पेटीएम का मालिक कौन है? (Owner of Paytm company)

पेटीएम का मालिक- क्या आपको पता है की Paytm का मालिक कौन है? (PayTm ka malik kaun hai) किसने paytm की शुरुआत की, PayTm कब सुरु किआ गया। पेटीएम किस देश की कंपनी है। क्या पेटीएम चीनी कंपनी है? आज हम आपको इनसब सवालों के जवाब देने वाले हैं।

पेटीएम के बारे में कौन नहीं जानता है, अब आपको हर दुकान में पेटीएम वाला स्पीकर देखने को मिल जाता है, जहन पर UPI से पेमेंट करने पर, एक लड़की की आवाज आती है की “पेटीएम पर दश रुपये प्राप्त हुए“।

अगर बात आती है भारत में मोबाइल से पेमेंट करने की तो इसकी शुरुआत सबसे पहले पेटीएम ने हे की थी। पेटीएम लगभग आपको सभी दुकानों, होटलों, या फिर किसी भी एसी जगह जहाँ पर पैसों का लेन देन होता है, वहां पर दिख जाता है।

दोस्तों हममे से बहौत से लोगो को Paytm का मालिक कौन है इसके बारे में नहीं पता है। जबकि हम रोज़ाना पेटीएम का इस्तेमाल जरूर करने हैं।

पेटीएम की मदद से हम UPI के माध्यम से किसी को भी ऑनलाइन तुरंत पैसे ट्रांसफर कर कर सकते हैं। और ये बहौत हे आसान है।

तो आइये आपको आपको पेटीएम के मालिक और पेटीएम के बारे में और भी कई अच्छी जानकारी देते हैं। जिससे आपको पेटीएम के बारे में और जानने में मदद भी मिलेगी।

Paytm का मालिक कौन है? (PayTm Owner)

पेटीएम का मालिक कौन है, Paytm ka founder kon hai

पेटीएम के मालिक और फाउंडर विजय शेखर शर्मा हैं। इन्होने पेटीएम की शुरुआत दिसंबर 2009 में नोएडा में की थी।

विजय शेखर शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गॉव विजयगढ़ में 8 जुलाई 1973 को हुआ था। उनके पिता स्व. सुलोम प्रकाश शर्मा एक स्कूल टीचर थे और उनकी माँ एक गृहणी थी। वो एक बेहद अनुशासन वाले परिवार में पले-बढ़े।

शर्मा जी ने Paytm की पैरेंट कंपनी one97 की शुरुवात की, इसकी कहानी काफी interesting है। साल 2000, उस समय मोबाइल फ़ोन की शुरुवात ही हुई थी। विजय शेखर उस समय Startec नाम की कम्पनी में काम कर रहे थे जो Airtel के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती थी।

विजय शेखर ने देखा टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर काफी ग्रो कर रहा है और लोगो का मोबाइल फ़ोन में दिलचस्पी भी बढ़ रही है, तो उन्हें cashless transaction का आईडिया आया।

उन्होंने One97 के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के सामने इसका प्रस्ताव रखा लेकिन उन्होंने प्रस्ताव को इस लिए मना कर दिया क्योकि उस समय सबके पास स्मार्ट Mobile नहीं था।

लोग cash में ही transaction ज्यादा करते थे और उनके लिए यह एक नया मार्किट था। वो जोखिम नहीं लेना चाहते थे। Vijay Shekhar का यह मानना था, कोई भी नई चीज करने में जोखिम तो होता ही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की हम जोखिम ही न ले।

विजय शेखर अपने इस सपने को साकार करने के लिए अपने personal equity के 1% शेयर बेचकर $ 2 मिलियन इकठा किया और अगस्त 2010 में Paytm की स्थापना कर दिया।

विजय शेखर ने Airtel के लिए एक फ़ोन डायरेक्टरी बनाई थी और उसी आधार पर बाद में उन्होंने one97 नाम से एक सॉफ्टवेयर बनाया।

विजय ने सॉफ्टवेयर को Sunil Bharti Mittal(Airtel, CEO) के सामने रखा। वे विजय शेखर से इम्प्रेस हुए और उन्होंने विजय शेखर को Airtel की एक value added services ज्योतिष (Astrology) दे दी और कहा की इसके बदले में तुम अपनी सर्विसेज देते रहो।

Also Read:- Airtel का मालिक कौन है? जानिए एयरटेल के बारे में सब कुछ।

विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम को मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज करने के लिए इसकी वेबसाइट के रूप में इसकी शुरुआत की थी। और बाद में फिर इसमें और भी कई चीज़ें 2013 में लाइ गयी।

विजय शेखर शर्मा की बिज़नेस के लिए रुचि

इंजीनियरिंग क्लासेज ना करने के कारण विजय के पास काफी सामय रहता था, इस समय में विजय Yahoo के founder Sabeer Bhatiya से inspire होकर इन्टरनेट के क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते थे, और चूँकि Yahoo, Stanford College Campus में बनी थी, इसलिए वे वहां जाकर पढाई भी करना चाहते थे। ले

किन अपनी financial condition और lack of English knowledge की वजह से उनके लिए ये संभव न हो सका पर एक चीज संभव थी। विजय Stanford के ही कुछ geniuses को फॉलो करते हुए खुद से coding सीख सकते थे।

पेटीएम क्या है?

about paytm owner in hindi

Paytm (पेटीएम), जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” है। ये digital wallet की सुविधा देती है और काफ़ी popular होने के कारण हम अपने बहुत से काम सिर्फ़ paytm की मदद से ही कर सकते है जैसे mobile recharge, ticket booking, taxi booking, bill payment, online shopping, money transfer जैसे काफी काम सिर्फ़ paytm से ही हो सकते है।

पेटीएम को इसकी Parent Company (मालिक) “One97 Communication Limited” द्वारा अगस्त 2010 को एक Online Mobile Recharge Website के रूप में लॉन्च किया गया था. लेकिन, आज पेटीएम एक Payment Bank बन गया है.

पेटीएम किस देश का ऐप है?

पेटीएम पूरी तरह से भारत की ऐप है। इसके मालिक विजय शेखर शर्मा हैं। और इन्होने पेटीएम की शुरुआत दिसंबर 2009 में नॉएडा में की थी।

पेटीएम किस देश की कंपनी है?

पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिसका उद्घाटन 2009 में किया गया, One97 Communications इसका मालिक है,जो शुरू में मोबाइल और DTH रिचार्ज पर आकर्षित किया करती कंपनी का मुख्यालय नॉएडा, भारत में है।

क्या पेटीएम चीनी कंपनी है?

जी नहीं, पेटीएम चीनी कंपनी नहीं है। पेटीएम पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। जिसकी शुरुआत विजय शंकर शर्मा ने की थी। और इसकी शुरुआत 2009 में नॉएडा इंडिया में की गयी थी।

पेटीएम के बाद Paytm Payments Bank की शुरुआत हुई।

अगस्त 2015 में, पेटीएम को भुगतान बैंक शुरू करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त हुआ।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक अलग इकाई है जिसमें संस्थापक विजय शेखर शर्मा की 51% हिस्सेदारी होगी, वन 97 कम्युनिकेशंस की हिस्सेदारी 39% है और 10% One97 और शर्मा की सहायक कंपनी के पास होगी। नवंबर 2017 में बैंक का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन भारतीय वित्त मंत्री, अरुण जेटली द्वारा किया गया था।

पेटीएम की शुरुआत 2009 में हुई थी। परन्तु उस समय यह ज्यादा पॉपुलर नही था। लेकिन जब भारतीय सरकार की तऱफ से 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया गया तो paytm wallet की लोकप्रियता आसमान को छूने लगी। और आज के समय मे paytm app india में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जानने वाले apps में से एक है।

इस Paytm एक सेमि क्लोज्ड Wallet है जिससे कोई कैश को निकल नही जा सकता है. Online Pay करना होता है (यथार्थ भुगतान Online कर सकते है) चाहे हाथ में पैसे ना हो.

हम Debit या Credit कार्ड से Paytm Wallet में Add करके Payment कर सकते है. Paytm Wallet को Online Pocket भी कहते है. Paytm से कई जगह सामान और सर्विस का भुगतान किया जा सकता है।

Paytm Wallet का उपयोग Online शॉपिंग करने, DTH Dish TV का Recharge करने, Mobile Recharge करने, Balance Transfer करने, Bank में Balance या Paise Transfer करना, बिजली का bill Payment करना, और भी बहुत कुछ Payment कर सकते है. जो उपयोग करना बहुत आसान है।

अब आपको पता चल गया होगा की, PayTm का मालिक कौन है? Owner of Paytm company और भी बहौत साड़ी चीज़ें आपको आज जानने को मिली होंगी की, पेटीएम किस देश की कंपनी है? क्या पेटीएम चीनी कंपनी है? और भी बहौत कुछ आज आपको जानने को मिला होगा।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अपने Social Media प्लैटफॉर्म्स में भी जरूर शेयर करें। और अगर आपको भी कुछ paytm के बारे में बताना हो तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

FAQ

Q. पेटीएम का मालिक कौन है?

Ans. पेटीएम के मालिक और फाउंडर विजय शेखर शर्मा हैं।

Q. क्या पेटीएम चीनी कंपनी है?

Ans. पेटीएम एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 2009 में नोएडा से हुई थी।

Q. पेटीएम कहां की कंपनी है?

Ans. PayTm भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 2009 में नोएडा से हुई थी।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment