Internet Speed कैसे चेक करें? इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करे मोबाइल या लैपटॉप में

इंटरनेट स्पीड टेस्ट ऑनलाइन, इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें, चेक डाटा स्पीड, how to check internet speed in Hindi, wifi ki speed kaise check kare, मोबाइल डाटा स्पीड टेस्ट,

क्या आप भी जानना छाते हैं की Internet Speed कैसे चेक करें? क्या आप आप अपने इंटरनेट की स्पीड टेस्ट करना चाहते हैं? तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की Internet Speed कैसे चेक करें। आज हम आपको इससे जुडी हुई पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें।

इंटरनेट का यूज़ तो आजकल हर कोई करता है, और इसी के साथ हम सब इंटरनेट पर अच्छे से निर्भर भी होगये हैं। हमारे बहौत सारे काम इंटरनेट पर निर्भर होगए हैं, और इसलिए हमे हमारा काम अच्छे से करने के लिए एक अच्छे इंटरनेट की भी जरूरत होती है।

कई बार हमारे इंटरनेट की स्पीड कम होजाती है, और हममे से बहौत लोग उसकी स्पीड चेक करना चाहते हैं, या फिर नयी सिम लेने पर या नया इंटरनेट लगवाने में हमे उसी स्पीड को चेक करने की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में क्या करे? internet speed कैसे चेक करें?

इस आर्टिकल में इंटरनेट की Speed Check करने के आपको कुछ तरीकों के बारे में जानने को मिलेगा इन तरीकों के बारे में जानने के बाद आप बहौत आसानी से अपने Internet की Speed Check करके देख सकते है थो इस आर्टिकल से आपको Internet Ki Speed Kaise Check Kare इसके बारे में पता चल जाएगा।

Also Read:- Internet नहीं चलने पर क्या करें? इस तरह करें ठीक।

इंडिया में इंटरनेट का स्लो चलना सबसे बड़ी प्रॉब्लम है. चाहे कंप्यूटर पर इंटरनेट हो या मोबाइल में हो यूजर को काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है. इंटरनेट की स्पीड क्या है. कई बार कंपनी का दवा तो ज्यादा स्पीड का करती है.

लेकिन जब हम एक वीडियो देखना चाहे तो आराम से देख भी नहीं सकते है. जब आप टेलीकॉम या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करेंगे तो उधर से बताया जितना की उन्होंने स्पीड का दवा किया था वही मिल रहे है.

लगभग सभी Smartphone यूजर Internet का इस्तेमाल करते है लेकिन बहुत से लोगो को Internet की सही स्पीड नहीं मिल रही है ऐसे में लोग जानना चाहते है कि असल में उनके फोन को कितनी Net Speed मिल रही है अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. यहाँ हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

Internet Speed कैसे चेक करें?

आइए आपको सबसे पहले बताते हैं की आप ऑनलाइन वेबसाइट से कैसे अपने इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं।

1- Fast.com

सबसे पहले आपको बता दें की आप Fast.com से अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले Fast.com की वेबसाइट में जाना होगा। जिसके बाद आपको आटोमेटिक अपने इंटरनेट की स्पीड के बारे में पता चल जाएगा,

आप इस Website का इस्तेमाल अपने मोबाइल या लैपटॉप किसी में भी कर सकते हैं। निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं, की कैसे स्पीड दिखाई जा रही है।

internet speed kaise check kare website 1

2- Speedtest.net

आप Speedtest.net से भी अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले Speedtest.net की वेबसाइट में जाना होगा।

जिसके बाद वेबसाइट में जाने के बाद आपको वहां पर एक बड़ी सी बटन दिखाई देगी जिसमे GO लिखा होगा, वहां पर आपको क्लिक करना है, जिसके बाद आपको आपके इंटरनेट की स्पीड देखने को मिल जाएगी।

internet speed kaise test kare 2

3- Google में अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करें।

इन दोनो वेबसाइट के अलावा आप, आप डायरेक्ट गूगल में जाकर के भी अपने इंटरनेट की स्पीड का टेस्ट कर सकते हैं।

आपको सबसे पहले गूगल में जाना है, और वहां लिखना है, “Internet Speed” या फिर “My Internet Speed” और फिर सर्च करना है, फिर आपको वहां पर एक RUN SPEED TEST की बटन दिखाई देगी, उसमे क्लिक करना है, जिसके बाद आपको आपके इंटरनेट की स्पीड पता चल जाएगी। जैसा की आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

internet speed kaise check karte hain copy

4- Mobile App से Internet Speed कैसे चेक करें?

अगर आपको वेबसाइट से स्पीड नहीं करना है, और आपको अपने मोबाइल में किसी एप से अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक करना है, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट स्पीड टेस्ट की एप्प को इनस्टॉल करना होगा।

सबसे पहले Play Store में जाइएऔर वहां पर, Speedtest by Ookla सर्च करना है, और सब ऊपर वाली एप्प को इनस्टॉल कर लेना है। डायरेक्ट एप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

App को इनस्टॉल करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसी एप ओपन होगी, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब यहाँ पर आपको GO बटन में क्लिक करना है। जिसके बाद आपको अपने इंटरनेट की स्पीड का पता चल जाएगा।

internet speed check karne wali app

Internet Speed Test करने के लिए app सही रहेगी या website?

अगर आप हमारी राय माने की ऐप से इंटरनेट की स्पीड चेक करें या वेबसाइट से, तो हम यही बोलेंगे की आप वेबसाइट का ही इस्तेमाल करे। एसा इसलिए की जो स्पीड आपको वेबसाइट में देखने को मिलेगी वही ऐप में मिलेगी तो फिर ऐप को इनस्टॉल करने का कोई मतलब भी नहीं है।

मोबाइल में ऐप इनस्टॉल करने से मोबाइल में स्पेस हे बढ़ेगा, तो इससे अच्छा यही है की आप सीधे वेबसाइट में जा कर के अपने इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।

आप इंटरनेशनल ब्रॉडबैंड स्पीड इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी UCLA के द्वारा बनाई गयी वेबसाइट पर जाकर महज एक क्लिक करके अपने इन्टरनेट की स्पीड जाँच सकते है बता दे कि इंटरनेशनल ब्रॉडबैंड स्पीड इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी UCLA दुनियाभर के देशों में इन्टरनेट की स्पीड चेक करता है और सबसे तेज इन्टरनेट और स्लो इन्टरनेट वाले देशों की सूची जारी करता है.

तो इस तरह से आप अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कर सकते हैं। आज हमने आपको चार तरीकों के बारे में बताया, जिनसे की आप अपने इंटरनेट स्पीड को टेस्ट कर सकते हैं।

तो आपको अब पता चल गया होगा की Internet Speed कैसे चेक करें? या Internet Speed Test कैसे किआ जाता है अपने Smartphone या Laptop में।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई चीज़ हो जो समझ में नहीं आरही हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Also read-

Go to Homepage >

3 thoughts on “Internet Speed कैसे चेक करें? इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करे मोबाइल या लैपटॉप में”

Leave a Comment