Smart Bulb क्या है? ये Normal बल्ब से कैसे अलग है?

Smart Bulb क्या है? कैसा होता है ये

हम अपने घर के लिए क्या नहीं खरीद ते हैं, और चाहते हैं की हमारा घर अच्छा दिखे, हम अपने घरों में टीवी, फ्रिज से लेकर और भी बहोत सारी चीज़ों को अपने घर में रखते हैं. हमारे घर बहोत सारी हाईटेक चीज़ें होती हैं एसे में, घरों में रोशनी के लिए लिएइस्तेमाल किए जाने बल्ब भी हाईटेक होते जा रहे हैं।

पिछले 10 वर्षों में ऐसे बल्ब या लाइट को एनर्जी सेविंग या फिर durability के मानक पर ही तैयार किया जाता रहा है। ये पहले 100 वाट से अधिक में आया करते थे, लेकिन फिर led के आने के बाद ये 5 से 25 वाट में आने लगें, और इसी के साथ बिजली की भी सेविंग होने लगी।

smart bulb i

लकिन दोस्तों क्या अपने कभी एसा सोचा था की एक दिन एसा भी आएगा जब स्मार्ट टीवी और स्मार्ट एसी की तरह ही हमे Smart Bulb भी मार्केट में मिलने लगेंगे, जी हाँ अब जो हम अपने घरों में बल्ब का इस्तेमाल किआ करते थे, वो भी अब स्मार्ट होगये हैं।

बता दें कि, ये स्मार्ट बल्ब आपके स्मार्टफोन से ऑपरेट किए जा सकेंगे और आपके बेडरूम के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं, इसे आप घर में कहीं भी बैठ कर चला सकते हैं।

Smart Bulb क्या है?

एक स्मार्ट बल्ब एक इंटरनेट के जरिए चलने वाला एलईडी लाइट बल्ब है जो लाइट को कहीं दूर बैठ कर चलने में सक्छम होता है। स्मार्ट बल्ब होम ऑटोमेशन और इंटरनेट के जरिए चलाया जाता है।

smart bulb img

स्मार्ट बल्ब आपके WiFi या Internet के कनेक्शन से ही चलेगा। इसका सेटअप भी आपको अलग से करना होगा। लेकिन, एक बार सेटअप पूरा होने के बाद आप इसे मोबाइल से बैठे बिठाए भी ऑपरेट कर सकते हैं।

स्मार्ट बल्ब को पूरी तरह से आप अपने स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकते हैं, इसका फायदा हमे ये होगा की अगर हम अपने घर में कहीं बैठे हैं और हमे अपने बगल वाले रूम में जाना है तो हम पहले वाले रूम में बैठ कर दूसरे वाले रूम की light को on कर सकते हैं.

Also Read:-

स्मार्ट बल्ब की कुछ खास बातें.

अपने ये तो जान लिया की एक Smart Bulb क्या है, और कैसे काम करता है, तो चलिए आपको इसके बारे में कुछ खास बाते और बताते हैं.

  • स्मार्ट बल्ब में आपको एक हजार से भी ज्यादा कलर ऑप्शन मिलेंगे। यानी आप इसे जिस कलर में जलाना चाहे उस कलर में यह एप्प के माध्यम से अपने पसंद का कलर चला सकते हैं।
  • आप स्मार्ट बल्ब को अपने घर में कहीं भी बैठ कर एक मोबाइल एप्प की मदद से इसके कलर बदल सकते हैं, या इसे बंद और चालू भी कर सकते हैं.
  • स्मार्ट बल्ब अच्छी नींद के लिए ये काफी मददगार हैं। दिन के समय मेलाटॉनिन स्तर को दबाए रखने में स्मार्ट बल्ब मदद करते हैं जिससे नींद नहीं आती।
  • बहोत सारे एसे भी स्मार्ट बल्ब हैं जिनको आपके घर पर होने और न होने के अनुसार शेड्यूल किया जा सकता है। अगर घर पर नहीं हैं, तो भी आप इन्हें कंट्रोल कर सकते हैं।
  • कुछ स्मार्ट बल्ब में तो बढ़िया क्वालिटी के स्पीकर्स भी पहले से लगे आ रहे हैं, जो तेज आवाज में गाने प्ले कर सकते हैं, और आपका मनोरंजन भी कर सकते हैं.
  • कुल मिलाकर ये स्मार्ट बल्ब आपके लिए फायदे और आराम का सौदा हो सकता है। आपके घर में अगर WiFi लगा है, और आप स्मार्ट चीज़ों के सौखीन हैं तो ये आपके बहोत काम आसकता है.

तो ये थी इनफार्मेशन Smart Bulb क्या है, के बारे में अगर आपको स्मार्ट बल्ब से रिलेटेड कोई सवाल पूछना हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Leave a Comment