Table of Contents
Digital Currency क्या है? जानिए इसके बारे में जानकारी
दोस्तों आपने कभी न कभी या अभी कुछ सालों पहले बिटकॉइन (Bitcoin) का नाम जरूर सुना होगा, और अगर नहीं सुना होगा, तो कोई बात नहीं है आज हमारे आर्टिकल Digital Currency क्या है? में आपको बिटकॉइन की भी जानकारी मिल जाएगी.
बिटकॉइन भी एक तरह से डिजिटल करेंसी है, दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन है। फिलहाल इसके 16.8 मिलयन टोकन्स सर्कुलेशन में हैं।
और अभी जिस भी व्यक्ति के पास बिटकॉइन है वो बहौत पैसे वाला है क्यूकी दोस्तों 1 Bitcoin की कीमत 30-50 लाख रुपये के बराबर है।
तो इससे आप समझ गए होंगे और आपको इसका अंदाज़ा भी होगया होगा की डिजिटल करेंसी की कितनी कीमत है। तो आइये इसी के साथ जानते हैं की आखिर ये Digital currency क्या है? और क्यू ये इतना चर्चा में है।
Digital Currency क्या है?
डिजिटल करेंसी को ई-मुद्रा या Cryptocurrency भी कहा जाता है, इसमें पेमेंट मेथड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में किया जाता है। साइबर कैश कही जाने वाली इन मुद्राओं की चर्चा दुनिया भर में है। डिजिटल करेंसी को वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) भी कहा जा सकता है।

डिजिटल करेंसी एक तरह की Currency है, जो सिर्फ digital form में मौजूद होता है, और इसे ख़रीदा और बेचा भी ऑनलाइन किआ जाता है।
डिजिटल करेंसी का उपयोग सिर्फ ऑनलाइन ही चीज़ों को खरीदने और बेचने के लिए यूज़ किआ जा सकता है, आप इसका इस्तेमाल ऑफलाइन चीज़ों के लिए यूज़ नहीं कर सकते हैं।
Digital Currency यानि Cryptocurrency
डिजिटल करेंसी में आप जितना चाहे उतनी बार ट्रांसक्शन कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है. डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने से भी ज्यादा सिक्योर है डिजिटल करेंसी, क्यू की इसमें क्रिप्टोग्राफ़ी का उपयोग किआ जाता है, जिससे ये और भी ज्यादा सिक्योर होजाता है।
इसलिये इसे क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) भी कहा जाता है। दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) है। इसको जमा करना माइनिंग (Mining) कहलाता है।
क्रिप्टो करेंसी को दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है और किसी भी प्रकार की करेंसी में कनवर्ट किया जा सकता है जैसे डॉलर, यूरो, रूपया आदि।
कम्प्यूटर नेटवर्कों के जरिए इस मुद्रा से बिना किसी माध्यम के ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। वहीं, इस डिजिटल करंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है, Digital Currencies बहौत सारे देशों में बैन कर दिए गए है, क्यू की इससे बहौत से अवैध काम हो रहे हैं।
Also Read:- GPS क्या है in Hindi? और ये कैसे काम करता है?
डिजिटल करेंसी की लिस्ट
जिस तरह से दुनिया भर में बहौत सारी करेंसी है, सभी देशों के अपने अपने पैसों के नाम है, और उनकी अलग अलग वैल्यू भी है, उसी तरह से ही डिजिटल करेंसी भी कई टाइप के होते हैं, इनके भी बहौत से प्रकार हैं, तो चलिए जानते हैं एसी ही करेंसी के बारे में।
Bitcoin
दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली क्रिप्टोकरंसी डिजिटल करेंसी बिटकॉइन है। फिलहाल इसके 16.8 मिलयन टोकन्स सर्कुलेशन में हैं।
बिटकॉइन को क्रिप्टोकरंसी इंडस्ट्री का पोस्टर-चाइल्ड कहा जा रहा है। हालांकि, Bitcoin के आलोचक इसके स्लो स्पीड और हायर ट्रांजैक्शन फीस के चलते इसके ग्रोथ को लेकर थोड़े सशंकित हैं।
Litecoin
2011 में लॉन्च किया गया Litecoin, बिटकॉइन के बाद की शुरुआती क्रिप्टोकरेंसी में से एक था और इसे अक्सर “सिल्वर टू बिटकॉइन गोल्ड” कहा जाता है।
Zcash
Zcash, 2016 के उत्तरार्ध में लॉन्च किए गए एक विकेन्द्रीकृत और ओपन-सोर्स क्रिप्टोक्यूरेंसी का वादा करता है। “अगर बिटकॉइन पैसे के लिए HTTP की तरह है, तो zcash HTTPS है,” खुद को परिभाषित करने के लिए एक अनुरूप zcash का उपयोग होता है।
Bitcoin Cash
साल 2017 में लॉन्च किया गया बिटकॉइन कैश दुनिया में सबसे ज्यादा व्यापार की जाने वाली क्रिप्टोकरंसी में शामिल है। इसमें 8 एमबी की ब्लॉक साइज होती है वहीं ओरिजिनल बिटकॉइन का ब्लॉक साइज 1एमबी होता है।
Ethereum
एथेरेम एक डिसेंट्रलाइज्ड ऐप प्रवाइडर के तौर पर बनाया गया है। इसका एक खास मकसद है कि ऐप्स बनाने के लिए ऐप्पल जैसी थर्ड पार्टी कंपनियों की जरूरत से निजा पाया जा सके। ऐथेरेम पर विकसित ऐप्स एक डिस्ट्रिब्युटेड पब्लिक प्लैटफॉर्म पर होंगे जहां माइनर्स ‘इथर’ कमा सकेंगे।
Libra
लिब्रा कॉइन फेसबुक की बनाई गई डिजिटल करेंसी है. फेसबुक लिब्रा के लिए एक वॉलेट विकसित कर रही है, जिससे इसे स्टोर किया जा सकेगा। क्रिप्टोकरेंसी के रूप में लोग लिब्रा को खरीद व बेच सकेंगे।
तो दोस्तों अब आपको समझ में आगया होगा की डिजिटल करेंसी क्या है? अगर आपको कोई चीज़ हो जो समझ में नहीं आरही हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.
- Cryptocurrency कैसे खरीदें? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Cryptocurrency क्या है? Cryptocurrency in Hindi
- Digital Currency क्या है? ई-मुद्राओं के बारे में जानकारी
- Blockchain Technology क्या है? Blockchain कैसे काम करता है।
- Dogecoin क्या है? जानें क्या है डौगी कॉइन।
- Dogecoin कैसे खरीदें? Buy Online Dogecoin in India