iQOO का मालिक कौन है? iQOO किस देश की कंपनी है?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की iQOO का मालिक कौन है और iQOO कौनसे देश की कंपनी है सब बातें आपको इस्स व्लोग के जरिया पता लगने वाली है।

इसके साथ ही आपको iQOO कंपनी के बारे में सारी जानकारी हम आपको देने वाले है तो बने रहिए अंत तक हमारे साथ जिससे आपको आईक्यूओओ के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

अब तो अच्छे 5G मोबाइल का जमाना है। इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हमने iQOO स्मार्टफोन कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं।

इस समय अगर हम दुनियाभर की बात करे तो सबसे जायदा आज के समय में हमको ये पता लगेगा की आज के आज के समय में दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है और इसी में एक स्मर्त्फोने बनाने वाले कंपनी है।

iQOO एक युवा स्मार्टफोन ब्रांड है जो हाल ही में शामिल हुआ है। कंपनी घर और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पैसे के उपकरणों के लिए कुछ सही मूल्य के लिए अपनी उपस्थिति महसूस कर रही है।

आज iQOO बहुत ही कम समय मे लोगों का चहेता ब्रांड बन चुका हैं। इस कंपनी के स्मार्टफोन सस्ते और अच्छे फ़ीचर्स वाले होते हैं। iQOO ने बाज़ार में आते ही स्मर्त्फोने इंडस्ट्री में अपनी एक नयी पहचान बना ली है।

आइए हम कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले उपकरणों पर एक नज़र डालते हैं और इससे पहले कि हम ऐसा करें, हमें आपको पुरानी यादों में ले जाने की अनुमति दें और देखें कि iQOO कैसे और कब शुरू हुआ और इसकी अब तक की यात्रा।

iQOO का मालिक

iQOO का मालिक कौन है?

iQOO मोबाइल कंपनी Vivo कंपनी का एक ब्रांड है, जिसके मालिक Duan Yongping हैं। इस कंपनी की स्थापना 30 जनवरी 2019 में चीन में की गई थी। iQOO कंपनी का पूरा नाम iQOO Communication Technology Co. Ltd हैं।

यह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अच्छे कैमरा क़्वालिटी, साउंड और परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन बनाने के कारण कुछ ही सालों में दुनियाभर में फेमस हो गई हैं।

दुआन योंगपिंग (Duan Yongping) वह शख्स है, जो बीबीके इलेक्ट्रॉनिक के मालिक एवं वर्तमान समय में वो इसके अध्यक्ष यानी चैयरमैन (Chairman) भी है। इन्होंने 1998 में बीबीके की स्थापना की थी, फिर इन्होंने Vivo कंपनी की शुरुआत 2009 में की।

Duan Yongping की कुल संपत्ति कुल 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर्स बताई जाती है, वह अपनी निजी ज़िन्दगी को बेहद गुपचुप रखते हैं, इसलिए उनके बारे में ज्यादा किसी को कुछ जानकारी नहीं है।

ऐसा भी कहा जाता है कि वह 40 साल की उम्र में ही एप्पल कंपनी की तरह ही अपनी कंपनी को भी कैलिफोर्निया में शिफ्ट करना चाहते थे लेकिन नहीं कर सके।

iQOO किस देश की कंपनी है?

अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल होते है की ये किस देश की कंपनी है तो हम आपको बता दे की ये चीन iQOO की ही एक कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत 2019 में की गयी थी।

आज यह कंपनी बहुत ही कम समय मे स्मार्टफोन, चार्जर, इयरफोन, डाटा केबल आदि के लिए देश और दुनिया का जाना पहचाना ब्रांड बन गया हैं।

iQOO चीन की ही एक अन्य मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिसे आप लोग बहुत अच्छे से जानते है Vivo की ही पेरेंट कंपनी हैं। जिसे 30 जनवरी 2019 में एक स्वतंत्र ब्रांड घोषित कर दिया गया था।

आपको ये जानकारी हैरानी हो सकती है की iQOO, वीवो, ओप्पो, रियालमी, one plus ये सब ब्रांड के मोबाइल की मालिक एक ही कंपनी है जिसका नाम है बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) और ये सब ब्रांड इसके द्वारा ही लांच किये जाते है।

iQOO कंपनी घर और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पैसे के उपकरणों के लिए कुछ सही मूल्यों के लिए जानी जाती है जो अपने फोन को विशेष रूप से गेमिंग और अन्य प्रदर्शन गहन कार्यों के लिए बनाने और बाजार में लाने के लिए अधिक महत्व देता है, बजाय इसके कि उनके वीवो, Oppo फोन की तरह मुख्य रूप से कैमरा और ध्वनि की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

iQOO कंपनी के बारे में (About iQOO Company)

स्थापना2019
मुख्यालयDongguan, Guangdong, (China)
मालिकDuan Yongping
सीईओFeng Yufei
मूल कंपनीBBK Electronics
वेबसाइटiqoo.com

iQOO कंपनी का इतिहास

मार्च 2019 में, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माता, BBK Electronics ने iQOO को Vivo के उप-ब्रांड के रूप में Oppo, Vivo, Realme और OnePlus के साथ अपने स्मार्टफोन ब्रांड लाइनअप के नए सदस्य के रूप में घोषित किया।

इस ब्रांड को फरवरी 2020 में भारत में पेश किया गया था। iQoo की शुरुआत के साथ, चीनी समूह, BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतरग्रत आने वाली स्मार्टफोन ब्रांडों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है था जब BBK इलैक्ट्रॉनिक्स ने इस तरह से अलग ब्रांड बनाया है। इससे पहले भी 2018 में रियलमी को ओप्पो के सब ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया गया था। लेकिन जब ऑनलाइन मार्केट में रियलमी को अच्छी खासी कामयाबी मिल गई तो उसे ओप्पो से अलग कर दिया गया।

IQOO ने 2020 में भारत में लॉन्च होने के बाद से 5G सेगमेंट पर अपना फोकस रखा है। कंपनी ने क्वॉलकाम के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 और स्नैपड्रैगन 765 पर बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

iQoo ने फरवरी 2020 में भारत में शुरुआत की और iQoo 3 के लॉन्च की घोषणा की, जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले पहले 5G फोनों में से एक था iQoo 3 चूंकि iQoo ने लगातार विकास का अनुभव किया है और विभिन्न मूल्य श्रेणियों में विभिन्न फोन को लॉंच किया है।

तब से लेकर अब तक iQOO ने कई बेहतरीन स्मार्टफोन ऑनलाइन अपनी वेब साइट्स के माध्यम से बेचे हैं। हाल ही में मई 2021 में 3 स्मार्टफोन iQOO ने भारत में लॉन्च किए हैं जिसके कारण दिन प्रतिदिन iQOO स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत सहित पूरे विश्व के स्मार्टफोन बाजारों पर कब्जा करती जा रही हैं।

अधिकांश चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की तरह, iQoo भी विभिन्न बाजारों में अपने कई फोन को रीब्रांड करता है। फोन अक्सर पहले चीन में लॉन्च किए जाते हैं और बाद में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपना रास्ता बनाते हैं जहां इन फोनों के हार्डवेयर को स्थानीयकृत किया जाता है।

iQOO कंपनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

iQOO केवल अक्षरों का एक शब्दों का संग्रह नहीं है। और नहीं, यह आईक्यू (इंटेलिजेंस कोशेंट) की अलग स्पेलिंग है। यह वास्तव में “आई क्वेस्ट ऑन एंड ऑन” के लिए खड़ा है, जो सुधार जारी रखने के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

iQOO उत्पादों को प्राप्त करने के लिए भारत में चीन के बाहर पहला बाजार है।

FAQ

Q: iQOO कौनसी कंपनी का है?

Ans: iQOO वीवो कंपनी का ब्रांड है।

Q: iQOO कहां की कंपनी है?

Ans: iQOO चीन (China) देश की कंपनी है और इसका मुख्यालय Dongguan, China में स्थित है।

Q: iQOO कंपनी के सीईओ कौन हैं?

Ans: iQOO कंपनी का सीईओ फेंग युफेई (Feng Yufei) हैं।

Q: iQOO कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans: iQOO कंपनी की स्थापना 2019 में हुई थी।

Q: क्या iQOO का फ़ोन चाइना का है?

Ans: जी हाँ iQOO एक चीनी मोबाइल ब्रांड है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आशा करते हैं आपको पता चल गया होगा की iQOO का मालिक कौन है? (owner of iQOO) साथ ही iQOO किस देश की कंपनी है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिला होगा।

साथ ही अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उनको भी iQOO कंपनी के बारे में जानकारी दें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।

Also Read:

Go to Homepage >

Leave a Comment