India में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां कौन सी हैं?

Hello Friends, HindiMeInfo में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, India में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां कौन सी है उनके बारे में। आज हम जिन जॉब्स के बारे में आपको बातयेंगे, उनके बारे में सायद ही आपने कभी सुना होगा।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमे जरूर बताइएगा, की आपको कौनसी जॉब पसंद आयी और क्या आप उन जॉब्स को करना पसंद करेंगे?

एक अच्छी और ज्यादा पैसे देने वाली नौकरी की तलाश हर व्यक्ति करता है, लेकिन सभी को एसा मौका और एसी नौकरी नहीं मिलती है।

हम सब सोचते हैं की सिर्फ Sarkari Naukri में ज्यादा स्कोप और ज्यादा पैसा है। लेकिन एसा बिलकुल नहीं है, आप गलत सोचते हैं। एसी बहौत सारी जॉब्स हैं भारत में जिनमे लाखों और करोड़ों रुपये का वेतन लोगो को दिया जाता है।

अच्‍छी पढ़ाई, कॉलेज और नॉलेज ये सारी चीजें ही अच्‍छी जॉब पाने और अच्‍छी कंपनी दिलाने में मदद करते हैं। भारत में कई सारी जॉब हैं जो कि कर्मचारियों को बहुत अच्‍छी सैलरी प्रदान करती हैं।

अगर आप भी उनमें से एक है जो अपनी सैलरी से खुश नही है तो आज हम आपको बताने जा रहे 5 ऐसे जॉब्स के बारे में जिनमें दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. दरअसल लोगों के पास अच्छी डिग्री और नॉलेज होने के बाद भी उन्हें अच्छी सैलरी नही मिल पाती है.

आज हम जिन नौकरियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन नौकरियों में वही लोग काम कर सकते हैं जो कि तकनीकी रूप से सक्षम होने के साथ साथ किसी एक विशेष विषय में स्पेशलिस्ट भी हों जैसे मार्केटिंग, फाइनेंस, सूचना प्रद्योगिकी इत्यादि. आइये जानते हैं कि India में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां कौन सी हैं.

Top 10 India में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां

1- सीईओ (CEO – Chief Executive officer)

India में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां Top 10 list

सबसे पहली जॉब है सीईओ यानी की चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर। किसी भी कंपनी के लिए बहौत महत्वपूर्ण होते हैं। पूरी कंपनी का भार इन्ही के ऊपर होता है, और कंपनी की अच्छी बुराई सबकी जिम्मेदारी इन्ही की होती है। इसलिए इनकी कमाई भी बहौत अच्छी होती है। सायद आपको सुनकर हैरानी होगी की भारत जैसे देश में ये करोड़ों रुपये कमा लेते हैं।

लेकिन एक गौर करने वाली बात ये भी है की किसी भी कंपनी का मुनाफा उस कंपनी के सीईओ पर निर्भर करता है। उनके काम और लिए गए फैसलों पर सब कुछ निर्भर करता है।

आज की इस कम्पटीशन के दौर में अपनी कंपनी को मुनाफा दिलाना और किसी भी तरह के घाटे से बचाना, एक सीईओ के कंधे पर होता है। आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन एक सीईओ की सैलरी 15 करोड़ से 50 करोड़ या उससे भी ज्यादा होती है।

सैलरी के अलावा एक सीईओ को कंपनी के के शेयर और इंसेंटिव भी मिलते हैं, जिससे उनको और ज्यादा मुनाफा होता है। इसलिए एक सीईओ की नौकरी को बहौत ही ज्यादा सुरक्षित जॉब माना जाता है। अगर आप भी एसी जॉब को पाना चाहते हैं तो आपको भी एक सीईओ के जैसा सोचना होगा और मेहनत भी करनी होगी।

Also ReadTop 10 Highest Paid jobs जिनको आप घर से कर सकते है।

2- इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर्स (Investment Bankers)

investment banker 23 1

क्या आप जानते हैं, investment banker को money man भी कहा जाता है, क्यू की इनका रोज़ पैसों के साथ ही दिन गुज़रता है। जी हाँ investment banker आपके लिए और किसी भी कंपनी के लिए लाभ दायक होते हैं, क्यू की ये फाइनेंस एडवाइस देते हैं। इन्हे मार्केट और अलग फाइनेंसियल चीज़ों का बहौत ज्यादा ज्ञान होता है।

ये हमेशा डिमांड में होते हैं। भारत ने एसे बहौत ही कम investment banker हैं, इसीलिए इनकी कमाई बहौत ज्यादा होती है। शुरुआत में ही इनकी सैलरी 12 लाख से होती है और आगे बढ़ते हुए अनुभव के साथ 50 से 60 लाख या उससे भी ज्यादा तक जाती है।

इसका मतलब ये हैं की हर महीने ये आसानी से 5-6 lakh रुपये कमा लेते हैं। आप भी एक investment banker बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, बस आपको फाइनेंस के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाइए।

Also Read:- Top 10 तरीके घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानिए।

3- चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA- Chartered accountant)

ca 7032

चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई बहौत मुश्किल होती है। ये हम सभी जानते हैं। जीतोड़ मेहनत करने के बाद ही इसमें सफलता प्राप्त होती है। एक CA का हर दिन का काम फाइनेंस और एकाउंटिंग में ही होता है, जिसकी देख रेख इनकी निगरानी में होती है। इसलिए हर कंपनी और पब्लिक संस्थान CA की खोज में रहते हैं।

और यही कारण है की इन्हे इतने ज्यादा पैसे मिलते हैं। भारत में पहले बहौत कम CA थे लेकिन अब धीरे-धीरे उनकी तादाद बढ़ रही है। आपको सायद जानकर हैरानी होगी की एक CA एक साल में लगभग 25-30 लाख रुपये कमा लेते हैं। E&Y, डेलॉइट, पीडब्ल्यूसी और आईसीआईसीआई बैंक भारत में सीए की नौकरी के लिए अच्‍छी सैलरी प्रदान करते हैं।

4- सर्जन (Surgeon)

India में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां Top 10 list

सर्जन को आम आदमी भगवान मानता है, क्यू की एक मरीज की जान उनके ही हाथों में होती है, इसलिए लोग इन्हे पैसे देने से कतराते नहीं हैं। आप ने यहाँ तक भी सुना होगा की डॉक्टरी का व्यवसाय एक मात्र एसी जगह है, जहाँ पर कभी भी रेसेशन नहीं आता। सर्जन घंटो तक मरीज का इलाज़ करते हैं, और इसलिए इन्हे अच्छे पैसे भी मिलते हैं।

एक अच्छा सर्जन साल में लग भग 16 -22 लाख तक और महीने का 3-4 लाख रुपये आसानी से कहा लेते हैं। और अगर कोई प्राइवेट सर्जन की बात हो इनकी इनकम और भी ज्यादा होती है। आप सोच रहे होंगे की एक सर्जन को इतने पैसे तो क्यू? तो आपको बता दें की एक सर्जन बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है, इसके पीछे कड़ी मेहनत और पढाई होती है।

5- बिज़नेस एनालिस्ट (Business Analyst)

india me sabse jada paise kis naukri me milte hain hindi me

बिज़नेस एनालिस्ट किसी भी कंपनी के लिए बहौत महत्वपूर्ण होते है। क्यू की इनके एनालिसिस पर बहौत कुछ निर्भर करता है, और सबसे ज्यादा कंपनी का मुनाफा। इसलिए हर बड़ी कंपनी अच्छे से अच्छा बिज़नेस एनालिस्ट ढूंढने की कोसिस करती है।

एक अच्छे business analyst की खास बात यही होनी चाइए वो मैथ और लॉजिकल रीजनिंग में आगे होना चाइए। इसीलिए तो इन्हे पैसे इनके इसी दिमाग के लिए मिलते हैं। तो अब ये जाहिर है की जहाँ दिमाग का खेल आता है, वहां पर पैसे तो अच्छे आने ही हैं।

एसा देखा जाए तो भारत में एक बड़ा बिज़नेस एनालिस्ट साल में 20-24 लाख यानी महीने का 2-3 लाख रुपये आराम से कमा लेता है। और इसके अलावा कंपनी के मुनाफे को देख कर इन्हे इंसेंटिव और बोनोस भी मिलता है, जो बहौत ज्यादा होता है। तो क्या आप भी बनना चाहेंगे एक बिज़नेस एनालिस्ट हमे बातएं निचे कमेंट करके।

Also ReadTop 10 Highest Paid jobs जिनको आप घर से कर सकते…

6- पायलट (Pilot)

India में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां Top 10 list

एक पायलट की जिंदिगी आसमानो में होती है। ये तो आपने भी सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं की इनकी सैलरी भी आसमान को छूने के बराबर ही होती है। जी हाँ सुन कर अचम्भें में मत आइयेगा, क्यू की एक पायलट के हाथों में हज़ारों यात्रियों की जिंदिगी होती है। और इनके पायलट की ट्रेनिंग भी कठिन होती है।

यही कारण है की इन्हे बहौत पैसे मिलते हैं। क्या आप सोच सकते हैं कितने ? अगर नहीं तो हम आपको बता दें की एक कमर्सिअल पायलट को साल भर का लगभग 15-20 लाख मिलता है। और एक हेलीकाप्टर पायलट को 12-15 लाख।

7- वकील (Lawyer)

Lawayer salary hindi 93

बहौत से लोगों का मानना है की वकील क्या पैसे कमाते होंगे। वकीलों के लिए ये माना जाता है, की उन्हें एक जज की कुर्सी उतनी पसंद नहीं आती है, क्यू की उसमे उनकी ज्यादा आमदनी नहीं होती। सरकार से नियुक्त वकीलों को एक मोटी रकम सरकार से ही मिलती है। मगर उन्हें आपने हर केस का अलग पैसा उनके क्लाइंट से मिलता है।

यही कारण है की एक अच्छा वकील बहौत अमीर होता है। बड़े बड़े प्राइवेट वकील जिनकी कानून व्यवस्था में अच्छा ज्ञान होता है। वो आपने हर केस की अच्छी खासी रकम वसूल करते हैं। आपको सायद सुनकर ताजुब होगा की यू तो वकीलों को साल भर में 8-9 लाख ही मिलता है। मगर कुछ वकील एसे भी हैं, जो एक महीने में भी लाखों करोड़ों कमा लेते हैं।

8- मॉडलिंग और एक्टिंग (Modeling and Acting)

India में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां Top 10 list

यह आज के ज़माने का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेक्टर है. इसमें काम करने वालों को नाम और दाम दोनों एक साथ मिलते हैं. इसमें एक नए एक्टर को टीवी सीरियल में काम करने के लिए प्रति एपिसोड के 2000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक दिए जाते हैं.

यदि एक्टर के पास थोडा अनुभव है तो वह 10,000 रुपये से 2 लाख रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से सैलरी पाता है. किसी नवोदित कलाकार को एक फिल्म के रोल के लिए 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक मिल जाते हैं. मॉडलिंग कार्य में फैशन शो, पत्रिकाओं के लिए प्रिंट विज्ञापन, टीवी विज्ञापनों और बिलबोर्ड विज्ञापन होते हैं.

9- आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स (IT & Software Engineers)

software developer and programmer vector 10673178

इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए यह आवश्यक होता है कि वे अपने आप को बदलती तकनीकी और कौशल से अपडेट करते रहें ताकि वे नए क्षेत्र में उभरती चुनौतियों का सामना कर सकें.

हालाँकि आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स इस बात की शिकायत रहती है कि उनकी सैलरी तेजी से नही बढती है. इस क्षेत्र के एक सॉफ्टवेर इंजीनियर ट्रेनी को रु. 1.5 से रु. 2.5 लाख प्रति वर्ष के बीच में सैलरी मिलती है. लेकिन जैसे ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर / प्रोग्रामर एक कदम ऊपर चढ़ता है तो उसकी सैलरी 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष पर पहुँच जाती है.

इसी सेक्टर में प्रोजेक्ट लीड की सैलरी 12 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 19 लाख प्रतिवर्ष के बीच होती है.

इस क्षेत्र में उच्च वेतन के अलावा, बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिलते हैं जिनके लिए प्रतिभाशाली लोगों को विदेश जाने के मौके भी मिलते हैं. इसलिए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए लोगों को इस बात को ध्यान में रखना पड़ेगा कि समय के साथ अपने आप को अपडेट रखें.

एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स बनने के लिए आपको अच्छी कोडिंग और प्रोगरामिंग आनी चाइए।

10- सॉल्यूशन आर्किटेक्ट (solution architect)

sabse jada paise milne wali jobs india me jonsi hain

ये भी सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली आईटी फिल्ड है. आईटी में सैलरी के मामले में सॉल्यूशन आर्किटेक्ट को डाटा सांइटिस्ट से ज्यादा सैलरी मिलती है. सॉल्यूशन आर्किटेक्ट किसी भी बिजनेस के हिसाब से प्रोजेक्ट की प्लानिंग करता है.

हालाँकि इस नौकरी के लिए आपका इस फिल्ड में एक्सपर्ट होना जरूरी है साथ ही आपके पास बेहतर कंम्यूनिकेशन स्किल और रिपोर्ट्स बनाने का हुनर भी होना चाहिए. एक अच्छे सॉल्यूशन आर्किटेक्ट को साल ले 18-20 लाख रुपये मिलते हैं।

इस प्रकार से आज हमने जाना कि India में सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां कौन सी हैं। साथ ही ये भी जाना की उन नौकरियों में कितनी कमाई होती है। आप क्या बनना चाहते हैं? आपको इनमे से कौनसी जॉब पसंद आयी? हमे निचे कमेंट करके जरूर बातएं, और अगर आपको हमसे कुछ पूछना या अपना सुझाव देना हो तो वो भी आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Read More

Leave a Comment