Top 10 तरीके घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानिए।

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

हेलो फ्रेंड्स आप सायद एक स्टूडेंट होंगे या आप कोई जॉब करते होंगे या आप कोई जॉब की तलाश में होंगे और अगर आप घर से जॉब करने या घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं.

हम सभी पैसे कमाना चाहते हैं और एक अच्छी लाइफ जीना चाहते हैं और हम सोचते हैं की काश हम घर से हे काम करके पैसे कमा सकते तो फ्रेंड्स जी हाँ आप घर से भी पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन इंटरनेट पर काम करके.

और क्या आपको पता है की एसे बहोत सारे लोग हैं जो घर से ऑनलाइन काम करके काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं. अगर आपमें कुछ अच्छा करने को हुनर है या आपमें कोई टैलेंट है तो आप भी घर से पैसे कमा सकते हैं और कई काम तो एसे हैं जिनको करके आप Internet पर बहोत पॉपुलर भी हो सकते हैं

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कुछ जरुरी चीज़ों की लिस्ट

  1. Laptop/Computer and Smartphone
  2. Internet connection
  3. English and Hindi में अच्छी command
  4. Internet में सही और गलत में फर्क
  5. Patience

घर बैठे पैसे कैसे कमाए टॉप 10 तरीके

1. Sell Products Online (ऑनलाइन सामान बेचे)

Sell Your Products Online1

फ्रेंड्स हम सब में कोई न कोई अच्छी बात जरूर होती है या हम सब्भी कोई न कोई काम बहोत अच्छे से करते हैं और अगर आपमें कोई एसा टैलेंट है जैसे की आप कोई हैंडमेड चीज़ बनाते हो या आप कुछ अच्छा बनना जानते हो या फिर आपको कोई शॉप हो और वह अच्छी-अच्छी चीज़े बेचते हों तो आप आप वो सब ऑनलाइन भी बेच सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

Online Marketplace में आप बहोत आसानी से अपने प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कमा सकते हैं अगर बात करे ऑनलाइन मार्केटप्लेस की तो आप अपने प्रोडक्ट्स को अमेज़न फ्लिपकार्ट या और भी बहोत साड़ी वेब्सीटेस में बेच सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

2. Become a Blogger (अपना एक ब्लॉग यानि वेबसाइट बनाये)

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

अगर आपको लिखना (Writing) और लोगो की हेल्प करना पसंद है तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए एक बहोत अच्छी ऑनलाइन मनी एअर्निंग जॉब हो सकती है. आप अपना एक ब्लॉग बना कर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

अब WordPress या Blogger में अपनी वेबसाइट बना कर ब्लॉग लिखना स्टार्ट कर सकते हैं और एक टाइम एसा आएगा जब आपकी साइट को लोग जाने लग जायेंगे, और आपकी साइट में अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा तो फिर आप उसमे Google Ads (Adsense) लगा कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

ब्लॉग्गिंग करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप इसको कही से भी कर सकते हैं आपको अगर किसी चीज़ की जरुरत होगी तो वो होगी एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की बस फिर आप कही भी बैठ कर पैसे कमा सकते हैं.

Also read: WordPress me Website kaise banaye

3. Become a YouTuber (Earn Money with YouTube)

earn money youtube

अगर आपको वीडियो बनाए में इंट्रेस्ट है या आपको कैमरा के सामे बोलने में अच्छा लगता है और आप YouTube पर वीडियो बना कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं आपको बस अपना खुद का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना है और अपने चैनल को सब्सक्राइब करवाना है जिसके बाद आप घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं.

आप यूट्यूब पर फनी वीडियोस मोटिवेशनल वीडियोस या फिर कोई भी अच्छी एजुकेशनल या टेक्निकल वीडियो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.

Also Read:

4. Online Classes (ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाएं )

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक टीचर हैं या आप ट्यूशन लेते हों या आप टीचिंग करते हो और आप घर से हे क्लास चलना छाते हो तो ऑनलाइन टूशन पढ़ा कर भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. ऑनलाइन टूशन देने के लिए आप यूट्यूब का उसे कर सकते है और ऑनलाइन क्लास स्टार्ट कर सकते हैं. या आप अपनी खुद की एक ऑनलाइन टूशन वेबसाइट ओपन करके भी टूशन पढ़ा सकते हैं.

आजकल ऑफलाइन से ज्यादा हम सब कोई भी चीज़ को ऑनलाइन शिखना पसंद करते हैं और ेसे में ऑनलाइन टूशन हमारे बहोत काम आता है. ये जरुरी नहीं है की आप ऑनलाइन क्लास में सिर्फ स्कूल और कॉलेज के ट्यूशन ले सकते हैं आप फोटोग्राफी या और कोई भी स्किल का ऑनलाइन शिखा सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन ट्यूशन पड़कर पैसे कामना छाते हैं तो आप यहाँ से अपने करियर को स्टार्ट कर सकते हैं- vedantu.com

Also Read:- Top 10 online पैसे कमाने वाली ऐप्प्स. कमाए 30000 रुपये से ज्यादा

5. अपनी कोई स्किल से पैसे कमाए

Freelancer

अगर आपमें कोई अच्छी स्किल है जिसमे की आप बहोत माहिर हों और जिसको की आप बड़ी आसानी से कर लेते हों जैसे के क्या आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं आप एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं आप एक वीडियो एडिटर हैं आप एक राइटर हैं या एसा कोई भी टैलेंट हो आपमें जोकि आप बहोत अच्छे से कर लेते हों और उसको आप कभी कर सकते हो तो एसे में आप अपनी स्किल को ऑनलाइन बेच कर पासी कमा सकते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे की भला हम अपनी स्किल को कैसे बेच सकते हैं? तो माय डिअर फ्रेंड आपको जो कुछ भी आता है बस आपको उसको दुशरो के लिए भी वही काम करना है और इसके बदले में आप उंनसे पैसे ले सकते है इसके लिए Fiverr या Freelancer जैसी वेबसाइट में अपनी स्किल बेच कर पैसे कमा सकते हैं.

6. Content Writer (Web or Website Content Writer)

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

वेब और वेबसाइट कंटेंट राइटर एक एसा राइटर होता है जोकि वेब्सीटेस के ओनर्स के हिसाब से उनके लिए कंटेंट लिखते हैं. कंटेंट राइटर वो लोग होते हैं जो की एक्सपर्ट होते हैं नई-नई चीज़े किसी भी Website के लिए लिखने में. हर वेबसाइट का एक अपना Audiance target होता है और एसे में बहोत साड़ी कंपनी को एक एसे कंटेंट राइटर की तलाश होती है जोकि हर तरह से लिखने में एक्सपर्ट हो और हाँ एक Web or Website Content Writer के लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) का भी नॉलेज होना चाइये. और बस फिर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

Related: SEO Kya hota hai? SEO ki Puri jankari hindi me

7. Affiliate Marketing (Earn Money with Affiliate Marketing)

Affiliate Marketing

जैसा की अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे तो अपने कभी न कभी अमेज़न या फ्लिपकार्ट से भी शॉपिंग जरूर की होगी और एसे में अपने देखा होगा की आपको जितने प्रोडक्ट्स ऑफलाइन नहीं मिलते हैं उससे ज्यादा वो ऑनलाइन mil jaate हैं और वो भी अच्छी price पर.

लेकिन जो सेलर ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट्स को बेचते हैं उनको बहोत परेशानी का सामना करना पड़ता है कुकी सभी सेलर अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल्ल नहीं कर सकते है तो इसके लिए वो online Affiliate Marketing की हेल्प से अपने प्रोडक्ट्स को सेल्ल कर सकते है.

Example के लिए मान लीजिये की आपकी एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहा पर आप मोबाइल सेल्ल करते हैं लकिन ऑनलाइन कम्पटीशन की वजह से आप अपने मोबाइल फ़ोन्स को बेच नहीं पा रहे हो तो अपने किसी ब्लॉगर से कांटेक्ट किया जिसकी की वेबसाइट में बहोत ट्रैफिक है और अपने उससे बोलै की अगर वो आपके मोबाइल के एड्स अपनी वेबसाइट में लगाएगा और अगर आपके मोबाइल बिकेंगे तो आप उसको कुछ कमीशन देंगे तो में आपके मोबाइल भी सेल्ल होजयन्गे और उसको भी कुछ फायदा होजयेगा तो ये होती है Affiliate Marketing, जिसको की आप घर से करके पैसे कमा सकते हैं.

8. Freelance Writing से पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

फ्रेंड्स फ्रीलान्स राइटिंग भी एक तरह से कंटेंट राइटर की तरह हे है लकिन उससे थोड़ा अलग है कंटेंट राइटिंग ज्यादा तर बड़ी-बड़ी कम्पनीज में मिलती है लकिन अगर हम बात करे फ्रीलान्स राइटिंग तो अगर आप गूगल में जाकर सर्च करेंगे Freelance Writing तो आपको वह पर बहोत सारी website मिल जायँगी जो आपको थोड़ा सा लिखने के लिए देकर पैसे भी देंगे.

आप किसी अच्छी ब्लॉगिंगग वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट की हेल्प से भी आर्टिकल लिख कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. फ्रीलान्स राइटिंग के काम के लिए आप ऑनलाइन वेब्सीटेस में जॉब्स सर्च कर सकते हैं फ्रीलान्स राइटिंग 2 टाइप्स की होती है पहले तो Expert writing और दूसरी Random Writing. फ्रीलान्स राइटिंग में आपको आपके कंटेंट की क्वालिटी और undefined दोनों को देखते हुए हे पैसे मिलते हैं. तो अगर आप अच्छा लिकते हैं तो आपको ऑनलाइन बहोत साड़ी फ्रीलान्स राइटिंग की जॉब्स मिल जाएँगी.

Freelancer क्या है? Freelancer बनकर पैसे कैसे कमायें

9. Online Paid Surveys karke paise kamaye

Make Paid Surveys

यहाँ पर आप कुछ छोटे सर्वेस करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. ये अभी तक के ऑनलाइन पैसे कमाने में सबसे आसान तरीका है जिसमे आपको बस कुछ अच्छे सर्वेस करके पैसे दिए जाते हैं. आपसे कुछ क्वेश्चन पूछे जायेंगे और आपको बस उनका आंसर आपकी चॉइस के हिसाब से देना होगा.

कोई-कोई कम्पनीज आपको उनका प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को तरय करने को भी देती हैं जिसके बात आपको उसस्के बारे में उनको बताना होता है की उनमे क्या अच्छा है और क्या अच्छा नहीं है जो आपको लगा. अगर आप किसी कंपनी के साथ रजिस्टर करके का सोच रहे हों तो एक बार उनकी टर्म्स और कंडीशंस जरूर पढ़ लीजियेगा उसके बाद हे कोई डिसिशन लीजियेगा.

10. Domain and Hosting Trader

domain trader

अगर आप नहीं जानते हैं की डोमेन और होस्टिंग क्या होती है तो हम आपको बता दें की डोमेन किसी भी वेबसाइट का रजिस्टर्ड नाम होता है जैसे की HindiMeinfo और Hosting एक तरह से मेमोरी का काम करती है जिसमे किसी भी वेबसाइट का डेट स्टोर होता है और ऑपरेट होता है.

तो फ्रेंड्स आप डोमेन और Hosting का रेसलिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जैसे की अगर किसी को वेबसाइट बनानी हो तो आप उसको डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइड करवा कर भी पैसे कमा सकते हैं. आप Godaddy या MilesWeb जैसी वेबसाइट से डोमेन और होस्टिंग के रेसलर बन सकते हैं और ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

तो फ्रेंड्स अब सायद आपको आईडिया होगया होगा की घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते हैं ऑनलाइन अगर आपको कोई चीज़े इस पोस्ट में समझ में नहीं आया हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं हम आपकी हेल्प करने की पूरी कोसिस करंगे.

Digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?

3 thoughts on “Top 10 तरीके घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानिए।”

Leave a Comment