JioMeet क्या है? Account कैसे बनाएं और कैसे यूज़ करें।

क्या आप भी जानना चाहते हैं, की JioMeet क्या है? और उसके बारे में और भी जानकारी जानना चाहते हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं जिओमीट के बारे में, इस आर्टिकल तो अच्छे से पढ़ें और, जिओ मीट के बारे में पूरी जानकारी लें।

बहौत समय से ये बाते हो रही थी की, Jio अपना खुद का एक Group video calling ऐप लाने वाला है, और वो बात सच हुई, जिओ ने जिओमीट को लांच किआ, जो खास कर भारत के लिए बनाया गया था।

जिओमीट Zoom, Google Meet, Microsoft Teams और अन्य लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स के खिलाफ अखाड़े में उतर रहा है।

जैसा की आप जानते हे होंगे के, आजकल Work from home, का कितना ट्रेंड चल रहा है, जिसे हम Freelance भी कहते हैं। अगर आपको नहीं पता की वर्क फ्रॉम होम क्या है, तो आपको बता दें की आपने घर से ही आपने ऑफिस का काम करना हे, वर्क फ्रॉम होम कहलाता है।

जैसे-जैसे Social Media और Digital Media या Digital Marketing जैसे काम बढ़ रहें हैं, उसी तरह से इनके लिए यूज़ की जाने वाली चीज़ें भी बहौत तेज़ी से बढ़ रही हैं। तो आइए आज आपको बताते हैं की Jiomeet क्या है? और इसको आप कैसे यूज़ कर सकते हैं।

JioMeet क्या है?

JioMeet एक फ्री ग्रुप फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है, इस फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिए एक साथ 100 लोग मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है। इसे खास कर मीटिंग और ज्यादा लोगो को के एक साथ बात करने के लिए बनाया गया है। और ये भारत का पहला फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है।

Jio के अनुसार, ऐप एंटरप्राइज़-ग्रेड होस्ट कंट्रोल देत है। आप अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी के साथ साइन-अप कर सकते हैं और एचडी क्वालिटी में अपनी मीटिंग्स कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना मुफ्त है और आप प्रति दिन असीमित मीटिंग्स कर सकते हैं।

Jiomeet app download kaise karne

जैसा की वर्कफ्रॉम होम का ट्रेंड बहौत तेज़ी से चल रहा है, तो ऐसे में लोगों की एक अच्छे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की भी जरुरत जरूर पड़ती है, तो इसलिए हमने सोचा की जिओमीट के बारे में सभी चीज़ें आपके साथ शेयर की जाएँ।

JioMeet के खास फीचर्स।

  • जिओमीट HD Quality में अनलिमिटेड फ्री कॉल करने की सुविधा देता है, और इसमें एक बार में 100 पार्टिसिपेंट्स जोड़े जा सकते हैं।
  • ऐप मल्टी-डिवाइस (5 डिवाइस तक) लॉगिन सपोर्ट करता है, यूजर आसानी से कॉलिंग के दौरान एक से दूसरे डिवाइस में स्विच कर सकेंगे।
  • सभी मीटिंग पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहेंगी और इसमें जूम ऐप की तरह वेटिंग रूम सपोर्ट भी मिलता है, और यह पूरी तरह से फ्री है।
  • इसमें शेड्यूलिंग मीटिंग, एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

जैसे दूसरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में आपको एक सीमित समय जैसे 1 से 2 घंटों के लिए ही फ्री में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा देते हैं, वाहन जिओमीट में आप जितनी देर तक चाहें उतनी देर तक अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं, और वो भी फ्री में। आपके पास Internet की सुविधा होनी चाइए।

क्या JioMeet Zoom से बेहतर है?

एक तरह ये जिओमी ज़ूम से बेहतर है, जैसा की भारत सरकार ने बताया था, की ज़ूम में हमारा डाटा सेफ नहीं है। और जिओमीट भारत में बना हुआ है, और इसका Server भी भारत में। इसलिए ये ज़ूम से कई मायनो में बेहतर है, और जिओ इसमें अपडेट लाकर इसे और अच्छा बना रही है।

Jiomeet का उपयोग किसे करना चाइए ?

वैसे तो ऐसा कुछ नहीं की ये किन्ही खास लोगों के लिए बनाया गया हो, इसे जो चाहे वो यूज़ कर सकता है। अगर आप ला ऑफिस है, और आपके और साथी बहार से काम करते हैं, और आपको ऑनलाइन मीटिंग करनी पड़ती है, तो आप जिओमीट का इस्तेमाल कर सकते है।

जिओमीट का इस्तेमाल स्कूल और कॉलेज में भी किआ जा सकता है। और अगर आप एक टीचर हैं, और ऑनलाइन Live क्लास चलाना चाहते हैं, तो आप भी जिओमीट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसा की ये भारत में बनाई गयी है, तो इसे यहाँ के हिसाब से बनाया गया है। बस आपको थोड़ी बहौत चीज़ें समझनी होंगी, और फिर आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। आज हम आपको इसको इस्तेमाल करने का तरीका भी बतायेंगे, आप ब्लॉग को आगे पढ़ते रहें।

किन Devices में जिओमीट को चलाया जा सकता है?

आपको बता दें की जिओमीट को Android Devices, iOS Devices, Windows, Mac OS, और वेब ब्राउज़र में चलाया जा सकता है। इसे आप कही से भी इस्तेमाल कर सकते हैं, बस आपको अच्छे Internet Speed connectivity की जरुरत होगी।

JioMeet का इस्तेमाल कैसे करें?

आपने ये तो जान लिए की Jiomeet क्या है, और उसके बारे में जरुरी जानकारी भी ऊपर हमने आपको देदी है, चलिए अब आपको बताते हैं, की Jiomeet का इस्तेमाल किआ जा सकता है, और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते है।

आप जिओ मोबाइल को मोबाइल ऐप में भी चला सकते हैं, और आपने कंप्यूटर या, ब्राउज़र पर भी चला सकते हैं। तो आइए सबसे पहले जानते हैं, की इसे मोबाइल में कैसे इस्तेमाल करें।

मोबाइल में जिओमीट का इस्तेमाल कैसे करें?

मोबाइल में Jiomeet का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, सबसे पहले Jiomeet app को आपने मोबाइल में install करें –

JioMeet क्या है, jiomeet app install

ऐप को इनस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें। और जब आप ऐप को ओपन करेंगे, तो वहां पर आपको वेलकम पेज दिखाई देगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। फिर अकाउंट बनाने के लिए Sign Up वाले ऑप्शन में क्लिक करें।

JioMeet क्या है

Sign Up में क्लिक करने के बाद, अब आपको आपका Email ID या Mobile Number डालना है, और फिर अपना नाम डालकर, फिर Terms & Conditions को सेलेक्ट करके, ऊपर दीगयी Next बटन में क्लिक करना है।

jiomeet ko kaise use karen hindi me

अब आपने जो Email ID या Mobile Number डाला होगा, उनमे OTP आएगा, OTP को एंटर करें और Next Button में क्लिक करें।

अब आपका अकाउंट बन जाएगा। अब अगर आपको नई मीटिंग स्टार्ट करनी है, तो उसके लिए आपको New Meeting वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा।

jiomeet ko use karne ki jankari hindi me

अब मीटिंग स्टार्ट करने और, लोगों को जोड़ने के लिए Start a Meeting वाले ऑप्शन क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

jiomeet start meeting 1

अब आपको और लोगों को एड करना है, तो आपको ऊपर एक ID और Password दिखाई देगा, उसको कॉपी करें और जिसको-जिसको आप मीटिंग में एड करना चाहते हैं, तो उनको ये ID और Password दे दें और उनको मीटिंग join करने को कहें, जहाँ पर वो आपने जो ID और Password दिया है, उसको डालकर आपकी मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं।

jiomeet meeting id password 1

आपने जो ID और Password जिन लोगों को दिए हैं, वो ज्वाइन करलेंगे, तो इस तरह से आप 100 लोगो को एक साथ मीटिंग में ज्वाइन करा सकते हैं। और जब आपको मीटिंग ख़तम करना हो तो, END वाली बटन में क्लिक करके आप मीटिंग को बंद कर सकते हैं।

कंप्यूटर में JioMeet का यूज़ कैसे करें?

अगर आप आपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जिओमीट का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, और अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट जिओमीट की वेबसाइट https://jiomeetpro.jio.com/ में जाकर के अपना अकाउंट बना कर अपनी मीटिंग चालू कर सकते हैं.

तो इस तरह से आप जिओमीट को यपयोग कर सकते हैं, आज आपने जाना की JioMeet क्या है। और उसको आप कैसे यूज़ कर सकते हैं। अगर आपको कोई भी ऐसी चीज़ जो हमने आज आपको बताई है, उसमे से कोई चीज़ ऐसी हो समझ में ना आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमे आपकी मदद करने की पूरी कोसी करेंगे।

तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट समझ में आयी हो और JioMeet App कैसे डाउनलोड करें, के बारे में आज अच्छी जानकारी मिली हो, तो इसे आपने दोस्तों परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें, और आप आपने सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे Facebook और Whatsapp में भी शेयर कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यबाद, और आपका कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके हमे जरूर बताएं।

Read More-

Leave a Comment