Amazon Pay Balance me Paise Kaise add kare

Amazon Pay Balance me paise kyse jama kare

Amazon Pay अमेज़न का खुदका एक पेमेंट गेटवे है, जैसे की आप पेटम, फोनपे, Google Pay या और कोई UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) में अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पैसों को ऐड करते है, उसी तरह से आप Amazon Pay में भी अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड सेव करके या फिर Amazon Pay में मनी ऐड करके फ़ास्ट चेकआउट कर सकते है।

धययन रहे ये सिर्फ पेमेंट के लिए है, Cash On Delivery के लिए नहीं है।अमेज़न ने Amazon Pay को 2007 में यूनाइटेड स्टेट्स में लांच किआ था। और इसके लांच होने का मकसद यही था की कस्टमर Amazon Pay में मनी को ऐड करे और जब चाहे तब फ़ास्ट शॉपिंग कर सके उस के अलावा ये सर्विस और कन्ट्रीज में है।

इसके साथ-साथ आप अमेज़न गिफ्ट और स्टोर कार्ड्स का भी लाभ उठा सकते है. बहौत बार अमेज़न अपने Amazon Pay से पेमेंट करने पर बहौत सारे ऑफर’स भी देता है जोकि आपके लिए अछि बात है. तोह अगर आप सोच रहे है या फिर जानना चाहते है की कैसे Amazon Pay में बैलेंस ऐड करते है तो आइये जानते है.

Amazon Pay Balance me paise jama kare

आपको बता दें की आप Amazon Pay में पैसे अमेज़न की वेबसाइट https://www.amazon.in/ से, या फिर Amazon App से आपके स्मार्टफोन में भी कर सकते हैं। तो आइये आपको सबसे पहले जानते हैं की, अमेज़न की वेबसाइट से अमेज़न पे बैलेंस में पैसे कैसे ऐड करें। आइये जानते हैं की amazon pay balance में पैसे कैसे ऐड करें।

Amazon Pay me Money add kare Website se 

1) सबसे पहले आपको amazon.com की वेबसाइट में जाना है, और अपना अकाउंट मैनेज करना है।

2) अब आपके सामने amazon की वेबसाइट ओपन होगी, अब यहना पर राइट साइड में ऊपर आपको Accounts लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको वहां पर ड्राप डाउन मेनू में जाना है, और वहां पर “Your Account” वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

2 Copy

3) अब आपके सामने जैसा की निचे दीगयी इमेज में दिखाया गया है, इस तरह का पेज ओपन होगा, वहां पर आपको “Amazon Pay Balance” वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।

3

4)

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको Add Money का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर आप पैसे ऐड कर सकते हैं, जितना पैसे आपको ऐड करने हैं, उतना अमाउंट डालें, ध्यान रखें की, आप एक महीने में ₹10,000 और एक साल में ₹1,00,000 रूपये तक ऐड कर सकते हैं।

आपको जितने पैसे ऐड करने हैं, उतना अमाउंट डाले और, Continue बटन में क्लिक करने।

Read also: Bina Gmail Account ke YouTube par Account Kyse banaye

4

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको अपने Debit/Credit या फिर UPI से जहाँ से भी पैसे ऐड करना है, वो सेलेक्ट करे, और पैसे ऐड करें।

5 copy

6) अब आपके ऐड किये हुए पैसे Amazon Pay balance में देखने के लिए ऊपर आपको amazon pay का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट दिखाया गया है। वहां पर आपको Amazon Pay balance दिखाई देगा।

amazon pay account 3131

Amazon Pay me Money add kare Amazon ki App se

1) अब अगर आप amazon की app से पैसे ऐड करना चाहते हैं, तो उसके लिए app ओपन करें, और वहां पर left side में मेनू वाले आइकॉन में क्लिक करना है, और वहां पर आपको Amazon pay का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें।

Untitled 1 copy

2) अब जैसा की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है की, Add Money में क्लिक करिये, उसके बाद अमाउंट एंटर करने के बाद Continue बटन में क्लिक करिये।

Untitled 2 copy

3) अब अपनी पेमेंट की मेथड को सेलेक्ट करिये Debit/Credit card या फिर नेट बैंकिंग सेलेक्ट करके आप पैसे ऐड करें।

Untitled 4 copy

4) अगर आपको अपने अकाउंट में बैलेंस चेक करना है, तो जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है, View Statement वाले ऑप्शन में क्लिक करें, उसके बाद आप अपना amazon में बैलेंस देख सकते हैं।

Untitled 3 copy

तो दोस्तों इस तरह से आप Amazon Pay Balance me Paise ऐड कर सकते हैं। amazon pay से आप शॉपिंग करने के साथ, साथ ऑनलाइन बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, यहाँ कहि पर पैसे सेंड करना है, तो वो सब कर सकते हैं।

Amazon Pay बिलकुल Google pay और Phone pe के जैसे काम करता है जो भी व्यक्ति Google Pay या Phone pe का उपयोग करते है उनके लिए इसका उपयोग करना बहुत आसान है।

अमेज़न पे मिलते हैं कई ऑफर और कैशबैक

आपको बता दें कि अमेजन पे बैलेंस के तहत कई ऑफर, गिफ्ट कार्ड और कैशबैक प्राप्‍त कर सकते हैं। अमेजन पे के तहत वर्तमान में बिजली का बिल, शॉपिंग के लिए पेमेंट करना, मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट बुक, डीटीएच रिचार्ज, फूड आइटम पर पेमेंट जैसी अन्‍य कई सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। दुकानों में भी क्‍यूआर कोड के माध्‍यम से इस पेमेंट एप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करें।

3 thoughts on “Amazon Pay Balance me Paise Kaise add kare”

    • Hello Sachin

      Agar apko paise use karne hai toh ap usko koi product purchase karke use kar sakte hai, ya phir ap paise ko apne bank me bhi transfer kar sakte hai.

      Sayad apko apka answer milgya hoga, agar nahi to jarur bataye 🙂

      Reply

Leave a Comment