Digital Marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?

Digital marketing kya hai, डिजिटल मार्केटिंग क्या है, डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है, डिजिटल मार्केटिंग में करियर

दोस्तों अपने मार्केटिंग का नाम तो जरूर सुना होगा, या फिर सायद आपने भी कभी मार्केटिंग की होगी, तो उसी तरह से डिजिटल मार्केटिंग भी है, लेकिन ये थोड़ा अलग है, तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएगे की Digital marketing क्या है, और इससे जुडी हुई और भी बहोत सारी जानकारी हम आपको आज देंगे।

इस आर्टिकल जो जरूर पढ़ें और पूरा पढ़ें ताकि Digital marketing के बारे सभी जानकारी अच्छा से मिल जाए। अगर आप भी जानना चाहते हैं की Digital marketing क्या है? तो हमारे साथ जुड़े रहिए।

दोस्तों कोई भी चीज़ की अगर हमे मार्केटिंग करना हो तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यही ख्याल आता है, हम टीवी में, न्यूज़ पेपर्स में, बिल बोर्डस में या फिर कागज़ के पम्पलेट बनाकर किसी भी चीज़ की मार्केटिंग कर सकते हैं।

और अपने सामन को बेच सकते हैं, दोस्तों जैसे के अपने देखा होगा, आपको बहोत सारी जगहों जैसे की टीवी में या फिर कहीं पर बोर्ड में बहोत सारे एड्स दिखाई देते हैं, तो सब मार्केटिंग होती है, किसी भी प्रोडक्ट की।

लेकिन क्या सिर्फ इस तरह के एड्स से हम आजके समय में अपना सामान बेच सकते हैं? क्या सिर्फ टीवी और न्यूज़ पेपर या फिर बहार बोर्डस में एड्स दिखाकर हम अपने सामान को बेच सकते हैं? (Digital marketing क्या है) तो दोस्तों आजके समय में बहोत लगभग सभी चीज़ें ऑनलाइन होगयी हैं।

और ऑनलाइन होने से बहोत सारे बदलाव भी आये हैं, तो सिर्फ ऑफलाइन मार्केटिंग से काम नहीं चलेगा, इसलिए अब Digital Marketing का इस्तेमाल किआ जा रहा है, और वो भी बहोत तेज़ी से। तो आइये जाने की Digital marketing क्या है?

Table of Contents

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing in Hindi)

Digital Marketing इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग एक तरह की online Marketing है जिसमे की किसी भी Product या Services को डिजिटल माध्यम जैसे की Internet, Search engines, social media, email, और Website की मदद से किआ जाता है। और अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को बेचा जाता है।

जैसा की आप देख रहे होंगे की Digital Marketing दो शब्दों डिजिटल और मार्केटिंग से मिलकर बना है, जिसमे डिजिटल का मतलब है कोई भी चीज़ जो डिजिटल इंटरनेट पर हो

और मार्केटिंग का मतलब है किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेज की मार्केटिंग करना और उसके बारे में लोगो को बताना। डिजिटल मीडिया का उपयोग करने वाले दुनिया में लाखों लोग हैं, और वो इससे अच्छे पैसे भी कमाते हैं।

Digital marketing क्या है

पिछले कुछ समय से डिजिटाइजेशन को काफी बढ़ावा मिला है। आज के समय में व्यक्ति अपनी हर छोटी−बड़ी समस्या का हल ढूंढ़ने के लिए इंटरनेट का रूख करता है।

इतना ही नहीं, स्टडी से लेकर शॉपिंग तक में भी इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है। वर्तमान समय में, लोग शॉपिंग के लिए दुकानों पर जाना पसंद नहीं करते, बल्कि एक क्लिक पर ऑर्डर बुक करते हैं।

इस तरह कहा जा सकता है कि पिछले काफी सालों में लोगों की पसंद काफी बदली है और उसे देखते हुए मार्केटिंग के तरीके में भी काफी बदलाव आया है, और डिजिटाइजेशन से मार्केटिंग भी बहोत ज्यादा बढ़ गयी है, इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग भी बहोत तेज़ी से बढ़ रहा है, और पुराने मार्केटिंग के तरीकों को बदल रहा है।

What is Digital Marketing Video in Hindi

कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है।

अगर मार्केटिंग करने के लिए जिस जिस डिजिटल Technology का इस्तेमाल किया जाता है उसको Digital Marketing कहते है ये तो आपको समझ में आगया होगा, तो हम आपको बतादें की जैसे की इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन मार्केटिंग की जाती है, और इससे बहौत सारे फायदे भी होते हैं, और उनमे सबसे ज्यादा अगर कोई फायदा होता है तो वो होता है, समय का, आप जानते ही होंगे की समय कितना कीमती होता है, और इसको व्यर्थ करके हमारा नुकसान ही होता है।

तो Digital Marketing की मदद से हम अपने कीमती समय को बचा सकते हैं, और अपने प्रोडक्ट्स या किसी सर्विस को सही लोगों तक पहोचा भी सकते हैं।

जैसा की आप जानते ही हैं की आज के समय में लगभग सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, और सभी के पास स्मार्टफोन भी है, और वो उसमे Social Media का भी इतेमाल करते हैं, एसे में उन तक कोई भी चीज़ को पहुचाना बहोत आसान है, और इसमें समय भी कम लगता है।

अगर आपने कोई नया प्रोडक्ट या सर्विस बनाई है, और आप चाहते हैं, की आप उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहोंचा सके तो ये इंटरनेट की मदद से बहोत आसान होजाता है।

आप न सिर्फ आपने शहर या अपने देश में अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगों को बता सकते हैं, बल्कि आप दूसरे देशों में भी अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग कर सकते हैं।

Facebook से पैसे कैसे कमाएं? जानिए आसान तरीके

इस तरह से Digital Marketing की मदद से आप काम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं, और अपने Product या Service के बारे में उन्हें बता सकते हैं, और उनको एसी मार्केटिंग करके बता सकते हैं की वो आपके सामान को खरीद सकें।

अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करें।

अगर आपका कोई बिज़नेस है, या फिर आप जोई बिज़नेस स्टार्ट करना चाह रहें हैं, तो आपको उसे ऑनलाइन भी ओपन करना चाइये, मान लीजिए अगर आपकी कोई गाडी सुधारने की दुकान है, और वहां पर गाड़ियां सुधारी जाती हैं तो, आप अपने दुकान की एक वेबसाइट बनाकर या फिर सोशल मीडिया में अपना अकाउंट बनाकर उसकी Online Marketing कर सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आप पहोच सकते हैं।

कई बार बहोत सारे लोगों को किसी अच्छे दुकान की तलाश होती है, अपनी गाडी को ठीक करवाने के लिए और वो कोई अच्छी दुकान ढूंढ नहीं पाते हैं तो एसे में वो ऑनलाइन सर्च करते हैं की उनके आस पास कोई अच्छी दुकान हो, तो एसे में गूगल उनको बहोत सारी दुकान की जानकारी देता है, जिससे गाडी सुधरवाने वाले को भी फायदा होता है।

Digital Marketing का उपयोग हम कैसे कर सकते हैं?

अपने ये तो जनलिया की Digital marketing क्या है, आइये अब जाने उपयोग के बारे में- ऐसे कई तरीके हैं जिनमें मार्केटिंग का यह रूप व्यक्तियों और यहां तक ​​कि बड़ी कंपनियों की मदद कर सकता है।

यह विभिन्न अभियानों और घटनाओं को लॉन्च करके हमारे Product या Service का विज्ञापन करने का अवसर प्रदान करता है।

Internet पर सैकड़ों लोग हैं जो ऑनलाइन मार्केटिंग सेवाएं दे रहे हैं। हम अधिक जानकारी प्राप्त करने और अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए सर्च इंजन का उपयोग कर सकते हैं।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, YouTube में विज्ञापन (Ads) सेवाएं प्रदान करते हैं जो हमारे व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने में बहुत मदद कर सकते हैं। ऐसे कई और तरीके हैं जिनसे लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

Digital Marketing क्यों जरुरी है?

आजके समय में सभी चीज़ें ऑनलाइन होती जा रहीं हैं, और सभी चीज़ें ऑनलाइन उपलब्ध हैं, एसे में अगर हमे भी समय और दुनिया के साथ चलना है, तो हमे भी इंटरनेट और इसके बारे की कैसे सभी चीज़ें ऑनलाइन काम करती हैं ये जानना और समझना बहोत जरुरी है।

अगर कोई Business है जिसे हम Digital marketing के माध्यम से Promote कर रहे है। तो हम use Business Product और Services के हिसाब से सही कस्टमर तक पंहुचा सकता है।

अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करने से, और उसको ऑनलाइन sell करने से हमे बहोत फायदा हो सकता है, और ये बहौत जरुरी भी है।

डिजिटल मार्केटिंग की मदद से हम बहौत सारे कस्टमर्स तक पहोच सकते हैं, और उनको हमारे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में बता सकते हैं।

साथ ही उनको हमारे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

अगर हम अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करते हैं, तो उसको बहौत सारे लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने Product को online promote करने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है और उन्हें इसके Result भी बहुत अच्छे मिलते है, उनके प्रोडक्ट और सर्विसेज की सेल से।

कौन-कौन से तरीके हैं Digital Marketing को करने के?

Digital marketing क्या है

वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग को करने के बहौत सारे तरीके हैं, लेकिन हम आपको कुछ सबसे ज्यादा यूज़ करे जाने वाले और जरुरी तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। तो आइये जाने, Digital Marketing को करने के तरीके।

  1. Search Engine Optimisation (SEO)
  2. Content Marketing
  3. Social Media Marketing
  4. Pay Per Click (PPC)
  5. Affiliate Marketing
  6. Native Advertising
  7. Marketing Automation
  8. Email Marketing
  9. Online PR
  10. Inbound Marketing

1. Search Engine Optimisation (SEO)

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है। यह एक ऐसा प्रोसेस है जिससे किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन के टॉप पर लाया जाता है।

आम भाषा में कहे तो इस तकनीक से किसी भी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाया जा सकता है। इसकी मदद से हम गूगल में रैंक कर सकते हैं।

SEO की मदद से हम Digital Marketing करके अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन sell कर सकते हैं। और इससे हमे बहौत मदद भी मिलेगी।

2. Content Marketing

Content marketing एक तरह की मार्केटिंग होती है जो की कस्टमर को अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे में डिटेल में जानकारी देने के लिए बनाया जाता है। Content marketing में यह होता है कि समझ लो आपकी कंपनी है.

उस कंपनी में जो आप का प्रोडक्ट है. उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से इंफॉर्मेशन देना अच्छा कंटेंट बनाना और लोगों तक पहुंचाना इसे ही कंटेंट मार्केटिंग कहते हैं.

3. Social Media Marketing

Social media मार्केटिंग में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और website का यूज़ किआ जाता है, किसी भी प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए।

किसी भी प्रोडक्ट और सर्विसेज प्रमोट या ऑनलाइन बेचने के लिए सोशल मीडिया एक बहौत अच्छा प्लेटफॉर्म है, जिसको की प्रोडक्ट और Social media मार्केटिंग कहते हैं।

4. Pay Per Click (PPC)

PPC इंटरनेट मार्केटिंग का एक मॉडल है जिसमें विज्ञापनकर्ता अपने विज्ञापनों में से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक होने पर कुछ धनराशि देते है। इसीलिए इसका नाम है इसीलिए इसका पूरा नाम है, Pay-Per-Click पे-पर-क्लिक (मतलब की प्रति क्लिक की पेमेंट)।

5. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing, एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी source, जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या organisation के products को प्रमोट करता है या recommend करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ commission देती है, जो की पैसे के रूप में होसकता है।

6. Native Advertising

Native advertising एक तरह की एडवरटाइजिंग है जिसमे की एड्स कंटेंट के हिसाब से किसी भी वेबसाइट, ऍप या वीडियो में दिखाया जाता है।

7. Marketing Automation

Marketing automation एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है, जिसमे की एसी टेक्नोलॉजीज बनाई जाती हैं जिससे की मार्केटिंग के सभी डिपार्टमेंट्स और आर्गेनाइजेशन बहौत सारे काम एक साथ एक ही जगह पर कर पाएं, और ऑनलाइन चीज़ों को ऑटोमेट कर सकें।

8. Email Marketing

किसी भी तरह की एसी marketing जिसमे email का प्रयोग मुख्य तौर पर किया जाये जिससे की हम कस्टमर तक अपनी चीज़ें पहोंचा सके तो उसे email Marketing कहा जाता है.

9. Online PR

Online PR का मतलब है, ऑनलाइन पब्लिक रिलेशंस जिसमे की सार्वजनिक दायरे में संभावित और वर्तमान दोनों ग्राहकों के साथ संवाद करने के लिए इंटरनेट के उपयोग को संदर्भित करता है।

10. Inbound Marketing

Inbound Marketing में आप कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और ब्रांडिंग के द्वारा अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस इसके लिए कस्टमर को आकर्षित कर सकते हैं और अपनी प्रोडक्ट और सर्विसेस को उनको बेचते हैं इसको हम इनबॉउंड मार्केटिंग कहते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

डिजिटल मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अभी उभरता हुआ कारोबार है। इसमें ऐसा दावा कोई नहीं कर सकता कि उसे सबकुछ मालूम है।

आप अपने इंटरेस्ट को देखते हुए आगे बढ़ सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं। इसमें खुद को हमेशा ही अपडेट करते रहना पड़ता है।

Marketing के इस रूप का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। भविष्य में, अब की तुलना में अधिक डिजिटल लेनदेन और ऑर्डर की संभावना है। भविष्य मेंइसकी उच्च मांग के कारण कुशल बाज़ारियों की अधिक आवश्यकता होगी और यह युवाओं को अधिक कैरियर विकल्प प्रदान करने वाला है।

आगे इसका बहौत बड़ा स्कोप होने वाला है और सायद इससे स्कूल और कॉलेज में भी एक अलग सब्जेक्ट के रूप में पढ़ाया जा सकता है।

Digital Marketing FAQ in Hindi

Q. डिजिटल मार्केटिंग में करियर?

Ans. अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको डिजिटल मार्केटिंग को सीखना होगा और इसके बारे में सभी जानकारी हासिल करनी होगी, की डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है और आप कैसे इससे अपना करियर बना सकते हैं।

Q. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है?

Ans. डिजिटल मार्केटिंग आमतौर पर 3 महीने 6 महीने या फिर एक साल का एक ऐसा course होता है।

Q. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या होता है?

Ans. डिजिटल मार्केटिंग आमतौर पर 3 महीने 6 महीने या फिर एक साल का एक ऐसा course होता है जिसमें digital marketing के तौर-तरीकों के बारे में सिखाया जाता है। इसमें आपको SEO कैसे करना है, SEM कैसे करना है और Social Media Marketing कैसे करनी है, जैसी चीजें सिखाई जाती हैं।

Q. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे?

Ans. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आप फ्री में ऑनलाइन यूट्यूब में क्लासेज ले सकते हैं। या फिर फ्री में डिजिटल मार्केटिंग के PDF भी ऑनलाइन डाउनलोड करके उनसे आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।

Q. गूगल फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स।

Ans. अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो, आप फ्री में गूगल से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं। गूगल से डिजिटल मार्केटिंग सीखने में आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। गूगल से डिजिटल मार्केटिंग फ्री में सीखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Q. मार्केटिंग क्या है हिंदी में?

Ans. “ग्राहक की ज़रूरतों को विनिमय के द्वारा पूरा करने को मार्केटिंग कहते है.” – फिलिप कोटलर। “किसी भी बनाए गए उत्पादों को ग्राहकों को चिपकाना, यह मार्केटिंग नहीं है,बल्कि ग्राहकों को वास्तविक मूल्य देना इसे मार्केटिंग कहते है.” फिलिप कोटलर।

Q. डिजिटल मार्केटिंग सैलरी?

Ans. अगर कोई अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग सीख लेता है, और इसका अच्छे से इस्तेमाल कर लेता है तो वो हर महीने लाखों रुपये कमा सकता है।

Q. डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

Ans. डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के बहोत सारे तरीके हैं, जैसे की ब्लॉग्गिंग, मार्केटिंग एड्स, सोशल मीडिया मैनेज, एफिलिएट मार्केटिंग, SEO, और वेबसाइट डेवेलपमेंट जैसे और भी ऑनलाइन काम करके आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।

Q. डिजिटल मार्केटिंग क्यों महत्त्वपूर्ण है?

Ans. आजकी इस डिजिटल दुनिया में जहाँ सब कुछ ऑनलाइन होगया है, और सब इंटरनेट पर आगया है, उसी तरह से आजकल डिजिटल मार्केटिंग सभी बिज़नेस के लिए भी बहौत जरुरी होगया है, क्यू की ज्यादा से ज्यादा लोग अब ऑनलाइन चीज़ें खरीदना और बेचना पसंद कर रहे हैं।

हमेशा सीखते रहें।

ये बात से तो कोई मना नहीं कर सकता है की ऑनलाइन मार्केटिंग आज की दुनिया में और भविष्य में भी जरूरी हो गई है। और इसमें internet का बहौत ही बड़ा योगदान है, क्यू की इसके बिना कुछ भी नई होसकता है।

मार्केटिंग का यह रूप कहीं अधिक महत्वपूर्ण और उपयोगी हो सकता है, जितना हम यहां तक सोच सकते हैं कि हमें डिजिटल मीडिया पर भी बढ़ावा देना चाहिए।

दोस्तों समय के साथ हमे भी Up to date रहना चाइये, और नयी-नयी चीज़ों को हमेशा सीखते रहना चाइये और जिसमे की हमे internet और टेक्नोलॉजी के बारे में हमेशा अपडेटेड रहना चाइये।

Also Read:-

Go to Homepage

7 thoughts on “Digital Marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?”

Leave a Comment

जानिए डिजिटल मार्केटिंग से कैसे कमाए लाखों!