IPL का मालिक कौन है? (Owner of IPL in Hindi)

क्या आपको पता है की IPL का मालिक कौन है? IPL का CEO कौन है। आज आपको सब कुछ पता चलेगा आईपीएल के बारे में। आज इस लेख में आपको आईपीएल के मालिक के बारे में तो पता चलेगा ही, साथ ही और भी बहौत कुछ आज आपको आईपीएल ले बारे पता चलेगा।

आईपीएल दुनिया भर में और खास कर के भारत में एक बहौत ज्यादा लोकप्रिय टूर्नामेंट है, जहाँ पर दुनिया भर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेते हैं, और सब अपना हुनर दिखाते हैं।

आईपीएल में सभी खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल देखने का मजा और बढ़ जाता है। और लोग बहौत मन लगाकर आईपीएल देखते हैं।

आईपीएल के शुरुआत से लेकर अभी तक में इसकी लोकप्रियता बहौत तेज़ी से बढ़ रही है, और ये दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट्स में चौथे नंबर पर आता है, और तेज़ी से और आगे बढ़ रहा है।

कमाई के मामले में भी आईपीएल बहौत आगे हैं, कहाँ जाता है की जितना कमाई आईपीएल एक साल में करता है, उतनी कमाई तो ICC नहीं कर पाता है। तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की, आईपीएल की कमाई कितनी ज्यादा है।

आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं की IPL का मालिक कौन है, और साथ ही बहौत सारी जरुरी चीज़ें आईपीएल के बारे में आज आपको पता चलेंगी।

IPL का मालिक कौन है?

IPL का मालिक कौन है

आईपीएल के मालिक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) हैं। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी।

BCCI अभी आईपीएल का मालिक है, और आईपीएल को पूरी तरह से कण्ट्रोल भी BCCI ही करता है। आईपीएल के बारे में सभी डिसिशन bcci ही लेता है। आईपीएल को दुनिया भर में सबसे बड़ा नाम दिलाने में BCCI का एक अहम योगदान है।

प्रथम आईपीएल टूर्नामेंट के पीछे पूरा दिमाग ललित मोदी का था जो आईपीएल के कमिश्नर बने। यह टूर्नामेंट साल 2008 में लॉन्च किया गया।

Also read:- Dream11 का मालिक कौन है? Owner and CEO of dream11

आईपीएल का भारतीय क्रिकेट टीम में नए और टैलेंटेड खिलाड़ियों, को लाने में एक अहम योगदान है। कहाँ जाता है की जिनसे आईपीएल में अच्छी पर्फोर्मस कर्ली उसको भारतीय टीम में जगह मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।

आईपीएल से बहौत सारे अच्छे -अच्छे खिलाड़ी भारतीय टीम को मिले हैं। जिससे भारतीय क्रिकट टीम और ज्यादा मज़बूद हुई है।

आईपीएल कब से स्टार्ट हुआ था?

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। सबसे पहले आईपीएल को आईपीएल 1 भी कहा जाता है। साल 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था।

सबसे पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए. फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया। और मैन ऑफ द टूर्नामेंट Shane Watson थे।

टूर्नामेंट के शुरू होने के ठीक एक साल पहले भारत ने 2007 टी20 विश्व कप में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद भारत का हर क्रिकेट प्रेमी टी20 क्रिकेट का दीवाना हो चला था।

इसी तरह से 2008 के बाद अब तक आईपीएल का सिलसिला एसे ही चलता रहा और अब आईपीएल बहौत आगे आगया है, और दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट भी बन चुका है।

क्रिकेट के जुनून में डूबे क्रिकेट प्रेमियों को मैदान में बॉॉलीवुड म्यूजिक से रूबरू कराते हुए। क्रिकेट को पूरी तरह से इंटरटेनमेंट पैकेज बनाते हुए आईपीएल में प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों को खूब पसंद आया। इस तरह आईपीएल के इस खेल का नया नाम क्रिकेटनमेंट पड़ा।

IPL 2023 Summary in Hindi

IPL 2023Summary
HostTata IPL 2023
Founder Lalit Modi
CountryIndia
OwnerBoard of Control for Cricket in India (BCCI)
FormatT20 (20 Over Cricket League Match)
2023 Opening Match31 March 2023
Participants Team10
IPL 2022 winnerGujarat Titans

आईपीएल में कितने टीम है?

ipl ka malik

आईपीएल में 10 टीम हैं, जो भारत के अलग – अलग राज्यों के नाम से रक्खी गयी हैं। आईपीएल यानी Indian Premier League, भारत में खेला जाने वाला Twenty20 Cricket League है, जो हर साल March से May के बीच खेला जाता है।

आईपीएल का ख़िताब हासिल करने के लिए, भारत के आठ अलग-अलग शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली, आठ टीमों द्वारा खेला जाता है। आईपीएल की 8 टीम ये हैं –

टूर्नामेंट को फ्रेंचाइजी आधारित प्रणाली के आधार पर शुरू किया गया। इन फ्रेंचाइजियों को नीलामी के लिए रखा गया। इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स को टीम को खरीदने का अधिकार दिया गया। टूर्नामेंट में टीमो की कुल संख्या 8 थी जो देश के विभिन्न शहरों के नाम पर थीं।

इन टीमों की नीलामी 24 जनवरी 2008 से शुरू हुई और नीलामी की बेस राशि 400 मिलियन डॉलर रखी गई। नीलामी 729.59 मिलियन डॉलर पर खत्म हुई। मुंबई फ्रेंचाइजी को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खरीदा। यह फ्रेंचाइजी इस सीजन की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी।

मुकेश अंबानी ने इसके लिए 111.9 मिलियन डॉलर खर्च किए। वहीं दूसरी महंगी टीम बैंगलुरू की रही जिसे विजय माल्या की यूनाइटेड ब्रुअरीज ने 111.6 मिलियन डॉलर देकर खरीदा।

मीडिया हाऊस डेक्कन क्रॉनिकल ने 107 मिलियन डॉलर खर्च करके हैदराबाद फ्रेंचाइजी को खरीदा। वहीं इंडियन सीमेंट्स ने 91 मिलियन डॉलर खर्च करके चेन्नई फ्रेंचाइजी को खरीदा

आईपीएल का सबसे पहला मैच किसके बीच था?

आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और कोलकाता नाइटटराइडर्स के बीच बेंगलुरू के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में 04 अप्रैल, 2008 को खेला गया।

आईपीएल के पहले ही मैच में चौके-छक्कों की झड़ी देखने को मिली जब कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने धुआंधार 73 गेंदों में 158 रन ठोंक दिए।

इस तरह केकेआर ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 222/3 का स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी 15.1 ओवरों में 82 रनों पर ऑलआउट हो गई।

आईपीएल का बाप कौन है?

IPL का बाप Mahendra Singh Dhoni को कहा जाता है। धोनी जी को IPL का राजा भी कहा जाता है। ये सब उनके पहले की Performance के लिए ही है।

उनके नेतृत्व में, चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक तीन आईपीएल खिताब जीते हैं और चेन्नई की कप्तानी करते हुए 11 में से 10 सत्रों के प्लेऑफ में जगह बनाई है।

FAQ

Q: आईपीएल का फाउंडर कौन है?

Ans: आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी है।

Q: आईपीएल कब से शुरू हुआ था?

Ans: सबसे पहले आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई।

निष्कर्ष-

अब आपको पता चल गया होगा की, IPL का मालिक कौन है। और साथ ही आईपीएल में बारे में आपको और भी बहौत सारी चीज़ें आज पता चली होगी। जैसे की आज हमने आपको बताया की आईपीएल की शुरुआत कब हुई, आईपीएल में कितने टीम थी और पहला आईपीएल मैच किसके बीच हुआ था।

Go to Homepage >

Leave a Comment