जावा क्या है? JAVA कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में

Java kya hai- दोस्तों जैसा की आप जानते ही हैं, की दुनिया में सभी चीज़ें कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं, और इसी के साथ नयी नयी टेक्नोलॉजी भी आ रही हैं, और वो सभी टेक्नोलॉजी में प्रोगरामिंग या कोडिंग का यूज़ किआ जाता है, उसी तरह से आज हम आपको आज जावा क्या है (java kya hai) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप एक Web Developer बनना चाहते है तो, या खुद से किसी भी Website या App को Design करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको JAVA के बारे में जानकारी होना चाहिए।

जावा सीखना बहुत ही आसान है, आप इसे YouTube के द्वारा online video देखकर भी सिख सकते हैं।

बहुत सारे लोगों का कहना हैं की Web Developer बनने के लिए आपके पास Computer related डिग्री होना चाहिए पर ऐसा कुछ नहीं है अगर आपके पास knowledge है तो डिग्री का कोई महत्व नहीं है क्योंकि सभी Company डिग्री देखकर जॉब नहीं देते हैं, वहां आपका काम देखा जाता है, और आजकल तो एसी बहौत सारी अच्छी कंपनी हैं, जहाँ पर आपको बिना डिग्री के भी जॉब मिल जाएगी।

वैसे तो अगर आप आज यहाँ जावा क्या है जानने आएं हैं, तो आपको प्रोगरामिंग या कोडिंग के बारे में भी थोड़ा बहौत जानकारी होगी, और अगर नहीं है तो यहाँ निचे दीगयी लिंक से आप जान सकते हैं की coding क्या है।

coding क्या है और इसे कैसे सीखे? हिंदी में जानकारी

कोडिंग या प्रोगरामिंग का यूज़ हम सॉफ्टवेयर बनाने में करते हैं, और उसके लिए हमे बहौत सारी प्रोगरामिंग लैंग्वेज की भी जानकारी होनी चाइए तभी हम कोई भी सॉफ्टवेयर, एप्प या कोई वेबसाइट बना सकते हैं।

आपने Java का नाम तो सुना ही होगा। लेकिन आपके मन में ये सवाल तो आया होगा की जावा क्या है (What is Java in Hindi) और इसके साथ Java Programming Language कैसे सीखें. आज के लेख में इसका जवाब देंगे और इससे जुडी हुई सभी जानकारी के बारे में आपको अच्छे से बतायेंगे।

JAVA क्या है?

Java एक Programming Language है। Java Programming Language का उपयोग Web Application, Program Or Software को Run करने के लिए किया जाता है।

और जावा एक High Level Programming Language है। यानि आज के समय में जो भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर हम और आप इस्तेमाल करते हैं,अधिक्तर उन सभी में जावा का इस्तेमाल किया जाता है।

जावा की खोज 1991 में सन माइक्रोसिस्टम्स में काम कर रहे जेम्स गोसलिंग के नेतृत्ववाली टीम ने किया था. James gosling के नेतृत्ववाले इस टीम में पैट्रिक नौघटन, क्रिस व्राथ, एड फ्रैंक और Mike sheridan भी थे।

JAVA क्या है?

आपको बता दें की जावा दूसरे Programming Language की तुलना में सरल, बेहतर, तेज़ और सुरक्षित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।

जिसका प्रयोग वर्तमान समय में केवल कंप्यूटर में ही नहीं बल्कि मोबाइल फोन Tablets, Electronic Devices जैसे- TV, Smart Machine आदि में भी किया जाता है।

जावा से पहले इस प्रोग्रामिंग भाषा का नाम ओक (OAK) था, परंतु ओक पहले से ही एक पंजीकृत कंपनी थी, इसीलिए इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम बदलकर जावा रख दिया गया। यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज open source और free है।

जावा का इतिहास क्या है? (History of java in hindi)

जावा (java) एक कंप्यूटर बेस प्रोगम्मिंग लैंग्वेज है, जिसेजेम्स गोसलिंग (James gosling) और उनके साथी सन मिक्रोसिउस्टेमस (सुन microsystems) ने 1991 में विकसित किया था गोसलिंग को जावा का प्रमुख डेवेलपर मन जाता है.

इस लैंग्वेज को बनाने पीछे उनका एक ही सिद्धांत था “write once run anywhere “ जिसका मतलब था लैंग्वेज को एक ही बार लिखा जाएगा और इसका प्रोयग हर जगह किया जायेगा।

गॉस्लिंग और उनके टीम द्वारा इस लैंग्वेज को बनाने वक्त इसका नाम ओक (oak) रखा था फिर 1995 में बदलकर जावा रख दिया गया जावा के टीम के सदस्यों ग्रीन-टीम भी कहा जाता है.

जावा को टीवी, सेटरबॉक्स, वीसीआर सॉफ्टवेयर बनाने के लिए डेवेलोप किया गया था लेकिन ये इंटरनेट programming के लिए बेस्ट प्रियगंमिंग लैंग्वेज बन गया गोसलिंग ने सबसे पहले इसका नाम ग्रीन टॉक (green-talk) रखा था

Java का इस्तेमाल क्या-क्या बनाने में किआ जाता है?

  • Mobile Applications
  • Desktop GUI Applications
  • Web-based Applications
  • Enterprise Applications
  • Scientific Applications
  • Gaming Applications
  • Big Data technologies
  • Business Applications
  • Distributed Applications
  • Cloud-based Applications

अंतर्निहित सिद्धांत जिसने जावा की सफलता को सक्षम किया है, यह डेवलपर्स और कोडर्स की क्षमता है जो आधुनिक तकनीकी मानकों के प्रति प्रतिस्पर्धी होने के लिए मॉडल को लगातार अपग्रेड करते हैं।

आँकड़े

  • एंटरप्राइज़ डेस्कटॉप के 97% जावा चलाते हैं।
  • अमेरिका में जावा का 89% डेस्कटॉप (या कंप्यूटर) चलता है।
  • दुनिया भर में 9 मिलियन जावा डेवलपर्स हैं।
  • जावा डेवलपर्स के लिए नंबर 1 पसंद है।
  • जावा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला विकास मंच है।
  • 3 बिलियन मोबाइल फोन जावा चलाते हैं।
  • जावा के साथ ब्लू-रे डिस्क प्लेयर शिप का 100%।
  • वर्तमान में 5 बिलियन से अधिक जावा कार्ड उपयोग में हैं।
  • 125 मिलियन टीवी डिवाइस जावा चलाते हैं।
  • शीर्ष 5 मूल उपकरण निर्माताओं के 5 जहाज जावा एमई।

जावा को मुख्य रूप से तीन भाग में बांट सकते हैं।

  • Java Micro Edition (J2ME)
  • Java Standard Edition (J2SE)
  • Java Enterprise Edition (J2EE)
  • J2EE (Java 2 Enterprise Edition)

जावा आपके Laptops, Computer से लेकर Data-centers मे, Game Consoles से लेकर Scientific Supercomputers मे और Cell Phones से लेकर Internet तक सब जगह है।

जावा कैसे काम करती है? (How Java Works In Hindi)

जावा के किसी Program को Compile करते है तो Program पूरी तरह से Machine Language में Change नहीं होकर एक Intermediate Language में Change होता है जिसे Java Bitecodes कहते है, इस Code को किसी भी Operating System व किसी भी Processor पर चलाया जा सकता है।

जावा Program की compilation केवल एक ही बार होती है लेकिन जब भी Java Program चलाया जाता है तो उस Program का Interpretation होता है, Java Bitecodes को Java Virtual Machine (Jvm) का Machine Code कह सकते हैं।

वैसे तो जावा को digital devices जैसे set-top boxes और television इत्यादि के लिये develop किया गया था. परन्तु इसकी बेहतरीन विशेषताओं के कारण जल्द ही इसे Internet programming और WWW-based applications के लिये भी उसे किया जाने लगा।

क्यों जावा एक लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है?

जावा को सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक कहा जाता है जो हमारे पास है। तो, क्यों जावा? खैर, पिछले कुछ वर्षों में, जावा ने हमारे सामने अभूतपूर्व सुविधाओं को प्रस्तुत करके इसकी कीमत साबित की है।

जावा को Platform Independent Language इसलिए कहा गया है क्योंकि इसका कोड किसी एक OS पर नहीं बल्कि किसी भी OS पर Run किया जा सकता है। जैसे Window, Linux, Mac, Android सभी Operating System पर Java Code Run किया जा सकता है।

Java वर्शन जो अभी तक रिलीज हुए।

  • JDK Alpha and Beta (1995)
  • JDK 1.0 (January 23, 1996)
  • JDK 1.1 (February 19, 1997)
  • J2SE 1.2 (December 8, 1998)
  • J2SE 1.3 (May 8, 2000)
  • J2SE 1.4 (February 6, 2002)
  • J2SE 5.0 (September 30, 2004)
  • Java SE 6 (December 11, 2006)
  • Java SE 7 (July 28, 2011)
  • Java SE 8 (March 18, 2014)
  • Java SE 9 (September 21, 2017)
  • Java SE 10 (March, 20, 2018)
  • Java SE 11 (LTS) (September 2018)
  • Java SE 12 (March 2019)
  • Java SE 13 (September 2019)
  • Java SE 14 (March 2020)
  • Java SE 15 (September 2020)
  • Java SE 16 (March 2021)

जावा कहाँ से और कैसे सीखें? (How to learn JAVA Online)

JAVA क्या है? JAVA कहाँ से और कैसे सीखें।

अगर आपको जावा सीखना है, और और इसकी मदद से काम करना है, तो आप ऑनलाइन भी जावा पढ़ सकते हैं, आपको ऑनलाइन बहौत सारी एसी वेबसाइट और YouTube channel मिल जायेंगे जहाँ से आपको फ्री में JAVA सीखने का मौका मिलेगा। आइए आपको कुछ एसी ही वेबसाइट की एक लिस्ट बताते हैं।

Javatpoint.comFREE
tutorialspoint.comFREE
learnjavaonline.orgFREE
codecademy.comFREE/PAID
Udemy.comFREE/PAID

इन सब के अलावा अगर आप YouTube पर थोड़ा रिसर्च करेंगे, तो आपको बहौत सारी अच्छी क्लास मिल जायेंगी, जहाँ पर आपको फ्री में html के बारे में सब कुछ जानने को मिल जाएगा, और साथ ही आपको इसके बारे में बहौत कुछ सीखने को भी मिलेगा।

FAQ

Q: जावा का पूरा नाम क्या है?

Ans: जावा का कोई पूरा नाम नहीं है। जावा को जावा हे कहा जाता है। और ये एक प्रोगरामिंग लैंग्वेज है। जिसका इस्तेमाल सॉफ्टवेयर बनाने के लिए किआ जाता है।

Q: जावा को किस कंपनी ने विकसित किया था?

Ans: जावा को किस जेम्स गोसलिंग (James Gosling) ने विकसित किया था।

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया की जावा क्या है? और आप इसे कैसे सीख सकते हैं, हम तो आपको यही बोलेंगे की आज के समय में आपको भी कोडिंग के बारे में जानकारी होनी चाइए, और साथ ही बनना भी चाइए।

क्यू की आने वाले समय में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होने वाली है, सभी चीज़ें अब ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक की मदद से की जा रही है, और साथ ही सभी चीज़ें स्मार्ट भी होगयी हैं।

तो अगर आपको कोई चीज़ जो इस पोस्ट में आज हमने आपको बताई, उसमे से अगर कोई चीज़ एसी हो जोकि आपको समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, और साथ ही इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें।

Read More-

Go to Homepage >

3 thoughts on “जावा क्या है? JAVA कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Hii bro

    My self Dnyaneshwar gawalwad I’m belong form maharashtra , nanded
    i’m recently start Bloging please give me some Advise and backlinks …..plz reply me

    Reply

Leave a Comment