ट्रैन टिकट कैसे बुक करें? (How to Book Train Tickets)

Train Ticket कैसे बुक करें, मोबाइल से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, mobile me train ticket kaise book kare, irctc app se ticket kaise book kare

क्या आप भी जानना चाहते हैं की ऑनलाइन ट्रैन टिकट कैसे बुक की जाती है? क्या आपको भी ट्रैन की टिकट बुक करना है। तो आज इस पोस्ट में हम आपको IRCTC App से Train Ticket कैसे बुक करें इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

मोबाइल से Train Ticket बुक करना बहौत आसान है। आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से ट्रैन की टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रैन टिकट बुक करने के लिए आपके पास IRCTC का अकाउंट होना चाइये।

बिना IRCTC के अकाउंट के आप ट्रैन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगर आपकी IRCTC की आईडी होना बहौत जरुरी है।

आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप IRCTC एप से कैसे ऑनलाइन Train ticket बुक कर सकते हैं। इसको पढ़ने के बाद आपको आपके सभी सवालों के जवाब भी मिल जायेंगे।

बहौत सारे लोगों को Train Ticket बुक करना बहौत मुश्किल काम लगता है। लेकिन एसा नहीं है। आप आसानी से ट्रैन की टिकट को बुक कर सकते हैं। आइए आगे आपको बताते हैं की Train Ticket कैसे बुक करें।

Train Ticket कैसे बुक करें? (Book Train Tickets IRCTC App)

आज हम आपको बताने वाले है की IRCTC Rail Connect App से Train Ticket कैसे बुक की जाती है। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में IRCTC की एप को ओपन करने।

App को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले लॉगिन करना है। जहाँ पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई दे, उसमे क्लिक करें। जैसा की आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

(1) App में लॉगिन करने के बाद आपको अब Train का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे क्लिक करें। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

(2) ट्रैन में क्लिक करने के बाद अब आपको Book Ticket का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे क्लिक करें और आगे बढ़ें। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Train Ticket कैसे बुक करें

(3) अब आपको आपकी ट्रैन सर्च करना है। इसके लिए आपको जिस स्टेशन से दूसरे स्टेशन में जाना है उनका नाम सेलेक्ट करना होगा। जैस की हमे हरिद्वार से नई दिल्ली जाना है। तो हमसे From वाले में (Haridwar) लिखा और To वाले में (New Delhi) लिखा। इसके बाद आपको जिस तारीख की Train Ticket बुक करना है वो तारीख को सेलेक्ट करें और फिर सर्च ट्रैन में क्लिक करें। जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

(4) इसके बाद अब आपको जिस ट्रैन में टिकट बुक करना है, वो ट्रैन देखना है। आप ट्रैन नंबर या टाइम के हिसाब से अपनी ट्रैन का चुनाव कर सकते हैं। ट्रैन सेलेट करने के बाद आपको किस श्रेणी (Class) में टिकट बुक करना है वो सेलेट करने।

जैसे हमने 2A यानि सेकंड ऐसी का ऑप्शन चुना। और वाहन पर 49 सीट्स अवेलेबल बता रहा है। क्लास सेलेक्ट करके PASSENGER DETAILS वाले ऑप्शन में क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

(5) इसके बाद आपको Passenger यानी यात्री की जानकारी भरना है। जैसे की Name, Age, Gender, Nationality, और Berth Preference इसके बाद आपको निचे Passenger का मोबाइल नंबर डालना है।

इसके बाद Payment Mode सेलेक्ट करें। इसके बाद अगर आपको Travel Insurance लेना है तो उसको सेलेक्ट करें और फिर REVIEW JOURNEY DETAILS में क्लिक करें। जैस की निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

steps for booking train ticket in irctc app

(6) इसके बाद आगे आपको REVIEW JOURNEY में आपकी भरी हुई सारी जानकारी दिखाई देगी। एक बार सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें नहीं तो वापस जा कर एडिट कर लें।

इसके बाद आपको अगर लगे की सभी जानकारी सही है तो, निचे दिए गए इमेज कैप्चा को भरें और फिर Proceed to Pay वाले ऑप्शन में क्लिक करें। जैस की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

(7) कैप्चा को भरें और फिर Proceed to Pay वाले ऑप्शन में क्लिक करें। जैस की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

(8) अब आपको Payment Method सेलेक्ट करना है। जहाँ से आपको ऑनलाइन पैसे देने होंगे टिकट बुक करने के लिए। अगर आपको Debit या Credit Card से पेमेंट करना है तो, MULTIPLE PAYMENT OPTIONS वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। और अगर UPI से करना है तो BHIM/UPI वाल्के ऑप्शन में क्लिक करें और फिर Pay बटन में क्लिक करें।

steps for booking train ticket in irctc app

(9) इसके बाद आप PayTM से पयेमंत कर सकते हैं। और अगर आपको कोई और UPI से पेमेंट करना है तो उसके लिए Other Payment Options में UPI में अपनी UPI आईडी डालें और फिर पेमेंट रिक्वेस्ट करके ऑनलाइन पेमेंट करें।

एक बार आपकी पेमेंट सक्सेस्फुल होजयेगी तो आपकी टिकट भी बुक होजायेगी। और इसका मैसेज भी आपको अपने मोबाइल नंबर में मिल जायेगा।

PNR क्या होता हैं?

पीएनआर का मतलब होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड। यह 10 डिजिट वाला नंबर होता है। इस 10 डिजिट के नंबर में आपकी पूरी जानकारी छुपी होती है। पीएनआर में शुरू की तीन डिजिट आप जर्नी कहां से करने जा रहे हैं, इस बारे में बताती हैं।

पीएनआर नंबर की फुल फॉर्म जानकर आप खुद समझ जाएंगे कि यह कोड किस वजह से तैयार किया जाता है। पीएनआर की फुल फॉर्म है Passenger Name Record यात्री के नाम का रिकॉर्ड।

यह हमारे देश के आवागमन का सबसे बड़ा साधन है। इसमें प्रत्येक दिन 2 करोड़ लोग यात्रा करते है। PNR Number 10 अंकों का एक यूनिक कोड होता है। यह टिकट के ऊपर बाएं कोने में लिखा होता है।

अगर आपकी Train Ticket वेटिंग में होती है तो आप PNR से अपने टिकट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें और जाने की PNR Status कैसे चेक किआ जाता है

ट्रैन टिकट में PQWL का मतलब क्या होता है?

ट्रैन टिकट में PQWL का मतलब (Pooled Quota Waitlist) होता है। मतलब जब कोई लंबी दूरी की ट्रेन में बीच के किन्ही दो स्टेशनों के बीच यात्रा करता है और उसकी टिकट वेटिंग आती है तो वह टिकट PQWL वेटिंग लिस्ट में जाती है।

यह लिस्ट एक बड़े क्षेत्र के छोटे-छोटे कई स्टेशनों के लिए होती है। यह तभी कंफर्म होगी जब उस क्षेत्र का कोई यात्री अपनी टिकट कैंसिल कर देता है।

मतलब, आप किसी छोटे स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहते हैं और आपका टिकट पूल्ड वेटिंग लिस्ट में है तो कंफर्म होने के लिए आपके एरिया (पूल कोड) के किसी व्यक्ति को अपनी टिकट कैंसिल करनी पड़ेगी.

ट्रैन टिकट में NOSB का मतलब क्या होता है?

NOSB का मतलब होता है (NO Seat Berth) यदि 05 साल से अधिक और 12 साल से छोटे (11 साल और 11 महीनों तक) बच्चों के पेरेंट्स या अभिभावक चाहें तो वे NOSB ऑप्शन से बच्चे को आधे किराए में रेलगाड़ी में ले जा सकते हैं।

रेलवे में NOSB का मतलब होता है “नो सीट बर्थ” यानि इसमें रेलवे टिकट किराए के आधे पैसे देकर ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। यह सुविधा केवल 05 से 12 साल के बच्चों के लिए है और इसमें कोई आरक्षित सीट या बर्थ नहीं मिलती।

ट्रैन टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलता है? (Train Ticket Cancellation Charges)

Train Ticket कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलता इसके लिए मान लीजिये अगर 48 घंटे पहले आप टिकट कैंसिल करते हैं, तो फर्स्ट/एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये, एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास के लिए 200 रुपये, एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपये, स्लीपर के लिए 120 रुपये और सेकंड क्लास के लिए 80 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है।

वहीं, अगर आप निर्धारित डिपार्चर से 12 घंटे पहले train ticket कैंसिल करते हैं, तो आपका कैंसिलेशन चार्ज न्यूनतम प्लैट रेट के किराए का 25% होगा। वहीं, 12 घंटे से कम और 4 घंटे पहले तक किराए पर 50% का कैंसिलेशन चार्ज लगेगा।

FAQ

Q: ट्रैन टिकट में WL का मतलब क्या होता है?

Ans: ट्रैन टिकट में WL का मतलब (Waitlisted Status) होता है। इसका मतलब की जिस नंबर में आपका WL टिकट बुक हुई है, उसमे से अगर कोई अपनी टिकट को कैंसिल करता है तो आपकी टिकट कन्फर्म हो सकती है।

Q: ट्रैन टिकट में RAC का मतलब क्या होता है?

Ans: ट्रैन टिकट में RAC का मतलब Reservation Against Cancellation होता है। इसका मतलब अगर ट्रेन की उस क्लास में सभी सीट बुक हो चुकी हों, तो हमें RAC यानि रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन दी जाती है। पर सभी RAC सीट भी बिक जाने के बाद हमें वेटिंग में टिकट मिलती है।

Q: ट्रेन में 1A का मतलब क्या होता है?

Ans: 1A का मतलब First AC होता है। AC फर्स्ट क्लास ट्रेन का खर्चा हवाई यात्रा के किराए जैसा महंगा होता है। AC फर्स्ट क्लास कोच में 8 केबिन और हाफ AC फर्स्ट क्लास कोच जिसमें 3 केबिन होते हैं। इस कोच में शानदार पर्सनल रूम जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Q: ट्रेन में 2A का मतलब क्या होता है?

Ans: 2A का मतलब Second AC होता है। ये एयर कंडीशनर स्लीपर कोच होते हैं, इनमें पर्दे आदि की सुविधाएं होती हैं।

Q: ट्रेन में 3A का मतलब क्या होता है?

Ans: 3A का मतलब Third AC होता है। इस एयर कंडीशनर कोच में 64 बर्थ होती है। इस कोच में सीटों का अरेंजमेंट 2A की तरह ही होता है।

Q: ट्रेन में SL का मतलब क्या होता है?

Ans: SL का मतलब स्लीपर क्लास होता है। रेलवे के ये सबसे साधारण कोच होते हैं। इसमें सबसे ज्यादा लोग सफर करते हैं। 72 यात्री हर कोच में बैठ सकते हैं। इसमें एयर कंडीशन जैसी सुविधा नहीं होती हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की आप Train Ticket कैसे बुक कर सकते हैं। IRCTC की ऐप से ट्रैन की टिकट बुक करना आसान है।

आप एक-दो बार में बड़ी आसनाई से ऐप में टिकट बुक करना शिख जायेंगे। इस तरह से आज आपने जाना की ट्रैन टिकट कैसे ऑनलाइन बुक की जाती है।

अगर आज हमने जो बताया है उसमे आपको कोई चीज़ समझ में ना आई हो, या फिर आपका कोई सवाल हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

और अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो, और इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। धन्यबाद”’

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment