अपने नाम की Jio Tune कैसे सेट करे? जानिए आसान तरीका

apne naam ki jio tune kaise banaye, name jio tune set, jio phone me name caller tune kaise lagaye, jio name caller tune kaise lagaye

अपने नाम की Jio Tune सेट करना सीखें

नमस्कार दोस्तों Hindimeinfo में आपका फिर से स्वागत है, दोस्तों जैसा की हम सब स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, और उसमे हम अपने जरुरत की बहोत सारी चीज़े भी करते हैं, एसे में अगर आप एक Jio सिम यूजर हैं तो अपने अपने फ़ोन में जिओ की फ्री कॉलर तूने भी लगा कर राखी होगी, और उसका आनंद लेते होंगे।

आजकल तरह-तरह की रिंगटोन आने लगी है, और साथ ही एसी बहौत सारी Website और apps हैं, जहाँ से आपको बहौत सारी रिंगटोन डाउनलोड करने को मिल जाती है, लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने नाम की भी Ringtone लगा सकते हैं, जी हाँ आज हम आपको इसकी ही जानकारी देने वाले हैं।

लेकिन आपमें से हे बहोत से लोग हमसे पूछ रहे थे की वो कैसे अपने नाम की jio tune कैसे सेट कर सकते हैं. तो दोस्तों अगर आपको लगता है की आप अपने नाम की jio tune सेट नहीं कर सकते हैं या आपसे किसी ने एसा बोला है तो ये बिलकुल गलत है, आप अपने नाम की जिओ tune सेट कर सकते हैं।

तो आईये जानते हैं की आप अपने जिओ सिम से अपने नाम की jio tune को सेट कर सकते हैं, नाम की जिओ tune सेट करने के लिए निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें।

अपने नाम की Jio Tune कैसे सेट करें?

अपने नाम की Jio Tune कैसे सेट करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे फॉलो करें और जाने।

Step 1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल MyJio App डाउनलोड कर लीजिये, और अगर पहले से है तो एप को ओपन करें।

Step 2- MyJio एप में अब आपको निचे JioTunes का एक ऑप्शन दिख जाएगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Jio Tune Set

Step 3- अब आपके सामने, JioTunes का पेज ओपन होजएगा, यहाँ पर अब आपको Name Jio Tune वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

jio caller tune 2

Step 4- इसके बाद आपके सामने Name JioTune का पेज ओपन होगा, यहाँ पर आप अपने नाम की Jio Tune को सर्च कर सकते हैं, और फिर आपके नाम की Jio tune मिलने के बाद आपको SET वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।

name jio tune 32

इस तरह से SET वाले ऑप्शन में क्लिक करने बाद आपके मोबाइल अब जब भी कोई फ़ोन करेगा तो उनको आपके नाम की रिंगटोन सुनाई देगी। इस तरह से आप किसी भी नाम से कॉलर टोन सेट कर सकते हैं।

इसके बाद आपके सामने Name Jio Tune का पेज ओपन होगा, यहाँ पर आप अपने नाम की Jio Tune को सर्च कर सकते हैं, और फिर आपके नाम की Jio tune मिलने के बाद आपको SET वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आई हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Also Read:-

16 thoughts on “अपने नाम की Jio Tune कैसे सेट करे? जानिए आसान तरीका”

Leave a Comment