PHP क्या है? PHP कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में

PHP क्या है- दोस्तों जैसा की आप जानते ही हैं, की दुनिया में सभी चीज़ें कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं, और इसी के साथ नयी नयी टेक्नोलॉजी भी आ रही हैं, और वो सभी टेक्नोलॉजी में प्रोगरामिंग या कोडिंग का यूज़ किआ जाता है, उसी तरह से आज हम आपको आज PHP क्या है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप एक Web Developer बनना चाहते है तो, या खुद से किसी भी Website को Design करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको PHP के बारे में जानकारी होना चाहिए। PHP सीखना बहुत ही आसान है, आप इसे YouTube के द्वारा online video देखकर भी सिख सकते हैं।

बहुत सारे लोगों का कहना हैं की Web Developer बनने के लिए आपके पास Computer related डिग्री होना चाहिए पर ऐसा कुछ नहीं है अगर आपके पास knowledge है तो डिग्री का कोई महत्व नहीं है क्योंकि सभी Company डिग्री देखकर जॉब नहीं देते हैं, वहां आपका काम देखा जाता है, और आजकल तो एसी बहौत सारी अच्छी कंपनी हैं, जहाँ पर आपको बिना डिग्री के भी जॉब मिल जाएगी।

वैसे तो अगर आप आज यहाँ PHP क्या है जानने आएं हैं, तो आपको प्रोगरामिंग या कोडिंग के बारे में भी थोड़ा बहौत जानकारी होगी, और अगर नहीं है तो यहाँ निचे दीगयी लिंक से आप जान सकते हैं की coding क्या है।

coding क्या है और इसे कैसे सीखे? हिंदी में जानकारी

कोडिंग या प्रोगरामिंग का यूज़ हम सॉफ्टवेयर बनाने में करते हैं, और उसके लिए हमे बहौत सारी प्रोगरामिंग लैंग्वेज की भी जानकारी होनी चाइए तभी हम कोई भी सॉफ्टवेयर, एप्प या कोई वेबसाइट बना सकते हैं।

और PHP की अगर बात करें तो, इसका यूज़ ज्यादा तर किसी वेबसाइट या एप्प में ज्यादा किआ जाता है, और इसी की मदद से इनकी शुरुआत की जाती है, तो आगे आज हम आपको PHP के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो इस आर्टिकल तो अच्छे से पढ़िएगा, ताकि आपसे कोई भी चीज़ मिस न हो।

Blogging की शुरुआत करने के लिए सबसे अहम चीज़ होती अपना खुद का एक website बनाना। और website बनाने के लिए क्या चाहिए? PHP के पूरी तरह से ज्ञान होना चाहिए।

Blogging की दुनिया में सफलता चाहिए तो एक ब्लॉगर को PHP का ज्ञान होना बहुत जरुरी है. तो आइए आपको आगे बताते हैं, PHP के बारे में पूरी जानकारी।

वाइस तो बहौत सारी Languages हैं जिनसे website बनाई जाती है। उनमे से एक है Language है, PHP जिससे Facebook जैसी Site बनाई गई है।

तो चलिए इन websites और Web Based Programming Language php की अंदर की बात हिंदी में जानते हैं के PHP क्या होता है, आइये जाने।

PHP क्या है? (What is PHP in Hindi)

PHP का फुल फॉर्म Hypertext Processor है। ये एक फ्री scripting language जो Web development में काम आती है। इस Language को 1994 में Rasmus Lerdorf ने बनाया था। उन्होंने इस language को web development के मकसद से बनाया गया था।

PHP language बहुत ही आसान language है जिसको कोई भी आसानी से सीख सकता है। और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसको किसी भी HTML language के साथ या किसी popular database language के साथ इसको आसानी से integrate किया जा सकता है।

PHP बिल्कुल मुफ्त है इसलिए My SQL Database Host को फ्री में उपलब्ध कराते हैं हालांकि इस में कॉपीराइट भी होता है।

PHP एक बहुत ही सरल Scripting Language है, जिसे बडी ही आसानी से व तेज गति से सीखा जा सकता है। यानी PHP की सरलता ही इसकी सबसे बडी विशेषता भी है।

PHP क्या है

इसका एक और भी फायदा है कि यह language आपके data को Encrypt और Decrypt कर सकती है। तथा html और Java Script की तरह आपके Source Code को किसी भी browser में Visible नहीं करती जिस से यह बहुत ही secure language भी बन जाती है।

और इसका language का एक और benefits है वह यह कि आपको इसके syntax में ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ता। और अगर अपने C language और java script आती है तो आपके लिए PHP language को सीखना और भी आसान हो जायेगा।

इस language की खासियत ये है की “Dynamic website” को Design करने के लिए इस्तेमाल कि जाती है। जब एक user अपने browser से PHP web page की Request भेजता है, जिसमे ये code रहता है।

ये PHP code web server में जो php module installed है, उसके अंदर process होता है। PHP pre processor HTML Output generate करता है। जिसको आप अपने Web Browser में देखते हो।

PHP का इस्तेमाल होता है?

PHP के साथ कई database का इस्तेमाल किया जाता है जैसे MySQL, SQL, Oracle, PostegreSQL आदि।
PHP का इस्तेमाल Web Application में किया जाता है।
Cookies को set और access किया जाता है।
PHP के लिए कई frameworks काम करते है।
PHP अपने pages को गुप्तता प्रदान करता है।
एक PHP का code दुसरे PHP के code में include किया जाता है।
एक PHP का code दुसरे PHP के code में include किया जाता है।
Session से एक webpage के variable की value किसी भी webpage पर access की जा सकती है।
PHP में Files को open, close, read और write किया जाता है।
किसी को files या emails send किये जाते है।

दोस्तों डायनामिक वेब पेज (Dynamic Webpage) विकसित करने के लिए PHP का उपयोग किया जा रहा है। PHP का पूरा नाम हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर (Hypertext Preprocessor) है।

पहले इसे पर्सनल होम पेज (Personal Home Page) के नाम से जाना जाता था। आजकल, PHP डायनामिक वेबसाइटों या वेब एप्लीकेशन के निर्माण के लिए काफी लोकप्रिय है।

अगर आपके पास HTML (Hypertext Markup Language) और CSS (Cascading Style Sheets) का अच्छा ज्ञान है, तो आपको PHP सीखने में अधिक कठिनाई महसूस नहीं होगी।

यदि आपको PHP पर काम करना है तो आपको डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (Database Management System) के बारे में भी पता होना चाहिए।

PHP की मूल विशेषता विभिन्‍न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसमें Include की गई विभिन्‍न प्रकार की Core Libraries हैं जिसमें 1000 से ज्‍यादा उपयोगी Functions हैं, जो विभिन्‍न प्रकार की Real Life जरूरतों को आसानी से पूरा करने के लिए Define किए गए हैं।

इस Core Library Functions पर जितनी अच्‍छी पकड होती है, PHP पर भी उतनी ही अच्‍छी पकड होती है। यानी आप PHP के इन Core Functions को जितना अच्‍छी तरह से उपयोग में लेना सीखते हैं, आप उतने ही अच्‍छे PHP Programmer बनते हैं।

PHP एक बहुत ही सरल व General Purpose Scripting Language है जो कि लगभग 70% “C” Language व बाकी का 30% “C++” व “Java” Programming Language की तरह है।

इसलिए यदि आप “C”, “C++” व “Java” में से एक या एक से ज्‍यादा Programming Languages जानते हैं, तो आप बडी ही आसानी से PHP को सीख सकते हैं और इसे उपयोग में लेते हुए Dynamic Website या Web Application Create कर सकते हैं।

PHP से क्या-क्या बनाया जा सकता है?

अभी के समय में PHP Web पर Use की जाने वाली Most Popular Scripting Language है। इसलिए यदि आप इन Frameworks को भी अच्‍छी तरह से समझना चाहते हैं, तो आप केवल उसी स्थिति में इन Frameworks को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं, जबकि आपको Core PHP का अच्‍छा ज्ञान हो।

निचे दी गयी पॉपुलर Websites PHP पर बनाई गयी हैं।

  • FaceBook
  • WikiPedia
  • Tumblr
  • WordPress
  • Canva
  • Freelance

PHP के बाद सबसे ज्‍यादा उपयोग में लिया जाने वाला Web Server IIS Web Server है, जो कि Microsoft Company ने Design किया है।

चूंकि इस Web Server को Microsoft Company ने Design किया है, इसलिए ये Web Server Microsoft Company की Server Side Scripting Language ASP.Net को बेहतर तरीके से Support करता है, जो कि Internally VB.Net व C#.Net को उपयोग में लेता है।

PHP कहाँ से और कैसे सीखें? How to learn PHP Online

अगर आपको PHP सीखना है, और और इसकी मदद से काम करना है, तो आप ऑनलाइन भी PHP पढ़ सकते हैं, आपको ऑनलाइन बहौत सारी एसी वेबसाइट और YouTube channel मिल जायेंगे जहाँ से आपको फ्री में PHP सीखने का मौका मिलेगा। आइए आपको कुछ एसी ही वेबसाइट की एक लिस्ट बताते हैं।

w3schools.comFREE
tutorialspoint.comFREE
learn-php.orgFREE
codecademy.comFREE/PAID
Udemy.comFREE/PAID

इन सब के अलावा अगर आप YouTube पर थोड़ा रिसर्च करेंगे, तो आपको बहौत सारी अच्छी क्लास मिल जायेंगी, जहाँ पर आपको फ्री में PHP के बारे में सब कुछ जानने को मिल जाएगा, और साथ ही आपको इसके बारे में बहौत कुछ सीखने को भी मिलेगा।

FAQ

Q: क्या PHP सीखना आसान है?

Ans: जी हाँ अगर आप coding करना अच्छे से सीख जाते हैं तो PHP आसान है।

Q: क्या PHP हिंदी में सीख सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप PHP हिंदी में सीख सकते हैं, लेकिन आपको थोड़े इंग्लिश भी आनी चाइए, क्यू की कोड इंग्लिश में हे लिखना होता है।

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया की PHP क्या है? और आप इसे कैसे सीख सकते हैं, हम तो आपको यही बोलेंगे की आज के समय में आपको भी कोडिंग के बारे में जानकारी होनी चाइए, और साथ ही बनना भी चाइए।

क्यू की आने वाले समय में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होने वाली है, सभी चीज़ें अब ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक की मदद से की जा रही है, और साथ ही सभी चीज़ें स्मार्ट भी होगयी हैं।

तो अगर आपको कोई चीज़ जो इस पोस्ट में आज हमने आपको बताई, उसमे से अगर कोई चीज़ एसी हो जोकि आपको समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, और साथ ही इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें।

Read More-

1 thought on “PHP क्या है? PHP कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment