OLA का मालिक कौन है? (Owner of OLA Company in Hindi)

क्या आपको पता है की OLA का मालिक कौन है? (owner of ola cab), आज हम ओला कैब के बारे में बहौत ही अच्छी जानकारी देने वाले हैं, हम आज OLA के Owner कौन है, से लेकर इसके बारे में सभी जरुरी चीज़ें आज आपको बताने वाले हैं।

इस तेज रफ्तार दुनिया में, प्रतिस्पर्धा के माहौल के साथ अपनी गति को बनाए रखने के लिए तेज और आसान परिवहन बहुत जरूरी हो गया है।

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलूर, गोवा, चेन्नई, कोच्चि, पुणे, चंडीगढ़, और कई अन्य बड़े और तेजी से विकासशील शहरों में इस कार के कारोबार के साथ जुड़ना बहुत लोकप्रिय हो गया है।

वर्तमान में, ओला भारत में 102 कंपनियों में मौजूद है। कैब कंपनियों के साथ जुड़कर अपनी कार के साथ वास्तविक व्यापार करना न केवल एक अच्छा विचार है बल्कि बहुत ही लाभदायक और फायदे का व्यवसाय है।

भारत में कैब का मतलब OLA हो चुका है। शहरों में यात्रियों के आने-जाने के लिए बहुत से साधन होते हैं उदाहरण के लिए जैसे, सिटीबस, ऑटो, टैक्सी आदि।

इन सभी तरह के साधनों का उपयोग कई यात्री दिन-प्रतिदिन शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने के लिए करते हैं, और किराये के रूप में सिटीबस या टैक्सी वालों को पैसे देते हैं।

ठीक उसी तरह Ola Cabs भी किराये की गाड़ी या टैक्सी ही होती हैं। जिनका उपयोग हम एक स्थान से दुसरे स्थान पर आने-जाने के लिए करते हैं! और बदले में हम उन्हें किराया देते हैं। आइये अब आपको बताते हैं है की, OLA का मालिक कौन है, और ओला लो शुरुआत कैसे हुई।

OLA का मालिक कौन है?

OLA का मालिक कौन है, Ola ke owner

OLA के मालिक भाविश अग्रवाल हैं। इन्होने ओला की शुरुआत अपने दोस्त अंकित भाटी के साथ मिलकर इसकी स्थापना 3 दिसंबर 2010 में मुंबई में की थी।

भाविश अग्रवाल का जन्म 25 अगस्त 1985 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था, श्री नरेश कुमार अग्रवाल उनके पिता और श्रीमती उषा अग्रवाल उनकी माता हैं।

भाविश ने IIT Bombay से कंप्यूटर साइंस में बीटेक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और फिर Microsoft company में रिसर्च करते हुए जॉब करने लगे थे।

अपने टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड के चलते भाविश ने कैब सर्विसेज और टेक्नोलॉजी को एक साथ जोड़ने के बारे में सोचा। ताकि कस्टमर्स को ऑनलाइन कार रेंटल बुकिंग्स, रिव्यू व रेटिंग के जरिए बेहतर क्वालिटी आश्वासन और कार व ड्राइवर के बारे में पूरी सूचना मिल पाए।

दिसंबर 2010 में भाविश ने ओला कैब्स की शुरुआत के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और इस दिशा में काम शुरू किया। दिलचस्प है कि भाविश जैसी सोच रखने वाले उनके मित्र अंकित भाटी नवंबर 2010 में उनके भागीदार बने।

अंकित ने भी आईआईटी से एमटेक और सीएडी (ऑटोमेशन) की डिग्री प्राप्त की थी। भाविश बताते हैं, जब मैंने शुरुआत की तो मेरे माता-पिता सोच रहे थे कि मैं ट्रैवल एजेंट बनने जा रहा हूं।

उन्हें समझा पाना काफी मुश्किल था, लेकिन जब ओला कैब्स को पहली फंडिंग हासिल हुई तो उन्हें मेरे स्टार्टअप पर कुछ भरोसा हुआ।

ओला कंपनी के बारे में (About OLA)

स्थापना2010
मुख्यालयबैंगलोर, कर्नाटक
मालिकभाविश अग्रवाल
सीईओभाविश अग्रवाल
मूल कंपनीANI Technologies
उत्पाद Online Taxi Service
वेबसाइट olacabs.com

OLA की शुरुआत कैसे हुई।

भाविश अग्रवाल की ओला सुरु करने की सोच एक सफर के साथ शुरू हुई, जब भाविश एक बार बेंगलुरु से बांदीपुर एक किराए की कार में गए। उस दौरान उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान ड्राइवर ने उनसे ज्यादा पैसे मांगे, साथ ही पैसे ना देने पर सफर रोकने को कहा. उसके खराब बर्ताव की वजह से भाविश को कार छोड़कर बस से यात्रा करनी पड़ी।

इस घटना के बाद भावेश ने कैब कंपनी बनाने का फैसला किया. उन्होंने महसूस किया कि जो दिक्कत उन्हें आई है, वही दिक्कत कई लोगों को आती होगी और यहीं से उन्होंने कैब बिजनेस में उतरने का मन बना लिया.

OLA Cabs क्या है?

ओला कैब्स एक टैक्सी सर्विस है इंडिया की जो बहुत तेजी से अपना बिज़नेस बड़ा रही है और ये इंडिया की टॉप टैक्सी सर्विसेज में से एक है, जिसमे आप एक मोबाइल ऐप से ऑनलाइन टैक्सी कही से भी बुक करके जा सकते हैं।

भारत में Ola Cabs की शुरुआत 3 दिसम्बर 2010 को मुंबई से हुई थी और आपको ये जानकर बहुत गर्व होगा कि यह एक भारतीय कम्पनी हैं और इसकी शुरुआत एक 24 साल के नौजवान भाविश अग्रवाल ने की थीं।

ola kya hai, ola ka malik kanun hai

आज Ola Cabs भारत के 160 से ज्यादा शहरों में 550,000 से ज्यादा गाड़ियों के साथ अपनी सेवाएं दे रही हैं और तेजी से बढ़ती हुई भारतीय कम्पनियों में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं।

Ola Cabs एक मोबाइल एप्लीकेशन आधारित टैक्सी सर्विस हैं जो आपको घर बैठे टैक्सी बुक करने की सुविधा प्रदान करती हैं।

आप शहर में कहीं भी हों, आप Ola App Download करके आसानी से Ola Cab Book कर सकते हैं, और अपनी यात्रा को सरल एवं सुखद बना सकते हैं।

ओला किस देश की कंपनी है?

ओला मेड इन इंडिया की कंपनी है, ओला पूरी तरह से भारत में सुरु की गयी थी, और भाविश अग्रवाल इसके मालिक हैं, जिन्होंने ओला की शुरुआत 2010 में की थी। ये कंपनी भारत की है, और इनका बिज़नेस इंग्लैंड जैसे देशों में भी है।

ओला ड्राइवर सैलरी कितनी होती है?

ओला कैब्स ड्राइवर की सैलरी 35-40 हज़ार रुपये होती है, और साथ ही इनको एक निर्धारित बोनस भी दिया जाता है।

अगर अपने एक सिंगल राइड कम्पलीट की है तो कंपनी टोटल बिल से आपको 15-20% कमीशन देती है और यह बिल ओला या उबर ऐप में अपने आप कैलकुलेट हो जाता है।

इसी तरह अगर आप दिनभर में 12 राइड्स कम्पलीट करते है तो आपको 4000-4500 रुपए का कमिशन मिलता है।

ओला कैब बिज़नस का प्लान क्या है?

भारत में बहुत सी कैब कंपनी है, उन्हीं में से जो सबसे ज्यादा इस समय प्रसिद्ध है वह हैं ओला. ओला एक भारतीय ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क कंपनी है, जिसे एएनआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैनेज किया गया है. इस कम्पनी का हेडक्वार्टर बंगलौर में है, लेकिन इसकी शाखाएँ पूरे भारत में हैं।

ओला के रीजनल ऑफिस सभी शहरों में हैं, जहाँ से वे इसका संचालन करते हैं. वर्तमान में ओला भारत में 160 से ज्यादा शहरों में काम करती है।

और इन सभी शहरों में रीजनल ऑफिस है. अतः ओला से काफी लोग आकर्षित हुए हैं और इसे अपने शहरों के अंदर और बाहर परिवहन के साधन के रूप में उपयोग कर रहे है।

कई कैब कंपनियों में, ओला कैब कंपनी ने भारतीय बाजार में अच्छा कारोबार किया है। कई लोगों को ओला कैब ने शहर के भीतर और बाहर यात्रा करने के लिए आकर्षित किया गया है।

यात्री आराम और सुरक्षा के साथ किफायती दर पर यात्रा कर सकते हैं। ओला का केंद्रीय मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है, इसकी शाखाएं मुंबई और दिल्ली में हैं। इसकी उन सभी शहरों में भी क्षेत्रीय कार्यालय हैं जहां ओला के कैब चल रहे हैं।

ओला ऐप का उपयोग करके कोई भी मोबाइल के द्वारा किसी भी समय ओला कैब आसानी से बुक कर सकता है।

FAQ

Q: ओला कैब्स की स्थापना कब हुई?

Ans: ओला कैब्स की स्थापना 3 December 2010 को मुंबई में हुई थी।

Q: ओला कैब्स किस देश की कंपनी है?

Ans: ओला कैब्स मेड इन इंडिया की कंपनी है, ओला पूरी तरह से भारत में सुरु की गयी थी, और भाविश अग्रवाल इसके मालिक हैं।

तो अब आपको पता चल गया होगा की, OLA का मालिक कौन है? और ओला के बारे में आपको आज और भी बहौत कुछ पता चला होगा, जो आपके जरूर काम आएगा।

अगर आपको भी ओला के बारे में कोई और चीज़ पता हो, या आपको कुछ पूछना हो तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ social media में भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी ओला के मालिक और ओला के बारे में बताये।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment