Twitter Fleets क्या है? जानिए कैसे यूज़ करें।

आज के समय में Internet और Social Media का हमारी जिंदिगी में बहौत बड़ा महत्व है। हम सभी किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं और फिर वो चाहे, Facebook हो, Instagram हो, या फिर Twitter हो। हमने किसी न किसी में या सभी में अपना अकाउंट जरूर बनाया है। एसे हे आज हम आपको बतएंगे की Twitter Fleets क्या है।

जैसा की आप भी जानते ही होंगे के समय के साथ सभी चीज़ों में कुछ न कुछ बदलाव करने होते हैं। उसी तरह से इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी नए नए फीचर्स आते रहते हैं, ताकी यूजर यही हम लोग बोर न होजाएं और उनका यूज़ करना छोड़ न दें।

उसी तरह से Twitter ने भी 2020 में एक नया फीचर लाया था, जिसका नाम था Twitter Fleets जो की ट्विटर users के लिए बिलकुल नया था लेकिन एसा फीचर पहले भी दूसरे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में यूज़ किआ जा चुका है, तो आइए आपको बताते हैं की Twitter Fleets क्या है? और आप इसका इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं।

Twitter Fleets क्या है?

Twitter Fleets एक स्टोरी फीचर है, ट्विटर यूजर्स इस फीचर के जरिए फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। ये स्टोरी 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ नए अंदाज में कम्युनिकेट कर सकेंगे।

ट्विटर यूजर्स फ्लीट फीचर के जरिए आसानी से अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं। जुड़ने के लिए यूजर्स अपने फॉलोअर्स को मैसेज भेजना होगा।Fleets फीचर की एक और खास बात है कि अगर आपको कोई फॉलो करता है तो आपका Fleet हमेशा आपके फॉलोअर्स के टाइमलाइन में टॉप पर बना रहेगा. जिसकी वजह से आपके फॉलोअर्स आपकी महत्वपूर्ण सूचना को मिस नहीं कर सकेंगे.

ट्विटर फ्लीट फीचर की खास बात

ट्विटर यूजर्स फ्लीट फीचर के जरिए आसानी से अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं। जुड़ने के लिए यूजर्स अपने फॉलोअर्स को मैसेज भेजना होगा।और जब भी कोई स्टोरी पोस्ट होगी तो आपको पता चल जायेगा।

ट्विटर फ्लीट भी Instagram, snapchat और whatsapp की स्टोरी जैसा ही फीचर है जो 24 घंटे बाद अपने आप गायब होजाता है। फिरहाल आप इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ twitter app में ही कर सकते हैं। इसका अभी डेस्कटॉप वर्शन नहीं लाया गया है।

Also Read:- Instagram में story कैसे डाले? जानिए पूरी जानकारी

इसका फीचर थोड़ा सा है अलग।

आपको बता दें की ट्विटर का ट्विटर फ्लीट फीचर Instagram, snapchat और whatsapp की स्टोरी जैसा ही फीचर तो है, लेकिन इसमें थोड़ा सा चेंज की गया है, जैसा की आपने देखा होगा की जब भी Instagram, snapchat और whatsapp में आप एक से ज्यादा स्टोरी डालते हैं तो वो लाइन से दूसरा दिखाई देता है। लेकिन ट्विटर फ्लीट में निचे की ओर दिखाया जाता है।

कैसे यूज़ करें Twitter Fleets?

आपने ये तो जान लिया की Twitter Fleets क्या है। आइए अब आपको बताते है की आप इस ट्विटर फ्लीट का यूज़ कर सकते हैं। फीचर को कैसे यूज़ करें के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1- सबसे पहले आप आपने ट्विटर ऐप को अपडेट करलें। और अगर आपका ऐप पहले से अपडेटेड है तो उसको ओपन करें।

2- जब आप ट्विटर ऐप ओपन करेंगे तो आपके सामने एसा दिखाई देगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Twitter Fleets क्या है.
Twitter fleets kya hai kaise use kare hindi me

3- अब आपको Twitter Fleets सबसे ऊपर दिखाई दे रहे होंगे। अब जहाँ पर आपको आपकी फोटो दिखाई दे रही होगी और वहां पर एक प्लस का आइकॉन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें।जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

4- अब आप यहाँ से अपना स्टेटस शेयर कर सकते हैं, आप यहाँ पर कोई मैसेज टाइप कर सकते हैं, या फिर आप कोई फोटो या वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। आप जो कुछ भी करना चाहते हैं वो करके फिर निचे Fleet बटन में क्लिक करदें।

Twitter Fleets क्या है
kya hota twitter fleets hindi me

इस तरह से आपके Fleet में क्लिक करने के बाद, आपका ट्विटर स्टेटस यानी Twitter Fleet पोस्ट होजाएगा। और आपके Followers और आप उसको देख सकते हैं। अगर आपको किसी और का Fleet देखना होगा तो आप उनकी प्रोफाइल में क्लिक करके देख सकते हैं, की उन्होंने ने क्या पोस्ट किआ है।

तो दोस्तों आप इस तरह से Twitter Fleets का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपको पता चल गया होगा की Twitter Fleets क्या है? और ये कैसे काम करता है या आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

अगर आपको कोई चीज़ तो पोस्ट समझ में नहीं आरही हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और हमारे Facebook पेज को भी जरूर लिखे करें।

2 thoughts on “Twitter Fleets क्या है? जानिए कैसे यूज़ करें।”

Leave a Comment