C Language क्या है? सी लैंग्वेज कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप भी जानना चाहते हैं की, C Language क्या है? (What is C Programming in Hindi), क्या आपको भी Coding क्या Programing में इंट्रेस्ट है।

अगर है तो बहौत अच्छी बात है। आजकल हर किसी को प्रोगरामिंग सीखनी चाइए, और C Language भी इसी का हिस्सा है, जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं।

जैसा की हमने आपको बताया की आजकल कोडिंग या प्रोगरामिंग को सीखना बहौत अच्छी बात है, और सबको इसके बारे में जानकारी होनी चाइए, अभी भी टाइम सब डिजिटल का चल रहा है, और ऐसे में आप सोच सकते हैं की आने वाला टाइम और तेज़ी से बढ़ने वाला है, और साथ ही इसकी भी बहौत जरुरत होने वाली है।

सी लैंग्वेज भी PHP, CSS, C++ और HTML जैसी ही एक कोडिंग लैंग्वेज है। इसको भी कोई प्रोग्राम बनाने के लिए उपयोग में लिए जाता है।

आप भी हर दैनंदिन जीवन के काम को आसान करने के लिए Software और apps का इस्तेमाल करते है. software के Example- Chrome, Windows, VLC, जैसे और भी सॉफ्टवेयर हैं।

आज हम आपको जिस लैंग्वेज के बारे में बता रहे हैं, वो दुनिया की सबसे पुरानी programming language है, जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है. इसके साथ ही सी प्रोग्रामिंग कहां उपयोग होती है?

और सी लैंग्वेज कैसे सीखें, इसके बारे में भी हम आज आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें, ताकि आपको सभी चीज़ें अच्छे से समझ में आये और कोई भी चीज़ मिस न हो।

C Language क्या है, what is c language in hindi

सी लैंग्वेज क्या है (What is C Programming Language in Hindi)

C लैंग्वेज एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, यह एक कंप्यूटर की भाषा है जो कंप्यूटर को यह निर्देश देती है कि उसे किस तरह का काम करना है। C Language को किसी भी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ही यूज़ किया जाता है।

सी लैंग्वेज को Dennis Ritchie के द्वारा सन 1969 से 1973 के बीच बनाया गया था। ये लैंग्वेज हर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का एक compiler होता है जो कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखे गए कोड को बाइनरी में बदल देता है।

इसे Computer के Application Software और System Software बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। UNIX operating system को develop करने के लिए C Programming Language को बनाया गया।

आपको बता दें की आज भी C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) बनाने में किया जाता है। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System), लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux Operating System) और यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (UNIX Operating System) को भी बनाने में C प्रोग्रामिंग का उपयोग किया गया था।

C को system development language के हिसाब से ज्यादा इस्तमाल किया जाता है क्यूंकि ये ऐसे code produce करता है जो की इतने ज्यादा fast run करते हैं जितनी की fast assembly language run करते हैं.

नए languages जैसे की Python और Java ज्यादा features offer करते हैं (जैसे की garbage collection, dynamic typing) C programming की तुलना में. लेकिन इसमें performance low हो जाती है additional processing के कारण.

C लैंग्वेज यूज़ कहाँ किया जाता है?

  • एम्बेडेड सिस्टम में ‘सी’ लैंग्वेज का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।
  • इसका उपयोग सिस्टम एप्लिकेशन को बनाने करने के लिए किया जाता है।
  • यह डेस्कटॉप एप्लीकेशन को बनाने के लिए यूज़ किआ जाता है।
  • Adobe के सॉफ्टवेयर जैसे Photoshop वगेरा भी सी लैंग्वेज की मदद से बनाया जाता है।
  • इसका उपयोग ब्राउज़र और उनके एक्सटेंशन को बनाने के लिए किया जाता है। Google का क्रोमियम ‘C’ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करके बनाया गया है।
  • इसका उपयोग डेटाबेस को बनाने के लिए किया जाता है। MySQL सबसे लोकप्रिय डेटाबेस सॉफ्टवेयर है जिसे ‘C’ लैंग्वेज का उपयोग करके बनाया गया है।
  • इसका उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित करने में किया जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि ऐप्पल के ओएस एक्स, माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और सिम्बियन को ‘सी’ भाषा का उपयोग करके विकसित किया गया है। इसका उपयोग डेस्कटॉप के विकास के साथ-साथ मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए किया जाता है।

इस प्रोगरामिंग लैंग्वेज को सभी सभी programming language का आधार माना जाता है क्योंकि इसमें सारे syntax बहुत ही आसान होते हैं और सभी programming language को develop करने में C programming language का इस्तेमाल किया गया है, इसी वजह से इस programming लैंग्वेज को सबसे शुरू में सिखाया जाता है।

सी लैंग्वेज को सीखने के लिए आपको बहुत ही अभ्यास करना होगा, अभ्यास करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी।

जिसे Turbo C/C++ के नाम से जाना जाता है, यह बिलकुल फ्री सॉफ्टवेयर है, आपको इसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना होगा ।

C Language क्या है

‘C’ लैंग्वेज क्यों सीखें?

जैसा कि हमने पहले अध्ययन किया था, ‘C’ Language कई प्रोग्रामिंग भाषाओं के लिए एक आधार भाषा है। इसलिए, अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं का अध्ययन करते समय ‘C’ Language को मुख्य भाषा के रूप में सीखना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह समान अवधारणाओं को साझा करता है जैसे डेटा प्रकार, ऑपरेटर, नियंत्रण कथन और कई और।

विभिन्न अनुप्रयोगों में ‘सी’ का व्यापक रूप से उपयोग किया जा सकता है। यह एक सरल भाषा है और तेजी से निष्पादन प्रदान करती है।

मौजूदा बाजार में ‘सी’ डेवलपर के लिए कई नौकरियां उपलब्ध हैं। आजकी तारिक में आपको बहौत साड़ी नौकरी मिल जायेंगी, और आने वाले समय में भी इसका बहौत यूज़ किआ जायेगा।

अगर C Language आपने सिख ली तो आपको दुसरे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने में कोई दिक्कत नहीं होगी, सी लैंग्वेज सीखे के बाद आप कंप्यूटर (Computer) के सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर दोनों बना सकते हो।

आपको बता दें की C language सबसे basic programing language है। अगर आप computer के programming field में enter करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको C language सीखना पड़ेगा। अगर आप बिना C language को सीखे दुसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखते हैं।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Computer Programming Languages) में C लैंग्वेज बहोत ही पोपुलर है और इसका प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल अभी भी कई सॉफ्टवेर बनाने में किया जाता ह।

ये एक बेसिक्स और बहोत ही इजी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज माना जाता है अगर आपने सी लैंग्वेज सिख लिया तो बाकी कंप्यूटर लैंग्वेज भी आसानी से सिख सकते है जावा लैंग्वेज (Java Language) , सी प्लस प्लस (C++) इत्यादि तो चलिए सीखते है।

C Language कहाँ से और कैसे सीखें? (How to learn C Language Online)

अगर आपको C Language सीखना है, और और इसकी मदद से काम करना है, तो आप ऑनलाइन भी C Language पढ़ सकते हैं, आपको ऑनलाइन बहौत सारी एसी वेबसाइट और YouTube channel मिल जायेंगे जहाँ से आपको फ्री में C Language सीखने का मौका मिलेगा। आइए आपको कुछ एसी ही वेबसाइट की एक लिस्ट बताते हैं।

w3schools.comFREE
tutorialspoint.comFREE
learn-php.orgFREE
codecademy.comFREE/PAID
Udemy.comFREE/PAID

इन सब के अलावा अगर आप YouTube पर थोड़ा रिसर्च करेंगे, तो आपको बहौत सारी अच्छी क्लास मिल जायेंगी, जहाँ पर आपको फ्री में C Language के बारे में सब कुछ जानने को मिल जाएगा, और साथ ही आपको इसके बारे में बहौत कुछ सीखने को भी मिलेगा।

FAQ

Q. C language कैसे सीखे?

Ans. अगर आपको C language सीखना है तो आप, ऑनलाइन यूट्यूब से भी सीख सकते हैं। या फिर आप पेड कोर्स से भी पढ़ सकते हैं।

Q. क्या सी लैंग्वेज सीखा जा सकता है?

Ans. जी हाँ सी लैंग्वेज सीखी जा सकती है।

क्यू की आने वाले समय में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होने वाली है, सभी चीज़ें अब ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक की मदद से की जा रही है, और साथ ही सभी चीज़ें स्मार्ट भी होगयी हैं।

तो अगर आपको कोई चीज़ जो इस पोस्ट में आज हमने आपको बताई, उसमे से अगर कोई चीज़ एसी हो जोकि आपको समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, और साथ ही इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें।

Also Read:-

1 thought on “C Language क्या है? सी लैंग्वेज कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment