जाने कैसे 2 मिनट में बनाए अपना WhatsApp Channel 2024

WhatsApp Channel kaise banaye, WhatsApp me channel kaise banaye, How to create a Whatsapp channel in India (व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं)

दोस्तों क्या आप भी अपना WhatsApp Channel बनाना चाहते हैं? तो आज हम आपको इस ब्लॉग में व्हाट्सप्प चैनल बनाने की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

वैसे तो व्हाट्सप्प चैनल बनाना बहोत आसान है, लकिन फिर भी अभी बहुत सारे लोगो को इसके बारे में नहीं पता है की, वो भी अपना एक व्हाट्सप्प चैनल बना सकते हैं। अऊर उसमे जितने चाहे उतने लोगों को जोड़ भी सकते हैं।

तो आज हम इस ब्लॉग में व्हाट्सप्प चैनल के बारे में बताने वाले हैं की ये क्या है, और इससे चैनल कैसे बनाया जा सकता है। इसके लीजिये आप इस ब्लॉग को अच्छे से और पूरा पढ़ें, ताकि आपको इसके बारे में पूरी और अच्छे से जानकारी मिल सके।

अपने अगर टेलीग्राम का इस्तेमाल किआ है, तो आपने उसमे बहुत सारे चैनल देखे होंगे, और आप भी किसी चैनल में जरूर जुड़े होंगे। बस उसी तरह से व्हाट्सप्प चैनल भी काम करता है।

WhatsApp Channel क्या है?

व्हाट्सऐप का चैनल फीचर ठीक उसी तरह काम करता है, जैसा इंस्टाग्राम और टेलीग्राम का चैनल फीचर। इसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि कुछ भी अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प चैनल में बहुत सारे लोग जुड़ सकते हैं। इसमें एक एडमिन होता हैं, जो चैनल पर फोटो, वीडियो या फिर कोई भी कंटेंट को भेजता है। चैनल से जुड़े हुए लोग सिर्फ आए हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं उनका रिप्लाई या चैनल में चैट नहीं कर सकते हैं।

WhatsApp Channel kaise banaye

WhatsApp Channel कैसे बनाए?

व्हाट्सऐप का चैनल बनाने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

सबसे पहले तो अपने व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करे लें।

1. अब अपना WhatsApp ओपन करें। और फिर आपको Updates वाले सेक्शन में जाना है। इसके बाद आपको यहाँ पर (+) वाला एक आइकॉन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

whatsapp channel 31

2. इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। अब यहाँ पर आपको Create Channel वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

3. इसके बाद आपके सामने एक मैसेज ओपन होगा यहाँ पर आपको Continue वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

whatsapp channel 314

4. इसके बाद आपको चैनल का नाम और उसकी डिटेल दर्ज करना करनी होगी। साथ ही प्रोफाइल फोटो लगानी होगी। इसके बाद Create Channel पर टैप करना होगा।

इसी के साथ आपको Whatsapp channel क्रिएट होजाएगा। और आपको चैनल की लिंक भी मिल जाएगी, जिसको की आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp Channel बनाने के फायदे।

Whatsapp चैनल बनाने के आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं।

  • चैनल बनाने से अब आप इसमें लाखों करोड़ों लोगो को जोड़ सकते हैं।
  • अगर आप एक क्रिएटर हैं तो आपको इससे बहुत फायदा हो सकता है।
  • अगर आपकी वेबसाइट है, तो आप वहां भी इसका इस्तेमाल न्यूज़ शेयर करने के लिए कर सकते हैं।
  • किसी भी चीज़ को सबके साथ शेयर करने के लिए आपको बहुत आसानी होगी।
  • इसके साथ-साथ आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

व्हाट्सऐप के किसी भी चैनल में कैसे जुड़े?

व्हाट्सऐप के किसी भी चैनल में जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने WhastApp को अपडेट कर लेना है। अब ऐप में जाकर आपको Updates टैब में जाना है।

यहां पर आपको स्टेटस के नीचे अलग-अलग चैनल दिखाई देंगे। आप अपनी पंसद के हिसाब से किसी भी चैनल में जुड़ सकते हैं। और इसके बाद आपको उनके सभी फोटो और वीडियो देखने का मौका मिलेगा।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की, WhatsApp Channel कैसे बनाया जाता है। आपको भी आपका एक चैनल बनाना चाइये और फिर इसका इस्तेमाल आप बहुत सारे कामो के लिए भी कर सकते हैं।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करें। और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। ताकि उन्हें भी पता चल सके की वहस्टाप्प चैनल कैसे बनाया और कैसे इस्तेमाल किआ जाता है।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आई, हो और आपका कोई सवाल हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read More- WhatsApp Group कैसे बनाते हैं? व्हाट्सप्प ग्रुप की पूरी जानकारी।

Go to Homepage >

Leave a Comment