़ किआ है, और सबको अच्छे से चेक करने के बाद ये पोस्ट बनाई है, ताकी आपको सबसे अच्छी seo Plugin के बारे में बता सकें, जो आपके लिए मददगार हो।

बहौत सारे नए bloggers जब एक नई वेबसाइट बनाते हैं तो वो या तो ब्लॉगर में अपनी वेबसाइट बनाते है, या फिर WordPress में बनाते हैं, अब ज्यादा तर लोग वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं, क्यू की यहाँ बहौत सारी चीज़ें एसी हैं, जो ब्लॉगर में नहीं मिल पाती हैं।

सबसे अच्छी SEO Plugin कौनसी है?

वर्डप्रेस में बहौत सारी SEO Plugins आपको डाउनलोड करने को मिल जाएंगी, और उनमे से बहौत सारी तो फ्री भी हैं। आप इन प्लगइन का यूज़ करके अच्छा SEO कर सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं, सबसे अच्छी SEO Plugin कौनसी है, और कौनसी आपको यूज़ करना चाइए।

The Best SEO Plugins for WordPress in hindi

सुरु करते और जानते हैं सबसे अच्छी seo Plugin के बारे में, इन प्लगइन का सेटअप बहौत आसान है, और इनको इनस्टॉल करना भी आसान है। आपने आपने यूज़ और फीचर्स के हिसाब से seo Plugin को सेलेक्ट कर सकते हैं। जो सबसे अच्छी प्लगइन होगी वो आपको आपकी वेबसाइट की रैंकिंग करने के लिए मदद करेगी।

1- Yoast SEO

Yoast SEO प्लगइन सबसे अच्छी वर्डप्रेस seo प्लगइन है, और सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गयी प्लगइन है, बहौत से लोग इस प्लगइन को यूज़ कर रहे हैं। ये प्लगइन समय -समय पर अपडेट देती है, और आपको बहौत सारे आइडियाज भी देती है।

सबसे अच्छी SEO Plugin कौनसी है? Best SEO Plugin in Hindi

ये प्लगइन एक अच्छे इंटरफ़ेस के साथ आती है, यहाँ आपको बहौत सारी चीज़ें बहौत आसनी से समझ में आजएगी। आप आपने ब्लॉग के लिए ये प्लगइन का यूज़ कर सकते हैं। बहौत लोगो इसके बारे में अच्छा बोलै है तो बुरा भी बोला है, लेकिन इन सबके बाद भी ये प्लगइन सबसे अच्छी है।

वैसे तो ये प्लगइन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, और उसमे आपको बहौत सारे फीचर्स फ्री में मिल जायेंगे, और अगर आपको और भी एक्स्ट्रा फीचर्स चाइए होंगे तो, आप इसकी प्रीमियम प्लगइन का भी खरीद सकते हैं, और एक्स्ट्रा फीचर्स का यूज़ कर सकते हैं। इसमें आप XML Sitemap भी बना सकते है।

2- The SEO Framework

सबसे अच्छी SEO Plugin कौनसी है? Best SEO Plugin in Hindi

The SEO Framework प्लगइन एक अच्छी फ़ास्ट seo प्लगइन है, ये एक lightweight SEO Plugin है, वर्डप्रेस के लिए। इस प्लगइन में आपको बहौत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल जाएंगे। इस प्लगइन में बहौत आसानी से आप सेटअप कर सकते हैं।

आप इसमें कीवर्ड रिसर्च टूल्स जैसे फीचर्स का भी यूज़ कर सकते हैं। इस प्लगइन का यूज़ आप क्र सकते है अगर आप Yoast seo को यूज़ नहीं करना चाहते हैं तो आप इसका यूज़ कर सकते हैं। इसमें भी आपको उसी के जैसे और एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते है।

Also Read:- Website Traffic कैसे बढ़ाये? जानिए आसान तरीके

3- SEOPress

SEOPress एक विज्ञापन के साथ वर्डप्रेस के लिए एक फ्रीमियम ऑल इन वन एसईओ प्लगइन है। ये एक फ़ास्ट और पावरफुल प्लगइन हैं, और सबसे बड़ी बात इसमें एड्स नहीं आते हैं। और इसकी फ्री प्लगइन में भी कोई एड्स नहीं है।

seopress plugin 1 1

आप इस प्लगइन में सबकुछ जैसे की मेटा टैग, टाइटल, और डेस्क्रिप्शन्स को ऐड कर सकते हैं और एडिट कर सकते हैं। इसमें आप XML Sitemap भी बना सकते है। और सोशल मीडिया से कनेक्ट कर के आपने कॉन्टेक्ट को Social Media में भी पब्लिश कर सकते हैं। आप इस plugin से अपनी पोस्ट को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं और उसका seo कर सकते हैं।

4- Rank Math

Rank Math SEO एक अच्छा SEO टूल है, जिसमे आपको बहौत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें आप अपने off-page seo को अच्छे से कर सकते हैं। इसमें वो सभी चीज़ें हैं, जिसकी आपको जरुआत होगी।

rank math seo wordpress plugin 1

आपको इस प्लगइन में 404 पेज की मॉनिटरिंग करने को भी मिल जाता है, इसके अलावा आपको इसमें Redirections, Rich Snippets, Local SEO, XML Sitemaps, Automated Image SEO, Internal Link Building जैसे और भी बहौत सारे फीचर्स मिल जाते हैं।

इसमें सभी post/page/product के लिए seo का टूल काम करता है। इसका यूजर इंटरफ़ेस भी काफी अच्छा है, और नए लोगो को जिनकी नई वेबसाइट है, उनको भी इसमें बहौत आसनी से चीज़ें समझ में आजाएगी। इसमें sitemap भी सबमिट कर सकते हैं।

5- SEO Squirrly

SEO Squirrly हमारी सबसे अच्छी SEO Plugin कौनसी है की लिस्ट में सबसे लास्ट SEO प्लगइन है।. SEO Squirrly भी एक अच्छी प्लगइन है, इसमें आपको बहौत सारे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें आपको पूरी तरह से SEO के बारे में पूरी जानकारी के साथ बताया जाता है। इसमें प्लगइन SEO के लिए नए सुझाव भी देती है।

सबसे अच्छी SEO Plugin कौनसी है? Best SEO Plugin in Hindi

इस प्लगइन में आर्टिकल लिखते समय भी Keywords के suggestion दिए जाते हैं। जिससे लोगो को और भी आसानी होजाती हैं। अगर आप किसी और SEO प्लगइन को replace करके इस प्लगइन को इनस्टॉल करते हैं, तो आपने जो SEO पहली वाली प्लगइन में किआ था वो इसमें इम्पोर्ट किआ जा सकता है। इसमें आप आपने कॉम्पिटिटर पर भी नज़र रख सकते हैं।

दोस्तों ये था एक छोटा सा आर्टिकल सबसे अच्छी SEO Plugin कौनसी है के ऊपर, आखरी में हम आपको ये बोलना चाहते हैं की, सबसे अच्छी seo प्लगइन Yoast SEO है, और भी प्लगइन अच्छी हैं, लेकिन Yoast SEO में आपको और ऑप्शन के साथ अच्छा SEO करने में भी मदद करता है, हम भी Yoast SEO को ही यूज़ करते हैं, और आपको भी यही बोलेंगे की आप भी इसी का यूज़ करे, आपको बहौत हेल्प मिलेगी आपकी वेबसाइट को रैंक कराने में।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई चीज़ समझ में ना आयी हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read More-

3 thoughts on “सबसे अच्छी SEO Plugin कौनसी है? (Best SEO Plugin in Hindi)”

Leave a Comment