हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है? (Hindustan Unilever Owner)

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है, hindustan unilever ka owner kaun hai, hindustan unilever kaha ki company hai. hindustan unilever ka malik kaun hai.

आपने एसे बहौत सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किआ होगा, जिसको की हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बनाया है, या कंपनी अपने नाम से वो प्रोडक्ट बेचती है। क्या आपने कभी सोचा की हिंदुस्तान यूनिलीवर कहा की कंपनी है, या फिर हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है?

Lifebuoy, Lux, Surf Excel, Fair & Lovely, Red Label Tea, Lakme, Pond’s और भी बजट सारे प्रोडक्ट्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे। और इनका इस्तेमाल भी करते होंगे। क्या आप इन सभी प्रोडक्ट्स को बनाने वाली कंपनी के बारे में जानते है?

नहीं जानते हो तो चलिए हम बताते हैं. इस कंपनी का नाम ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ (Hindustan Unilever Limited) है, जो पिछले 90 सालों से हम हिन्दुस्तानियों की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है।

तो दोस्तों आज हम आपको हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के बारे में बहौत कुछ जानकारी देने वाले हैं। आज आपको हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है, और साथ ही ये कहाँ की कंपनी है, इसके बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी।

तेल, साबुन, डिटर्जेंट, फ़ेस क्रीम, शैम्पू और टूथपेस्ट समेत रोज़मर्रा के इस्तेमाल के कई उत्पाद बनाने वाली ‘हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड’ आज देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बन चुकी है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है? Hindustan Unilever Owner

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक यूनीलीवर है, जो कि एक ब्रिटिश कंपनी है। इसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में हैं और इसका भारत में मुख्य कार्यालय मुम्बई में है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक

सन 1888 में ब्रिटेन के ‘लीवर ब्रदर्स’ ने साबुन बनाने वाली Lever Brothers Company की शुरुआत की थी। बेहद कम समय में इस कंपनी के साबुन मशहूर होने लगे।

सन 1895 में कंपनी ने Lifebuoy, Pears, Lux और Vim जैसे साबुन लॉन्च किए। बिज़नेस बढ़ने लगा तो सन 1930 में Lever Brothers Company ने नीदरलैंड्स की Margarine Unie Company के साथ साझेदारी कर ‘Unilever Limited Company’ की शुरूआत की।

हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की शुरुआत कैसे हुई?

1931 में लीवर ब्रदर्स ने भारत में अपनी पहली सब्सिडरी कंपनी ‘हिंदुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग’ की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘लीवर ब्रदर्स इंडिया लिमिटेड’, ‘यूनाइटेड ट्रेडर्स लिमिटेड’ और ‘हिंदुस्तान वनस्पति मैनुफैक्चरिंग’ ने मिलकर 1933 में ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ की शुरुआत की।

सन 1956 में इसका नाम बदलकर ‘हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड’ कर दिया गया, लेकिन साल 2007 में कंपनी ने फिर से इसका नाम ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ कर दिया था।

1937 में ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ ने भारतीयों के लिए Dalda ब्रांड लॉन्च किया। देश की आज़ादी के बाद इस कंपनी ने देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

भारत में ‘टाटा’ के बाद ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’ के प्रोडक्ट्स पर ही सबसे ज़्यादा भरोसा करते थे, आज भी करते हैं। आज इस कंपनी के दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ और इंदौर सरीखे देश के कई अन्य शहरों में अपने आउटलेट्स हैं।

  • 1984 में ब्रुक बॉन्ड एक अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण के माध्यम से यूनीलीवर से जुड़ गया।
  • 1986 में चेसेब्रो पोंड्स लिमिटेड भी यूनीलीवर में शामिल हो गयी।
  • 1993 में टाटा ऑयल मिल्स कंपनी भी इसके साथ विलय हो गयी।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 1994 में अमेरिका स्थित किम्बर्ली क्लार्क कॉर्पोरेशन (हगीज़ डायपर और कोटेक्स सेनेटरी पैड का विपणन करता है) के साथ 50:50 संयुक्त उद्यम का गठन किया।
  • 1996 में एक अन्य टाटा कंपनी और लेक्मे लिमिटेड ने 50:50 संयुक्त उद्यम का गठन किया। और 1998 में लेक्मे लिमिटेड ने अपने ब्रांड एच.यू.एल. को बेच दिए।
  • 2000 में एक ऐतिहासिक कदम में सरकार ने आधुनिक खाद्य पदार्थों में एच.यू.एल. को 74% इक्विटी देने का फैसला किया। गेहूं व्यवसाय के रणनीतिक विस्तार के बाद एच.यू.एल. ने ब्रेड बनाना शुरू किया।
  • 2008 में ब्रूक बॉण्ड और सर्फ एक्सेल ने उसी वर्ष 1,000 करोड़ रुपये का विक्रय किया, साथ ही व्हील ने 2,000 करोड़ रुपये का विक्रय किया।
  • जनवरी 2010 में, एच.यू.एल. का प्रमुख कार्यालय लीवर हाउस, मुंबई से मुंबई के अंधेरी (ई.) में स्थानांतरित हो गया।

वर्ष 1996 में कंपनी और लैक्मे लिमिटेड ने लैक्मे के बाजार में अग्रणी सौंदर्य प्रसाधन और अन्य उत्पादों के विपणन के लिए लैक्मे यूनिलीवर लिमिटेड नामक एक 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी का गठन किया।

दोनों कंपनियों के उपयुक्त उत्पाद. इसके बाद 1998 में लैक्मे लिमिटेड ने अपने ब्रांड कंपनी को बेच दिए और संयुक्त उद्यम में अपनी 50% हिस्सेदारी कंपनी को बेच दी।

वर्ष 1994 में कंपनी और यूएस-आधारित किम्बर्ली क्लार्क कॉर्पोरेशन ने किम्बर्ली-क्लार्क नामक एक 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी का गठन किया।

लीवर लिमिटेड जो हग्गीज डायपर और कोटेक्स सेनेटरी पैड का विपणन करती है। कंपनी ने नेपाल यूनिलीवर नेपाल लिमिटेड (यूएनएल) में एक सहायक कंपनी भी स्थापित की और इसका कारखाना हिमालयी साम्राज्य में सबसे बड़े विनिर्माण निवेश का प्रतिनिधित्व करता है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर कहां की कंपनी है?

HUL एक ब्रिटिश कंपनी है, जिसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में हैं। और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की शुरुआत, 17 October 1933 को हुई थी। इसमें सिर्फ हिंदुस्तान नाम है लेकिन ये एक विदेशी कंपनी है।

हममे से बहौत से लोग इस कंपनी का सामान यही सोचकर खरीदते हैं की ये एक भारतीय कंपनी है, लेकिन इसके सिर्फ नाम में हिंदुस्तान लगा हुआ है, बाकी ये एक विदेशी कंपनी है जो भारत में अपने कारोबार का 67% हिस्सा इंग्लैंड भेजती है।

और बाकी का भारत में कारोबार और बढ़ाने व लाभ को बढ़ाने आदि में खर्च करती है।

हिंदुस्तान लीवर प्रोडक्ट्स लिस्ट (Hindustan Unilever Products List)

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक

घरेलू सामान (Household Goods)

  • एक्टिव व्हील डिटर्जेंट
  • किफ क्रीम क्लीनर
  • कम्फर्ट फबरिक सोफ़्टेंटर
  • रिन डिटर्जेंट
  • सर्फ एक्सेल
  • विम दिशवश
  • मैजिक वॉटर सेवर
  • क्लोज़ अप – टूथपेस्ट
  • पेप्सोडेंट – टूथपेस्ट
  • लाइफ बॉय – साबून
  • डव – साबुन
  • रेकसोना – साबून
  • लक्स – साबून
  • सनसिल्क – सेमपू
  • पुरेट वॉटर पुरीफ़ियर
  • वेसलिन

खाद्य सामग्री (Food Item)

  • अन्नपूर्णा नमक और आटा
  • ब्रू कॉफी
  • ब्रूक बॉन्ड (3 रोसेस, ताज महल, ताज़ा, रेड लेबल) चाय
  • किसान केत्च अप
  • लिपटोन चाय
  • क्वालिटी वाल
  • मेगनम आइस क्रीम
  • नॉर सूप और भोजन बनाने वाले और सूपी नूडल्स
  • हिन्दुस्थान इटली रवा

हिंदुस्तान यूनिलिवर में कितने कर्मचारी है?

वर्तमान में ‘हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड’ में क़रीब 21,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। ये इंडो-ब्रिटिश कंपनी फिलहाल दुनिया के 190 से भी अधिक देशों में स्थापित है।

ये कंपनी मुख्य तौर पर ‘फ़ूड’, ‘रेफ़्रेशमेंट’, ‘होम केयर’ और ‘ब्यूटी एंड पर्सनल केयर’ से जुड़े प्रोडेक्ट्स बनाती है। कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट्स इंडिया, यूके, नीदरलैंड, चाइना और यूनाइटेड स्टेट्स में हैं।

हिंदुस्तान यूनिलिवर ने इन बड़ी कंपनियों को ख़रीदा।

हिंदुस्तान यूनिलिवर ने सिर्फ अपने ही प्रोडक्ट्स नहीं बनाये हैं, बल्कि इन्होने बहौत साड़ी बड़ी कंपनियों को भी खरीदा है।

सन 1903 में कंपनी ने भारत में Red Label Tea को Launch किया, जिसके बाद Unilever Company चाय का बिज़नेस भी करने लगी।

हलांकि, Brooke Bond Company सन 1900 से ही भारत में चाय का बिज़नेस काम कर रही थी। सन 1912 में Unilever ने Brooke Bond Company को ख़रीद लिया।

सन 1986 में ‘हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड’ ने भारत में पहले से ही मौजूद Pond’s Limited को भी ख़रीद लिया इसके बाद 1990 इस कंपनी की ब्रांड Brooke Bond ने Kothari General Foods को ख़रीद लिया।

1992 में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने नेपाल में ‘यूनिलिवर नेपाल लिमिटेड’ नाम से एक सब्सिडरी कंपनी शुरू की. सन 1993 में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने Kissan Business Company को भी ख़रीद लिया।

1994 में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अमेरिका की Kimberly Clark Corporation के साथ भी ज्वाइंट वेंचर शुरू किया. इसके बाद 1995 में कंपनी ने Milkfood 100% Icecream को भी ख़रीद लिया।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आप आपको पता चल गया होगा की हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है? (Hindustan Unilever Owner) कौन है। साथ ही आज आपको हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के बारे में और भी बहौत कुछ जाने को मिला होगा।

अगर आपको आज इस आर्टिकल से कुछ अच्छा सीखने और जाने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो, आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

FAQ

Q: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी किस देश की है

Ans: हिंदुस्तान यूनिलीवर एक ब्रिटिश कंपनी है, जिसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में हैं।

Q: हिंदुस्तान यूनिलिवर में कितने कर्मचारी काम करते है?

Ans: हिंदुस्तान यूनिलिवर में 21,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है।

Q: सर्फ एक्सेल कंपनी के मालिक का नाम

Ans:सर्फ एक्सेल कंपनी के मालिक का नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर है।

यह भी पड़ें-

Go to Homepage >

1 thought on “हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है? (Hindustan Unilever Owner)”

Leave a Comment