T-Series का मालिक कौन है? (Owner of T-series)

टी सीरीज कंपनी का मालिक कौन है, टी सीरीज कंपनी का मालिक कौन है, T-Series का मालिक, T series ka malik kaun hai, t series channel ka malik kaun hai

आप भी गाने सुनते होंगे, तो आपने टी सीरीज की बारे में भी सुना होगा। ज्यादा तर आपने टी सीरीज को YouTube पर देखा होगा।

और इसमें गाने सुने होंगे, लेकिन क्या आपको पता है की T-Series का मालिक कौन है? और ये कहाँ की कंपनी है।

तो दोस्तों आज हम इस लेख में आपको T-Series का मालिक कौन है, और साथ ही इसके बारे में और भी बहौत सारी चीज़ें बताने वाले हैं, जिससे आपको टी सीरीज के बारे में बहौत कुछ जानने को मिलेगा।

वैसे तो भारत में और दुनिया भर में बहौत सारी म्यूज़िक कंपनी है, जोकि गाना लांच करवाती हैं, लेकिन टी सीरीज को मानाजाता है की ये दुनिया की सब फेमस म्यूजिक कंपनी है।

टी सीरीज के यूट्यूब में 187 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जिससे की ये दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किआ जाने वाला यूट्यूब चैनल है। और साथ ही इसमें हर महीने 20 से ज्यादा नए गाने भी लांच किये जाते हैं।

आज हम आपको टी सीरीज के बारे में बहौत सारी बाते बताने वाले हैं। इस लेख को आप पूरा और अच्छे से पढ़ें ताकि आपको टी सीरीज के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। तो चलिए आगे बढ़ते हैं हैं, और टी सीरीज का मालिक कौन है इसके बारे में और जानकारी लेते हैं।

T-Series का मालिक कौन है?

T-Series का मालिक कौन है

T-Series के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar), हैं और टी सीरीज की शुरुआत गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) ने 11 July 1983 को की थी।

टी सीरीज कंपनी फिल्मे और गाने बनाती है। इस कंपनी ने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मे प्रोडूस की है। और हज़ारों गाने लॉच किये हैं। और बहौत सारी फेमस फिल्मे और गाने भी टी सीरीज से लांच किये गए हैं।

टी-सीरीज की पहचान पहले भक्ति संगीत के लिए थी, लेकिन बाद में बॉलीवुड के तमाम गाने टी-सीरीज के स्टूडियों में तैयार होने लगे। इसके बाद कंपनी ने फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाए।

गुलशन कुमार के निधन के बाद भूषण कुमार ने साल 2006 में टी-सीरीज का यूट्यूब चैनल बनाया और आज इतने कम सालों में कंपनी ने 18 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है।

T-Series के मार्केट में 70% शेयर है आज भारत की ये म्यूजिक कंपनी उस स्टेप पर खड़ी है जहां से बस उसे सफलता ही सफलता हासिल हो रही है मात्र एक छोटे से बिजनेस को दुनिया में सबसे सफल म्यूजिक कंपनी बनाने के पीछे जो शख्स है उसका नाम था गुलशन कुमार अपने शुरुआती समय में उन्होंने काफी संघर्ष किया।

लेकिन उन्होंने अपनी मंजिल की राह न बदलते हुए दुनिया के सामने अपनी कामयाबी की एक नई कहानी लिखी कहते है जब कोई व्यक्ति सफल होता है तब उसके पीछे कई दुश्मन लग जाते है और यही हुआ गुलशन​​​​​​​ कुमार के साथ महज 41 वर्ष की उम्र में उनकी गोली मरकर हत्या कर दी गई जिसके बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने कंपनी को और आगे बढ़ाया।

टी सीरीज कहां की कंपनी है?

टी सीरीज पूरी तरह से एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 11 July 1983 को गुलसन कुमार ने की थी। टी सीरीज का मैं ऑफिस नोएडा में है। और कंपनी के और भी कई ऑफिस भारत के बड़े महानगरों में भी मौजूद हैं।

T- series केवल एक म्यूजिक कंपनी ही नहीं बल्कि म्यूजिक कंपनी होने के साथ साथ ये film producer और distributor कंपनी भी है।

T- series हर जगह अपने रॉकिंग बॉलीवुड संगीत और भारतीय पॉप संगीत के लिए जानी जाती है .इतना ही नहीं T-series कंपनी ने बहुत से फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

T-Series के बारे में।

t series ka malik kaun hai

आपने T-Series का मालिक कौन है, इसके बारे में तो जान लिआ आइए अब आपको बताते हैं और भी कुछ रोचक बाते, टी सीरीज के बारे में।

1980 का दशक, टी-सीरीज नाम की एक म्यूजिक कंपनी की नींव रखी गई। तब किसने सोचा था कि देखते ही देखते यह कंपनी एक दिन भारत की नंबर वन म्यूजिक कंपनी बन जाएगी।

टी सीरीज के निर्माता गुलशन कुमार जिन्होंने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी बहुत खास पहचान बनाई वे हमेशा से इतने सफल और संपन्न नहीं थे।

गुलशन कुमार दिल्ली के एक आम परिवार में जन्मे थे और फ्रूट जूस बेचा करते थे लेकिन उन्हें म्यूजिक का काफी शौक था और उन्हें मार्केट के डिमांड की भी अच्छी समझ थी।

उनकी इसी दूरदृष्टि ने T-Series को पहचान दिलाई। 80 के दशक में म्यूजिक की कैसेट का चलन ज्यादा नहीं था इसलिए हर किसी तक यह कैसेट नहीं पहुंच पाती थी।

उस समय मिलने वाले म्यूजिक रिकॉर्डर का प्रोडक्शन काफी कम हुआ करता था और वे काफी महंगे भी होते थे इसके मुकाबले कैसेट काफी कम कीमत में बन जाया करते थे और उन्हें ट्रांसपोर्ट करना भी आसान था।

इसलिए मार्केट की डिमांड को देखते हुए गुलशन कुमार ने 1983 में टी सीरीज कंपनी खोली और ऑडियो कैसेट बेचने लगे। ऐसा करने से म्यूजिक के शौकीन लोगों तक कम कीमत में म्यूजिक की कैसेट सोचने लगी और गुलशन कुमार को भी इससे काफी फायदा हुआ।

टी सीरीज कंपनी शुरुआत में यह एक मामूली सी कंपनी थी, जो बॉलिवुड गानों के पायरेटिड वर्जन बनाकर बेचती थी। चूंकि गुलशन कुमार को बचपन से ही म्यूजिक का बेहद शौक था, इसलिए वह ऑरिजनल गानों को अपनी आवाज में रेकॉर्ड कर बेचने लगे।

इसकी वजह से वह जल्द ही कैसेट किंग बनकर मशूहर हो गए। धीरे-धीरे गुलशन कुमार की छत्रछाया में कंपनी ने फिल्म प्रॉडक्शन के क्षेत्र में कदम रखे।

बेहद कम वक्त में ही टी-सीरीज बहुत बड़ी कंपनी बन गई और गुलशन कुमार के चर्चे भी फिल्म और संगीत की दुनिया में गूंजने लगे, और बहौत ज्यादा फेमस होगए।

टी सीरीज कंपनी के बारे में (About T-series)

स्थापना11 July 1983
मुख्यालयनोएडा, भारत
मालिकगुलसन कुमार, भूषण कुमार
सीईओभूषण कुमार
मूल कंपनीT-series
उत्पाद Songs, Movies, Web Series
वेबसाइट tseries.com

गुलसन कुमार की मृत्यु।

कहते हैं न जब आप आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगते हैं तो, कुछ बुरे लोग आपको निचे खींचने में लग जाते हैं। 12 अगस्त 1997 का वह काला दिन, किसी ने नहीं सोचा होगा कि गुलशन कुमार को यूं गोलियों से भून दिया जाएगा।

मुंबई के जुहू में जीत नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने गुलशन कुमार पर गोलियां बरसा दीं। गुलशन कुमार की हत्या से जहां पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में थी, उससे ज्यादा सदमा लोगों को यह जानकर लगा कि हत्या के मामले में म्यूज़िक कंपोज़र नदीम सैफी को जिम्मेदार मान लिया गया।

टी सीरीज की शुरुआत।

गुलसन कुमार ने 1983 में उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बढ़ते हुए उसे T-Series का नाम दे दिया दोस्तों तब T-Series ने पहली बार बॉलीवुड की फिल्म में काम करते हुए साल 1984 में बनी फिल्म लल्लूराम राम से अपना पहला म्यूजिक लॉन्च किया।

ऐसा नहीं है की T-series को अपनी शुरुआती काम से ही सफलता मिल गई थी और उनके शुरुआत के कई एल्बम रिलीज होने के बाद भी उन्हें सफलता और पहचान दोनों नहीं मिल पाई थी तब उस दौर में गुलशन​​​​​​​ कुमार के द्वारा गाये हुए गानो को T-Series अपने स्तर पर रिलीज करती रही।

गुलशन​​​​​​​ कुमार के उस दौर में गाये गए भजन आज भी लोगो के दिलो पर राज करते हैअपने गानो के बाद भी गुलशन​​​​​​​ कुमार ने प्रयास जारी रखे और साल 1990 में बॉलीवुड में आयी फिल्म आशिकी से उनकी कंपनी को एक अलग पहचान मिली।

दोस्तों तब इस फिल्म की अल्बम की कुल 20 मिलियम कॉपी बेचीं गई जो अब तक सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले अल्बम में सबसे ऊपर है। आज टी सीरीज दुनिया में सब से ज्यादा गाने बनाने वाली कंपनी है।

FAQ

Q: टी सीरीज कंपनी किसकी है?

Ans: टी सीरीज कंपनी भूषण कुमार की है। वो कंपनी के मालिक और प्रोडूसर भी हैं।

Q: T series का सीईओ कौन है?

Ans: टी सीरीज कंपनी के सीईओ भूषण कुमार हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आज आपने जाना की T-Series का मालिक कौन है, (Owner of T-series) आज हमने आपको टी सीरीज के बारे में बहौत सारी बाते बताई हैं। जोकि आपके बहौत काम आयेंगी। साथ ही आपको इससे बहौत कुछ सीखने को भी मिला होगा।

अगर आपको कोई और चीज़ जोकि टी सीरीज के बारे में में पता हो, तो हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताए, और साथ ही अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इससे आपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment