क्रिप्टो करेंसी क्या है? | Cryptocurrency in Hindi

Cryptocurrency क्या है, cryptocurrency kya hai in hindi, cryptocurrency kya hoti hai, क्रिप्टो करेंसी क्या है, क्रिप्टो करेंसी इन इंडिया

क्या आप भी जानना चाहते हैं है की, Cryptocurrency क्या है? (What is Cryptocurrency in Hindi) तो आज हम आपको इस लेख में क्रिप्टोकरेंसी क्या है और इसमें क्या क्या होते है, उसके बारे में सब कुछ बतायेंगे।

जैसे जैसे चीज़ें आगे आरही हैं, और सभी चीज़ें ऑनलाइन होती जा रहीं हैं, उसी तरह से ही अब डिजिटल करेंसी मतलब Cryptocurrency भी चर्चित है, आज हम आपको इसी के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं, तो आइये जानते हैं की Cryptocurrency क्या है? और कैसे काम करता है।

आखिर Cryptocurrency क्या है (What is Cryptocurrency in Hindi)? आज जिसे देखो वो Cryptocurrencies के पीछे भाग रहा है. बहुत ही कम समय में Cryptocurrency ने financial market में अपना सत्ता मजबूत जाहिर कर दिया है.

साथ ही आज आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में आज और भी बहोत कुछ पता चलेगा तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की, Cryptocurrency क्या है।

Cryptocurrency क्या है? (What is Cryptocurrency in Hindi)

Cryptocurrency क्या है

Cryptocurrency एक तरह की डिजिटल पेमेंट है, इसमें पेमेंट मेथड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में किया जाता है। साइबर कैश कही जाने वाली इन मुद्राओं की चर्चा दुनिया भर में है। क्रिप्टोकरेंसी को वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) या डिजिटल करेंसी (Digital Currency) भी कहा जा सकता है।

Cryptocurrency को आप न तो देख सकते हैं, न छू सकते हैं, क्योंकि भौतिक रूप में क्रिप्टो करेंसी का मुद्रण नहीं किया जाता। इसलिए इसे आभासी मुद्रा कहा जाता है। पिछले कुछ सालों में ऐसी करेंसी काफी प्रचलित हुई है।

यह कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी हुई एक मुद्रा है। क्रिप्टो करेंसी किसी Government या Institution द्वारा विनियमित नहीं होता। इस करेंसी पर किसी का स्वामित्व नही होता तथा यह एक स्वतंत्र मुद्रा हैं।

इसमें विशेष तौर पर क्रिप्टोग्राफी का उपयोग किया जाता है, क्योंकि यह एक डिजिटल Currency हैं। इस Currency का इस्तेमाल आमतौर पर सामान को क्रय करने के लिये तथा विभिन्न सर्विस के लिए किया जा सकता है।

किसी भी देश में लेनदेन के लिए जो नोट और सिक्के चलन में होते हैं उन्हें करेंसी कहते हैं। करेंसी या तो कागज की होती है या किसी धातु की। जैसे भारत में रुपये के नोट और सिक्के चलते हैं। हाल फिलहाल में वर्चुअल करेंसी की चर्चा है। बिटकॉइन, नेमकाइन, लाइटकाइन, लिब्रा और पीपीकाइन, जैसी और भी कई हैं। इस तरह की वर्चुअल करेंसी को क्रिप्टोकरेंसी कहा जाता है।

Related:- Bitcoin कैसे खरीदें? How to Buy Bitcoin in India in Hindi

क्रिप्टोकरेंसी सिर्फ digital form में मौजूद होता है, और इसे ख़रीदा और बेचा भी ऑनलाइन किआ जाता है। डिजिटल करेंसी का उपयोग सिर्फ ऑनलाइन ही चीज़ों को खरीदने और बेचने के लिए यूज़ किआ जा सकता है, आप इसका इस्तेमाल ऑफलाइन चीज़ों के लिए यूज़ नहीं कर सकते हैं। इसका उपयोग आप सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी मुद्रा है जिसे डिजिटल माध्यम के रूप में निजी तौर पर जारी किया जाता है। यह क्रिप्टोग्राफी व ब्लॉकचेन जैसी डिस्ट्रीब्यूटर लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) के आधार पर काम करती है।

आसानी से समझने के लिए ब्लॉकचेन एक ऐसा बहीखाता है जिसमें लेनदेन को ब्लॉक्स के रूप में दर्ज किया जाता है और क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल कर उन्हें लिंक कर दिया जाता है।

कैसे काम करता है Cryptocurrency?

क्रिप्टोकरेंसी असल में Blockchain के माध्यम से काम करती है। यानि कि इसमें लेन-देन का रिकॉर्ड रखा जाता है। साथ ही Powerful Computers द्वारा इसकी निगरानी की जाती है, जिसे Cryptocurrency Mining कहा जाता है।

Cryptocurrency Technology एक ऐसी टेक्नोलॉजी, एक प्लेटफॉर्म हैं जहां ना सिर्फ डिजिटल करेंसी बल्की किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है।

ब्लॉकचेन तकनीक एक ऐसी संरचना है, जो कई डेटाबेस में जनता के ब्लॉक रिकॉर्ड के रूप में जानी जाती है, जिसे पीयर-टू-पीयर नोड्स के माध्यम से जुड़े नेटवर्क में “चेन” के रूप में जाना जाता है। आमतौर पर, इस भंडारण को ‘डिजिटल लेज़र’ कहा जाता है, जिसे क्रिप्टोकरेंसी में इस्तेमाल किआ जाता है।

सबसे पहली Cryptocurrency कौनसी थी?

दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) है। इसको जमा करना माइनिंग (Mining) कहलाता है। क्रिप्टो करेंसी को दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है और किसी भी प्रकार की करेंसी में कनवर्ट किया जा सकता है जैसे डॉलर, यूरो, रूपया आदि।

कम्प्यूटर नेटवर्कों के जरिए इस मुद्रा से बिना किसी माध्यम के ट्रांजेक्‍शन किया जा सकता है। वहीं, इस डिजिटल करंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है, Digital Currencies बहौत सारे देशों में बैन कर दिए गए है, क्यू की इससे बहौत से अवैध काम हो रहे हैं।

निजी धन छुपाने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है. कुछ अधिक धनी लोग जो अपना धन छुपाना चाहते हैं, वे पहले स्विस बैंक की शरण लेते थे, किन्तु अब वहाँ पैसे जमा करना मुश्किल है। दुनिया के कई देशों में अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) चलन में हैं. इनमें बिटकॉइन का नाम काफी पॉपुलर है।

उसके बाद उनके पास सोना, हीरा आदि खरीदने का विकल्प आता है, जिसकी सहायता से वे पैसे कहीं पर छुपा सकें. लेकिन ये सारी चीज़े भी प्रशासन की नज़र में आ सकती हैं. अतः अब इसके बाद बिटकॉइन आ जाने पर वे अपने पैसे से बिटकॉइन आसानी से ख़रीद सकते हैं. यह पूरी तरह से डिजिटल करेंसी है।

Related:- Blockchain Technology क्या है? Blockchain कैसे काम करता है।

क्रिप्टो करेंसी इन इंडिया

इस वर्चुअल करेंसी का इस्तेमाल कर दुनिया के किसी कोने में किसी व्यक्ति को पेमेंट किया जा सकता है और सबसे खास बात यह है कि इस भुगतान के लिए किसी बैंक को माध्यम बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। यह पीयर टू पीयर टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है, जिसमे किसी भी फिजिकल करेंसी की की जरुरत नहीं पड़ती है, अब कहीं से भी इससे लेन देने कर सकते हैं।

आरबीआई के सर्कुलर को चुनौती देने के लिए इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आईएएमएआई द्वारा कहा गया कि केंद्रीय बैंक के इस कदम से क्रिप्टोकरेंसी में होने वाली वैध कारोबारी गतिविधियों पर प्रभावी रूप से पाबंदी लग गई है, जिसके जवाब में आरबीआई ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। आरबीआई ने कहा कि उसने क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से मनी लाउंड्रिंग और टेरर फंडिंग के खतरे के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

Cryptocurrency कितने प्रकार की है?

cryptocurrency kitne prakar ki hai 8311

1. Bitcoin

अगर हम Cryptocurrency की बात करें और Bitcoin की बात न हो तब तो ये बिलकुल भी मुमकिन नहीं है. क्यूंकि Bitcoin दुनिया से सबसे पहला Cryptocurrency है. जिसे Satoshi Nakamoto ने 2009 में बनाया था. ये एक digital currency है जिसे की केवल online ही goods और services खरीदने के लिए इस्तमाल किया जाता है. यह एक De-centrallized currency है जिसका मतलब है की इसपर Government या कोई भी institution का कोई भी हाथ नहीं है. अगर हम आज की बात करें तो इसका मूल्य अब काफी बढ़ गया है जो की अब लगभग 13 Lacks के करीब है एक coin का मूल्य. इससे आप इसके वर्तमान के महत्व के बारे में पता लगा सकते हैं.

2. Red Coin

बिटकॉइन के अलावा भी अन्य कई क्रिप्टो करेंसी हैं जिनका उपयोग विशेष अवसरों पर किया जा सकता है जिसमें से एक है “रेड कॉइन”। इसका उपयोग लोगों को टिप देने के लिए किया जाता है।

3. Light Coin

इसका अविष्कार वर्ष 2011 में हुआ था. यह भी नामित कॉइन की ही तरह डीसेंट्रलाइज्ड तकनीक की सहायता से कार्य करता है. इसकी सहायता से बिटकॉइन अधिक तेज़ कार्य होता है.

4. Voise coin

यह उभरते हुये संगीतकारों के लिए तैयार किया गया एक ऐसा मंच है जहां गायक अपने संगीत का स्वयं मूल्य निर्धारण कर सकते हैं। वे मुफ्त में संगीत का सैंपल ट्रैक प्रदान कर सकते हैं। साथ ही, मंच पर संगीत उत्साही और उपयोगकर्ताओं से समर्थन भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मंच का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र कलाकारों का मुद्रीकरण करना है। 

5. Zcase

Zcash, 2016 के उत्तरार्ध में लॉन्च किए गए एक विकेन्द्रीकृत और ओपन-सोर्स क्रिप्टोक्यूरेंसी का वादा करता है। “अगर बिटकॉइन पैसे के लिए HTTP की तरह है, तो zcash HTTPS है,” खुद को परिभाषित करने के लिए एक अनुरूप zcash का उपयोग होता है।

6. Libra

लिब्रा कॉइन फेसबुक की बनाई गई डिजिटल करेंसी है. फेसबुक लिब्रा के लिए एक वॉलेट विकसित कर रही है, जिससे इसे स्टोर किया जा सकेगा। क्रिप्टोकरेंसी के रूप में लोग लिब्रा को खरीद व बेच सकेंगे।

7. Monero

यह भी एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी है जिसमें विशेष प्रकार की सिक्योरिटी का उपयोग किया जाता है। इसे रिंग सिग्नेचर नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग डार्क वेब और ब्लॉक मार्केट में बहुत अधिक होता है। इसकी सहायता से स्मगलिंग की जाती है। इस करेंसी से कालाबाजारी आसानी से की जा सकती है।

8. Dogecoin

Dogecoin की बनने की कहानी काफी रोचक है. इसे Bitcoin को मजाक करने के लिए कुत्ते से उसकी तुलना की गयी जो आगे चलकर एक Cryptocurrency का रूप ले लिया. इसके Founder का नाम है, Billy Markus. Litecoin की तरह ही इसमें भी Scrypt Algorithm का इस्तमाल होता है।

Also Read:- Dogecoin क्या है? जानें क्या है डौगी कॉइन।

9. Faircoin

Faircoin एक बहुत ही बड़े grand socially-conscious vision का हिस्सा है जो की Spain-based co-operative organization है और जिसे Catalan Integral Cooperative, or CIC के नाम से भी जाता जाता है।

10. Ripple

Ripple 2012 में release हुआ और ये distributed open source protocol के ऊपर based है, Ripple एक real-time gross settlement system (RTGS) है जो की अपनी खुद की Cryptocurrency चलता है जिसे की Ripples (XRP) भी कहा जाता है।

यदि हम क्रिप्टो करेंसी की ग्रोथ के बारे में बात करें तो इसमें इन्वेस्टमेंट करना काफी फायदे का सौदा होता है। आज मार्केट में लगभग 1000 प्रकार की क्रिप्टो करेंसी मौजूद है और इन सभी कॉइन्स की कीमत लॉन्चिंग के समय ना के बराबर थी। हालांकि कुछ ही सालों में इनकी कीमत 1000 डॉलर तक भी पहुंच गई है। अब आप बिटकॉइन को ही ले लीजिए।

जब बिटकॉइन लांच हुआ था तब दुनिया भर में रोजाना 1 करोड़ डॉलर की ट्रांजैक्शन होती थी जिसमें 1 डॉलर भी बिटकॉइन की ट्रांजैक्शन नहीं की जाती थी। लेकिन आज के समय में बिटकॉइन की 1 हफ्ते में 1 ट्रिलियन डॉलर की ट्रांजैक्शन की जा रही है जबकि पूरी दुनिया में फिजिकल करेंसी की हफ्ते भर की ट्रांजैक्शन लगभग 70 ट्रिलियन डॉलर की हो जाती है। 1 डॉलर की कीमत से शुरू हुआ बिटकॉइन आज 1200 डॉलर की कीमत तक पहुंच चुका है।

Cryptocurrency के क्या फायदे हैं?

  • क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होता है जो अपना धन छुपाकर रखना चाहते हैं। इसलिए क्रिप्टो करेंसी पैसे छुपाकर रखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है।
  • क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसमें धोखाधड़ी की उम्मीद बहुत कम होती है।
  • क्रिप्टो करेंसी को कोई अथॉरिटी कंट्रोल नहीं करती जिसके चलते नोटबंदी और करेंसी का मूल्य घटने जैसा खतरा किसी के सामने नहीं आता।
  • अधिकतर क्रिप्टो करेंसी के वॉलेट उपलब्ध हैं जिसके चलते ऑनलाइन खरीदारी, पैसे का लेन-देन सरल हो चुका है।
  • क्रिप्टो करेंसी पूरी तरह से सुरक्षित है। बस आपको उसके लिए ऑथेंटिकेशन रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि ऐसी करेंसी ब्लॉकचेन पर आधारित है।
  • कई देश ऐसे हैं जहां कैपिटल कंट्रोल नहीं है। मतलब कि यह बात तय ही नहीं है कि देश से बाहर कितना पैसा भेजा जा सकता है और कितना मंगवाया जा सकता है।
  • अधिक पैसा होने पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना फायदेमंद है क्योंकि इसकी कीमतों में बहुत तेजी से उछाल आता है।

Cryptocurrency के क्या नुकसान हैं?

  • इसका उपयोग गलत कामों के लिए जैसे हथियार की खरीद-फरोख्त, ड्रग्स सप्लाई, कालाबाजारी आदि में आसानी से किया जा सकता है।
  • क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा नुकसान तो यही है कि इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है, क्योंकि इसका मुद्रण नहीं किया जा सकता।
  • इसका एक और नुकसान यह है कि यदि कोई ट्रांजैक्शन आपसे गलती से हो गया तो आप उसे वापस नहीं मंगा सकते हैं जिससे आपको घाटा होता है।
  • यह काफी खतरनाक भी हो सकता है। चौथा, इसको हैक करने का भी खतरा बना रहता है।
  • Cryptocurrency में एक बार transaction पूर्ण हो जाने पर उसे reverse कर पाना असंभव होता है क्यूंकि इसमें वैसे कोई options ही नहीं होती है.
  • इसको कंट्रोल करने के लिए कोई देश, सरकार या संस्था नहीं है जिससे इसकी कीमत में कभी बहुत अधिक उछाल देखने को मिलता है।

Cryptocurrency कैसे ख़रीदे? (How to Buy)

How to buy cryptocurrency in India- अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको किस वेबसाइट या ऐप की जरुरत होगी, जहाँ से आप क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं, वैसे तो भारत में बहौत साड़ी वेबसाइट हैं, लेकिन सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए आप CoinSwitch और WazirX से खरीद सकते हैं। ये दोनों Apps प्ले स्टोर में मौजूद हैं। जहाँ से आप इन्हे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

1- सबसे पहले आपको CoinSwitch App को आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा। ऐप को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें

cryptocurrency kaise kharide

2- ऐप को इनस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें। और फिर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें और Terms and condition वाले बॉक्स में क्लिक करके एरो वाली बटन में क्लिक करें।

cryptocurrency kaise kharide in india

इसके बाद आपके डाले हुए नंबर में एक OTP आएगा, उसको एंटर करें और फिर आगे बढ़ें।

3- अब आपको 4 डिजिट का एक PIN बनाना है। जैसा की की UPI PIN में बनाया जाता है। आपको एसा PIN डालना है, जो आपको याद रहे वही PIN डालें। क्यू की आपको इस पिन की जरुरत हरबार लॉगिन करने के लिए करनी पड़ेगी।

cryptocurrency kaise kharide

4- अब आपका अकाउंट बन जायेगा, अब आपको ट्रेडिंग सुरु करने के लिए KYC करनी होगी। इसलिए आपको एक निचे राइट साइड में Profile वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

cryptocurrency kaise kharide

5- अब आपको आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी, यहाँ पर आपको सबसे ऊपर वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जहाँ User Verification लिखा होगा। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

coinswitch dogecoin buy 5 1

अब आपको आपके Pan Card से लेकर Aadhaar card तक सभी चीज़ों को वेरिफिकेशन करवाना है। सबका वेरिफिकेशन करवाएं।

इसके बाद आपका KYC verify होगा, जिसके बाद आप ट्रेडिंग सुरु कर सकते हैं। जब तक आपका KYC पूरा नहीं होता, तब तक आप ट्रेडिंग सुरु नहीं कर सकते हैं।

6- जब आपका KYC वेरिफिकेशन पूरा होजाए, इसके बाद आप cryptocurrency खरीद सकते हैं। cryptocurrency खरीदने के लिए आपको Home में जाना है, और फिर वहां पर कोई भी करेंसी जिसको की आप खरीदना चाहते हैं उसमे क्लिक करके खरीद सकते हैं।

coinswitch dogecoin buy 6 1

Cryptocurrency में निवेश करते समय सावधानियां

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको उससे पहले कुछ सावधानियां भी रखनी होगी, हो सकता है यह सावधानियां आपके निवेश करने की प्रक्रिया को एक नई दिशा दे दे। 

  • Cryptocurrency में अगर आप किसी ऐप के जरिये निवेश कर रहे है तो इस बात को एक बार परख ले की आप जिस ऐप में निवेश कर रहे है वह सुरक्षित है या नहीं क्योंकि आजकल कई Spamming वाली ऐप भी बाजार में उपलब्ध है। 
  • Cryptocurrency में निवेश करने से पहले इसके जोखिम के बारे में जरूर एक बार पढ़ ले ताकि आप सही करेंसी में निवेश कर पाएं।
  • किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले आप उस करेंसी की प्राइस का Analyse जरूर कर ले। इसके साथ ही आपको उस करेंसी के व्यावसायिक स्थिति के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आप एक सही जगह निवेश कर सके। 
  • इसमें इन्वेस्ट करने से पहले आपको इसको लेकर अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए.
  • Bitcoin को इस साल तक पहुंचने में लगभग दस साल का टाइम लगा. भारत में इसको अभी रेगुलेट नहीं किया जा रहा है.
  • इसका मतलब कोई भी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म या क्वाइन बना कर इसे बेचना शुरू कर सकता है.
  • इस वजह से इसमें फ्रॉड का चांस भी है. भारत में फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी से ऑनलाइन खरीदारी नहीं कर सकते हैं।

FAQ

Q. क्या क्रिप्टोकोर्रेंसी सेफ है?

Ans. एक तरह से ये सेफ है क्यू की इसमें ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किआ गया है, और सेफ भी नहीं है, क्यू की इसमें सरकार का अधिकार नहीं है।

Q. सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

Ans. सबसे सस्ती क्रिप्टोकरंसी Shiba Coin है जिसकी कीमत INR ₹0.002390 है

Q. डिजिटल करेंसी क्या है?

Ans. डिजिटल करेंसी को ई-मुद्रा या Cryptocurrency भी कहा जाता है, इसमें पेमेंट मेथड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में किया जाता है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों आज आपने जाना की Cryptocurrency क्या है? (Cryptocurrency in Hindi) और आज लगभग आपको क्रिप्टोकरेंसी के बारे सभी जानकारी अच्छे से मिल गयी होगी। अगर फिर भी आपको कोई चीज़ समझ में न आयी हो, और आप हमसे पूछना चाहते हैं तो, निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

या अगर आपको भी हमे कुछ बताना हो तो आप हमे जरूर बताएं। और ये लेख अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बताएं।

Read More-

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को 

4 thoughts on “क्रिप्टो करेंसी क्या है? | Cryptocurrency in Hindi”

Leave a Comment

Cryptocurrency की शुरुआत कब हुई? जानिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में। डिजिटल करेंसी क्या है? बदल जाएगा इंटरनेट जानिए क्या है Web 3.0