ये हैं सबसे अच्छे 5G मोबाइल 15 हजार में | Best 5G Phone Under 15000

Best 5G Phone Under 15,000, 15 हजार में सबसे अच्छा 5G मोबाइल फोन 2024, Sabse accha 5G phone, बेस्ट 5G स्मार्टफोन अंडर 15000, सबसे अच्छा 5G मोबाइल कौनसा है।

जबसे हम सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, हर रोज़ कोई न कोई नयी चीज़ें हमे देखने को मिलती है। अभी तक हमने 4G इंटरनेट की सुविधा ली, अब हम 5G की भी सुविधा ले सकते हैं।

अब दुनिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है, एसे में हमे भी इसके साथ आगे बढ़ना चाइये, 4G और 5G में बहौत अंतर है। 5G अब कई ज्यादा फ़ास्ट और नए फीचर्स के साथ आ रहा है।

क्या आप भी जानना चाहते हैं की सबसे अच्छा 5G फोन कौनसा है (Best 5G Phone)। क्या आप भी एक अच्छा 5G स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं, और जानना चाहते हैं की आपके लिए सबसे अच्छा 5G वाला फ़ोन कौनसा रहेगा। (15000 me sabse accha 5g phone)

तो आज इस आर्टिकल में हम आपको 15 हज़ार रुपये में सबसे अच्छे 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं की आपके लिए सबसे अच्छा 5G वाला फ़ोन कौनसा रहेगा।

आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है, और जैसा की आप भी जानते ही होंगे की रोज़ नए-नए स्मार्टफोन लांच होते रहते हैं। और एसे में हमे ये तय करने में परेशानी होने लगती है, या हम ये नहीं जान पाते की सबसे अच्छा मोबाइल कौनसा रहेगा, तो ऐसे में आज हम आपकी मदद करने वाले हैं।

दोस्तों एक अच्छे मोबाइल में हमे एक अच्छे प्रोसेसर, अच्छी बैटरी और अच्छे कैमरा की जरुरत होती है। और अगर ये सब चीज़ें हमारे बजट में हो तो हमे और भी अच्छा लगता है।

लेकिन आज हम आपको Top 10 Best 5G Phones के बारे में एक लिस्ट देने वाले हैं। जिससे आपको आपके लिए एक अच्छा 5G वाला स्मार्टफोन लेने में बहौत मदद मिलेगी।

हमने ये 5G मोबाइल की लिस्ट को बहौत सारी चीज़ों जैसे प्रोसेसर, रैम, कैमरा, स्टोरेज, आदी फीचर्स को अपनी लिस्ट में शामिल किआ है, ताकि आपको आपके स्मार्टफोन का चयन करने में कोई परेशानी न हो।

सबसे अच्छा 5G मोबाइल (Best 5G Phone Under 15000)

Redmi 11 Prime 5G

817vyrOUqmL. SL1500
कीमत₹13,999
डिस्प्ले6.5 inch (1080×2400) 90Hz FHD+
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 700
कैमरा50MP AI Dual Camera, 8MP Front
बैटरी5000 mAh
स्टोरेज64GB, 128GB
रैम4GB, 6GB
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G

Redmi 11 Prime 5G एक एंट्री लेवल 5जी स्मार्टफोन है और फ्यूचर रेडी फोन है। ये स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको बहौत अच्छा 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 700 का प्रोसेसर दिया गया है।


Realme 9i 5G

original imaghbeqarckkegh
कीमत₹14,999
डिस्प्ले6.6 inch (1080×2408) 90Hz FHD+
प्रोसेसरMediatek Dimensity 810 5G
कैमरा50MP+2MP+2MP Camera, 8MP Front
बैटरी5000 mAh
स्टोरेज64GB, 128GB
रैम4GB, 6GB
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G

Realme 9i 5G में 6.6 Inch Full HD+ Display दिया गया है। Mediatek Dimensity 810 5G Processor दिया गया है और ये फोन 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा 50MP, सेकेंडरी और थर्ड कैमरा 2MP का है। साथ ही फोन में कंपनी ने सेल्फी से लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये एक Best 5G Phone है।


Motorola G62 5G

157501 800 auto
कीमत₹14,999
डिस्प्ले6.5 inch (1080×2408) 120Hz FHD+
प्रोसेसरSnapdragon 695
कैमरा50MP+8MP+2MP Camera, 16MP Front
बैटरी5000 mAh
स्टोरेज128GB
रैम6GB, 8GB
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G

Moto G62 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC प्रोसेसर से लैस है, जो भारत में 5G कनेक्टिविटी के 12 बैंड को सपोर्ट करता है। फोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट- 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में आता है।


POCO M4 Pro 5G

original imagcafg8zjz4rej
कीमत₹14,999
डिस्प्ले6.6 inch (1080×2408) 90Hz FHD+
प्रोसेसरMediatek Dimensity 810
कैमरा50MP+8MP Camera, 16MP Front
बैटरी5000 mAh
स्टोरेज64GB, 128GB
रैम4GB, 6GB, 8GB
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G

Poco M4 Pro का यह फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी मदद से आप इसमें कई सारे ऐप्लिकेशन्स को एक साथ बिना रुकावट के चला सकते हैं। साथ ही फोन की 4 GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।


REDMI Note 10T 5G

71mGWVWr NL. SX569
कीमत₹12,999
डिस्प्ले6.5 inch (1080×2408) 90Hz FHD+
प्रोसेसरMediatek Dimensity 700
कैमरा50MP+8MP Camera, 16MP Front
बैटरी5000 mAh
स्टोरेज64GB, 128GB
रैम4GB, 6GB, 8GB
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G

रेडमी नोट 10टी 5जी में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 90Hz है और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 6 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU दिया गया है।


iQOO vivo Z6 5G

61SpA599GgL. SL1200
कीमत₹14,999
डिस्प्ले6.5 inch (1080×2408) 120Hz FHD+
प्रोसेसरSnapdragon 695
कैमरा50MP+2MP Camera, 16MP Front
बैटरी5000 mAh
स्टोरेज128GB
रैम4GB, 6GB, 8GB
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G

इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन की डिस्प्ले का पैनल LCD है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का बोकेह है, हालांकि बोकेह मोड केवल 6 जीबी व 8 जीबी रैम वाले मॉडल में ही मिलेगा।


Samsung Galaxy M13

81PJuPLlHLL. SL1500
कीमत₹13,999
डिस्प्ले6.5 inch (720×1600) Full HD
प्रोसेसरMediaTek D700
कैमरा50MP+2MP Camera, 5MP Front
बैटरी6000 mAh
स्टोरेज64GB, 128GB
रैम4GB, 6GB
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G

इसमें 6.6 इंच 1080p LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसे वॉटरड्रॉप नॉच में डिजाइन किया गया है। बैटरी फीचर्स की बात करें तो फोन में 6000mAh की बैटरी है और ये 15w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरा फीचर्स में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी, 2MP का अल्ट्रवाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP कैमरा है।


OPPO A74

a74 5g black cph2263 oppo original
कीमत₹15,490
डिस्प्ले6.5 inch (2400×1080) Full HD+
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 480
कैमरा48MP+2MP Camera, 8MP Front
बैटरी5000 mAh
स्टोरेज64GB, 128GB
रैम4GB, 6GB
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G

फोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच की Full-HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। ये स्मार्टफोन 550-निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इस फोन को Fluid Black या Fantastic Purple कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।


FAQ

Q: सबसे अच्छा 5G फोन कौन सा है 15 हजार में?

Ans: Realme 9i 5G और POCO M4 Pro 5G सबसे अच्छे बजट वाले 5G स्मार्टफोन हैं।

Q: क्या 5G मोबाइल लेना चाइए?

Ans: अगर आपको अच्छे नेटवर्क के साथ-साथ मोबाइल में अच्छी इंटरनेट स्पीड भी चाइए तो आपको 5G फ़ोन जरूर लेना चाइए।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Best 5G Phone कौनसा हैं, अब सायद आपको भी अपने लिए 5G Phone लेने में अब आसानी होगी।

हमने आज आपको Best 5G Phones के बारे में बताया है, हम आगे भी इस लिस्ट को अपडेट करते रहेंगे। अगर आपको ये अच्छा लगा हो और मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment