Password

« Back to Glossary Index

Password क्या है?

पासवर्ड एक कोड होता है, जिसे की इंटरनेट में कही पर भी अपना अकाउंट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पासवर्ड नंबर, वर्ड्स और न्यूमेरिक करक्टेर्स का एक मिश्रण होता है। जिसके की पासवर्ड कहते हैं।

पासवर्ड को हमेशा हम एसा बनाते हैं, जो हमे हमेशा यद् रहे। जैसे की जब हम फेसबुक में नया अकाउंट बनाते हैं, तो वहां पर हमे Username और pasword बनाना होता है, ताकि हम अपने अकाउंट मर लॉगिन कर सकें।

अगर पासवर्ड को हिन्दी में बोलना है तो इसका अनुवाद करके देख सकते है, जो कुछ इस प्रकार हो सकता है –

Pass = अनुमति पत्र या स्वीकृति पत्र

Word = शब्द

Password = अनुमति शब्द या स्वीकृति शब्द

इस तरह अगर Password का हिन्दी अनुवाद करे तो पासवर्ड को हिन्दी में अनुमति शब्द या स्वीकृति शब्द कहा जा सकता है ।

« Back to Glossary Index