आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज (Fastest Half Century in IPL) 2024

Fastest half century in IPL, IPL me sabse tej 50, IPL me sabse tez 50, IPL me sabse tej 50, Fastest 50 in IPL, fastest half century in IPL history, आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज़।

दोस्तों क्या आपको पता है की आईपीएल में सबसे तेज 50 रन किस खिलाडी ने बनाये हैं? अगर नहीं तो आज इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं की अभीतक आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी (Fastest Half Century in IPL) किसकी है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट की दुनिया में एक गेम-चेंजर साबित हुआ है। यह लीग हर साल काफी हद तक लोकप्रिय है और प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखती है।

जैसा की आप जानते हैं की आईपीएल कितना बड़ा और पसंद किआ जाने वाला स्पोर्ट है। आईपीएल में देश विदेश के बड़े-बड़े खिलाडी भाग लेते हैं, और अपना हुनर दिखते हैं।

हर साल आईपीएल का आयोजन किआ जाता है। आईपीएल में पहले 8 टीम हुआ करती थी, लेकिन अब आईपीएल में 10 टीम हैं। और इसलिए आईपीएल 2 महीने तक चलता है।

जैसा की आप जानते हैं की आईपीएल में देश विदेश के बहुत बड़े बड़े खिलाडी भाग लेते हैं। और इनमे से बहुत सारे अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।

इसी के लिए आज हम यहाँ पर आपको सबसे तेज़ 50 रन यानी (Fastest Half Century in IPL) किन-किन खिलाडियों ने लगाए हैं, इनकी जानकारी देने वाले हैं। तो इस पोस्ट को अच्छे से और पूरा पढ़ें।

Fastest Half Century in IPL

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी (Fastest Half Century in IPL)

साल 2008-2024 के बीच आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी (Fastest Half Century in IPL) लगाने वाले 10 बल्लेबाज ये हैं।

खिलाडीरनबॉलटीमस्टेडियम
यशसवी जायसवाल5013RRईडन गार्डन्स
केएल राहुल5114PBKSआईएस बिंद्रा स्टेडियम
पैट कमिंस5614KKRएमसीए स्टेडियम
निकोलस पूरन5115LSGएम चिन्नास्वामी स्टेडियम
युसूफ पठान7215KKRईडन गार्डन्स
सुनील नारायण5415KKRएम चिन्नास्वामी स्टेडियम
सुरेश रैना8716CSKवानखेड़े स्टेडियम
ईशान किशन8416MIशेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम
क्रिस गेल17517RCBएम चिन्नास्वामी स्टेडियम
हार्दिक पांड्या9117MIईडन गार्डन्स
कीरोन पोलार्ड8717MIअरुण जेटली स्टेडियम
एडम गिलक्रिस्ट8517DECसुपरस्पोर्ट पार्क

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज़ों की जानकारी।

आइए जाने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी (Fastest half century in IPL) लगाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में।

1. यशसवी जायसवाल

आईपीएल में सबसे तेज 50 रन यशसवी जायसवाल ने मारे हैं। इन्होने 13 बाल में अपनी 50 कम्पलीट की थी।

2. केएल राहुल

आईपीएल में सबसे तेज 50 रन केएल राहुल ने मारे हैं। इन्होने 14 बाल में अपनी 50 कम्पलीट की थी। और इस दौरान इन्होने टोटल 51 रन बनाये थे, जिसमे 4 चौके और 6 छक्के भी शामिल है।

3. पैट कमिंस

अगले सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले खिलाडी पैट कमिंस हैं। इन्होने KKR की टीम से खेलते हुए 14 बालों में अपनी फिफ्टी कम्पलीट की थी। मैच में इन्होने टोटल 56 रन बनाये थे, और 6 छक्के और 4 चौके मारे थे।

3. निकोलस पूरन

दूसरे नंबर से आईपीएल में सबसे तेज़ 50 रन निकोलस पूरन ने 14 बालों में बनाए। पूरन ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे तेज़ फिफ्टी मारी थी।

4. युसूफ पठान

युसूफ पठान आईपीएल में सस्बे तेज फिफ्टी मारने वाले चौथे खिलाडी हैं। इन्होने महज़ 15 बाल में अपनी फिफ्टी कम्पलीट की थी। मैच में इन्होने टोटल 72 रन बनाये थे, जिसमे 7 छक्के और 5 चौके शामिल हैं।

5. सुनील नारायण

सबसे तेज फिफ्टी मारने के लिए पांचवे नंबर में नाम आता है सुनील नारायण का। इन्होने KKR टीम की तरफ से 15 बाल में अपनी फिफ्टी कम्पलीट की थी। मैच में इन्होने टोटल 54 रन बनाये थे, जिसमे 4 छक्के और 6 चौके शामिल हैं।

5. सुरेश रैना

आईपीएल में छठे नंबर में सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले खिलाडी सुरेश रैना हैं। ये CSK टीम की तरफ से 16 बालों में अपनी फिफ्टी कम्पलीट की थी। और अपनी पारी में इन्होने टोटल 87 रन बनाये थे, जिसमे 6 छक्के और 12 चौके शामिल है।

7. ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के ईशान किशन आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले सातवे खिलाडी हैं। इन्होने 16 बालों में अपनी फिफ्टी कम्पलीट की थी। मैच में इन्होने टोटल 84 रन बनाये थे, जिसमे 4 छक्के और 11 चौके भी शामिल हैं।

8. क्रिस गेल

सातवे नंबर में सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले खिलाडी क्रिस गेल हैं। बता दें इन्होने 17 बालों में अपनी फिफ्टी कम्पलीट की थी, और मैच में इन्होने टोटल 175 रन भी बनाये थे, जिसमे 17 छक्के और 14 चौके शामिल हैं।

9. हार्दिक पांड्या

सबसे तेज फिफ्टी आईपीएल में मारने वाले अगले खिलाडी हार्दिक पांड्या हैं। मैच में इन्होने 17 बालों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। इन्होने MI की टीम की तरफ से खेलते हुए कुल 91 रन बनाये थे जिसमे 9 छक्के और 6 चौके शामिल है।

10. कीरोन पोलार्ड

सबसे तेज फिफ्टी मारने में अगले नंबर में नाम आता है कीरोन पोलार्ड का। इन्होने 17 बालों में अपना अर्ध सतक पूरा किआ था। मैच में इन्होने कुल 87 रन बनाये थे, जिसमे 8 छक्के और 6 चौके शामिल हैं।

11. एडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल में सबसे तेज फ़िफ़्ट मारने वाले अगले खिलाडी एडम गिलक्रिस्ट हैं। इन्होने ने 17 गींदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। मैच में कुल 85 रनो की पारी खेली थी, जिसमे 5 चले और 17 चौके शामिल हैं।

ये थे आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी (Fastest Half Century in IPL) खिलाडी। आज आपको इनके बारे में अच्छी जानकारी जाने को मिला होगा।

FAQ

Q: आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी किसकी है?

Ans: आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी 14 बालों में केएल राहुल की है।

Q: आईपीएल 2023 में सबसे तेज़ 50 रन

Ans: आईपीएल 2023 में सबसे तेज़ 50 रन निकोलस पूरन ने 14 बालों में बनाए।

Q: आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी मारने वाला खिलाडी कौन है?

Ans: आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी 56 बार डेविड वार्नर ने बनाए हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आपको अब पता चल गया होगा की आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी (Fastest Half Century in IPL) किस खिलाडी के है। हमने आपको 10 खिलाडियों के बारे में बताया है।

हम आशा करते हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको आज बहुत कुछ जाने को मिला होगा। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment