Kia कंपनी का मालिक कौन है? Kia किस देश की कंपनी है?

Kia कंपनी का मालिक कौन है, kia ka malik kaun hai, kia kaha ki company hai, Kia car ka owner kaun hai, kia car kaha ki company hai

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज हम आपको Kia कंपनी का मालिक कौन है? और Kia किस देश की कंपनी है? आपको किआ कंपनी के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं, आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की किआ कंपनी का मालिक कौन है? और किआ कहां की कंपनी है?

इसके साथ ही आपको हम Kia कंपनी से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं, जिससे की आपको किआ कंपनी से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।

पिछले 5 सालो में KIA कंपनी की कारें भारतीय बाजार में बहुत चर्चा में हैं खास तौर पर यह KIA कंपनी की cars नौजवान युवाओं के पहली पसंद बनती जा रही है।

तो आप भी KiA कंपनी की कार या कोई और four wheeler खरीदने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत जरूरी है।

क्योंकि बहुत सारी जानकारी शायद आप नहीं जानते। वो इस लेख में आप जान पाएंगे। क्योंकि जिस ब्रांड को आप खरीद रहे है तो उस ब्रांड के बारे में जितनी हो सके उतनी जानकारी निकालनी चाहिए।

अगर आप KIA कंपनी की कार खरीद रहे है तो आपको जान लेना चाहिए की KIA कहा की कम्पनी है, Kia किस देश की कंपनी है, और उस का मालिक कौन है। भारत में इस कार का क्या महत्व है।

वैसे तो आप जानते ही है कि भारत में four wheeler vehicle बनाने वाली बहुत सारी companies है जो स्वदेशी और विदेशी हर प्रकार की गाड़ियों का निर्माण करती है। लेकिन KIA company जिसने साइकिल के पुर्जे बनाने से अपनी शुरुवात की थी।

Kia एक korean car manufacturer company है और Kia Motors Corporation का full form है – Korean International Automotive.

जो आज दुनिया के बहुत सारे देशों में अपनी Stylish Car Export करने में माहिर और leading companies में मुख्य भूमिका निभा रही है।

तो भारत में इस कम्पनी की कैसी हालत है ये भी जान लेना आपके लिए आवश्यक है। तो चलिए दोस्तों अब जानेंगे की Kia कंपनी का मालिक कौन है? और Kia किस देश की कंपनी है?

Kia कंपनी का मालिक कौन है? (Owner of Kia Company)

Kia कंपनी का मालिक

KIA कंपनी का मालिक है Hyundai Motor Group हैं। इनके पास kia company के लगभग 34 प्रतिशत shares हैं। इसीलिए Hyundai Motor Group को इसका मालिक माना जाता है।

वैसे तो इस कंपनी की शुरुआत kim cheol-ho ने की थी। kim cheol-ho का जन्म 1905 में साउथ कोरिया के बहुत ही छोटे से ग्राम में हुआ था।

यह साउथ कोरिया के एक प्रसिद्ध businessman में से एक थे। उन्होंने 1944 में Kia कंपनी की शुरुआत की थी।

Kia कंपनी के Chairman Chung Eui-sun है जो कि hyundai company के भी चेयरमैन हैं। Kia company के CEO Song-Ho-sung हैं। इसके अलावा, इस कम्पनी के CFO Jun-Young-Choi हैं और vice President Woo-jeong-Joo हैं।

इस कंपनी के कई share holder हैं जिनमे से Hyundai Motors की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है इसीलिए Hyundai को ही Kia की Parent company और मालिक कहा जाता है।

Kia company आज जिस भी मुकाम पर है उसका Credit Kim Cheol-ho को जाता है उनकी मेहनत और लगन की वजह से कंपनी आज इस मुकाम पर है, आपको बता दे की किआ कंपनी के मालिक का देहांत 22 नवंबर 1993 में South Korea के Seoul में हुआ था।

Kia किस देश की कंपनी है?

यह South Korea की एक Multinational Automotive Manufacturer कंपनी है। लेकिन बाजार में इसको ज्यादातर लोग Kia Motors के नाम से पहचानते हैं। जिसका पूरा नाम Kia Motors Corporation है।

इस कम्पनी की स्थापना दिसंबर 1944 में हुई थी, इसका मुख्यालय इस देश की राजधानी Seoul में स्थित है। 1944 से यह एक सार्वजनिक संगठन के रूप में कार्य करती आ रही है।

Automotive के अतिरिक्त KIA, Commercial Vehicles के कार्य मे भी संलग्न है। जहाँ से यह Japan एवं North Korea को छोड़कर पूरी दुनिया मे अपनी सेवाएं पहुँचाती है।

2019 में यह कंपनी Hyundai Motor Company के बाद, South Korea की दूसरी सबसे बड़ी Automobile Manufacturer कंपनी बन गई थी।

KIA कंपनी के बारे में (About KIA Company)

स्थापना9 जून 1944
मुख्यालयसियोल, दक्षिण कोरिया
संस्थापकKim Cheol-ho
मालिकHyundai Motor Group
चेयरमैनChung Eui-sun
सीईओSong Ho-Sung
वेबसाइटkia.com

KIA कंपनी का इतिहास (KIA Company History)

Kia कम्पनी की स्थापना 9 june 1944 1944 में Kyungsung Precision Industry के नाम से कंपनी की स्थापना हुई थी। किया मोटर्स ने भी अन्य वाहन निर्माताओं की तरह अपनी शुरुआत बेहद ही हल्के ढंग से की थी।

जो कि आगे चलकर Kia Motors हो गई। उस वक्त इस कम्पनी में सायकल के पुर्जे और स्टील टयूबिंग का निर्माण किया जाता था। साल 1951 में कंपनी ने पहली बार बड़ी सफलता प्राप्त की और पहली कोरियन साइकिल का निर्माण किया।

लेकिन साल 1952 में Kyungsung Precision Industry का नाम बदलकर KIA रख दिया।

बाद में 1957 में कंपनी ने हौंडा से हाथ मिलाकर मोटर साइकिल और मझदा से partnership कर के कार और ट्रक बेचना शुरू किया था। 1973 में कंपनी ने में अपना पहला Automotive Assembly Plant, Sohari South Korea में खोला था।

South Korea के नए तानाशाह चुन डू-ह्वान ने वाहन उद्योगों के लिए नया नियम लागू किया उसके बाद नए नियमों ने किआ को यात्री कारों का उत्पादन छोड़ने और पूरी तरह से हल्के ट्रकों का उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर किया।

लेकिन अगले कुछ सालों में किआ ने ford से partnership कर के पूरे विश्व में कार बेचना शुरू किया। 1992 वो साल है जब Kia motors ने खुद के brand की कार बेचना शुरू किया उसके बाद कंपनी ने 1995 में 24740 कारों को बेचकर रिकॉर्ड बनाया था।

KIA, महज तीन अक्षर के इस नाम में एक गहरा राज छिपा है। दरअसल, दक्षिण कोरियाई अच्छर 起 (ki) का अर्थ होता है “उदय होना, या बाहर आना” वहीं 亞 (a) का अर्थ होता है “पूर्व या एशिया”।

इस लिहाज से इस कंपनी के नाम का पूरा अर्थ होगा एशिया से उदय होने वाला और अंग्रेजी में इसे “Rising from the East” भी पढ़ा जाता है।

भारत में KIA कंपनी

Kia Motors India Private Limited की शुरुवात 19 मई 2017 को हुई है और कंपनी का 536 का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में है।

भारत में किआ ने 22 अगस्त 2019 को अपनी पहली गई seltos को लॉन्च की थी और उसी दिन गाड़ी की 6000 से भी ज्यादा बुकिंग्स सेल्टोस की हुई थी।

उसके बाद एक महीने के अंदर इस गाड़ी के 40 हजार से भी ज्यादा की booking हुई थी। 2019 में Top 5 की List में KIA का नाम आया था।

आज kia company की कारे भारत में बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बन गई है थोड़े से समय में इतना growth करने हर किसी के बस की बात नही है।

FAQ

Q: Kia कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans: 1944

Q: Kia कंपनी का मुख्यालय कहां है?

Ans: Kia कंपनी का मुख्यालय साउथ कोरिया के सिओल में स्थित है।

Q: Kia कंपनी के संस्थापक कौन हैं?

Ans: kim cheol-ho

Q: Kia कंपनी के मालिक कौन है?

Ans: Hyundai Motor Group

Q: Kia कंपनी के सीईओ कौन हैं?

Ans: Song Ho-Sung

Q: Kia किस देश की कंपनी है?

Ans: साउथ कोरिया

Q: Kia कंपनी की सबसे महंगी कार कौन सी है?

Ans: Kia की सबसे महंगी कार 60 लाख की है जिसका नाम Kia Ev6 है।

Q: Kia कंपनी की सबसे सस्ती कार कौन सी है?

Ans: Kia कंपनी सबसे सस्ती कार की कीमत ₹ 7.15 लाख है और इस कार का नाम kia sonet है।

निष्कर्ष-

इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की, Kia कंपनी का मालिक कौन है? और Kia किस देश की कंपनी है? इसके अलावा और भी कई चीज़ें आज आपको किआ कंपनी के बारे में पता चली होगी।

अगर आपको कोई चीज़ जो आज हमने बताई वो समझ में न आई हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो आप इसे अपने social media platforms में जरूर शेयर करें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। जय हिन्द!

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment