आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले! 2024 हिंदी में पूरी जानकारी।

aadhar number se aadhar card kaise nikale, aadhaar number se aadhar card nikale, Aadhar number se Aadhar card nikale, आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से

आजकल सभी चीज़ें हम ऑनलाइन करने लगे हैं, उसी तरह से आधार कार्ड की भी सभी चीज़ें ऑनलाइन होजाती हैं, जैसे की आप अपने Aadhaar Number से Aadhaar card Download कर सकते हैं।

अगर किसी कारण से आपका आधार कार्ड खो गया है तब आप क्या करेंगे? अब इसका आसान समाधान आपके पास मौजूद है। अगर एसा होता है तो आप अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, और ये बहौत आसान है।

दोस्तों जैसा की आप भी जानते ही हैं की, Aadhaar Card आज की तारीख में हमारे लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है, क्योंकि सरकारी या प्राइवेट किसी भी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ये एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है, चाहे वो बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम हो या फिर पैन कार्ड बनवाना हो या फिर पासपोर्ट के लिए अप्लाइ करना हो आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है।

यही वजह है कि अगर आपका Aadhaar Card अगर गुम जाए तो आप परेशान हो जाते हैं। लेकिन आजकी डिजिटल दुनिया में Aadhaar Card खो जाने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्यू की आप बहौत आसानी से अपने गुमे हुए आधार कार्ड की कॉपी ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

भारत सरकार जो आपको Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा प्रदान की गई आईडी, वर्चुअल आईडी या आधार नंबर का इस्तेमाल कर के आधार कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

UIDAI क्या है?

यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक विशेष पहचान नंबर यानि आधार नंबर या पहचान पत्र यानि आधार कार्ड देने के लिए बनाया गया है।

इस कार्ड के सही-गलत होने की पहचान ऑनलाइन की जा सकती है और इसकी नकल करना या नकली बनाना मुश्किल है। तो UIDAI आधार कार्ड की योजना के साथ आया है जो कि अब ज़्यादातर सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ गया है। यह संगठन केंद्र सरकार के तहत काम करता है और हरियाणा के IMT मानेसर में इसका डेटा सेंटर है।

Aadhaar Card के फायदे क्या हैं?

Aadhaar Card एक ऐसा विशेष पहचान नंबर है जो देश के हर कोने में, हर व्यक्ति के लिए माना जाने वाला एक पहचान प्रमाण है।

आधार कार्ड के कई फायदे हैं जिनका लाभ भारत में रहने वाले लोग ले सकते हैं अगर वो आधार कार्ड बनवाने, रजिस्टर करने का फ़ैसला करते हैं तो।

हालांकि, आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन ज़रूरी नहीं है, फिर भी लोगो को आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए क्योँकि हर कोई इस कार्ड की अहमियत महसूस करता है। ज़्यादातर बैंक की योजनाओं और इनकम टैक्स (आय कर) से जुड़े फॉर्म्स में आधार कार्ड की जानकारी देना ज़रूरी होता है।

Aadhaar Number से Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें?

Aadhaar Number से Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें, ये जानने के लिए हम आपको जो भी चीज़ें और स्टेप्स बताने वाले हैं, आपको उनको बस अच्छे से फॉलो करना है, जिसके बाद आप अपने आधार नंबर से आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे।

1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा, वेबसाइट ओपन करें।

2- वेबसाइट खुलने के बाद सबसे ऊपर आपको My Aadhaar का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर जाएँ। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

aadhar number se aadhar card nikale

3- जब आप My Aadhaar वाले ऑप्शन में जांएगे तो आपके सामने और भी ऑप्शन खुलेंगे। अब जहाँ पर Download Aadhaar लिखा होगा वहां पर क्लिक करें। जैसा की आप ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

अगर आपको Download Aadhaar का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो यहाँ क्लिक करें

4- अब निचे आपको एक Download Aadhaar वाला ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। उस ऑप्शन में क्लिक करें।

Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें

5- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब आपको Aadhaar number वाले कालम में अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है। अपना आधार नंबर डालें।

Aadhaar Number से Aadhaar card कैसे डाउनलोड

6- आधार नंबर सही से डालने के बाद दिए गए कैप्चा को डालें। और फिर Send OTP वाली बटन में क्लिक करें।

7- अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होगा, उसमे आपको SMS की माध्यम से एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को एंटर करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Aadhaar Number से Aadhaar card कैसे डाउनलोड

8- अब जहाँ पर Verify & Download लिखा होगा वहां पर क्लिक करे, जैसा की ऊपर की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

जब आप Verify & Download वाली बटन में क्लिक करेंगे, तो आपका आधार कार्ड डाउनलोड होजाएगा।

mAadhaar app से Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले अगर आपने mAadhaar app को डाउनलोड नहीं किआ है, तो उसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

अब एप को ओपन करें, और वहां पर आपको, Download Aadhaar वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

maadhaar app se aadhaar card kaise download karen 1

अब आपको Select your Preference वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे Regular Aadhaar वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब I have aadhar number वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

se aadhaar card kaise download karen 2

अब यहाँ पर आपको Enter aadhaar number/VID में अपना आधार नंबर एंटर करें, इसके बाद दिए गए सिक्योरिटी कैप्चा को एंटर करे, और फिर Request OTP में क्लिक करें।

se aadhaar card kaise download karen 3

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, उस OTP को एंटर करें, उसके बाद आपको, आपके आधार कार्ड को डाउनलोड करने को मिल जाएगा, और आप अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएँगे।

आधार कार्ड ओपन करने पर password मांगता है तो क्या करें?

जब आप अपना आधार कार्ड Download कर लेंगे, तो आपसे उसको ओपन करने के लिए एक पासवर्ड पूछा जाएगा। लेकिन आपको तो उसका पासवर्ड पता ही नहीं होगा, और मिला भी नहीं होगा तो क्या करे ?

घबराने की जरुरत नहीं है, जब आपसे पासवर्ड पूछे तो वहां आपको जिसके नाम से आधार कार्ड है उसके नाम के पहले 4 अक्छर और जन्म के साल को लिखना है, जैसे की मान लीजिये की आधार कार्ड जिसके नाम से है, उसका नाम है Anil Singh और उसके जन्म का साल है 1970 तो आपको पासवर्ड में लिखना होगा ANIL1970 और फिर आपका आधार कार्ड खुल जाएगा।

Aadhar card kaise download Kare video

UIDAI विभिन्न बायोमेट्रिक उपकरणों का उपयोग करके अद्यतन आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने का विकल्प प्रदान करता है, जिसका उपयोग बायोमेट्रिक डेटा कैप्चर करने के लिए किया जाता है

अर्थात पीसी के लिए फिंगरप्रिंट सॉफ़्टवेयर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड, चेहरे द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड, आदि के लिए भौतिक आईडी की आवश्यकता को बदलने के लिए और आवेदकों के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

FAQ

Q: क्या आधार नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप आधार नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते हैं।

Q: क्या ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पैसे लगते हैं?

Ans: नहीं, ऑनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको आपको किसी प्रकार की शुल्क नहीं देनी है।

तो इस तरह से आप समझ गए होंगे की Aadhaar Number से Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें, और भी बहौत कुछ आज आपको जानने को मिला होगा।

अगर आपको कोई चीज़ जो हमने बताई है, या फिर अगर आप कुछ हमसे पूछना चाहते हैं तो, निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें।

Read More-

Go to Homepage >

2 thoughts on “आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले! 2024 हिंदी में पूरी जानकारी।”

Leave a Comment