SpaceX क्या है? सब कुछ जो आपके लिए जानना ज़रूरी है

SpaceX क्या है? जानिए कुछ जरुरी बातें

सबसे पहले तो आप जान लीजिये की , स्पेसएक्स एक निजी (Private) कंपनी है। एक निजी कंपनी क्या है, आप के मन में सायद ये सवाल आ सकता है? तो हम आपको बता दें की एक निजी कंपनी (Private company) और एक सार्वजनिक कंपनी (Public company) के बीच का अंतर यह है कि सार्वजनिक कंपनी एक स्टॉक बेचती है, और इसलिए उसमे सार्वजनिक रूप से कारोबार (Business) किया जाता है।

शेयरधारकों (Shareholders) का कहना है कि कंपनी क्या करती है। दूसरी ओर, एक निजी कंपनी, एक स्टॉक नहीं बेचती है, और कोई भी कंपनी को यह नहीं बता सकता है कि क्या करना है (जब तक कि वे कोई कानून नहीं तोड़ते हैं, तब तक), तो चलिए जानते है की SpaceX क्या है? और ये कैसी कंपनी है।

SpaceX क्या है?

SpaceX एक Exploration Technologies Corporation है, जिसे SpaceX के नाम से जाना जाता है. 2002 में CEO और SpaceX लीड डिज़ाइनर एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा स्थापित एक निजी तौर पर आयोजित रॉकेट और अंतरिक्ष यान कंपनी है, ये Elon Musk वहीं है जो टेस्ला के सह संस्थापक और उत्पाद डेवलपर भी हैं,

स्पेसएक्स दुनिया की अकेली ऐसी निजी कंपनी है जो कि नियमित तौर पर धरती पर रॉकेट के स्टेज वापस लौटाती है ताकि इनको फिर से लॉन्च किया जा सके.

कंपनी आईएसएस पर नियमित रूप से कार्गो भेजती रही है और अब वह एस्ट्रोनाॉट्स को लॉन्च कर रही है. मस्क की कंपनी स्टारशिप नाम से बड़े स्पेसक्राफ्ट भी विकसित कर रही है जिन्हें मंगल पर इंसानों की बस्तियां तैयार करने में इस्तेमाल किया जाएगा.

spacex1

SpaceX कंपनी निजी तौर पर सेटेलाइट को अपने “ग्राहकों” के लिए लॉन्च करती है। इसकी लॉन्च सेवाएं इसके कई प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम खर्चीले हैं। कंपनी पूरी तरह से निजी है और इसमें 6,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

SpaceX को 2002 में एलन मस्क ने 100 मिलियन डॉलर के रकम से SpaceX कंपनी बनाई, ये कंपनी आज के स्पेस लॉन्चिंग वेेकिल बनाने में एक्सपर्ट है। और उनका मानना है 2030 तक मंगल पर वो लोगो को बसायेंगे।

2003 में एलन मस्क ने दो दोस्तों जोकि इंजिनियर थे, मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टेरपिंग इनके साथ मिलकर टेस्ला मोटर्स की शुरआत की अगर आप टेस्ला के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें की, वो अपने बहेतरीन इलेक्ट्रिक डिज़ाइन के लिए फेमस है, मतलब को एक इलेक्ट्रिक कार की कंपनी है।

2008 के बाद से एलन CEO है। 2006 में एलन के चचेरे भाई की कंपनी सोलर सिटी को आर्थिक मदद दी और कंपनी को शुरू करने में अहम भूमिका निभाई और 2013 सोलर सिटी USA में सोलर पावर देने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी।

एलन मस्क कौन हैं?

दक्षिण अफ्ऱीका में पैदा हुए एलन मस्क ईबे को अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी पेपल को बेचकर 16 करोड़ डॉलर कमा चुके हैं. इंसानों को अंतरिक्ष में आवाजाही करते देखने की उनकी ख्वाहिश के चलते ही स्पेसएक्स का जन्म हुआ है. लेकिन, वह कई तरह की दूसरी कंपनियों की नींव रखने में भी शामिल रहे हैं. इनमें इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला भी शामिल है.

elon musk 323 1

वह हाइपरलूप प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. यह एक हाई-स्पीड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है जिसमें ट्यूब्स के एक सिस्टम के जरिए पॉड्स में बैठकर लोग ट्रैवल कर सकेंगे.

उनकी रंगीन शख्सियत और लाइफस्टाइल से ही रॉबर्ट डॉनी जूनियर के मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर टोनी स्टार्क को प्रेरणा मिली है.

SpaceX ने लॉन्च किया है सबसे पावरफुल फॉल्कन हेवी रॉकेट

6 February 2018 को अमेरिका में दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया गया है. टेस्ला के अरबपति मालिक एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने फाल्कन हेवी रॉकेट को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया था.

अभी तक जोभी दूसरे रॉकेट अपने साथ जितना भार ले जा सकते हैं स्पेस में, फॉल्कन हेवी उसके मुकाबले दोगुना भार को ले जाने की क्षमता रखता है. फाल्कन हेवी रॉकेट का वजन लगभग 63.8 टन है, जो तकरीबन दो स्पेस शटल के वजन के बराबर है. 27 मर्लिन इंजन वाले इस रॉकेट की लंबाई 230 फुट है.

Also Read:-

Tesla की कार भी गई थी SpaceX के साथ

tesla in spacex

दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली रॉकेट को टेस्ला के बिलेनियर एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है. इस कंपनी ने इससे पहले सफलतापूर्वक रॉकेट बूस्टर्स का इस्तेमाल किया था. भविष्य में इस रॉकेट के जरिए लोगों को मंगल और चांद पर भी भेजा जा सकेगा.

Tesla की कार भी गई थी SpaceX के साथ, जी हाँ आपको ये बात सुनकर जरूर हैरानी हुई होगी, लेकिन ये बात सच है, जब SpaceX का रॉकेट लांच किआ था, यब उसके साथ Tesla Moters की एक कार भी स्पेस में गई थी.

तो दोस्तों ये था SpaceX के बारे में एक लेख, सायद आपको पसंद आया होगा, और आपको समझ में भी आया होगा की SpaceX क्या है और इससे सम्बंधित जानकारी भी आपको जरूर मिली होगी, तो अगर आपको कोई बात हो जो समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

FAQ

Q: SpaceX का मालिक कौन है?

Ans: SpaceX के मालिक एलन मस्क हैं।

Q: SpaceX की स्थापना कब हुई?

Ans: SpaceX की स्थापना मार्च 14, 2002 को हुई।

Go to Homepage >

Leave a Comment