यूट्यूब का मालिक कौन है? (Owner of YouTube)

क्या आप भी जानना चाहते हैं की YouTube का मालिक कौन है? (YouTube ka Malik kaun hai) तो आज आपको इस लेख में हम YouTube के Owner के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आज आपको इस लेख में YouTube का मालिक कौन है, और ये कहाँ की कंपनी है, साथ हे और भी बहोत साड़ी जानकारी मिलेगी।

आप भी YouTube का इस्तेमाल करते होंगे, और अपने पसंद की वीडियो भी देखते होंगे। साथ हे अगर आपको कोई चीज़ के बारे में जानकारी लेनी हो तो वो भी आप यूट्यूब में सर्च करके उनके वीडियो देख कर किसी भी चीज़ की जानकारी ले सकते हैं।

आज यूट्यूब हमारे बहौत काम आता है, आज अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आरही हो, या फिर हमे किसी चीज़े के बारे में कोई जानकारी लेनी हो, तो वो सब हमे यूट्यूब पर मिल जाती है।

यूट्यूब में आपको आपके काम की लगभग सभी चीज़ें देखने को मिल जाती है। आज हम न्यूज़ भी यूट्यूब में देखते हैं। और अब तो Youtube में Short वीडियो के लिए यूट्यूब ने Shorts भी लांच करदिया है, जिसमे आप शार्ट वीडियो के भी मजे ली सकते हैं।

आपने यूट्यूब में वीडियो तो बहौत सारे देखें होंगे। लेकिन क्या आपको पता है, की आखिर यूट्यूब जैसी इतनी उपयोगी चीज़ को किसने बनाया था, और अब Youtube का मालिक कौन है। इसलिए आज हम आपको यूट्यूब के बारे में बहौत अच्छी जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं।

YouTube का मालिक कौन है?

YouTube का मालिक कौन है
YouTube Ka Owner Kaun hai

Youtube का मालिक Google है, गूगल में यूट्यूब को अक्टूबर 2006 में 165 करोड़ में ख़रीदा था। यूट्यूब की शुरुआत जावेद करीम, स्टीव चैन और चाड हर्ले ने 14 फरवरी 2005 को अमेरिका से की थी।

गूगल यूट्यूब का मालिक जरूर है लेकिन यूट्यूब को गूगल ने नहीं बनाया है। यूट्यूब को बनाने वाले PayPal के तीन कर्मचारी जावेद करीम, स्टीव चैन और चाड हर्ले हैं।

यूट्यूब को इन 3 लोगों ने मिलकर बनाया है और उन्होंने बाद में ही यूट्यूब को गूगल को बेच दिया। इसके बाद ही गूगल यूट्यूब का मालिक बना।

यूट्यूब के बारे में (About YouTube)

स्थापना2005
मुख्यालयकैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स
मालिकGoogle
सीईओAdam Mosseri
मूल कंपनीAlphabet Inc
उत्पाद सोशल मीडिया
वेबसाइट youtube.com

यूट्यूब किस देश की कंपनी है?

यूट्यूब की शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के से की गई थी। यूट्यूब की शुरुआत 14 फरवरी 2005 को की गयी थी। यूट्यूब का मेन Headquarter भी कैलिफोर्निया में ही है।

लेकिन गूगल के द्वारा यूट्यूब को खरीदने के बाद यूट्यूब पूरे अमेरिका देश की कंपनी बन गई। इसलिए यूट्यूब को अमेरिकन कंपनी कहा जाता है।

YouTube की शुरुआत कैसे हुई?

यूट्यूब के फाउंडर, हर्ले और चैन, 2005 के शुरुआती महीनों के दौरान सैन फ्रांसिस्को में चेन के अपार्टमेंट में एक डिनर पार्टी में खींचे वीडियो को बांटने में कठिनाई आई थी।

माना जाता है कि इससे ही यूट्यूब के विचार का जन्म हुआ। लेकिन करीम पार्टी में शामिल नहीं थे और उन्होंने इस बात से साफ़ इनकार किया है कि पार्टी हुई थी, मगर वो वहां नहीं थें।

करीम ने 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के वीडियो क्लिप ऑनलाइन नहीं मिलने को “यूट्यूब के लिए प्रेरणा ” माना है।

इससे उसे ख्याल आया की एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहिए जिसमे दुनियाभर की विडियो हो और जरुरत पड़ने पर उन्हें देखा जा सके, और इस तरह से हुई यूट्यूब की शुरुआत।

Related- Google का मालिक और CEO कौन है?

YouTube की स्थापना के डेढ़ साल बाद दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इसे 165 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था. ये उस समय की सबसे बड़ी ऑनलाइन डील भी साबित हुई थी।

9 अक्टूबर सन 2006 को ऐलान हुआ की यूट्यूब को अब गूगल ख़रीदेगा और 13 नवम्बर 2006 में गूगल ने यूट्यूब को 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। और अब इसका मुख्यालय अमेरिका के सैन ब्रूनॊ, कैलीफोर्निया शहर में मौजूद है।

आज यूट्यूब पे लगातार अनगिनत वीडियो अपलोड हो रहे है और आज गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया की दूसरी सबसे पसंदीदा वेबसाइट बन चुकी है। एक रिसर्च के मुताबिक यूट्यूब पे एक मिनट में 1000 घंटे से ज्यादा के वीडियो अपलोड किये जाते है।

YouTube का पहला वीडियो कब अपलोड किआ गया था?

यूट्यूब पर पहली विडियो 23 April, 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर ‘Jawed’ नाम के चैनल से अपलोड की गई थी। ये यूट्यूब के को-फ़ाउंडर ‘जावेद करीम’ का ही चैनल था।

19 सेकंड की इस विडियो का title था ‘Me At the Zoo’ जिसे इनके दोस्त याकोव ने सैन डिएगो के चिड़ियाघर में शूट किया था, जिसमें जावेद हाथियों के सामने खड़े है।

Youtube पर मौजूद सबसे लंबी विडियो 596 घंटे 31 मिनट 21 सेकंड की है। इस विडियो का title है: The Longest Video On Youtube. यदि आप इसे दिन-रात लगातार देखोगे तो भी 25 दिन लग जाएगे।

FAQ

Q: यूट्यूब कहा की कंपनी है?

Ans: यूट्यूब की शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के से की गई थी। यूट्यूब की शुरुआत 14 फरवरी 2005 को की गयी थी।

Q: यूट्यूब की स्थापना कब हुई थी?

Ans: यूट्यूब की स्थापना 14 फरवरी 2005 को की गयी थी।

निष्कर्ष-

इस तरह से अब आप समझ गए होंगे और आपको पता चल गया होगा की, YouTube का मालिक कौन है, और ये कहाँ की कंपनी है। Youtube का owner कौन हैं, और यूट्यूब के बारे में बहौत सारी बाते आज आपको पता चली होगी।

अगर आपको भी यूट्यूब के बारे में और भी कुछ पता हो, और हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं, तो निचे दिए कमेंट बॉक्स में बताए। और इस लेख को शेयर भी जरूर करें।

Read More-

2 thoughts on “यूट्यूब का मालिक कौन है? (Owner of YouTube)”

Leave a Comment