दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी 2024 (Worlds Biggest Company)

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी (Top 10 Companies)

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है, Biggest company in the world. sabse badi company kaun si hai, Duniya ki sabse badi company kaun si hai

Hello Friends, जैसा की आप सब ये तो जानते हे होंगे की दुनिया में अमीर लोगो की कमी नहीं हैं, और एसे ही कुछ लोगो की कुछ बड़ी-बड़ी company भी है, जिनसे वो बहौत सारे पैसे कमाते हैं, और साथ-साथ लोगो को Jobs यानी रोजगार भी देते हैं। आइये जानते हैं World Biggest कंपनी के बारे में।

अगर एसी कम्पनी न हो तो, दुनिया को इमेजिन करना बहौत मुश्किल है, बहौत से लोगो को जॉब्स मिलती हैं, और दुनिया में एसी भी company है, जिनकी वैल्यू बहौत ज्यादा है, और ये बहौत फेमस कम्पनिया भी हैं। तो चलिए जानते हैं, Top10 बड़ी कंपनी के बारे में।

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी List

रैंककंपनीदेश
1वालमार्टअमेरिका
2अमेज़नअमेरिका
3स्टेट ग्रिड कारपोरेशनचीन
4चीन नेशनल पेट्रोलियमचीन
5सिनोपेकचीन
6सऊदी अरामकोसऊदी अरबिया
7एप्पलअमेरिका
8फॉक्सवैगन ग्रुपजर्मनी
9चीन स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंगचीन
10सीवीएस हेल्थअमेरिका

Top 10 दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी (Worlds biggest companies in Hindi)

1- Walmart (वालमार्ट)

duniya ki number 1 company

Industry: Retail Company
Income: $572,754 Million
Employees: 2,300,000
Country: United States

Walmart दुनिया की सबसे बड़ी company है, और ये एक रिटेल कंपनी है, ये बहौत बड़ा मार्केट है, जहाँ आपको लगभग सभी चीज़ें मिल जाती हैं।

भारत की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कंपनी को भी वालमार्ट ने खरीद लिए है, और भी बहौत सारी कंपनी को वालमार्ट ने खरीदा है, जिससे ये और भी बड़ी कंपनी बनती जा रही है।

2- Amazon (अमेज़न)

logo amazon 1

Industry: Retail Company
Income: $280,522 Million
Employees: 798,000
Country: United States

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी Online website company है, और ये एक रिटेल कंपनी है, ये बहौत बड़ा मार्केट है, जहाँ आपको लगभग सभी चीज़ें मिल जाती है।

3- State Grid (स्टेट ग्रिड कारपोरेशन)

2 State Grid

Industry: Electric Utility Company
Income: $348,903 Million
Employees: 913,546
Country: China

State Grid चीन की एक इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी है, और ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, ये कंपनी एक पुरानी कंपनी है, और ये चीन से चालू की गई थी, और अब दुनिया भर में फ़ैल गयी है।

4- China National Petroleum (चीन नेशनल पेट्रोलियम)

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

Industry: Oil and Gas
Income: $326,008 Million
Employees: 1,470,193
Country: China

China National Petroleum भी चीन की ही कंपनी है, और ये भी आयल एंड गैस की कंपनी है, ये कंपनी दुनिया की चौथी और चीन की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनीज में से एक है, ये कंपनी भी चीन में ही स्टार्ट हुई थी।

5- Sinopec (सिनोपेक)

duniya ki sabse badi company kaun si hai

Industry: Oil and Gas
Income: $326,953 Million
Employees: 667,793
Country: China

Sinopec एक चीन पेट्रोकेमिकल कारपोरेशन कंपनी है, और ये आयल और गैस की कंपनी है, ये चीन की तीसरी और दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है, ये भी चीन में ही स्टार्ट हुई थी।

6- Saudi Aramco (सऊदी अरामको)

saudi aramco 31

Industry: Oil and gas
Income: $329,784 Million
Employees: 79,000
Country: Saudi Arabia

Saudi Aramco, भी एक आयल एंड गैस कंपनी है, और इस कंपनी का हेडक्वार्टर्स Saudi Arabia में है, ये कंपनी दुनिया की छटवी सबसे बड़ी कंपनी है।

7- Apple (एप्पल)

apple logo 8

Industry: Electronics
Income: $365,81 Million
Employees: 154,000
Country: United States

Apple, एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, और इस कंपनी का हेडक्वार्टर्स अमेरिका में है, ये कंपनी दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है। ये कंपनी अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

8- Volkswagen (फॉक्सवैगन)

Sabse Badi company

Industry: Automotive Company
Income: $260,028 Million
Employees: 642,292
Country: Germany

Volkswagen एक ऑटोमोटिव कारपोरेशन है, ये बांड गाड़ियां बनाती है, और ये कंपनी दुनिया की आठवीं नंबर की कंपनी है, ये कंपनी जर्मनी में स्टार्ट की गयी थी।

9- China State Construction Engineering (चीन स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग)

China State Construction Engineering Corporation logo.svg

Industry: Construction
Income: $293,712.4 Million
Employees: 368,327
Country: China

चीन स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग एक चीन कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी है, और ये कंस्ट्रक्शन की कंपनी है, ये चीन की चौथी और दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी कंपनी है, ये भी चीन में ही स्टार्ट हुई थी।

10- सीवीएस हेल्थ (CVS Health)

CVS Health logo

Industry: Healthcare
Income: $292,111 Million
Employees: 258,500
Country: China

सीवीएस हेल्थ, एक हेल्थ केयर कंपनी है, और इस कंपनी का हेडक्वार्टर्स अमेरिका में है, ये कंपनी दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी कंपनी है। ये कंपनी अमेरिका की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है।

FAQ

Q. अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

Ans. अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी Walmart है।

Q. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी 2024

Ans. Walmart दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

Q. भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

Ans. भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Read More-

तो दोस्तों ये थी लिस्ट दस सबसे बड़ी कंपनी के बारे में लेख की और ये इनमे से ज्यादा तर company चीन और United States की companies है।

तो अब आपको पता चल गया होगा की Biggest company कौनसी है दुनिया की। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इससे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ भी जरूर शेयर करे।

6 thoughts on “दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी 2024 (Worlds Biggest Company)”

Leave a Comment