मोबाइल के लिए बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है? 2024 (Best Mobile Processor)

सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर कौन सा है, बेस्ट मोबाइल प्रोसेसर लिस्ट, मोबाइल में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है, मोबाइल के लिए बेस्ट प्रोसेसर, Mobile ke liye sabse accha processor kaun sa hai, mobile me konsa processor achha hai, बेस्ट प्रोसेसर मोबाइल, mobile ka processor kitna hona chahiye

क्या आप भी जानना चाहते हैं की, आपके मोबाइल के लिए बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है (Best Processor For Mobile) best mobile processor list तो आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं की कौनसा प्रोसेसर सबसे अच्छा और पावरफुल है।

हममे से बहौत से लोग जब भी एक नया स्मार्टफोन लेते हैं तो वो ज्यादा तर यही देखते हैं की मोबाइल में अच्छा कैमरा हो, अच्छी बैटरी हो, और अच्छा साउंड हो, ज्यादा तर लोग यही सब चीज़ें एक मोबाइल लेते समय देखते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है, की एक स्मार्टफोन लेते समय अगर कोई चीज़ सबसे ज्यादा जरुरी होती है तो वो क्या है? वो है उसका प्रोसेसर, आपके मोबाइल का प्रोसेसर आपके मोबाइल के लिए बहौत ज्यादा जरुरी होता है।

एक अच्छे प्रोसेसर होने से आपके मोबाइल की स्पीड तो बढ़ती ही है, साथ ही उसमे जो कैमरा होता है, वो भी और इम्प्रूव होजाता है, साथ ही मोबाइल की बैटरी के लिए भी एक अच्छा प्रोसेसर बहौत जरुरी होता है।

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस शानदार हो इसके लिए जरूरी है कि स्मार्टफोन में अच्छा प्रोसेसर हो। किंतु कौन सा प्रोसेसर बेहतर है और कौन सा नहीं इस बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। प्रोसेसर की जानकार होगी तभी आप अच्छे स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकेंगे।

अगर आपके मोबाइल में एक अच्छा प्रोसेसर है, तो आपका मोबाइल और अच्छी परफॉरमेंस देता है। और फ़ास्ट चलता है। साथ ही और भी बहौत सारी चीज़ों के लिए स्मार्टफोन में एक अच्छा प्रोसेसर होना बहौत जरुरी है।

आप अपने मोबाइल में बहौत समय व्यतीत करते हैं। और बहौत सारी चीज़ें भी आप अपने मोबाइल की मदद से करते हैं। इसलिए एक अच्छा प्रोसेसर होने से आपके मोबाइल के लिए और अच्छी बात होती है।

आज इस लेख में हम आपको आपके मोबाइल के लिए बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है इसके बारे में आपको बताने वाले हैं। हम आज आपको Best Processor For Mobile की लिस्ट बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं की, कौनसा प्रोसेसर आपके लिए सही है।

मोबाइल के लिए बेस्ट प्रोसेसर

मोबाइल के लिए बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है? 2024

रैंकप्रोसेसररेटिंगAnTuTu 10 स्कोरगीकबेंच स्कोरCoresClockGPU
1Dimensity 93009820798402253 / 75708 (1+3+4)3250 MHzMali-G720 MP12
2Snapdragon 8 Gen 39819987522196 / 73398 (1+3+2+2)3300 MHzAdreno 750
3A17 Pro9715368532977 / 75066 (2+4)3780 MHzApple A17 GPU
4A16 Bionic959391611867 / 53716 (2+4)3460 MHzApple GPU
5Dimensity 9200 Plus9315353942090 / 55758 (1+3+4)3350 MHzMali-G715 MP11
6Snapdragon 8 Gen 29312736671480 / 49388 (1+2+2+3)3200 MHzAdreno 740
7Dimensity 92009314510821950 / 53018 (1+3+4)3050 MHzMali-G715 MP11
8A15 Bionic908001791707 / 47126 (2+4)3223 MHzApple GPU
9Dimensity 83008714127541510 / 48468 (1+3+4)3350 MHzMali-G615 MP6
10Snapdragon 8+ Gen 18610761391311 / 41608 (1+3+4)3200 MHzAdreno 730

किसी भी स्मार्टफोन की स्पीड और उसमें टास्किंग का लेवल प्रोसेसर पर निर्भर करता है। एंड्रॉयड वर्ल्ड में प्रोसेसर की परफॉर्मेंस का अनुमान आमतौर पर कोर से लगाया जाता है। एंड्रॉयड फोन के प्रोसेसर में जितने ज्यादा कोर होंगे परफॉर्मेंस उतनी बेहतर होने की संभावना है।

ज्यादा कोर होंगे तो उनकी मदद से मल्टीटास्किंग और भी आसान हो जाएगी लेकिन साथ में उपयुक्त रैम भी होना चाहिए। प्रोसेसर फोन के दिमाग की तरह कहा जा सकता है जो सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।

यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है, एक चिप होती है, जिसकी परफॉरमेंस हर्ट्ज़, किलोहर्ट्ज़, मेगाहर्ट्ज़ और गीगाहर्ट्ज़ के आधार पर मापी जाती है। अगर प्रोसेसर का चिपसेट बेहतर है तो आपके फोन की परफॉरमेंस भी जानदार रहेगी।

सिंगल कोर क्या है?

यह प्रोसेसिंग यूनिट सिंगल कोर पर काम करता है। सिंगल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) होने के चलते इसमें मल्टी-टास्किंग के दौरान बहुत परेशानी आती है।

सिंगल कोर प्रोसेसर उन लोगों के लिए बिलकुल मुफीद नहीं होगा जो गेमिंग या एक ही समय पर एक से ज्यादा टास्क करने को तवज्जो देते हैं। इसे बुनियादी प्रोसेसर कहा जा सकता है, तो साधारण इंटरनेट इस्तेमाल, ऐप और हल्के गेम में ही प्रभावी रह सकता है।

डुअल कोर क्या है?

सिंगल कोर प्रोसेसर में जहां कोर यूनिट की संख्या सिंगल होती है, वहीं डुअल कोर में यह संख्या दो है। और ऐसा प्रोसेसर के नाम से ही पता चलता है। सरल शब्दों में कहें तो डुअल कोर प्रोसेसर के ज़रिए स्मार्टफोन की परफॉरमेंस दो बराबर भागों में बंट जाती है।

यहां यूज़र को इंटरनेट के साथ-साथ कुछ अन्य ऐप एक समय पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। लेकिन यह भी हैवी टास्क के लिए आज के दौर में उपयुक्त नहीं माना जाता। कहा जा सकता है कि डुअल कोर प्रोसेसर यूजर्स को बेसिक से थोड़े बेहतर परिणाम ही दे पाने में सक्षम है।

क्वाड-कोर प्रोसेसर क्या है?

इस प्रोसेसर में डुअल कोर से अतिरिक्त दो कोर दिए जाते हैं। यानी, यूज़र को दोगुने कोर होने के चलते परफॉरमेंस भी दोगुनी मिलती है। 4 कोर यूनिट के साथ यह फास्ट डेटा ट्रांसफर तो करने में मददगार होता ही है साथ ही गेमिंग के दीवानों के लिए यह प्रोसेसर बेहतर है।

गेम के साथ-साथ कुछ हल्के-फुल्के टास्क भी इसकी मदद से आसानी से किए जा सकते हैं। कुल मिलाकर 4 कोर यूनिट की मदद से यूज़र तुलनात्मक तौर पर इससे बेहतर परफॉरमेंस की उम्मीद कर सकते हैं।

हेक्सा कोर क्या है?

हेक्सा कोर में छह कोर होते हैं। यह पिछले दोनों प्रोसेसर के मुकाबले और भी तीव्र गति से कार्य करता है। इस प्रोसेसर पर मल्टीटास्किंग के दौरान फोन हैंग कम होगा और आप उच्च ग्राफिक्स वाले गेम का भी मजा ले सकते हैं।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 भी बेहतर हेक्साकोर प्रोसेसर चिपसेट है। पिछले साल लॉन्च नेक्सस 5एक्स को इसी चिपसेट पर पेश किया गया है।

ऑक्टा-कोर प्रोसेसर क्या है?

ऑक्टा-कोर लेटेस्ट प्रोसेसर में से एक माना गया है। इसमें 8 कोर होते हैं। 8 अलग-अलग कोर के दम पर यह प्रोसेसर ना सिर्फ स्मार्टफोन की स्पीड और उसकी परफॉरमेंस को शानदार बना देता है बल्कि वीडियो डाउनलोडिंग, स्ट्रीमिंग, मल्टी-टास्किंग का भी उत्तम अनुभव प्रदान करता है।

मेगाहर्ट्ज (Mhz) क्या है?

मेगाहर्ट्ज गीगाहर्ट्ज का ही छोटा संस्करण है। एक मेगाहर्ट्ज प्रति सेकंड एक लाख फ्रीक्वेंसी का प्रतिनिधित्व करता है। माइक्रोप्रोसेसरों की इस गति को क्लॉक स्पीड भी कहा जाता है जिसे मेगाहर्ट्ज़ में मापा जाता है।

जहां शुरूआत में स्मार्टफोन में 400 मेगाहर्ट्ज और 500 मेगाहर्ट्ज तक के प्रोसेसर उपयोग किए जाते थे वहीं अब गीगाहर्ट्ज वाले स्मार्टफोन भी बाजार में उपलब्ध हैं।

कौन-कौन से मोबाइल प्रोसेसर होते हैं?

अगर बात करे प्रोसेसर की तो, बहौत सारी कंपनी प्रोसेसर बनती हैं। और बहौत सारी मोबाइल कंपनी तो अपना खुद का प्रोसेसर भी बनाती हैं। आइए जानते हैं की, कौन-कौन से प्रोसेसर होते हैं।

  1. क्वालकॉम

अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन नाम से चिपसेट बनाती है। बाजार में कंपनी अब तक 200, 400, 600 और 800 सीरीज में स्नैपड्रैगन चिपसेट पेश कर चुकी है। हाल में क्वॉलकॉम ने 888 चिपसेट पेश किया है जिसे फिलहाल विश्व का सबसे ताकतवर प्रोसेसर वाला चिपसेट कहा जा रहा है।

  1. एप्पल

विश्व प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल आईफोन और आईपैड के लिए खुद का प्रोसेसर उपयोग करती है। हाल में कंपनी द्वारा लॉन्च आईफोन में A14 चिपसेट का उपयोेग किया गया है। इससे पहले के डिवाइस में कंपनी ने A13 चिपसेट का उपयोग किया गया था।

  1. एक्सिनोस

एक्सिनोस प्रोसेसर सैमसंग कंपनी का प्रोसेसर है, जोकि सैमसंग के मोबाइलों में आता है। अभी सैमसंग का सबसे लेटेस्ट मोबाइल प्रोसेसर एक्सिनोस 2200 है।

  1. मीडियाटेक

कम कीमत के फोन में मीडियाटेक चिपसेट का उपयोग बहुत ज्यादा होता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि कंपनी के पास ताकतवर प्रोससर नहीं है। हेलियो एक्स20, हेलियो एक्स25 और हेलियो पी15 जैसे चिपसेट आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस हैं जो बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

  1. हाईसिलिकॉन

यह हुआवई की ही कंपनी है। जो कि चिपसेट निर्माण का कार्य करती है। इसके अंतर्गत किरीन नाम से चिपसेट पेश किए गए हैं जिसमें किरीन 950 को हाल ही में पेश किया गया। इस चिपसेट में बेहतर मल्टीटॉस्किंग की क्षमता है।

FAQ

Q: सबसे तेज प्रोसेसर कौन सा है?

Ans: सबसे तेज प्रोसेसर Dimensity 9300 और Snapdragon A17 Pro हैं।

Q: सबसे बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है?

Ans: सबसे बेस्ट प्रोसेसर A17 Pro और Snapdragon 8 Gen 3 हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपको पता चल गया होगा की आपके मोबाइल के लिए बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है? सस्बे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर कौनसा है।

आज हमने सबसे अच्छे मोबाइल प्रोसेसर के साथ-साथ आपको और भी कई चीज़ें मोबाइल के प्रोसेसर के बारे में बताई हैं।

अगर आपको कोई चीज़ जोकि इस लेख में समझ में ना आई हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे जरूर शेयर करें।

Read More-

8 thoughts on “मोबाइल के लिए बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है? 2024 (Best Mobile Processor)”

  1. जी नमस्कार मुझे यह पूछना है के कि आज की तारीख में स्मार्टफोन कौन सा लेना चाहिए मल्टीटास्किंग के लिए कौन सा प्रोसेसर बढ़िया है और कौन सा फोन मुझे परचेज करना चाहिए 4GB रैम 64GB रोम ऑक्टा कोर प्रोसेसर एंड्राइड 11 please suggest kar sakte hain to suggest kijiye.
    Thank you…

    Reply

Leave a Comment