बीमा एजेंट (Insurance Agent) बनकर पैसे कैसे कमाए?

बीमा एजेंट कैसे बने, insurance agent kaise bane in hindi, bima agent kaise bane. how to become insurance agent in hindi, vahan bima agent kaise bane

हेल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे कि Insurance Agent या बीमा एजेंट बनकर पैसे कैसे कमाए? तो दोस्तों क्या आप बीमा एजेंट बनकर पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताएँगे की आप बीमा कंपनी का एजेंट या प्रतिनिधि बनकर पैसे कैसे कमा सकते हैं।

चाहे आप वाहन बीमा एजेंट बनना चाहते हो या जीवन बीमा एजेंट या हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट इस पोस्ट में दी गई जानकारी को आप पढ़ सकते हैं। क्योंकि एजेंट बनने की प्रक्रिया सभी के लिए एक समान है।

क्या आपको पता है इंश्योरेंस एजेंट बनकर आप full time या part time काम कर सकते हैं और अच्छा ख़ासा पैसे कमा सकते हैं, India में इंश्योरेंस का बिज़नेस बहुत बड़े पैमाने में किया जाने वाला बिज़नेस है और साथ ही इसके विस्तृत होने के आसार इसलिए हैं.

क्योंकि अशिक्षा के आंकड़ों में गिरावट और शिक्षा के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होने से लोग अब इंश्योरेंस का महत्त्व समझने लगें हैं और इस बिज़नेस की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए बहुत सी कंपनियां इस क्षेत्र प्रवेश कर चुकी हैं। इस बिज़नेस में सबसे बड़ा रोल एजेंट का होता हैं।

यही कारण है की सभी बीमा एजेंट यह काम करके अपने सपनों को उड़ान देकर बहुत अच्छी कमाई कर रहें हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की यदि आप अच्छी कमाई करने हेतु बीमा एजेंट बनना चाहतें हैं तो आपको किन किन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ेगा।

बीमा एजेंट कैसे बने

बीमा एजेंट कैसे बने?

बीमा एजेंट बनने के लिए आप जिस भी बीमा कंपनी का एजेंट बनना चाहते है उस बीमा कंपनी की ऑफिस पर जाकर आप सम्पर्क कर सकते हैं और वहां आपको बताना होगा की आप बीमा एजेंट बनना चाहते हैं उसके बाद ऑफिस के कर्मचारी आपसे कुछ जानकारी लेंगे,

जैसे आप कहा से हैं आपकी आयु और योग्यता क्या है कुछ इस तरह की जानकारी लेने के बाद आपसे दस्तावेज लिए जाएँगे और IRDA (बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) से रजिस्टर किया जाएगा।

इसके बाद कुछ ही दिनों में आपका एजेंट id और password बन कर आ जाएगा इसके बाद आपको बीमा एजेंट बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे इस काम को करने में आपको कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। आगे जानकारी कुछ इस प्रकार है –

योग्यता (Qualification)

किसी भी कंपनी का बीमा एजेंट बनने के लिए आपको कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु (Age)

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

एजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप बीमा एजेंट बनना चाहते है तो आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरुरी हैं जैसे –

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल पता
  • और मोबाइल नंबर

बीमा एजेंट बनने के फायदे

बीमा एजेंट बनने के बहुत से फायदे है आप यह काम कहीं से भीं और किसी भी समय कर सकते हैं इस काम में आपका कोई समय या स्थान निश्चित नहीं होता और यह काम आप पुरे भारत में कर सकतें हैं,

मान लीजिये अगर आप मध्यप्रदेश से हैं तो यह नहीं के आप बीमा का काम केवल मध्यप्रदेश बस में ही कर सकते हैं आप यह काम पुरे भारत में कर सकते हैं पुरे भारत में किसी का बीमा कर सकते हैं।

अगर आप किसी कंपनी में नौकरी या कोई बिज़नेस करते हैं तो भी आप यह काम पार्ट टाइम की तरह कर सकतें हैं, अगर आपको लोगो से मिलना बातें करना अच्छा लगता है तो यह प्रोफेसनल आपके लिए है,

यह काम आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना ज्यादा कमाई कर सकते हैं इसमें आप महिना लाखो रुपए भी कमा सकते हैं लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं के आप कितनी अच्छी तरह से काम कर रहे हैं।

अगर आपका काम अच्छा रहता है तो कंपनी आपको बाहर लम्बा सफ़र करने भी मौका देती है अच्छा रिकार्ड बनाने पर आपको विदेश घुमने का भी मौका मिलता हैं समय आने पर एजेंट को अच्छे होटल पर ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है जहाँ एजेंट को अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है जहाँ रहना खाना मुफ्त होता है।

इंश्योरेंस एजेंट की सैलरी

इसमें आपकी कोई सैलरी फिक्स नहीं होती है क्योंकि यह आपके काम के ऊपर निर्भर करता है। आप जितनी पॉलिसी बेचोगे आपको उसके हिसाब से कंपनी कमीशन देती है। कुछ एजेंट इससे लाखो कमा लेते हैं तो कुछ उससे कम कुछ तो इसकी कल्पना भी नहीं कर पाते।

इंश्योरेंस के प्रकार

अब आप जानेंगे इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं तो इंश्योरेंस 2 प्रकार के होते हैं-

  1. General Insurance (सामान्य बीमा)
  2. Life Insurance (जीवन बीमा)

General Insurance (सामान्य बीमा)

General Insurance बीमा कम्पनी और बीमा धारक के बीच का एक ऐसा अनुबंध होता है, जो किसी व्यक्ति की मौत को छोड़कर बाकि किसी भी चीजों के खो जाने पर चोरी हो जाने पर या किसी भी तरह पर नुकसान हो जाने पर आपको उसकी भरपाई करता है,

General Insurance के अंतर्गत में मुख्य आपके घर,दुकान,गाड़ी,मोबाइल फ़ोन,ट्रेवेल और हेल्थ Insurance किया जाता हैं, बीमा कंपनी आपके गाड़ी की दुर्घटना होने पर आपके बीमार होने पर फ़ोन या लैपटॉप चोरी होने पर आपके घर या दुकान पर किसी भी तरह का नुकसान हो जाने पर या यात्रा के दौरान दुर्घटना हो जाने पर आपको आर्थिक सहायता देती है।

Life Insurance (जीवन बीमा)

Life Insurance लोग खासकर अपने परिवार के लिए छोड़ जाते हैं क्यूंकि जीवन का कोई भरोसा नहीं इसलिए ज्यादातर लोग इस policy को अपनाते हैं ताकि उनके जाने के बाद यानि मर जाने के बाद उनके परिवार को कुछ हद तक पैसो के मामले में पैसो की मदद मिल जाये।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की एक बिमा एजेंट कैसे बना जाता हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आपका कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Also read-

Leave a Comment