Vivo का मालिक कौन है? Vivo किस देश की कंपनी है?

Vivo का मालिक कौन है, vivo company ka malik kaun hai, vivo kaha ki company hai in hindi

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज हम आपको Vivo का मालिक कौन है? और Vivo किस देश की कंपनी है? आपको वीवो कंपनी के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं, आज के लेख में हम आपको बताएंगे की वीवो का मालिक कौन है? और वीवो कहां की कंपनी है?

इसके साथ ही आपको हम Vivo से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं, जिससे की आपको वीवो से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।

इस समय दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें विवो एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। विवो ने स्मार्टफोन के मार्केट में बहुत जल्द ही अपना कब्जा जमा लिया है।

इस समय Vivo कंपनी सबसे बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता बन चुकी है। Vivo ने अपने हजारों मॉडल्स के मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर रखें हैं और यह आये हर महीने अपना नया मॉडल निकलती है।

जो लोगों को बहुत पसंद आता है और मार्केट में भी इसकी खूब बिक्री होती है। यह कंपनी अपनी ब्रांडिंग के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करती है और हर संभव प्रयास करती है जिससे ज्यादा से ज्यादा इनके मोबाइल फ़ोन मार्केट में बीके और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।

Vivo मोबाइल में सबसे बड़ी एक ख़ासियत है वो है इसकी कैमरे की quality, इस मोबाइल के कैमरे की क्वालिटी लोगों को काफी पसंद आती है जिस कारण से लोग विवो के मोबाइल को लेना पसंद करते हैं।

इनके मोबाइल फ़ोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन सभी छोटी-बड़ी दुकानों पर मिल जाते हैं। इन्होने हर मार्केट को कैप्चर करने की कोशिश की है ताकि किसी भी व्यक्ति को इनका फ़ोन खरीदने में कोई परेशानी ना हो।

Vivo का मालिक कौन है?

vivo का मालिक कौन है

Vivo कंपनी के मालिक बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) है और BBK Electronics कंपनी के मालिक Duan Yongping हैं तो एक तरह से यह भी कहा जा सकता है की विवो कंपनी के मालिक Duan Yongping हैं और Vivo कंपनी के CEO शेन वेई (Shen Wei) हैं।

दुआन योंगपिंग (Duan Yongping) वह शख्स है, जो बीबीके इलेक्ट्रॉनिक के मालिक एवं वर्तमान समय में वो इसके अध्यक्ष यानी चैयरमैन (Chairman) भी है। इन्होंने 1998 में बीबीके की स्थापना की थी, फिर इन्होंने Vivo कंपनी की शुरुआत 2009 में की।

बीबीके के अंतर्गत वर्तमान समय में चार प्रमुख ब्रांड आते है, जो दुनिया मे अपना वर्चस्व बनाये रखे है। इन चार ब्रांडों में वीवो के अलावा ओप्पो (Oppo), वनप्लस (Oneplus) एवं रियलमी (Realme) शामिल है।

दुआन योंगपिंग BBK Electronics के साथ सुबोर इलेक्ट्रोनी इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (Subor Electronics Industry Corporation) के भी संस्थापक है।

Duan Yongping की कुल संपत्ति कुल 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर्स बताई जाती है, वह अपनी निजी ज़िन्दगी को बेहद गुपचुप रखते हैं, इसलिए उनके बारे में ज्यादा किसी को कुछ जानकारी नहीं है।

ऐसा कहा जाता है कि वह 40 साल की उम्र में ही एप्पल कंपनी की तरह ही अपनी कंपनी को भी कैलिफोर्निया में शिफ्ट करना चाहते थे लेकिन नहीं कर सके।

Vivo किस देश की कंपनी है?

अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल होते है की ये किस देश की कंपनी है तो हम आपको बता दे की ये चीन की एक कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई।

इसका मुख्यालय डोंगगुआ गुआंग्दों चीन (Guangzhou, China) में स्थित है व हाल में ये विश्वभर में अपना कारोबार करती है भारत में लगभग 60% लोग इस कंपनी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।

आपको ये जानकारी हैरानी हो सकती है की वीवो, ओप्पो, रियालमी, one plus ये चारो ब्रांड के मोबाइल की मालिक एक ही कंपनी है जिसका नाम है बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) और ये चारो ब्रांड इसके द्वारा ही लांच किये जाते है।

अक्सर सभी अलग अलग ब्रांड पर भरोसा करते हैं कोई Vivo पर तो कोई Oppo पर, परन्तु इन सब को बनाने वाली कंपनी एक है व इस कम्पनी ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अलग अलग ब्रांड के फ़ोन लांच किये ताकि लोग अपनी पसंद का प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकें और इसका लाभ कंपनी को हो।

इस कंपनी के मोबाइल कैमरा की वजह से मार्केट में जाने जाते है व 2014 में इस कंपनी ने एशियाई देशो में अपना कारोबार शुरू किया था व आज एशिया में इसकी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।

हाल में इसने अपने प्रोडक्ट के कैमरा के साथ साथ अन्य कई फीचर के साथ अपने प्रोडक्ट को बेहतरीन बनाया व इसके कारण आज देश भर में इसके सबसे अधिक ग्राहक हैं।

Vivo कंपनी के बारे में (About Vivo company)

स्थापना2009
मुख्यालयDongguan, China
मालिकDuan Yongping
सीईओ Shen Wei
मूल कंपनीBBK Electronics
वेबसाइटwww.vivo.com

Vivo मोबाइल की शुरुवात

वीवो संचार प्रौद्योगिकी कंपनी लिमिटेड (Vivo communication technology company limited) जो की एक चीन (China) की प्रौद्योगिकी कम्पनी हैं।

ये स्मार्टफोन, स्मार्टफोन के सामान का निर्माण, सॉफ्टवेयर (software) बनने के साथ ही ऑनलाइन सर्विस के वेब का डिजाइन और निर्माण करती है।

इसके अलावा भी ओपो, रियलमी और वनप्लस की मालिक भी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स है। आप आप सोच रहे होंगे की ये बीबीके (BBK) की बात क्यों, बात तो Vivo की हो रही है, तो ये भी जान लीजिए की वीवो (vivo) का मालिक कौन हैं।

कम्पनी यानी Vivo की जो कम्पनी है उसकी स्थापना 2009 में हुई और जो इसकी मूल यानी इसकी ऑनर (owner) कम्पनी हैं उसका नाम बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) है, तो वीवो की इसकी एक शाखा के रूप में काम करती हैं यानी की इसका हिस्सा है।

बीबीके पहले अपने फोन के लिए सॉफ्टवेयर का विकास करती और इनका मार्केटिंग (marketing) वीवो ऐप स्टोर (vivo app store) के माध्यम से करती है।

एंड्रॉइड (Android) आधारित प्रचालन प्रणाली (operating system), फ़नटच ओएस (funtouch OAS) भी कंपनी द्वारा विकसित किया गया है।

2016 में वीवो मोबाइल फोन उत्पादन यानी प्रोडक्शन के अनुसार विश्व की छठी सबसे बड़ी निर्माता (manufacturer) थी।

2014 से इस चीनी ब्रांड ने थाईलैंड, भारत और मलेशियाई (Thailand, India, and Malaysia) बाज़ारों में उल्लेखनीय वृद्धि (significant increase) दर्ज की है, और अन्य एशियाई बाजार जैसे कि पाकिस्तान में यह 2017 से लगातार अपना व्यवसाय बढ़ा रही है।

Vivo कम्पनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

हमने Vivo कंपनी के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त की हैं आइए अब जानते हैं वीवो कम्पनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

वीवो 2013 में आईपीएल का टाइटल प्रायोजक यानी स्पॉन्सर बन गया था, इसने तब पांच सीजन के लिए 396.8 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

जबकि पेप्सी से पहले, डीएलएफ (DLF) ने 2008 से 2012 तक टूर्नामेंट के शीर्षक प्रायोजक बनने के लिए 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

वीवो एक हाई-फाई म्यूजिक स्मार्टफोन ब्रांड है विवो ने 2014 के अंत में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनानी शुरू की और कम समय में ही कंपनी ने खुद को एक स्थापित हाई-फाई म्यूजिक स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में भारत में स्थापित कर लिया।

FAQ

Q. Vivo कहां की कंपनी है?

Ans. विवो चीन (China) देश की कंपनी है इसका मुख्यालय Dongguan, China में है।

Q. Vivo कंपनी के सीईओ कौन हैं?

Ans. विवो कंपनी के सीईओ शेन वेई (Shen Wei) हैं।

Q. Vivo कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans. Vivo कंपनी की स्थापना 2009 में हुई।

Q. विवो कंपनी का मालिक कौन है?

Ans. Vivo कंपनी के मालिक दुआन योंगपिंग (Duan Yongping) हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Vivo का मालिक कौन है? (owner of Vivo) साथ ही Vivo किस देश की कंपनी है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिला होगा।

साथ ही अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उनको भी Vivo कंपनी के बारे में जानकारी दें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment