पतंजलि का मालिक कौन है? (Owner of Patanjali in Hindi)

पतंजलि का असली मालिक कौन है?- जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज हम आपको पतंजलि का मालिक कौन है? (Owner of Patanjali in Hindi) हम आपको Patanjali कंपनी के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं, आज के लेख में हम आपको बताएंगे की पतंजलि का मालिक कौन है? (Owner of Patanjali in Hindi).

इसके साथ ही आपको हम Patanjali से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं, जिससे की आपको Patanjali से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।

दोस्तों बहुत बार आपने देखा होगा की लोग इसके प्रोडक्ट की तारीफ करते हैं और कुछ लोग तो इसके प्रोडक्ट के अलावा किसी दुसरे product को खरीदते भी नहीं हैं क्योंकि उनको पतंजलि का ही प्रोडक्ट काफी पसंद आता है।

हर गाँव और शहर में पतंजलि की एक special shop देखने को मिल जाती है जहाँ से लोग इसके किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकते हैं। लोगों के मन में इसके प्रति काफी trust भी है तभी बहुत से लोग इनके ही प्रोडक्ट खरीदते है और अपने घर में इस्तेमाल करते हैं।

Patanjali के हजारों प्रोडक्ट हैं जिसमे घरेलु प्रोडक्ट से लेकर health care और beauty care भी प्रोडक्ट शामिल है। लोग जब भी किसी shop पर जाते है तो पतंजलि के नाम से ही प्रोडक्ट को मांगते हैं क्योंकि उन्हें इसका हर product अच्छा लगता है और पसंद आता है।

ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने patanjali का प्रोडक्ट इस्तेमाल ना किया हो क्योंकि बताया जाता है की यह company एक अच्छे और pure product manufacture करती है ताकि हर प्रोडक्ट लोगों की सेहत के लिए लाभकारी हो और उन्हें कोई हानि ना पहुंचे, खाने पिने के item भी आपको patanjali में देखने को मिल जाते हैं जिसे किसी भी patanjali की shop पर जाकर ख़रीदा जा सकता है।

पतंजलि का मालिक कौन है

पतंजलि का मालिक कौन है? (Owner of Patanjali)

पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और आचार्य बालकृष्णा (Acharya Balakrishna) है तथा पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव हैं। इस कंपनी की शुरुआत जनवरी 2006 में की गई थी।

बाबा रामदेव का जन्म 25 दिसम्बर 1965 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था। बाबा रामदेव लोगों को योग भी करातें हैं और लोगों को उनकी बीमारी अनुसार diet भी बताते हैं।

बाबा रामदेव को योगगुरु स्वामी रामदेव के नाम से भी जाना जाता हैं। रामदेव 2002 से बड़े योग शिविरों का आयोजन और संचालन कर रहे हैं, विभिन्न टीवी चैनलों पर अपनी योग कक्षाओं का प्रसारण कर रहे हैं।

आचार्य बालकृष्णा का जन्म 4 अगस्त 1972 को हरिद्वार में हुआ था। आचार्य बालकृष्णा आयुर्वेद के आचार्य और योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी हैं। आचार्य बालकृष्णा आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के MD तथा CEO हैं।

बाबा रामेदव का पूरा नाम:- रामकृष्णा यादव है, और आचार्य बालकृष्णा का पूरा नाम:- बालकृष्णा सुबेदी है पतंजलि आयुर्वेद की शुरुआत इन दोनों ने मिलकर की थी जो आज पूरे भारत में प्रसिद्ध और अपने प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है, इसे स्वदेशी के नाम से भी जाना जाता है।

Patanjali घरेलु product और health care व् beauty care products का निर्माण करती है और इसकी सालाना कमाई की बात करे तो 2018 में इसकी कुल कमाई करीब 9500 करोड़ रुपए थी। इस कंपनी का 99.6% शेयर आचार्य बालकृष्णा के पास है।

पतंजलि का असली मालिक कौन है?

पतंजलि की शुरुआत बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्णा ने मिलकर की थी। और अभी आचार्य बालकृष्णा आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के MD तथा CEO हैं।

पतंजलि किस देश की कंपनी है?

पतंजलि (Patanjali) भारत की एक आयुर्वेदिक कंपनी है। इसकी शुरुआत जनवरी 2006 में हरिद्वार, उत्तराखण्ड से की गई थी। इसके मालिक बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और आचार्य बालकृष्णा (Acharya Balakrishna) हैं। इस कंपनी का 99.6% शेयर आचार्य बालकृष्णा के पास है।

इसकी 2018 की सालाना कमाई करीब 9500 करोड़ रुपए थी। पतंजलि घरेलु product के साथ साथ health care और beauty care जैसे product का निर्माण करती है पतंजलि द्वारा बेचे जाने वाले अधिकतर उत्पाद बहुत ही किफायती होते हैं। यह बाजार में बहुत कम दाम पर सब कुछ बेचते हैं।

पतंजलि के बारे में (About Patanjali)

स्थापनाजनवरी 2006
मुख्यालयहरिद्वार, भारत
संस्थापकबाबा रामदेव
मालिकबाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्णा
सीईओआचार्य बालकृष्णा
उत्पाद सरसों तेल, आटा, घी, बिस्किट, मसाले, तेल, चीनी, जूस, शहद, च्यवनप्राश, केश कांति, आयुर्वेदिक औषधियाँ इत्यादि।
वेबसाइटpatanjaliayurved.net
patanjaliayurved.org

पतंजलि कंपनी की शुरुआत (Patanjali Company Started)

आज Patanjali brand से लगभग सभी कोई परिचित है। इसे पसंद करने वाले भी और इस brand को नापसंद करने वाले भी। इस कंपनी की शुरुआत भले ही 2006 में हुई हो पर इसके बीज सन 1995 में ही पड़ गए थे।

यह बात तब की है जब योग गुरु रामदेव जी धीरे-धीरे देश में योग गुरु के रुप में प्रसिद्धि पा रहे थे तब उन्होंने और उनके साथी बालकृष्ण स्वामी जी ने एक Divya Pharmacy नाम की company की शुरुआत की। जो शुरुआत में Herbal और ayurvedic medicines बनाती थी।

उस वक्त इस कंपनी की credit लोगों के बीच काफी बढ़ गई और लोग इस company पर भरोसा करने लगे। इस बात को देखकर रामदेव जी और स्वामी बालकृष्णन जी इस कंपनी को एक बड़ा रूप देना चाहते थे लेकिन एक ट्रस्ट के अंदर register होने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था।

सन 1995 से 1998 तक बाबा रामदेव जी दवाइयां free में बांटा करते थे। वह कच्चा माल खरीदते थे और कूटकर उनकी दवाइयां बनाते थे। उनका मकसद लोगों के बीच आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करना और ayurvedic medicines पर लोगों का विश्वास कायम करना था।

फिर इसके बाद उन्होंने 2006 में Patanjali Company की शुरुआत की। इस कंपनी की success के पीछे का एक प्रमुख राज बाबा रामदेव जी हैं क्योंकि वक्त के साथ-साथ लोगों को बाबा रामदेव जी के द्वारा बताई गई यौगिक क्रियाओं और आयुर्वेद की बातों पर भरोसा होने लगा जो एक बहुत बड़ी वजह रही इस brand को इतनी achievement हासिल कराने के लिए।

क्या पतंजलि के प्रोडक्ट इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है?

एक RTI query से पता चला कि Patanjali का Divya Amla Juice और शिवलिंगी बीज गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में विफल रहे। Lab की Report में कहा गया है कि शिवलिंगी बीज में 31.68% विदेशी पदार्थ पाए गए और आंवले के रस में PH मान की निर्धारित सीमा से कम था।

सूचना के अधिकार (RTI) के जवाब से पता चला है कि Haridwar के Ayurveda और यूनानी कार्यालय द्वारा बाबा रामदेव की पतंजलि की वस्तुओं सहित लगभग 40% ayurveda products को poor quality का पाया गया।

2013 और 2016 के बीच एकत्र किए गए 82 नमूनों में से 32 Quality testing में fail रहे। पतंजलि का Divya Amla Juice और शिवलिंगी बीज उन उत्पादों में शामिल थे जो quality standards को पूरा करने में fail रहे।

उत्तराखंड राज्य सरकार की lab की Report के अनुसार, PH मान- जो पानी में घुलनशील पदार्थों की क्षारीयता को मापता है- आंवले के रस में निर्धारित सीमा से कम पाया गया। सात से कम PH मान वाले उत्पाद अम्लता और अन्य चिकित्सीय जटिलताओं का कारण बन सकते हैं।

Patanjali द्वारा बेचे जाने वाले अधिकांश product बहुत ही किफायती होते हैं। वे बाजार में सर्वोत्तम संभव दरों पर सब कुछ बेचते हैं। तो आप खरीदारी करते समय वास्तव में कुछ पैसे save कर सकते हैं।

आयुर्वेद उत्पाद निर्माता ने कहा कि उसे आयुष मंत्रालय से प्रमाणन मिला है। बयान में कहा गया है, “कोरोनिल को WHO प्रमाणन योजना के अनुसार केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के आयुष खंड से pharmaceutical उत्पाद (COPP) का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।”

पतंजलि की दुकानें (Patanjali Store)

बाबा रामदेव ने स्वदेशी का रास्ता अपनाया और पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना की और एक विकल्प के रूप में Swadeshi brand लोगों के सामने present किया, वहीं दूसरी ओर विभिन्न FMCG companies को टक्कर दी।

हालांकि Patanjali Ayurveda के शुरुआती दिनों में FMCG companies ने इसे हल्के में लिया था, लेकिन अब patanjali products की बढ़ती मांग के साथ Patanjali Ayurveda ने अपनी competitor companies को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है।

Patanjali products की popularity और बढ़ती मांग के कारण mumbai, delhi के big bazaar, hyper city, star bazaar और reliance जैसे बड़े शहर भी patanjali products का stock कर रहे हैं।

Patanjali Ayurveda अब अपने उत्पादों को बहुत जल्द विदेशी बाजारों में लाने की तैयारी में है। बाबा रामदेव ने खुद ऐलान किया है कि अगले साल से वह export पर focus करेंगे।

देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए Patanjali Mega City में 50 mega store खोलने की तैयारी कर रही है। जिसकी औपचारिक शुरुआत बाबा रामदेव ने राजधानी लखनऊ में एक mega store का opening कर की थी।

Patanjali Ayurveda की बढ़ती चुनौती का सामना करने के लिए Dabur Company अब अपनी new strategy तैयार कर रही है, जिसके साथ कंपनी modern समय के अनुसार अपने आयुर्वेदिक उत्पादों में बदलाव करके अपने नए उत्पादों को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

पतंजलि की प्रमुख बातें

  • 1 मार्च 2012 को खुले मार्केट में उतरने वाली कंपनी ने 4 साल में 1100 फीसदी की growth हासिल की।
  • कंपनी international brands को टक्कर दे रही है।
  • पतंजलि के वर्तमान में 40000 distributor, 10000 Store और 100 mega store और retail store हैं।
  • 2011-12 में कंपनी का turnover 446 करोड़ रुपए था।
  • 2015-16 का turnover- 5000 करोड़।
  • 2016-17 के लिए 10000 करोड़ turnover का target।
  • दंतकांति का उत्पाद (Toothpaste) जिसकी कीमत 425 करोड़ रुपये है।
  • केशकांति (Hair Oil) का business 325 करोड़ रुपये का है।
  • गाय के घी का बनाया new market 1308 करोड़ का कारोबार।

FAQ

Q: Patanjali की स्थापना कब हुई थी?

Ans: पतंजलि की स्थापना जनवरी 2006 में हरिद्वार से हुई थी और इसका registered office दिल्ली में है।

Q: पतंजलि का असली मालिक कौन है?

Ans: पतंजलि कंपनी के मालिक बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण है।

Q: पतंजलि कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

Ans: पतंजलि का मुख्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड में है और इसका manufacturing unit भी यहीं है।

Q: Patanjali कंपनी का ओनर कौन है?

Ans: इस कंपनी के मालिक Baba Ramdev और Acharya Balkrishna है।

Q: पतंजलि किस देश की कंपनी है?

Ans: पतंजलि भारत की आयुर्वेदिक कंपनी है जो घरेलु उत्पाद और health care व् beauty products बनाती है।

Q: पतंजलि का CEO कौन है?

Ans: Patanjali के सीईओ आचार्य बालकृष्णा है।

Q: बाबा रामदेव का पूरा नाम क्या है?

Ans: इनका असली नाम रामकृष्णा यादव है और इनका जन्म 25 दिसम्बर 1965 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था।

Q: आचार्य बालकृष्णा का पूरा नाम क्या है?

Ans: इनका रियल नाम बालकृष्णा सुबेदी है और इनका जन्म 4 अगस्त 1972 को हरिद्वार, उत्तराखंड में हुआ था।

निष्कर्ष-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, की आज हमने जो जानकारी आपको दी है, वो आपके काम आई होगी, और आपको आज जानने को मिला होगा की पतंजलि का मालिक कौन है? (Owner of Patanjali in Hindi) साथ ही आज आपको पतंजलि के बारे में और भी कई बाते जानने को मिली होगी।

आज हमने आपको इसके बारे में बहुत कुछ बताया अगर फिर भी हमसे कोई बात छूट गयी हो, तो आप हमे निचे comment box के माध्यम से जरूर बतलाएं, या फिर अगर आपका कोई सवाल हो तो वो भी आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो आप इसे अपने social media platforms में जरूर शेयर करें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। जय हिन्द!

Read More

Go to Homepage >

Leave a Comment