WhatsApp का मालिक कौन है? व्हाट्सएप किस देश की कम्पनी है?

Whatsapp का मालिक कौन है, Owner of Whatsapp, Whatsapp ka Malik kaun hai.

दोस्तों WhatsApp का उपयोग आप करते ही होंगे, WhatsApp एक ऐसा चैटिंग एप्लिकेशन हैं, जो हर किसी के मोबाइल में देखने को मिलेगा, शायद ही कोई ऐसा हो जो WhatsApp के बारे में ना जनता हो, Facebook के बाद व्हाट्सएप दूसरी ऐसी एप्लीकेशन है जो मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लोग फेसबुक का इस्तेमाल करें या ना करें लेकिन व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर कोई करता है।

लेकिन आपने कभी ना कभी सोचा होगा की Whatsapp मालिक कौन है? और Whatsapp किस देश की कम्पनी है? अगर आपको इसकी कोई जानकारी नही है तो यह आर्टिकल आपके लिए है इसे अंत तक जरुर पढ़ें। इस पोस्ट को पढने के बाद आपको व्हाट्सएप की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

WhatsApp का मालिक कौन है?

Whatsapp का मालिक

Whatsapp के मालिक जेन कूम (Jan Koum) और ब्रायन एक्टन (Brian Acton) हैं। इन दो व्यक्तियों ने मिलकर व्हाट्सएप की शुरुआत सन 2009 में किया था।

इससे पहले ये सर्च इंजन कम्पनी Yahoo में नौकरी करते थे और इस कंपनी में इन्होने लगभग 20 साल तक काम किया। जब इन्होने व्हाट्सएप लाँच किया था तब से WhatsApp के उपयोगकर्ता प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, वर्तमान समय में व्हाट्सएप विश्व का सबसे बड़ा Messaging App है।

तो दोस्तों मैंने आपको बताया की Whatsapp क्या है? Whatsapp मालिक कौन है? और किन दो व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सएप की शुरुआत हुई थी।

लेकिन क्या आपको ये पता है की व्हाट्सएप को किसी और ने खरीद लिया है अब वर्तमान में व्हाट्सएप के मालिक कोई और बन चुके हैं तो चलिए अब इसके बारे में जान लेते हैं।

WhatsApp के वर्तमान मालिक?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बता दिया है की Yahoo में नौकरी करने वाले दो व्यक्तियों ने व्हाट्सएप को लाँच किया था लेकिन व्हाट्सएप की प्रचलिता बढ़ने के बाद इसे फेसबुक (Meta) कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 19 फरवरी 2014 को 20 बिलियन डॉलर में व्हाट्सएप को खरीद लिया और व्हाट्सएप के मालिक बन गए।

वर्तमान समय में भी मार्क जुकरबर्ग व्हाट्सएप के मालिक हैं। तो दोस्तों आपको मालूम हो गया की WhatsApp के वर्तमान मालिक कौन हैं और अब जानेंगे की व्हाट्सएप की शुरूआत कैसे हुई? तो चलिए जानते हैं।

व्हाट्सएप के बारे में (About WhatsApp)

स्थापना2009
मुख्यालयकैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स
मालिकMeta
सीईओWill Cathcart
मूल कंपनीMeta
उत्पाद मेसेजिंग ऐप
वेबसाइट whatsapp.com

WhatsApp क्या है?

WhatsApp स्मार्टफोन पर चलने वाली एक प्रसिद्ध Messaging App हैं जिसकी सहायता से हम घर बैठे इन्टरनेट के द्वारा हम दूसरे WhatsApp उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन पर Chating कर सकते हैं और विडियो या ऑडियो कॉल पे भी बात कर सकते हैं।

इसके साथ ही हम Audio, Video, Images, Documents आदि के साथ-साथ अपनी Location भी शेयर कर सकते हैं। तो दोस्तों अपने जाना की WhatsApp क्या है और अब आप जानेंगे की WhatsApp बिज़नेस क्या है? यह किस लिए बनाया गया है तो चलिए जानतें हैं।

WhatsApp बिज़नेस क्या है?

WhatsApp Business ऐप को मुफ़्त में Android और iPhone पर डाउनलोड किया जा सकता है, यह ऐप छोटे बिज़नेस सम्बंधित कार्य के मालिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, WhatsApp Business ऐप की मदद से कस्टमर्स के साथ आसानी से बिज़नेस सम्बंधित बातचीत की जा सकती है।

यह ऐप ऐसे टूल्स उपलब्ध कराता है जिनसे मैसेज सॉर्ट करने के साथ-साथ उनके जवाब ऑटोमैटिकली और जल्दी दिए जा सकते हैं, WhatsApp Business ऐप को इस तरह से बनाया गया है कि यह बिल्कुल WhatsApp Messenger की तरह ही लगे और उसी तरह काम करे, आप मैसेज भेजने से लेकर फ़ोटो भेजने तक इसका इस्तेमाल वैसे ही कर सकते हैं।

WhatsApp की शुरूआत कैसे हुई?

Whatsapp

WhatsApp का आइडिया एक बहुत ही unique आइडिया था जो सबसे पहले जैन कॉम के दिमाग में आया था।

जब वे थियेटर में एक फिल्म देख रहे थे तब वे उस film के बारे में बताने के लिय उन्होंने फेसबुक का सहारा लिया लेकिन फेसबुक लॉग इन होने में काफी समय लगा फिर उनके दिमाग में whatsapp का ख्याल आया जिसमे बार-बार लॉग इन ना करना पड़े और आसानी से एक दुसरे को अपनी बात बता सकें।

और आसानी से किसी को भी मैसेज भेज सके उन्होंने ये आइडिया अपने दोस्त ब्रायन एक्टन को बताया ब्रायन को यह आइडिया पहले अच्छा नहीं लगा लेकिन काफी सोच विचार के बाद उन्होंने अपने दोस्त का साथ दिया और यह एप्लिकेशन 2009 में पूरी तरह बना कर तैयार कर दिया गया।

2009 में WhatsApp के लॉन्च होते ही साल भर में ही whatsapp यूजर्स की संख्या करीब 2,50,000 हो गई वैसे तो उस समय whatsapp यूज करने पर चार्जेस लगती थी मगर इसकी अच्छी फैसिलिटी के कारण लोग इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल करते थे।

वर्ष 2014 में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 600 मिलियन हो गई 2015 आते आते व्हाट्सएप यूज करने वाले लोगो की संख्या 700 मिलियन पहुंच गई।

फिर 2016 में देखते ही देखते whatsapp यूजर्स की संख्या 1 बिलियन तक आ गई और आज 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं और दिन प्रतिदिन नए उपयोगकर्ता के द्वारा WhatsApp को डाउनलोड किया जा रहा है।

तो दोस्तों अभी आपने जाना की WhatsApp की शुरूआत कैसे हुई अब हम जानेंगे WhatsApp की सुविधाएं तो चलिए जानतें है।

WhatsApp की सुविधाएं

WhatsApp ने संदेश आदान- प्रदान करने के लिए उपयोग किये जाने वाले तरीके में कुछ बदलाव किया हैं और साथ ही उसमें कुछ ऐसे फीचर्स जोड दिये हैं जिससे हम WhatsApp को एक क्रांतिकारी सॉफ्टवेयर भी बोल सकते हैं, इसके ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में हम नीचे बता रहे हैं।

टेक्स्ट मैसेज– आसान और भरोसेमंद मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिससे आप अपने दोस्तों और परिवारवालों को फ़्री में मैसेज भेज सकते हैं, WhatsApp आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करके मैसेज भेजता है, ताकि आपको SMS के लिए कोई अलग से शुल्क न देना पड़े।

ग्रुप चैट– ग्रुप चैट के ज़रिए एक-दूसरे के संपर्क में रहतें है, ग्रुप बनाकर लोगों से साथ संपर्क में रह सकतें हैं जैसे कि आपके दोस्तों, परिवार के लोग या साथ में काम करने वाले लोग ग्रुप चैट की सहायता से आप 256 लोगों को एक साथ मैसेज, फ़ोटो और वीडियो या ऑडियो और किसी प्रकार का डाक्यूमेंट्स भेज सकते हैं।

आप अपने ग्रुप का कोई नाम भी दे सकते हैं, नोटिफ़िकेशन को म्यूट और कस्टमाइज़ करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल्स– बेफ़िक्र होकर इस एप्लीकेशन की मदद से बात करें, इस app की मदद से आप अपने दोस्तों या परिवारजनों से वॉइस कॉल पे बात कर सकतें है और अगर बात न बनें तो आप विडिओ कॉल भी कर सकतें है वो भी बिना किसी शुल्क के बस आपका इन्टरनेट डाटा इस्तेमाल होगा।

और सबसे अच्छी बात यह है की आप विदेश में बैठे किसी व्यक्ति से भी वॉइस कॉल या विडिओ कॉल आसानी से कर सकतें हैं और यहाँ पर भी आपको कोई अलग से शुल्क नही देना होता सिर्फ आपका इन्टरनेट डाटा ही इस्तेमाल होता है इसलिए आपको महँगे कॉलिंग रेट की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

फ़ोटो और वीडियो– आप अपने दोस्तों या परिवारजनों को उन लम्हों को शेयर कर सकतें हैं जो आपके लिए खास हैं या खास थे, WhatsApp पर तुरंत फ़ोटो और वीडियो भेज सकतें हैं।

आप अपने खास लम्हों को ऐप के बिल्ट-इन कैमरे से भी कैप्चर कर सकते हैं और तुरंत भेज सकतें हैं अगर आपके इंटरनेट की स्पीड धीमी है, तब भी आप WhatsApp से फ़ोटो और वीडियो फटाफट भेज सकते हैं।

वॉइस मैसेजेस– रिकॉर्डिंग क्र जरिये अपने मन की बात कहें, कभी-कभी आपकी आवाज़ सब कुछ कह देती है. सिर्फ़ एक टैप के साथ आप वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो जल्दी से हाल-चाल पूछने या लंबी बातों को रिकॉर्ड करने के लिए परफ़ेक्ट है, इसकी सहायता से आप अपने दोस्तों या परिवारजनों के साथ बातचीत कर सकतें हैं।

डॉक्यूमेंट– इस app के जरिये डॉक्यूमेंट शेयर करना आसान है, इस app की मदद से आप PDF, डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट, स्लाइडशो और अन्य मीडिया फ़ाइल्स आसानी से भेज सकतें हैं, आप 100 MB तक के डॉक्यूमेंट्स भेज सकते हैं और इस तरह आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं।

डेस्कटॉप या लैपटॉप पर WhatsApp– आप अपना WhatsApp कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकतें हैं बिना किसी परेशानी के अपनी सभी चैट्स को अपने कंप्यूटर के साथ लिंक कर सकते हैं, ताकि आप उस डिवाइस पर चैट कर सकें जो आपके लिए सबसे ज़्यादा सुविधाजनक है. डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करें या web.whatsapp.com पर जाएँ और शुरुआत करें।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन– यह आपके लिए एक डिफ़ॉल्ट सुरक्षा है, आप अपने कुछ सबसे निजी लम्हों को WhatsApp पर शेयर करते हैं इसलिए WhatsApp ने ऐप के सबसे नए वर्शन में ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन’ फ़ीचर तैयार किया है।

जब आपके मैसेजेस और कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होती हैं, तो आपकी चैट में शामिल लोगों के अलावा कोई और आपकी बातचीत को कोई भी सुन या पढ़ नहीं सकता, यहाँ तक कि WhatsApp भी नहीं।

WhatsApp किस देश की कंपनी है?

व्हाट्सएप्प के फाउंडर ब्रायन एक्टन और जैन कॉम दोनों अमेरिका के रहने वाले थे और WhatsApp की खोज भी अमेरिका में ही की गई। WhatsApp के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी अमेरिकन हैं। इसीलिए यह कहा जा सकता हैं कि WhatsApp अमेरिका देश की कंपनी हैं।

FAQ

Q. WhatsApp के वर्तमान मालिक कौन हैं?

Ans. वर्तमान में मार्क जुकरबर्ग व्हाट्सएप के मालिक हैं जिन्होंने 19 फरवरी 2014 को 20 बिलियन डॉलर में व्हाट्सएप को खरीद लिया था।

Q. WhatsApp की स्थापना कब हुई?

Ans. व्हाट्सएप की शुरुआत सन 2009 में किया था।

Q. WhatsApp क्या है?

Ans. WhatsApp एक Messaging App है।

Q. WhatsApp बिज़नेस क्या है?

Ans. WhatsApp बिज़नेस, WhatsApp Messaging की तरह ही एक दूसरा app है जो बिज़नेस सम्बंधित कार्य के लिए बनाया गया है।

Q. WhatsApp मालिक कौन है?

Ans. Whatsapp के मालिक जेन कूम (Jan Koum) और ब्रायन एक्टन (Brian Acton) हैं। इन दो व्यक्तियों ने मिलकर व्हाट्सएप की शुरुआत सन 2009 में किया था।

Q. WhatsApp को कब और किसने ख़रीदा?

Ans. WhatsApp को Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 19 फरवरी 2014 को 20 बिलियन डॉलर में व्हाट्सएप को खरीद लिया था।

निष्कर्स-

तो इस तरह से आज अपने जाना की WhatsApp का मालिक कौन है। (WhatsApp Company ka malik kaun hai) के बारे में पता चल गया होगा। और साथ ही आपको आज WhatsApp कंपनी के बारे में और भी बहौत सारी बाते पता चली होंगी।

साथ ही अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और उनको भी WhatsApp Company के बारे में जानकारी दें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।

Read More-

Leave a Comment