Oppo Vivo Realme Oneplus का मालिक कौन है?

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज हम आपको Oppo, Vivo, Realme, Oneplus कंपनी के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं, आज के लेख में हम आपको बताएंगे की Oppo, Vivo, Realme, Oneplus कंपनी के मालिक कौन हैं और Oppo, Vivo, Realme, Oneplus किस देश की कंपनी है।

इसके साथ ही आपको हम Oppo, Vivo, Realme, Oneplus फोन से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं, जिससे की आपको Oppo, Vivo, Realme, Oneplus फ़ोन से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।

Oppo, Vivo, Realme, Oneplus बहुत बड़ी Companies है और इनके बहुत सारे Products Market मे Sell होते और सबसे ज्यादा पसंद किये जाते है।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह चारों कंपनियां Oppo, Vivo, Realme और Oneplus का मालिक एक ही है, और वो है चीन (China) की जिसका नाम है बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) है जिसके मालिक दुआन योंगपिंग (Duan Yongping) हैं।

यह वह शख्स हैं, जो BBK Electronics के मालिक एवं वर्तमान समय में इसके अध्यक्ष यानी चैयरमैन (Chairman) भी हैं। यह चारो कंपनियां सिर्फ स्मार्ट फ़ोन ही नहीं, बल्कि स्मार्ट टीवी, पावर बैंक, होम थिएटर, ऑडियो विसुअल, हाई-फाई जैसे प्रोडक्ट का निर्माण करती है और बेचती है।

तो चलिए दोस्तों आपको Oppo, Vivo, Realme, Oneplus कम्पनियों के बारे में कुछ जानकारी देते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

Oppo के बारे में (About Oppo)

oppo owner 69

Oppo के मालिक बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) है लेकिन इसे बनाने का श्रेय टोनी चेन (Tony Chen) को जाता है। Oppo कंपनी के फाउंडर और CEO टोनी चेन (Tony Chen) हैं। Oppo 10 अक्टूबर 2001 में एक कम्पनी के तौर पर china में रजिस्टर्ड हुई।

इसके ठीक 3 साल बाद 2004 में Tony chen ने इसको लांच किया। इस समय इस कंपनी के ज्यादा से ज्यादा शेयर्स Tony chen ही नाम है। ओप्पो चाइना की मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (Telecommunications Corporation Limited) कंपनी है जिसे 2004 में Dongguan, China से शुरू किया गया था। Oppo के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्थापना2004
मुख्यालयDongguan, China
संस्थापकTony Chen
मालिकBBK Electronics
कर्मचारियों की संख्या40,000
वेबसाइटwww.oppo.com

Vivo के बारे में (About Vivo)

Vivo कंपनी के मालिक बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) है और BBK Electronics कंपनी के मालिक Duan Yongping हैं तो एक तरह से यह भी कहा जा सकता है की विवो कंपनी के मालिक Duan Yongping हैं और Vivo कंपनी के CEO शेन वेई (Shen Wei) हैं।

इसका मुख्यालय डोंगगुआ गुआंग्दों चीन (Guangzhou, China) में स्थित है व हाल में ये विश्वभर में अपना कारोबार करती है। इस कंपनी के मोबाइल कैमरा की वजह से मार्केट में जाने जाते है व 2014 में इस कंपनी ने एशियाई देशो में अपना कारोबार शुरू किया था व आज एशिया में इसकी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। Vivo के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्थापना2009
मुख्यालयDongguan, China
मालिकDuan Yongping
सीईओShen Wei
मूल कंपनीBBK Electronics
वेबसाइटwww.vivo.com

Realme के बारे में (About Realme)

realme ka owner 31

Realme कंपनी के संस्थापक स्काई ली (Sky Li) हैं, स्काई ली ने 4 मई 2018 में रियल मि कंपनी की स्थापना की थी। Sky Li इससे पहले Oppo कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट थे, Sky Li ने Oppo से इस्तीफा देकर Realme कंपनी की शुरुआत की थी, अब ये Realme के ग्लोबल CEO है। भारत मे Realme कंपनी के CEO माधव शेठ (Madhav Sheth) हैं।

Realme एक चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है जिसका मुख्यालय बीजिंग चाइना मे है। Realme की पैरेंट कंपनी BBK Electronics है जो पूरा कार्य भर संभालती है और एक तरह से ये भी कहा जा सकता है की रियलमी पर मालिकाना हक़ बी बी के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) का है। Realme के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्थापनामई 4, 2018
मुख्यालयShenzhen, China
संस्थापकSky Li
CEOSky Li
मालिकBBK Electronics
भारत में सीईओेमाधव सेठ
मूल कंपनीBBK Electronics
उत्पादSmartphones, Tablet, Computers, Earphones, Powerbanks, Realme UI, Phone cases, AIoT products, Bags, Smart TVs
वेबसाइटwww.realme.com

Oneplus के बारे में (About Oneplus)

oneplus ka owner 31

OnePlus पर मालिकाना हक (Oppo) व बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) का है। और oneplus के फाउंडर Pete Lau और Carl Pei है, ये दोनों ही व्यक्ति चाइना के स्थाई निवासी है और वनप्लस कंपनी की शुरुआत इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर 16 दिसम्बर 2013 को की थी।

Oneplus चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत 16 दिसम्बर 2013 को हुई थी, जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग चाइना में स्थित है। Oneplus के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्थापना16 दिसंबर 2013
मुख्यालयShenzhen, China
संस्थापकPete Lau, Carl Pei
मालिकBBK Electronics
सीईओPete Lau
मूल कंपनीOppo, BBK Electronics
उत्पाद Smartphone, Earphone, Smart TV etc.
वेबसाइट oneplus.in

तो दोस्तों आपने Oppo, Vivo, Realme और Oneplus कंपनियों के बारे में जान ही लिया है। जैसा की हमने आपको बताया है की इन चारो कंपनियों का मालिक एक ही है वो है बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) तो चलिए दोस्तों अब BBK Electronics के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics)

vivo owner 31

BBK Electronics का पूरा नाम बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन (BBK Electronics Corporation) है। यह एक चीनी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। BBK Electronics के मालिक या संस्थापक का नाम डुआन योनपिंग (Duan Yongping) है।

जिनके द्वारा बीबीके इलेट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन (BBK Electronics Corporation) की शुरुआत 18 सिंतबर 1995 में चीन के डोंगगुआन, ग्वांगडोंग प्रांत में हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे कि टीवी, एमपी 3 प्लेयर, डिजिटल कैमरा और सेलफोन के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है।

यह ओपो, रियलमी, वनप्लस और वीवो नामक ब्रांडों के तहत स्मार्टफोन का व्यवसाय करती है। यह ओपो डिजिटल डिवीजन के तहत ब्लू-रे प्लेयर, हेडसेट और हेडफोन एम्पलीफायरों का निर्माण भी करती है।

BBK Electronics के मालिक या संस्थापक का नाम डुआन योनपिंग ( Duan Yongping ) है, जिनके द्वारा बीबीके इलेट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन (BBK Electronics Corporation) की शुरुआत 18 सिंतबर 1995 में चीन के गुआंगडोंग शहर में की गई थी।

वर्तमान समय में BBK Electronics चीन की सबसे बड़ी और मशहूर कंज्यूमर इलेट्रॉनिक्स कंपनी है तथा विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन, पॉवर बैंक, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच आदि के निर्माता के रूप में दुनियाभर में मशहूर है।

बीबीके इलेट्रॉनिक्स अपने सह-ब्रांड के दम पर स्मार्टफोन के मामले में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय कंपनी बन चुकी है। एक चायनीज कंपनी होने के बावजूद बीबीके इलेट्रॉनिक्स ओपो, रियलमी, वनप्लस और वीवो नामक ब्रांडों के तहत स्मार्टफोन का व्यवसाय करती है और इन सभी ब्रांडों पर BBK Electronics का मालिकाना हक भी है।

इन ब्रांडों को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और यह कंपनी भारत में अपना बहुत अच्छा नेटवर्क बना चुकी है और बहुत अच्छा मुनाफा कमा रही है।

BBK Electronics का इतिहास

इस कंपनी का इतिहास कुछ खास नही हैं लेकिन फिर भी यह कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स के दम पर दुनियाभर में मशहूर है, इस कंपनी के संस्थापक डुआन योनपिंग ने साल 1995 में इस कंपनी को शुरू किया था।

तब से लेकर आज तक BBK इलेट्रॉनिक्स लगातार एक के बाद एक नए-नए खोज करके अपने प्रोडक्ट्स दुनियाभर के इलेट्रॉनिक बाजारों में उतारती जा रही है। इस कंपनी को सफलता दिलाने में सब-ब्रांड भी पीछे नहीं है।

चायनीज कंपनी होने के बावजूद यह कंपनी स्मार्टफोन के मामले में भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी है। बीबीके इलेट्रॉनिक्स सभी प्रोडक्ट यूनिट में लगातार सफलता प्राप्त कर रही है।

हालांकि भारत चीन का सीमा विवाद शुरू से ही इस कंपनी के व्यापार को प्रभावित करता रहा है लेकिन फिर भी यह कहना गलत नही होगा कि BBK Electronics टेक्नोलॉजी के मामले में भारत के अंदर चीन की सर्वाधिक लोकप्रिय कंपनी है।

बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में (About BBK Electronics)

शुरूआती नाम Guangdong BBK Electronic Industry Co. Ltd.
उद्योग नाम Consumer electronics
मुख्यालय डोंगगुआन , ग्वांगडोंग प्रांत, चीन
स्थापना 18 सितंबर 1995
संस्थापक और मालिक डुआन योनपिंग (Duan Yongping)
सेवाकृत क्षेत्रदुनिया भर
उत्पादोंSmartphones, Powerbanks, Smart TVs, Hi-fi, Home theatre, Audiovisual
ब्रांड्सOppo, Vivo, Realme, OnePlus, iQOO

FAQ

Q. BBK Electronics कहाँ की कंपनी है?

Ans. BBK Electronics चीन की कंपनी है जिसका मुख्यालय डोंगगुआन , ग्वांगडोंग प्रांत, चीन में है।

Q.BBK Electronics की स्थापना कब हुई?

Ans. बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना 18 सितंबर 1995 में हुई।

Q. बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स का मालिक कौन है?

Ans. BBK Electronics का मालिक डुआन योनपिंग (Duan Yongping) हैं और संस्थापक भी हैं

Q. उत्पादन के कौन-कौन से ब्रांड्स हैं?

Ans. बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स के Oppo, Vivo, Realme, OnePlus, iQOO ये सभी ब्रांड्स हैं

निष्कर्ष-

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Oppo, Vivo, Realme, Oneplus का मालिक कौन है? (owner of Oppo, Vivo, Realme, Oneplus) साथ ही Oppo, Vivo, Realme, Oneplus किस देश की कंपनी है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिला होगा।

साथ ही अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उनको भी Oppo, Vivo, Realme, Oneplus का मालिक कौन है? कंपनी के बारे में जानकारी दें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। जय हिन्द!

Read More-

Leave a Comment