IRCTC आधार लिंक कैसे लिंक करें? आसान तरीका

IRCTC में Aadhaar Card कैसे लिंक करें, हिंदी में जानकारी

क्या आपकी भी IRCTC में Ticket Book नहीँ होरही है? क्या आप ऑनलाइन रेल टिकट बुक नहीँ कर पा रहे हैं? तो आज हम आपकी मदद करेंगे, जिससे आप आपकी Train ticket book होने लगेगी। दोस्तों आजकल ऑनलाइन ही सभी काम होरहे हैं, एसे में आजकल हम सभी online Train की ticket भी book करने लगे हैं, और वो भी बड़ी आसानी से।

आप online IRCTC की वेबसाइट से तो टिकट बुक कर ही सकते हैं, साथ-ही-साथ आप IRCTC Mobile app से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। पहले सब लोग IRCTC की वेबसाइट से ही टिकट बुक किआ करते थे, लेकिन अब ज्यादा तर लोग ऑनलाइन IRCTC Rail Booking ऐप्प से ही टिकट बुक करने लग गए हैं।

अगर आपका IRCTC में अकाउंट है तो ही आप ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं, और सायद आप ये बाते जानते होंगे। एक अकाउंट से आप ज्यादा-से-ज्यादा 6 टिकट बुक कर सकते हैं।

एक महीने में, और अगर आप IRCTC में Aadhaar Card link करेंगे तो फिर आप 1 महीने में 12 ticket book कर सकते हैं, जिसमे आपका फायदा होगा, और अगर Train में ज्यादा सफर करते हैं, तो आपको जरूर आपका आधार कार्ड IRCTC में लिंक करना चाइये, इससे आपको ही फायदा होगा।

जाने कैसे करें IRCTC में आधार लिंक-

वैसे तो IRCTC में आधार लिंक करना बहौत आसान है, लेकिन फिर भी बहौत से लोगो को नहीँ पता होता है की IRCTC में Aadhaar card कैसे लिंक किआ जाता है, तो अगर आपको भी नहीँ पता है, की कैसे आप अपने IRCTC के अकाउंट में आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं, कोई बात नहीँ हम आपको बातएंगे जिससे आपको भी पता चल जायेगा की कैसे आप आधार कार्ड को अपने IRCTC के अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। तो आइये जाने।

Also Read:- Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? आसान तरीका

IRCTC में Aadhaar Card कैसे लिंक करें

IRCTC में Aadhaar Card कैसे लिंक करें, ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

Step 1- सबसे पहले आपको IRCTC की Website irctc.co.in पर जाना होगा, इसके बाद अपने ID Password से लॉगिन करना होगा। अपना अकाउंट ओपन करें।

Step 2:- अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको होम पेज में जहाँ पर My account लिखा होगा, वहाँ क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको options दिखाई देंगे, वहाँ पर आपको Link Your Account वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है।

IRCTC में Aadhaar Card कैसे लिंक करें

Step 3:- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, वो कुछ एसा होगा जैसा की निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है, और वहाँ पर लिखा होगा, Aadhaar KYC तो अब आपको पूछ गयी जानकारी को भरना होगा, आपको सबसे पहले जहाँ लिखा होगा, Name (as per Aadhaar) वहाँ पर आपका नाम लिखना होगा जैसा की आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ होगा, उसके बाद आपको नीचे Aadhaar Number/ Virtual ID वाले बॉक्स में आपका आधार कार्ड नंबर लिखना होगा, आधार नंबर डालने के बाद Check box में क्लिक करने के बाद आपको Send OTP वाली बटन में क्लिक करना होगा।

Step 4:- जब आप Send OTP वाली बटन में क्लिक करेंगे, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, याद रखिये आपका जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा उसी नंबर में OTP आएगा, और अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा, तो उसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होगा। OTP आने के बाद जहाँ पर ENTER OTP लिखा हुआ होगा वहाँ OTP Enter करें, इसके बाद Verify OTP वाली बटन में क्लिक करें।

Step 5- जैसे हे आप Verify OTP वाली बटन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहाँ पर आपको, आपके आधार कार्ड की और आपकी पूरी डिटेल्स दिखाई देगी, अब आपको चेक बॉक्स में क्लिक करना है और फिर Updates वाली बटन में क्लिक करना है।

Updates वाली बटन में क्लिक करते ही आपका IRCTC Account Aadhaar Card से लिंक होजायेगा। अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं होता है, या कोई प्रॉब्लम आजाती है, तो आप एक फिर से ऊपर दीगई सभी जानकारी को फिर से करे, और आधार कार्ड को IRCTC से लिंक करें।

तो दोस्तों हमे आपको बताया की IRCTC में Aadhaar Card कैसे लिंक करें, अगर आपको कोई चीज़ समझ में न आरही हो। या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

वैसे तो हमने कोसिस की है की हम आपको अच्छे से साड़ी बातें बता सके, और सायद आपको समझ में भी आया होगा जो हम आपको समझाना चाह रहे थे। अगर ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो इसी अपने चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करे।

अगर आपको irctc से या फिर aadhaar कार्ड से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाइये हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं, या फिर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो वो भी आप हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में देसकते हैं।

Also Read:-

Leave a Comment