5 सबसे अच्छी WordPress Cache Plugins 2024

5 Best WordPress Cache Plugins 2023 हिंदी में

क्या आप भी अपनी WordPress वेबसाइट के लिए एक अच्छी Cache plugin की तलाश कर रहे हैं? क्या आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड को तेज़ करना चाहते हैं? तो हम आपको बातयेंगे की कौनसी वो Best WordPress Cache Plugins हैं जिनको की आप अपनी वेबसाइट में यूज़ कर सकते हैं। तो उसके बारे में जानते हैं, लेकिन सबसे पहले जानते हैं की ये Cache Plugin होता क्या है?

Cache Plugin क्या है?

अगर मई आपको साधारण भाषा में बताऊ तो जब भी कोई विजिटर आपकी website में विजिट करता है, तो आपके वेबसाइट के सभी एलिमेंट्स एक साथ लोड होती हैं, तब बहौत सारी चीज़ें सर्वर से कनेक्ट होती हैं, तब जाकर के आपके विजिटर को आपके वेबसाइट में जो वो देखने आये थे उनको दिखाता है, जिससे वेबसाइट का लोडिंग टाइम बढ़ता है।

example के लिए आपकी वेबसाइट में जो header, menu, और जो पेज में image होती हैं, उनकी वजह से वेबसाइट में लोड होने की वजह से वेबसाइट स्लो होजाती है। तो इसलिए यहाँ पर cache Plugin बहौत काम की चीज़ साबित होती है, जोकी आपकी वेबसाइट का लोड टाइम कम करने में मदद करती है।

तो आज हम आपको बताने वाले हैं, 5 Best WordPress Cache Plugins के बारे में जो आपके बहौत काम आ सकती हैं, तो चलिए जानते हैं की वो प्लगइन कौन-कौन सी हैं।

5 Best WordPress Cache Plugins

WP Super cache

wp super cache

WP Super Cache Plugin एक बहौत अच्छी cache प्लगइन है, ये किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए एक अच्छी प्लगइन है, ये HTML की फाइल को भी बहौत अच्छे से हैंडल करता है। ये आपकी वेबसाइट का लोड टाइम और स्पीड को अच्छी करने के लिए मदद करता है। और साथ ही आपके वेबसाइट की परफॉरमेंस को अच्छा करता है।

More Features: 5 Best WordPress Cache Plugins 2023

  • CDN Supported
  • Rest API Endpoint to Access Settings
  • Scheduler to Clear Cached Pages at Certain Intervals
  • Notification Emails for Garbage Collection Progress
  • Page Compression and Dynamic Caching Option

WP Fastest Cache

banner 772x250 1

WP Fastest cache भी एक अच्छी प्लगइन है, ये भी आपके लिए बहौत काम आ सकती है। ये प्लगइन बहौत हे आसान है यूज़ करने के लिए, आप इसमें सेटिंग्स को अच्छे से कर सकते हैं, कैश क्लियर करने के साथ-साथ ये प्लगइन आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस और स्पीड का भी ध्यान रखता हैं और साथ हे आपको बहौत सारे टिप्स भी देता है की कैसे आप अपनी वेबसाइट को और फ़ास्ट कर सकते हैं और अच्छी कर सकते हैं।

More Features:-

  • Mod_Rewrite which is the fastest method is used in this plugin
  • All cache files are deleted when a post or page is published
  • Admin can delete minified CSS and js files from the options page
  • Block cache for specific page or post with Short Code
  • Enable/Disable cache option for logged-in users

W3 Total Cache

w3 total

W3 Total cache एक बहौत अच्छी फ्री प्लगइन है, इस प्लगइन को बहौत बार डाउनलोड भी किआ गया है, साथ हे ये प्लगइन फीचर्स के मामले में भी बहौत अच्छी है, ये आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस को नज़र में रख कर बनाई गयी है। इसमें CDN का भी यूज़ किआ गया है, ताकि आपके वेबसाइट की अच्छी पर्फोर्मस के बारे में सभी जानकारी को इकठ्ठा किआ जा सके। ये सभी होस्टिंग्स के साथ काम कर सकता है।

More Features-

  • Accelerated Mobile Pages (AMP) support
  • Transparent content delivery network
  • Non-blocking JavaScript Embedded
  • Minification of Posts, Pages, and feeds
  • Various security features and Caching of Database

Hyper Cache

Hyper Cache Logo

Hyper cache भी एक अच्छी कैश प्लगइन है, जिससे की आपको आपके वेबसाइट की परफॉरमेंस को और अच्छा करने में हेल्प मिलेगी। ये प्लगइन बहौत सारे फ्री फंक्शन्स के साथ आती है, जो आपके वेबसाइट के लिए बहौत अच्छी हो सकती है, साथ ही अगर आपको आपकी वेबसाइट की स्पीड को अच्छा करना है तो वो आप इस प्लगइन की मदद से कर सकते हैं।

More Features-

  • Mobile theme switch option
  • bbPress specific integration
  • Able to serve expired pages to bots
  • Comments and mobile aware
  • Controls over cache cleaning in blog events

WP Rocket

432 4328050 wp rocket

वैसे तो WP Rocket का पेड यानी प्रीमियम version ज्यादा अच्छा है, जिमे आपको आपके काम के लगभग सभी फंक्शन्स मिल जायँगे, और साथ ही अगर आपको और अच्छी परफॉरमेंस चाइये आपकी वेबसाइट की तो फिर आप इसका प्रीमियम version भी खरीद सकते हैं, और यूज़ कर सकते हैं।

More Features-

  • Simple, fast, and intuitive setup
  • Integrates seamlessly with CloudFlare
  • Page caching is immediately activated
  • JavaScript files are deferred till the page is rendered
  • Google Fonts Optimization minimizes HTTP requests

तो दोस्तों ये थे 5 Best WordPress Cache Plugins 2023 के जोकी आपके बहौत काम आ सकते हैं, अगर आपको आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस और स्पीड अच्छी करनी है तो। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी जो तो इसे जरूर शेयर करे, और अगर आपको कोई चीज़ समझ में न आयी हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read more:-

Leave a Comment